You are on page 1of 19

घर में इन बातों पर गौर करें  

 
 

ND

ND

पानी पीते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर अर्थात ्‌ईशान कोण में रखें।

भोजन करते समय थाली को दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर यानी आग्नेय कोण में रखें , फिर भोजन करें । ध्यान रहे
भोजन करते समय आपका मख
ु पर्व
ू दिशा की ओर रहे ।

शयन करते समय नैऋत्य कोण में सोयें। सिरहाना दक्षिण दिशा में तथा पैरों को पश्चिम दिशा में रखें ।

घर के मुख्य द्वार पर मांगलिक चिन्हों जैसे चक्र, मीन, क्रॉस बनाएँ। ऐसा करने से वास्तु शांति होती है तथा
गह
ृ स्वामी को धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है ।

ईशान कोण का
महत्व

ND ND
जमीन के उत्तर पूर्व कोने को ईशान कोण कहा जाता है । यह माना जाता है कि इस कोण पर दे वताओं और
आध्यात्मिक शक्ति का वास रहता है । इसलिए यह घर का सबसे पवित्र कोना होता है ।

* भगवान शिव का एक नाम ईशान भी है। चूंकि भगवान शिव का आधिपत्य उत्तर-पूर्व दिशा में होता है इसीलिए
इस दिशा को ईशान कोण कहा जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा शुभ मानी जाती हैं।

* इन दोनों दिशाओं के मिलने वाले कोण पर उत्तर-पर्व


ू क्षेत्र बनता है इसी वजह से यह घर या प्लाट का यह
सबसे शुभ तथा ऊर्जा के स्रोत का शक्तिशाली कोना माना जाता है ।
* यहाँ दै वी शक्तियाँ इसलिए भी बढ़ती हैं क्योंकि इस क्षेत्र में दे वताओं के गुरु बहृ स्पति और मोक्ष कारक केतु का
भी वास रहता है।

घर बनाते वक्त ईशान क्षेत्र में ध्यान रखने योग्य बातें :

* जैसा कि ईशान क्षेत्र दै वी ऊर्जा से परिपूर्ण क्षेत्र होता है । इसलिए यहाँ पूजा-पाठ, ध्यान, योग या आध्यात्मिक
जैसी गतिविधियाँ करना चाहिए।

* परिवार के सभी सदस्यों को थोड़ा समय, विशेषकर सुबह का वक्त अपने घर के ईशान कोण में बिताना चाहिए।

* इसका सबसे अच्छा उपाय है वहाँ पूजाघर की स्थापना कर दी जाए।

* ईशान क्षेत्र में की जाने वाली पूजा हमेशा शुभ, फलदायी और परिवार के सदस्यों को स्थायित्व दे ने वाला होती है ।
वास्तु अनुरूप भवन कक्षों पर विचार  
कहाँ करें पज
ू ा स्थल का निर्माण
 

ND

वास्तु शास्त्र मुहूर्त, चिंतामणि के अनुसार ईशान में पूजा स्थल, पूर्व व आग्नेय में रसोई घर, पश्चिम में भोजन
कक्ष, वायव्य में भण्डार गहृ अथवा स्टोर, दक्षिण और नैऋत्य के मध्य शौचालय, नैऋत्य में विश्राम गहृ , दक्षिण में
शयन-कक्ष, पूर्व एवं ईशान के मध्य स्वागत एवं सार्वजनिक कक्षों का निर्माण करना चाहिए।

पूजा स्थलः घर में सख


ु -समद्धि
ृ व शांति के लिए पूजा स्थल का निर्माण किया जाता है। पूजा स्थल किसी भी
व्यक्ति के मन, आत्म व संस्कार का परिमार्जन करते हैं, विचारों को शद्ध
ु करते हैं तथा आत्मा को दिव्य
प्रकाश से ओत-प्रोत करते हैं। कहाँ, किस दिशा में हो आपका पूजा स्थल?
ND

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजन-भजन-कीर्तन सदै व ईशान कोण में होना चाहिए। जब आप पूजा करने जा रहे हैं, तो
यह सुनिश्चित करें कि आपका मँह
ु पूर्व दिशा में हो। दे वी-दे वता की मूर्ति का मँह
ु पूर्व, पश्चिम व दक्षिण की ओर
हो। विद्यार्थियों को हमेशा पूजा गह
ृ में उत्तर-दिशा में बैठकर उत्तर की ओर मँह
ु करके पूजा करनी चाहिए, जबकि
घर के दस
ू रे सदस्यों को पूर्व दिशा में पूर्व की ओर मँह
ु करके पूजा करनी चाहिए। यहाँ यह भी बता दें कि विद्यार्थी
प्रायः ज्ञान-अर्जन के लिए तथा गह
ृ स्वामी धन-अर्जन की लिप्सा से पज
ू ा करते हैं, उनके लिए उपरोक्त स्थिति
निर्धारित की गई है ।

जब भी आपका इरादा भवन निर्माण का हो, तो यह शुभ कार्य करने से पहले वास्तु शास्त्र के अनुसार, उसके सभी
पहलओ
ु ं पर विचार करना उत्तम होता है। जैसे शिलान्यास के लिए मह
ु ू र्त काल, स्थिति, लग्न, कोण आदि। उसके
बाद मकान में निर्मित किए जाने वाले कक्षों की माप, आँगन, रसोई घर, बैडरूम, कॉमन रूम, गुसलखाना, बॉलकनी
आदि की स्थिति पर वास्तु के अनुरूप विचार करके ही भवन निर्माण करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनस


