You are on page 1of 5

माननीय मुख्यमंत्री जी,

हम आपको यह पत्र/याचिका आपके द्वारा 5 अक्टूबर 2021 को की गई घोषणा के सन्दर्भ में


लिख रहे हैं। झाबआ
ु में आयोजित जनजातीय सम्मलेन में आपने कहा था कि जनजातीय भाई-
बहनो को नई आबकारी नीति के तहत परं परागत शराब बनाने और बेचने की छूट मिलेगी।
आपकी इस घोषणा की हम सराहना करते हैं और इससे जड़
ु ी हमारी चिंता और मांगो को आपके
सामने रखना चाहते हैं।

जैसा की आप जानते हैं कि मध्य प्रदे श में 51 विमक्


ु त, घम
ु क्कड़ और अर्धघम
ु क्कड़ समद
ु ाय हैं।
इन समुदायों में से कुछ समुदायों की जीवन शैली और संस्कृति अनुसुचित जनजातियों से
मिलती है । कंजर और कुचबंदिया समुदायों में व्यक्ति के जन्म से उसकी मत्ृ यु तक सारे पर्वो में
पारं परिक रूप से महुए की शराब का उपयोग होता है । और समुदाय के लोग अपनी आजीविका के
लिए भी महुए की शराब छोटी मात्रा में बेच के अपना गुज़ारा करते हैं। लेकिन अगस्त 2021 में
आबकारी अधिनियम में किये गए, हे रिटे ज लिकर (पारं परिक शराब) से संबंधित, संशोधन का
फायदा हमारे समुदायों को नहीं मिल पायेगा, क्यूंकि इतनी समानता के बावजूद, हमे अनुसूचित
जनजाति की श्रेणी में नहीं गिना जाता है । आपकी सरकार से हमारी यही मांग है कि इस नई
आबकारी नीति में विमुक्त समद
ु ायों को भी महुए की शराब बनाने व बेचने की छूट मिल सके,
ऐसा प्रावधान किया जाए। इस कदम से हमारी आजीविका और संस्कृति भी सरु क्षित रहें गी और
हमारे समद
ु ाय के लोग झूठे मुक़दमे और पुलिस के दमन से भी बच पाएंगे।

आपकी घोषणा के दस
ू रे हिस्से में आपने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लोगो के खिलाफ किये
गए गौण आपराधिक मामले भी वापिस लिए जाएंगे। यह बहुत सराहनीय कदम है । इसी सन्दर्भ
में हम अपने समुदायों से जुड़ी कुछ चिंता और तथ्य आपके समक्ष रखना चाहते हैं। यह दे खा
गया है कि आबकारी सम्बंधित अपराधों में या दस
ू रे गौण अपराधों में पलि
ु स हमारे समुदायों को
निशाना बनाती है । एक शोध यह दिखाती है कि 2018-2020 के बीच आबकारी अधिनियम के
तहत की गई गिरफ्तारियों में से 56% गिरफ़्तारियां आदिवासी, दलित, अन्य पिछड़े वर्ग और
विमुक्त समुदाय के लोगो की हुई। खास करके विमुक्त समुदाय की अभ्युक्तो की संख्या उनकी
सामान्य जनसंख्या से भी अधिक है । और ज़्यादातर मामलो में इन्हे अपने घरो और निजी
स्थानों से बहुत छोटी मात्रा में शराब रखने के अपराध में गिरफ्तार किया जाता है ।

इस शोध में यह भी पाया गया कि गिरफ़्तारी के सन्दर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अर्नेश
कुमार बनाम बिहार राज्य (2014) के मामले में दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा।
इस मामले में माननीय न्यायलय ने गिरफ़्तारी के लिए कुछ शर्ते चिह्नित की हैं जिन्हे परू ा
करना अनिवार्य है । इन चिह्नित शर्तों में से एक शर्त यह है कि जिन मामलों में 7 साल या
उससे कम अवधि के कारावास का प्रावधान है , उन मामलों में गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं होगी।
उपरोक्त शोध में यह भी पाया गया की ज़्यादातर मामले धारा 34(1) तहत दर्ज किये गए हैं
जिसमें कारावास की अवधि 7 साल से कम है , और इन मामलों में अनावश्यक गिरफ्तारी से
काफी हद तक बचा जा सकता है । इसलिए हम आप से यह मांग करते हैं कि विमक्
ु त समद
ु ायों
के खिलाफ भी ऐसे गौण मामले वापिस लिए जाएं।

और धारा 49A में संशोधन द्वारा मत्ृ यद


ु ं ड का जो प्रावधान किया गया हैं वह हमारे समद
ु ाय के
दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक है । उपरोक्त शोध के आधार पर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं
होगा कि, इस प्रावधान का भी हमारे समुदाय के खिलाफ दरू
ु पयोग हो सकता है । इसलिए हम
मांग करते हैं कि संशोधन से फांसी की सज़ा को हटाया जाए।

अतः हम आपकी सरकार से आशा करते है कि लम्बे समय से चली आ रही हमारे समुदाय की
इन निम्नलिखित मांगो को स्वीकार कर ठोस कदम उठाएगी:

1. नई आबकारी नीति में विमुक्त समुदायों को भी महुए की शराब बनाने व बेचने की छूट
मिलेगी।
2. विमुक्त समुदायों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किये गए गौण
आपराधिक मामले वापिस लेगी।
3. आबकारी अधिनियम में किये गए संशोधन से फांसी की सज़ा हटाई जाएगी।

