You are on page 1of 1

आसाराम बापू आश्रम के संचालक पर केस दर्ज (Nov 22, 10:43 pm)

गोण्डा। आसाराम बापू के आश्रम के संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में नाबालिग
बालक के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया गया है । अपहृत बालक रविवार रात लखनऊ के चारबाग रे लवे
स्टे शन पर मिला, जबकि आश्रम के संचालक को पलि
ु स ने अलीगढ़ रे लवे स्टे शन पर गिरफ्तार किया है । उधर
इस मामले में लखनऊ स्थित संत आसाराम बापू आश्रम के प्रभारी चंदन भाई का कहना कि यह आश्रम को
बदनाम करने की सोची समझी साजिश है । लड़का अपनी ही मर्जी से अन्य साधकों के साथ बापू के दर्शन को
दिल्ली जा रहा था।

नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड के प्रजापतिपुरम जानकीनगर के अजय श्रीवास्तव ने कोतवाली में आसाराम
बापू आश्रम गोण्डा के संचालक प्रदीप कुमार उर्फ प्रभू तथा शैलेन्द्र के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण का
मक
ु दमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार की शाम उसका 14 वर्षीय पत्र
ु उत्सव घर से
दोस्त के यहां जाने की बात बता कर गया था। काफी दे र तक वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। पता
चला कि वह गोण्डा के आसाराम बापू आश्रम गया था। यह भी पता चला कि उत्सव आश्रम के संचालक प्रभू के
साथ रे लवे स्टे शन गोण्डा पर दे खा गया है । मोबाइल पर लोकेशन नहीं मिली।

इसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ श्रावस्ती के सांसद डा.विनय कुमार पाण्डेय को दी गई। पुलिस
सक्रिय हुई। बच्चे के पास मौजूद मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया। पता चला कि वह लखनऊ की ओर
है । उत्सव के पिता ने लखनऊ में अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। सभी ने चारबाग रे लवे स्टे शन पर तलाश शुरू
कर दी। रात में आम्रपाली एक्सप्रेस में उत्सव मिल गया। लखनऊ में तो प्रभू बच गया लेकिन अलीगढ़ रे लवे
स्टे शन पर जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।

उत्सव ने बताया है कि आश्रम संचालक प्रभू ने उसे प्रलोभन दिया था कि आसाराम बापू की दीक्षा लेने के बाद
तम
ु पढ़ने में तेज हो जाओगे। इस सम्बन्ध में एसपी अंकज शर्मा ने बताया कि आश्रम संचालक प्रदीप कुमार
उर्फ प्रभू को लाने को यहां से पुलिस टीम भेजी जा रही है । मामले में संत आसाराम बापू आश्रम लखनऊ के
प्रभारी चंदन भाई का कहना है कि गोण्डा के आश्रम संचालक प्रदीप भाई पर लड़के के माता-पिता ने मुकदमा
दर्ज कराया है वह परू ी तरह झठ
ू ा है । पकड़े गए उत्सव श्रीवास्तव की उम्र करीब 17 वर्ष है और उसे कोई बहला
कर नहीं ले जा सकता।

Our source: http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_6934241.html

You might also like