ु ार भवन में सबसे पहले दीवारों की ओर ध्यान दे ना चाहिए। दीवारें सीधी और एक आकृति
वाली होनी चाहिए। कहीं से मोटी और कहीं से पतली दीवार होने पर अशुभ हो सकता है।

ये तो रही आवासीय घरों की बात, अब यह भी जान लेना आवश्यक है कि अगर भवन का निर्माण फैक्ट्री, मिल या
उद्योग के लिए किया गया हो, तो उनमें पज
ू ा घर कहाँ होना चाहिए। वास्तु के हिसाब से वहाँ भी पज
ू ा घर ईशान
कोण में ही स्थापित होना चाहिए।

भवन में वास्तु दोष का निवारण  


 

ND
ND

भवन का उत्तर-पर्व
ू भाग ऊँचा हो तो दक्षिण भाग में कुछ बनवा दें । इससे पर्व
ू उत्तर भाग नीचा हो जायेगा तथा
वास्तु दोष का निवारण हो जाता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दक्षिण पश्चिमी भाग में जो कुछ भी
बनवाएँ वह पूर्व उत्तर दिशा के भाग से ऊँचा हो।

घर का उत्तर-पर्वू दिशा का फर्श, दक्षिण-पश्चिमी दिशा में बने फर्श की अपेक्षा ऊँचा हो तो यह स्थिति बहुत ही
दोषपूर्ण होती है तथा गह
ृ स्वामी के लिए अशुभ होती है । इस स्थिति का निवारण करने के लिए भवन का दक्षिण-
पश्चिमी भाग का फर्श ऊँचा कर दें । ऐसा करने से दोष समाप्त हो जाता है।

घर में टीवी और कूलर यहाँ रखें  


कौन सा स्थान हो कहाँ पर
 

ND

ND

कूलर या एयर कंडीशन को प्रायः घर के पश्चिमी-पूर्वी तथा उत्तरी भाग में खिड़की के बाहर तीन या चार फुट चौड़े
परकोटे में रखें ।

डिश एंटीना को छत पर दक्षिण-पर्व


ू दिशा में यानी आग्नेय कोण में रखना चाहिए।

टीवी एंटीना को भी आग्नेय कोण में ही रखें तथा टे लीविजन को कक्ष के आग्नेय कोण में रखें।

भवन का आगे का भाग ऊँचा तथा पीछे का भाग नीचा होना चाहिए।

वास्तु से दरू करें घर क‍ी अशांति  


 
ND

ND

घर का आग्नेय कोण नीचा हो तो वहाँ रहने वाले अग्नि भय, शत्रु-भय एवं घर के स्वामी द्वारा अनैतिक कार्य
करने से मानसिक परे शानियों से ग्रस्त रहते है ।

जिस घर का आगे का भाग टूटा हुआ, प्लास्टर उखड़ा हुआ या सामने की दीवार में दरार, टूटी-फूटी या किसी प्रकार
से भी खराब हो रहा हो तो उस घर की मालकिन का स्वास्थ्य खराब रहता है । उसे मानसिक अशांति रहती है और
हमेशा अप्रसन्न व उदास रहती है ।

जिन घरों में रसोईघर या बाथरूम एक लाईन में बने होते है उस परिवार के मखि
ु या के भाई की आर्थिक स्थिति
अच्छी नहीं होती है एवं उनकी कन्या संताने अशांत और अप्रसन्न रहती हैं।

दिशा और वास्तु  
 

WD

WD

वास्तु में दिशाओं का सर्वाधिक महत्व होता है । तभी तो भवन निर्माण करते समय या भूखण्ड क्रय करते समय
दिशाओं का विशेष खयाल रखा जाता है। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में किस दिशा में कौन से कक्ष
का निर्माण किया जाए -

दक्षिणी-पूर्वी दिशा यानि आग्नेय कोण अग्नि तत्व की प्रतीक है। इसका अधिपति अग्नि दे व को माना गया है । यह
दिशा रसोईघर, व्यायामशाला या ईंधन के संग्रह करने के स्थान के लिए अत्यंत शुभ होती है ।
उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र अर्थात ्‌ईशान कोण जल का प्रतीक है। इसके अधिपति यम दे वता हैं। भवन का यह भाग ब्राह्मणों,
बालकों तथा अतिथियों के लिए शुभ होता है । अत: इस दिशा में अतिथि कक्ष बनवाना शुभ होता है।

दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र यानि नैऋत्य कोण पथ्


ृ वी तत्व का प्रतीक है । यह क्षेत्र अनंत दे व या मेरूत दे व के अधीन होता
है । यहाँ शस्त्रागार तथा गोपनीय वस्तुओं के संग्रह के लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

कुछ आसान वास्तु टिप्स  


 

ND

ND

भवन के उस भाग में जहाँ दो दीवारें मिलती हैं, खिड़कियाँ तथा रोशनदानों का निर्माण वहाँ न करवाएँ। यह
अशुभकारी निर्माण होता है ।