भवदीय,

और इन मांगों का समर्थन करते हुए,

1. Sujatha Surepally, Dalit Womens Collective.


2. Jean Dreze, Economist
3. Article 21 Trust
4. Apoorv Anand, Jabalpur (M.P.)
5. Gaurav Godhwani, Indore (M.P.)
6. Meghna Yadav, MA Economics (Delhi School of Economics)
7. Danish Khan, Bhim Army Bharat Ekta Mission
8. Mahila Mukti Morcha, Chhattisgarh
9. Gautam Bhatia, Lawyer
10. Dr. Anup Surendranath, Assistant Professor of Law, National Law University Delhi
11. Shweta Goswami, Nirmal Initiative
12. Shailza Sharma, Lawyer
13. Detention Solidarity Network (DetSol)
14. Criminal Justice and Police Accountability Project (CPA Project)
15. Jessica Hinchy, Associate Professor, Nanyang Technological University, Singapore
16. All India Lawyers Association for Justice
17. Dr. Madan Meena, Hon. Director, Adivasi Academy, Gujarat
18. Professor Ganesh N. Devy, Bhaashaa Research Centre
19. Prisons Forum Karnataka
20. Swati Kamble, Dalit Bahujan Adiwasi Vimukt Womxn collective
21. Pratiksha Baxi, SLCG, JNU
22. Commonwealth Human Rights Initiative (CHRI)
23. Common Cause
24. Dr. Vijay Raghavan, Professor of Criminology, Tata Institute of Social Sciences,
Mumbai
25. Alternative Law Forum
26. Chander Uday Singh, Senior Advocate, Supreme Court of India
27. Dalit Human Rights Defenders Network (DHRDNet)
28. National Council of Women Leaders (NCWL)
29. Dakxin Chhara, Budhan Theatre
30. Darshana Mitra, Advocate and Researcher
31. People’s Union for Civil Liberties (PUCL)
32. Kavita Srivastava, PUCL
33. Ratna Appnender, Lawyer, Delhi
34. Vrinda Grover, Advocate, Supreme Court of India.
35. Arjun Sheoran, Lawyer, Vaakya Legal
36. William Gould, Professor of History, University of Leeds
37. Deepa Pawar, NT-DNT Activist
38. Dr. Arushi Garg, Lawyer
39. Disha Wadekar, Advocate
40. Meera Sanghamitra, National Alliance of People's Movements (NAPM)
41. Keerthana Medarametla
42. Poornima Rajeshwar
43. Shreya, Shaheed School and Mahila Mukti Morcha, Raipur, Chhattisgarh
44. Virendra Bharadwaj, Gurughasidas Sewadar Sangh/ Lok Sirjanhar Union (GSS/LSU),
Janjgir-Champa, Chhattisgarh
45. Ramji Khilwo, Chhattisgarh
46. Pavitri Manjhi, Adivasi Dalit Mazdoor Kisan Manavadhikar Sanghathan, Raigarh,
Chhattisgarh
47. Sukwaro Bai, Adivasi Dalit Mazdoor Kisan Manavadhikar Sanghathan, Raigarh,
Chhattisgarh
48. Jacob Kujur, Jashpur Vikas Samiti, Jashpur, Chhattisgarh
49. Roopdas, Gurughasidas Sewadar Sangh/ Lok Sirjanhar Union (GSS/LSU), Mungeli,
Chhattisgarh
50. Vivek Kumar Patre, Bhim Army, Vice-President - Bilaspur, Chhattisgarh
51. Narendra Kure, Bilaigarh, Chhattisgarh
52. Kanchan Sendre, Sangharsh Ek Jeevan Samiti, Durg, Chhattisgarh
53. Sanjeet Barman, Dalit Activist, Chhattisgarh
54. Mahender Singh Khande, Bilaspur, Chhattisgarh, Bhim Army, President
55. Parmanand Banjare, Chhattisgarh
56. Degree Prasad Chouhan, PUCL, Chhattisgarh
57. Rinchin, PUCL, Chhattisgarh
58. Dinesh Satnam, LSU, Chhattisgarh
59. Tameshwar Anant, LSU, Bemetora, Chhattisgarh
60. Ajay Kumar Anant, LSU, Janjgir-Champa, Chhattisgarh
61. Daulat Ram Dahariya, LSU, Raipur
62. Bajar Singh Kashyap, Kondagaon, Chhattisgarh
63. Milap Das Banjare Panthi Sanchalak, Chhattisgarh
64. Varnita Sinduriya, Social Worker, Saathiya Foundation, Raipur
65. Chanchal Kumar, Bandhua Mazdoor Sangh, Pipra, Chhattisgarh
66. Archana Gupta, Chhattisgarh Mahila Adhikar Manch, Rajim, Chhattisgarh
67. Roshni Goswami, Chhattisgarh Mahila Adhikar Manch, Rajim, Chhattisgarh
68. Avishek Bharti, Chhattisgarh
69. Ahibaram Bancha, Chhattisgarh
70. Manjulata Miri-Pilwapali, Chhattisgarh
71. Savita Kandoi Pilwapali, Chhattisgarh
72. Puniram Yadav, Dalit Adivasi Manch, Kasdol, Chhattisgarh
73. Shimla Bai, Chhattisgarh
74. Ambi Kapur, Surguja, Chhattisgarh
75. Sujeet Karma, President, Jail Bandi Rihai Samiti, Dantewada, Chhattisgarh
76. Tej Kumar Minj, Chhattisgarh
77. Shravan Kumar, Chhattisgarh
78. Ram Kumar, Chhattisgarh
79. Vijay Singh Thakur, Baikunthpur (Koriya), Chhattisgarh
80. Tukeshwar Vanjare, Domuhani, Bilaigarh, Chhattisgarh
81. Alexander Popo Korka, Chhattisgarh
82. Jerome Lakra, Pathalgaon
83. Hemant Lakra, JVM, Pathalgaon, Chhattisgarh
84. Deepak Kumar Yadav, Chhattisgarh

You might also like