You are on page 1of 2

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा

एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा


कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दनि
ु या का किनारा होगा
काम मश्कि
ु ल है मगर जीत ही लग
ू ाँ किसी दिल को
मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा
किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा
दे खो ये अचानक ऊजाला हो चला,
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा
और यहाँ दे खो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दस
ू रे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है ,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना मेरा नाम
ग़र ये खेल ही दोबारा होगा
हर दिल में गम बसा है यारो
ये गम है या फिर खद
ु ा है यारो

हूँ अपने घर में मैं अब अजनबी


यां ये मकाँ किसी और का है यारो

इस धुएँ में हैं महक कुछ अपनी सी


शायद मेरा घर फिर जला है यारो

कौन बनाए अब इंसान को इंसान


कौन अब यहाँ मसीहा है यारो

साकी से मदहोश है मैखाना तमाम


पैमाने में कहाँ कुछ नशा है यारो

दिल पर कोई नाम लिखा है मेरे


दे खें क्या हाथ में लिखा है यारो

कभी 'मायस
ू ' भी करता है बात सयानी
शायद वो भी कुछ लिखा पढ़ा है यारो

~*~Bhoole Hai Rafta Rafta Unhe Muddaton Me Hum


Kishton Me Khudkhushi Ka Maza Humse Puchiye~*~

maiN alfaaz hun teri har baat samajhta hun,


maiN ehsaas hun tere jazbaat samajhta hun,

kab pucha tujhse ke kyun tu duur hai??


maiN insaan hun tere haalaat samajhta hun.

You might also like