जब कोई व्यक्ति मुख्यद्वार में प्रवेश करता है तो मुख्य द्वार से निकलने वाली चुम्बकीय तरं गें उसकी बुद्धि को
प्रभावित करती हैं। द्वार का सही दिशा में बनवाना आवश्यक है ।

प्रवेश द्वार सदै व अंदर की ओर खल


ु ना चाहिए। प्रवेश द्वार दो पल्लों में हो तो बहुत ही उत्तम है । द्वार स्वतः ही
खुलना व बंद होना नहीं चाहिए। मुख्य द्वार के सम्मुख सीढ़ी, खम्भा, कीचड़ तथा मंन्दिर आदि नहीं होने चाहिए।

यदि बहुमंजिला इमारत है तो भख


ू ंड पर पश्चिमी अथवा उत्तर दिशा की ओर अतिथि कक्ष का निर्माण उचित रहता
है ।

वास्तु दोष का निवारण  


 
ND

ND

यदि आपके पर्वो


ू न्मख
ु भख
ू ंड में वास्तु सिद्धांतों को व्यवहार में न लाने के कारण वास्तद
ु ोष रह गया हो तो उसका
निवारण बिना तोड़फोड़ किये इस प्रकार करें -

वास्तु दोष :- यदि भवन का पर्व


ू दिशा का भाग अन्य दिशाओं की अपेक्षा ऊँचा है तो अर्थ हानि, संतान अस्वस्थ
एवं मंद बुद्धि वाली होगी।

निवारण :- भवन में टी. वी. का ऐन्टीना नैऋत्य कोण में लगा लें। जिसकी ऊँचाई भवन के पूर्वी एवं उत्तरी भाग
की दीवारों से अधिक होनी चाहिए।

यदि घर में टीवी नहीं है तो ऐन्टीना के स्थान पर लोहे का एक पाइप या डण्डा लगाया जा सकता है ।

उपरोक्त दोनों उपायों के साथ-साथ भवन के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में ठोस वस्तुएँ एवं उत्तरी पूर्वी भाग में पोली व
हल्की वस्तुएँ रख दे नी चाहिए।

दिशा और वास्तु  
 

WD

WD

वास्तु में दिशाओं का सर्वाधिक महत्व होता है । तभी तो भवन निर्माण करते समय या भूखण्ड क्रय करते समय
दिशाओं का विशेष खयाल रखा जाता है। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में किस दिशा में कौन से कक्ष
का निर्माण किया जाए -
दक्षिणी-पूर्वी दिशा यानि आग्नेय कोण अग्नि तत्व की प्रतीक है। इसका अधिपति अग्नि दे व को माना गया है । यह
दिशा रसोईघर, व्यायामशाला या ईंधन के संग्रह करने के स्थान के लिए अत्यंत शुभ होती है ।

उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र अर्थात ्‌ईशान कोण जल का प्रतीक है। इसके अधिपति यम दे वता हैं। भवन का यह भाग ब्राह्मणों,
बालकों तथा अतिथियों के लिए शुभ होता है । अत: इस दिशा में अतिथि कक्ष बनवाना शुभ होता है।

दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र यानि नैऋत्य कोण पथ्


ृ वी तत्व का प्रतीक है । यह क्षेत्र अनंत दे व या मेरूत दे व के अधीन होता
है । यहाँ शस्त्रागार तथा गोपनीय वस्तुओं के संग्रह के लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

वास्तु अनुसार कहाँ हो बाथरूम...  


उत्तर-पूर्व में रखें पानी का बहाव
 

ND

बाथरूम यह मकान के नैऋत्य; पश्चिम-दक्षिण कोण में एवं दिशा के मध्य अथवा नैऋत्य कोण व पश्चिम दिशा के
मध्य में होना उत्तम है । वास्तु के अनुसार, पानी का बहाव उत्तर-पूर्व में रखें।

जिन घरों में बाथरूम में गीजर आदि की व्यवस्था है , उनके लिए यह और जरूरी है कि वे अपना बाथरूम आग्नेय
कोण में ही रखें , क्योंकि गीजर का संबंध अग्नि से है। चँ ूकि बाथरूम व शौचालय का परस्पर संबंध है तथा दोनों
पास-पास स्थित होते हैं। शौचालय के लिए वायव्य कोण तथा दक्षिण दिशा के मध्य या नैऋत्य कोण व पश्चिम
दिशा के मध्य स्थान को सर्वोपरि रखना चाहिए।
ND

शौचालय में सीट इस प्रकार हो कि उस पर बैठते समय आपका मुख दक्षिण या उत्तर की ओर होना चाहिए। अगर
शौचालय में एग्जास्ट फैन है , तो उसे उत्तरी या पर्वी
ू दीवार में रखने का निर्धारण कर लें। पानी का बहाव उत्तर-पर्व

रखें।

वैसे तो वास्तु शास्त्र-स्नान कमरा व शौचालय का अलग-अलग स्थान निर्धारित करता है ,पर आजकल जगह की
कमी के कारण दोनों को एक साथ रखने का रिवाज-सा चल पड़ा है।

लेकिन ध्यान रखें कि अगर बाथरूम व लैट्रिन, दोनों एक साथ रखने की जरूरत हो तो मकान के दक्षिण-पश्चिम
भाग में अथवा वायव्य कोण में ही बनवाएँ या फिर आग्नेय कोण में शौचालय बनवाकर उसके साथ पूर्व की ओर
बाथरूम समायोजित कर लें। स्नान गह
ृ व शौचालय नैऋत्य व ईशान कोण में कदापि न रखें ।

ईशान कोण में इन्हें आजमाएँ  


 

ND

ND

यदि आपके घर के ईशान कोण में वास्तु दोष है तो उस वास्तद


ु ोष से बचने के लिए आपको निम्न उपाय करना
होंगे -

घर के ईशान क्षेत्र में नित्य थोड़ा सा कपूर जलाएँ।

ईशान क्षेत्र में यदि शौचालय हो तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी में खड़ा
नमक भरकर उसे शौचालय में रख दें । कुछ दिनों बाद जब नमक काला पड़ जाए तो उसे बदल दें ।
ईशान क्षेत्र बंद हो और उसे खोल पाना संभव ना हो तो वहाँ दे वस्थान पर पवित्र नदियों का जल रखें । साथ ही एक
पात्र में हल्दी की कुछ गाँठे, कमल गट्टा, नमक की डली, थोड़ा सा धनिया एवं दे सी कपूर रखें ।

ॐ गं गणपतये नमः 
 

गणेश चतुर्थी पर्व

माँ-पिताजी के आशीर्वाद से प्रथम पज


ू न के पदाधारी दे व अपने जन्मदिवस पर विघ्न
का नाश करके सुख, समद्धि
ृ व सुमति की कृपा प्रदान करें । इन्हीं मंगलकामनाओं के
साथ ...

विघ्नहर्ता से सध ु ोष
ु र सकते हैं वास्तद
वास्तु पुरुष की प्रार्थना पर ब्रह्माजी ने वास्तुशास्त्र के नियमों की रचना की थी। इनकी
अनदे खी करने पर उपयोगकर्ता की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक हानि होना निश्चित
WD
रहता है। वास्तुदेवता की संतुष्टि गणेशजी की आराधना के बिना अकल्पनीय है।

गणपतिजी का वंदन कर वास्तुदोषों को शांत किए जाने में किसी प्रकार का संदेह नहीं है। नियमित गणेशजी की
आराधना से वास्तु दोष उत्पन्न होने की संभावना बहुत कम होती है । यदि घर के मुख्य द्वार पर एकदं त की
प्रतिमा या चित्र लगाया गया हो तो उसके दसू री तरफ ठीक उसी जगह पर दोनों गणेशजी की पीठ मिली रहे इस
प्रकार से दस
ू री प्रतिमा या चित्र लगाने से वास्तु दोषों का शमन होता है । भवन के जिस भाग में वास्तु दोष हो उस
स्थान पर घी मिश्रित सिन्दरू से स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है। घर या कार्यस्थल
के किसी भी भाग में वक्रतुण्ड की प्रतिमा अथवा चित्र लगाए जा सकते हैं। किन्तु यह ध्यान अवश्य रखना चाहिए
कि किसी भी स्थिति में इनका मँह
ु दक्षिण दिशा या नैऋत्य कोण में नहीं होना चाहिए। सुख, शांति, समद्धि
ृ की चाह
रखने वालों के लिए सफेद रं ग के विनायक की मूर्ति, चित्र लगाना चाहिए।

सर्व मंगल की कामना करने वालों के लिए सिन्दरू ी रं ग के गणपति की आराधना अनुकूल रहती है । विघ्नहर्ता की
मूर्ति अथवा चित्र में उनके बाएँ हाथ की और सँूड घुमी हुई हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए। दाएँ हाथ की ओर
घुमी हुई सँूड वाले गणेशजी हठी होते हैं तथाउनकी साधना-आराधना कठिन होती है । वे दे र से भक्तों पर प्रसन्न
होते हैं। मंगल मूर्ति को मोदक एवं उनका वाहन मूषक अतिप्रिय है । अतः चित्र लगाते समय ध्यान रखें कि चित्र में
मोदक या लड्डू और चह
ू ा अवश्य होना चाहिए।

घर में बैठे हुए गणेशजी तथा कार्यस्थल पर खड़े गणपतिजी का चित्र लगाना चाहिए, किन्तु यह ध्यान रखें कि खड़े
गणेशजी के दोनों पैर जमीन का स्पर्श करते हुए हों। इससे कार्य में स्थिरता आने की संभावना रहती है । भवन के
ब्रह्म स्थान अर्थात केंद्र में, ईशान कोण एवं पर्व
ू दिशा में सख
ु कर्ता की मर्ति
ू अथवा चित्र लगाना शभ
ु रहता है ।
किन्तु टॉयलेट अथवा ऐसे स्थान पर गणेशजी का चित्र नहीं लगाना चाहिए जहाँ लोगों को थूकने आदि से रोकना
हो। यह गणेशजी के चित्र का अपमान होगा।

सर्वग्रह शांति के लिए गणेश आराधना


गजाननजी को ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह से संबद्ध किया जाता है । इनकी उपासना नवग्रहों की शांतिकारक व
व्यक्ति के सांसारिक-आध्यात्मिक दोनों तरह के लाभ की प्रदायक है । अथर्वशीर्ष में इन्हें सूर्य व चंद्रमा के रूप में
संबोधित किया है। सूर्य से अधिक तेजस्वी प्रथम वंदनदे व हैं। इनकी रश्मि चंद्रमा के सदृश्य शीतल होने से एवं
इनकी शांतिपूर्ण प्रकृति का गुण शशि द्वारा ग्रहण करके अपनी स्थापना करने से वक्रतुण्ड में चंद्रमा भी समाहित
हैं। पथ्ृ वी पत्र
ु मंगल में उत्साह का सज
ृ न एकदं त द्वारा ही आया है ।

बुद्धि, विवेक के दे वता होने के कारणबुध ग्रह के अधिपति तो ये हैं ही, जगत का मंगल करने, साधक को निर्विघ्नता
पूर्ण कार्य स्थिति प्रदान करने, विघ्नराज होने से बह
ृ स्पति भी इनसे तुष्ट होते हैं। धन, पुत्र, ऐश्वर्य के स्वामी
गणेशजी हैं, जबकि इन क्षेत्रों के ग्रह शक्र
ु हैं। इस तथ्य से आप भी यह जान सकते हैं कि शक्र
ु में शक्ति के
संचालक आदिदे व हैं। धातुओं व न्याय के दे व हमेशा कष्ट व विघ्न से साधक की रक्षा करते हैं, इसलिए शनि ग्रह
से इनका सीधा रिश्ता है । गणेशजी के जन्म में भी दो शरीर का मिलाप (पुरुष व हाथी) हुआ है। इसी प्रकार राहु-
केतु की स्थिति में भी यही स्थिति विपरीत अवस्था में है अर्थात गणपति में दो शरीर व राहु-केतु के एक शरीर के
दो हिस्से हैं।

ॐ गं गणपतये नमः 
 

इसलिए ये भी गणपतिजी से संतष्ु ट होते हैं। गणेशजी की स्तति


ु , पज
ू ा, जप, पाठ से
ग्रहों की शांति स्वमेव हो जाती है । किसी भी ग्रह की पीडा में यदि कोई उपाय नहीं
सूझे अथवा कोई भी उपाय बेअसर हो तो आप गणेशजी की शरण में जाकर समस्या
का हल पा सकते हैं। विघ्न, आलस्य, रोग निवत्ति
ृ एवं संतान, अर्थ, विद्या, बुद्धि,
विवेक, यश, प्रसिद्धि, सिद्धि की उपलब्धि के लिए चाहे वह आपके भाग्य में ग्रहों की
स्थिति से नहीं भी लिखी हो तो भी विनायकजी की अर्चना से सहज ही प्राप्त हो जाती
है।
WD

कर्मकाण्ड व गणपति
लम्बोदर के प्रमख
ु चतर्व
ु र्ण हैं। सर्वत्र पज्
ू य सिंदरू वर्ण के हैं। इनका स्वरूप व फल सभी प्रकार के शभ
ु व मंगल
भक्तों को प्रदान करने वाला है । नीलवर्ण उच्छिष्ट गणपति का रूप तांत्रिक क्रिया से संबंधित है । शांति और पुष्टि
के लिए श्वेत वर्ण गणपति की आराधना करना चाहिए। शत्रु के नाश व विघ्नों को रोकने के लिए हरिद्रागणपति की
आराधना की जाती है ।

गणपतिजी का बीज मंत्र 'गं' है । इनसे युक्त मंत्र- 'ॐ गं गणपतये नमः' का जप करने से सभी कामनाओं की
पूर्ति होती है। षडाक्षर मंत्र का जप आर्थिक प्रगति व समद्धि
ृ प्रदायक है ।

ॐ वक्रतुंडाय हुम ्‌
किसी के द्वारा नेष्ट के लिए की गई क्रिया को नष्ट करने के लिए, विविध कामनाओं की पर्ति
ू के लिए उच्छिष्ट
गणपति की साधना करना चाहिए। इनका जप करते समय मँह
ु में गुड़, लौंग, इलायची, पताशा, ताम्बुल, सुपारी
होना चाहिए। यह साधना अक्षय भंडार प्रदान करने वाली है । इसमें पवित्रता-अपवित्रता का विशेष बंधन नहीं है।

उच्छिष्ट गणपति का मंत्र

ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा


आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दरू करने के लिए विघ्नराज रूप की आराधना का यह मंत्र जपें -

गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
विघ्न को दरू करके धन व आत्मबल की प्राप्ति के लिए हेरम्ब गणपति का मंत्र जपें -

'ॐ गूं नमः'


रोजगार की प्राप्ति व आर्थिक वद्धि
ृ के लिए लक्ष्मी विनायक मंत्र का जप करें -

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।


विवाह में आने वाले दोषों को दरू करने वालों को त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र का जप करने से शीघ्र विवाह व अनुकूल
जीवनसाथी की प्राप्ति होती है -

ॐ वक्रतुण्डैक दं ष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।
इन मंत्रों के अतिरिक्त गणपति अथर्वशीर्ष, संकटनाशन गणेश स्तोत्र, गणेशकवच, संतान गणपति स्तोत्र, ऋणहर्ता
गणपति स्तोत्र, मयूरेश स्तोत्र, गणेश चालीसा का पाठ करने से गणेशजी की कृपा प्राप्त होती है।

Vastu Shastra
Home > Vastu Shastra
What is Vastu Shastra?

Habitation is the basic need of every living being. Man builds houses for his living. Any
piece of land and structure built on it is known as 'Vastu'. It has been derived from the
word 'Vaas' which means 'to live'. It’s practice started with Vedic period. We can find
many references in Vedas, Puranas and other subsequent literature. Our ancient
saints have concluded that anything living or non-living in the universe is made up of
five basic elements or Panch Maha Bhoot. They are Prithvi (earth), Jal (water), Agni
(fire), Vayu (air) and Aakash (space). When these five elements are in harmony in our
body, we are healthy and active and when their equilibrium is disturbed one is
devitalized or unhealthy. Same is true with our place of living or work. Vaastu shastra
is the only science which instructs how to maintain best equilibrium of these five
elements in a building and make best use of them to energize mental and physical
energies of inhabitants to the maximum extent. In other words vaastu tells us how to
make use of these five elements for the maximum convenience, comfort and security
keeping them in perfect harmony in our home or place of work so that one should
enjoy health, wealth, prosperity and growth. It has many branches like grih-vastu,
nagar-vastu, prasad-vastu, devalaya-vastu etc.

EARTH: When we talk about Prithvi, we mean the piece of land on which the
structure of our residence or place of work is built or is to be built. It’s the most
important element. The points, which are observed while selecting a piece of land are
as follows. First of all its facing is seen. For this we must know that there are eight
directions. They are East, South-East (SE), South, South West (SW), West, North West
(NW), North and North East (NE). Each direction is governed by a specific planet and
different provisions are designed in a particular direction according to lord or god of
that planet in that direction. Next is geographical location, it’s relative location
within a city, atmospheric conditions of that place, quality and consistency of the
earth, its surface, inclination of the surface, it’s auspicious and inauspicious-ness,
presence of any inauspicious material (Shalya) like bones etc., shape of the plot,
area, length and breadth ratio, other structures near it like road, temple, big tree
etc. Level of seismic activity is also considered.

WATER: Since ancient times, be it humans or other living beings, they have colonized
near water bodies like river, lake, pond well etc. Availability and source of potable
water like well, hand pump, boring, piped water supply, direction of the water
storage, direction of the flow of used water like sever are some of the main points
which are taken care of under it. If the house is in the cold region where snow fall
takes place then roof has to be slanting and if it is in the in the region where rain fall
is scanty then provisions are made for rain water collection and harvesting.

SUN: Our sole source of maximum free energy is the Sun and role of proper Sunlight
has been well established by the modern sciences as well as ancients. Sunlight has
three kinds of rays - they are called ultra violet, white light and infrared rays. White
light consists of seven colours. These seven colors can be seen in the rainbow after
the rain. They are V.I.B.G.Y.O.R or Violet, Indigo, Blue, Green, Yellow, Orange, and
Red. The rays shorter in wavelength than red light are called infra red rays and longer
wavelength than violet rays are called ultra violet rays. Ultra violet rays kills harmful
germs and are abundant in the morning light. Infra red rays are harmful and are
abundant when the Sun is setting. Main door of the house, ventilation, windows,
veranda are planed accordingly to accommodate geological situation and atmospheric
conditions to maintain internal heating and cooling.

AIR: We all know that every living being requires fresh air. Its proper circulation and
its freshness has to be maintained. In order to have proper ventilation, relative
humidity, open space, veranda, height, size and position of ventilators, windows and
doors, and height of the roof is decided.

SPACE: Internal space of a building should be utilized in such a manner that it should
not obstruct the ventilation and entry of Sun light. Therefore the height of the ground
floor, planning upper stories, multiplex, cupboards, other internal fixtures, placement
of furniture, bed etc. are decided accordingly.

Eight directions as per Vastu shastra:

1. NE or Ishaan Kon (Water): Pooja room, water storage tank, boring, lawn,
portico, Drawing room, water supply connection.
2. East: Main gate, living room, bathroom, kitchen, guestroom, open space,
balcony, Tulsi plant.
3. SE or Agni Kon (Fire): Office, fire, toilet, plants, basement, stairs, generator
/ inverter storeroom, clothes.
4. South: Bedroom, room to store heavy articles like machines etc., overhead
water tank, big trees, godown, toilet, paying guest / tenant.
5. SW or Nairitya Kon (Earth): Arms and ammunition, room to store raw
materials, sleeping room, room for father or elder brother, stairs, overhead
water storage tank, trees.
6. West: Dinning room, septic tank, stairs, water storage tank on the ground,
toilet cum bath, drawing room, living room.
7. NW or Vaayaya Kon (Air): Cattle and animals, grains storage, kitchen, living
room, stairs, medium sized trees.
8. North: Treasury, finished material store, reception room, children’s room,
recreation and entertainment room, gas plant or connection, swimming pool.

Vaastu Shastra is 5000 years old but since the middle 1990s, there has been a sudden
interest in the subject of the vaastu shastra. People seem to have rediscovered a long
lost panacea for their ills. All they need to do is to make a few changes to their home
or office layout and overnight, they have the health, wealth and happiness which they
lacked for so long!

Try buying a home in any city in India without the builder spouting virtues of “Vaastu
Shastra” and how his project and flats fulfill vaastu conditions. It is impossible. Over
the last decade, vaastu shastra has gained enormous popularity. Vaastu has found
takers even among the high and mighty of the land. Corporate chieftains and
politicians in power are constantly relocating and redesigning their offices according
to vaastu shastra to see if it will improve their financial and political scorecards.

Go to top
What is this vaastu shastra all about?

Believers in vaastu shastra have a modern name for it – ‘Ancient Wisdom of


Architectonics’. There are three levels in which vaastu shastra is applied.

 Firstly, in a basic sense, it means designing architecture of residential,


commercial and government buildings and components of a building like rooms,
gates, etc on the basis of architectural wisdom contained in ancient Indian lore. The
idea is to add to the well being of the occupants.
 Secondly, at a slightly higher level, vaastu covers a lot of architecture related
areas in public sphere-town planning, laying out gardens, market places, ports,
roads, bridges, gateways, wells, drains, enclosure walls, embankments, just about
everything that is built by man.
 Thirdly, at the micro-level of an individual citizen’s daily life, it deals with
furniture, tables, beds, wardrobes, mats, lamps, footwear and the like. This list is
expanding by the day. For example, vaastu experts now tell you about the right
design of the computer table and the ideal location of PC in your home office.

Architects who think vaastu shastra has no scientific basis, their number is dwindling
by the day – have two complaints against the vaastu shastra and its modern
interpretations. First, they think that by claiming solutions in architecture and
interior design for every evil that befalls a human being, vaastu has made architects
responsible for things, which lie beyond their control. A brilliant architect of a
corporate headquarters may be blamed for the financial misfortune of the company,
for which reasons may lie elsewhere. Secondly, the non-believers argue that vaastu
shastra leads to creating structures that are out of sync with environment.

You should have a perspective on vaastu shastra before you decide whether to
believe in it or not. For that, you need to know a bit about how architectural ideas
have evolved in India. Be patient and control your yawns.

Indian history has three distinct architectural epochs in succession the Vedic (or the
Hindu) period, the Islamic period and the colonial period. These three epochs are
characterized by their respective myths and cultures. In each epoch, structures were
constructed that reflected the society at the time.

For instance, the Vedic times were typically characterized by the world of the non-
manifest: buildings were generated from magic diagrams called the ‘Vaastu-Purusha-
Maddalas’, the root of vaastu Shastra. The advent of Islam about a thousand years ago
caused a fundamental shift-from the meta-physical to the sensual and hedonistic-
characterized, for example, by the garden as an earthly image of paradise. The
arrival and consolidation of power of Europeans in India and the construction of
buildings and public spaces on European style coincided with the Age of scientific
progress and rationality. This influenced a radical change in paradigms.

Consider this. Intricately designed and complex temple structures, concerned with
the mysterious and the metaphysical, are typical creations of the Hindu mind of the
ancient times. In contrast, simple rhythms and expansive blank walls and the
dominance of white color were attributes of Islamic culture and buildings. The
grandeur of power was reflected in the European architecture. Modern architecture in
India has imbibed qualities of all these three epochs.
All right. So where do we place vastu shastra in this?

The first, the ancient Indian category, of course. Vastu shastra is based on the effect
of the non-manifest on the architecture and your well-being. In ancient India, a lot of
people thought that the manifest world was only a part of their existence; there was
also the world of the non-manifest that influenced their lives. If you think that views
holds good even now, then vaastu shastra is for you.

The science of vastu shastra is indeed one of the oldest and most powerful of our
cultural inheritances. All our great rulers for the prosperity and perpetuity of their
kingdoms abundantly used vaastu shastra in the earlier periods. Vaastu shastra was
also used in town planning and the construction of temples.

Simply stated, vastu helps us to align the energies of our house with that of the
environment. It helps us to live in consonance with nature. Most people consult vaastu
shastra only when they are in trouble or things are not going right. This attitude is
incorrect as vaastu shastra affects the health, wealth and prosperity of the house and
it’s inhabitants.

Vaastu says... No marble please...

We see all over the World that temples, churches, mosques, gurudwara & many
religious places are made of using marble in their constructions. White Marble is
considered to be a holy stone. Vibrations for meditation are of high quality at such
places. According to ancient texts use marble is permitted only at the religious
places. We can see purity and cleanliness is well maintained at such religious places.

In ancient time king were given the respect as God, hence we see use of marble in
palaces constructed for them. In Rajasthan, India you can find many palaces with the
use of marble. Nowadays marble is highly used in shopping complexes & residential
premises. Research study on selected house using marble flooring shows that people
staying in such house have stressful life. The family members were victims of frequent
sickness.

In India, you can see white marble is used only at threshold (Dahlij) of the house,
which is worshipped daily by the female members of the house. This way marble is
considered holy stone for worship only.

If you have marble flooring then walking with footwear on marble floor be avoided.
Also footwear not in use should never be left over on the marble flooring. Use of
marble in the bed room, bath room and latrine is highly inauspicious. This brings poor
luck for the occupants.

White marble can only be used in prayer area of the home.


Go to top
Vastu shastra In Your Kitchen

The kitchen is an extremely important part of your house and must be given due care
and respect. Most of us treat the kitchen only as a place where food is cooked and
food stocks are stored. However the ancient percepts of vaastu accord very high
significance to the kitchen and it’s placement. It is considered a sacred place, vaastu
shastra percepts relating to the Kitchen are as follows:

1. The best location for the Kitchen is the Southeast.


2. Kitchen located in the North or the East does tend to cause financial troubles.
3. The women folk should be facing the East while doing their cooking. This is
good for health.
4. There should be abundant use of green in the kitchen. For example green
granite for flooring or green pictures. This helps improve the appetite of the
family members and also promotes peace and harmony in the house.
5. If possible, the cooking gas and the washing sink should not be kept very close
to each other. The logic being fire and water are not comfortable close to
each other.
6. The cooking stove should not be visible to the naked eyes from the outside.
Hence always shield the kitchen from the outsiders.
7. There should be no leaking taps in the kitchen. This affects the money flow.
8. Wall Clocks should not be placed on the South and Southwest walls.
9. Kitchen is the best place to have your daily meals; but never face South while
having your meals it creates stomach disorders, indigestion and other related
problems.

Vastu shastra In Your Bedroom

After a whole busy day you expect a complete rest for your body & mind. And
bedroom is the place where you get the relief from your stress, workout and other
tension. So it becomes very necessary to take utmost care while placing the interiors
for your bedroom according to the vaastu shastra percepts. Some general vaastu
shastra principles relating to the Bedroom are as follows:

1. The master bedroom is the place where the head of the family gets peace
and privacy. Thus it is preferred in the Southwest or South since it is
considered to be cool place.
2. Avoid constructing the master bedroom in the Northeast direction. Southeast
is also not recommended for this room.
3. While placing mirror in your bedroom see to it that no part of your body is
directly visible in the mirror while sleeping. Because that part of your body
might face health problems e.g. if your head is visible in the mirror while
sleeping it may cause migraine or if your legs are visible then you may face
problem such as joints pain, etc.
4. Always keep your feet away from the main door, while sleeping it should not
face the main door.
5. Place the bed in the Southwest of the room but it should not obstruct the
door of the room.
6. Do not sleep keeping your head towards the north.
7. Avoid having bedroom near the drawing room.
8. Always keep room well-maintained, along with some scenery. Keep it well-lit
and pleasant looking.
9. Always sleep with your head towards south.
10.See that the bed never touches the wall.
Vastu shastra In Dining Room

1. Vaastu shastra says the dining room should be located on the west side of the
house, or on the east or north side of the building.
2. If the kitchen is on the ground floor, the dining room should not be on an
upper floor but should also be located on the ground floor.
3. The door leading into the dining room should be on the east, north, or west
side of the room. It should not have arches.
4. The house’s main entrance door should not face the dining room’s door.
5. It is best to face east or west while eating. The head of the family should
face east during meals. Other members of the family can face east, north, or
west, but it is not advisable to face south.
6. As per Vaastu shastra the dining table should not be round or oval but either
square or rectangular. It should not fold from the wall or be attached to the
wall.
7. A sink can be located in the northeast corner of the dining room, or on the
north or east sides of the room.
8. No toilets should be attached to the dining room.
Vastu shastra In Study Room

1. The library or study should be located on the west side of the building, but
should not be located in the corners of the house.
2. When using a library or study, it is best to sit facing east or north.
3. The bookshelves should not be in the northwest or southwest corner.
4. Books should be in the east, north, or west sides of the room.
5. The door should be two-shuttered and should be located in the northeast,
north, or west.
6. Windows can be set on the east, north, or west walls.
7. The walls should be painted white, sky blue, cream, or light green.
8. If one will not sleep in the room, a pyramidal shape (walls sloping inward as
they go upward towards the ceiling) will help study and meditation.
Go to top
Free vaastu shastra tips: FOR SHOPS

In olden days barter system were running, on those days all were feeling happy
because no targets, no pressures, but now a days the shop keepers are facing drastic
competition, due to this the prices slashes and they cannot get more profits, the day
to day life is entirely tensions, no one is happy with their business, vaastu shastra is
somewhat helping to solve these problems, by doing some modifications as per vastu
shastra. Vaastu is a very deep subject and Vaastu guidelines are given for all types of
structures, whether residential, commercial, industrial or temple vastu. Fundamental
rules of vastu are applicable in all kinds of structures. Like vastu based homes give
mental, physical and emotional well-being, similarly vastu based shops and
showrooms can provide happiness and prosperity.

Once you decides to take one shop for lease or construct the shop for doing business
then its strongly advised that without vastu consultation, donot go for mobilising
capital or funds to the shop.

Somebody had a one wrong belief, that the south and west facing shops are not ideal
and suitable for vastu shastra and these shops do losses in future, its totally wrong
idea. Any direction plot or shop will renders good profits, future, shining etc., if those
shops follow proper vastu shastra principles. The north or east facing shops will also
give losses if proper Vastu principles are not followed.

 South is the main cause for giving good profits, so it should not be down or
lower than the flooring of the main shop.
 West is playing good role in vastu shastra shops., it should not be disturbed.
Better to consult one experienced vastu consultant and get right suggestions.
 Eshan plays a very good role in vastu shastra. So please have a proper look on
Eshan corner., it should not be disturbed. Is should not be elevated.
 Dont put heavy items at Eshan corner.
 Goods, its the main value of shops, dont put your readied or to be readied
goods at Eshan corner.
 Keep the readied goods at Southwest corner, it is always best and suitable
place for keeping goods.
 West should be occupied with goods.
 Mainly south should always be occupied at shops, it may be with goods or
almirahs or heavy items at shops.

You might also like