You are on page 1of 7

कं प्यूटर नेटवर्क

Computer Network
कं प्यूटर नेटवर्क
 कं प्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक
परस्पर जुडे हुए कम्प्यूटर और उन्हें
जोडने वाली व्यवस्था को कहते हैं ।
 ये कम्प्यूटर आपस में इलेक्ट्रोनिक
सूचना का आदान-प्रदान क‍र सकते हैं,
और आपस में तार या बेतार से जुडे रहते हैं।
 एक नेटवर्क मे जुड़े हुए सारे कं प्यूटर एक दूसरे से संपर्क बनाने तथा सूचना का आदान प्रदान
करने के लिए स्वंतत्र होते है.
 कई नेटवर्क जब एक साथ जुड़ते हैं तो इसे इंटरनेटवर्क या इन्टरनेट कहते हैं
कं प्यूटर नेटवर्क के प्रकार
(Types of Computer Network)
 कं प्यूटर नेटवर्क को इसकी भौगोलिक स्थिति के आधार पर मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है.
1: लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area network)
2: मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network)
3: बाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network)
लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area network):
 लोकल एरिया नेटवर्क के सभी कं प्यूटर एक सीमित क्षेत्र लगभग 1 कि०मी की रेंज में होते हें.
 यह नेटवर्क एक छोटे समूह के अंदर कार्य करता है उदाहरणस्वरूप एक कॉलेज के विभिन्न विभागों
तथा छात्रावासों के बीच का नेटवर्क
Types of Computer Network…..
 LAN के द्वारा कोई भी संघठन
अपने कप्यूटरों,टर्मिनलों, कार्यस्थलों
तथा अन्य बाहरी उपकरणों कों एक
दक्ष (Efficient) तथा मितव्ययी(Cost Effective)
बिधि से जोड़ सकता है.
• मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network):
 एस प्रकार का नेटवर्क का आकार लोकल एरिया से बड़ा होता है.
 ये किसी बड़े सहर के समस्त क्षेत्र कों कवर करता है.
 इसमें क्षेत्र के अन्तर्गत एक जैसे अथवा अलग-अलग प्रकार के संचार माध्यम का उपयोग किया
जाता है.
Types of Computer Network…..
बाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network):
 ये नेटवर्क आकार में अन्य दो नेटवर्क से भी बड़ा होता है.
 बाइड एरिया नेटवर्क की रेंज हज़ारों किलोमीटर होती है.
 WAN एक या एक से अधिक LAN या WAN या दोनों का समूह होता है.
नेटवर्क संरचनाएं
(Network Topologies)
 किसी नेटवर्क कों बनाने के लिये उसकी संरचना बहुत महत्वपूर्ण होती है. Network
Topologie कं प्यूटरों कों एक नेटवर्क में जोड़ने के तरीके कों कहता है.
Network Topologies के प्रकार
कं प्यूटर नेटवर्क के अवयव
(Component of Computer Network )
• एक कं प्यूटर नेटवर्क बनाने के लिये बिभिन्न तत्वो की जरूररत होती है.
• कु छ प्रमुख तत्व :
 सर्वर: यह नेटवर्क का सबसे प्रमुख तथा कें द्रीय कं प्यूटर होता है.
नेटवर्क के अन्य सभी कं प्यूटर इसी सर्वर से जुड़े होते है.
सर्वर क्षमता तथा गति की दृष्टि से अन्य सभी कं प्यूटर से
श्रेष्ठ होता है.
 नोड (Nodes): नेटवर्क के अंदर सर्वर कों छोड़कर अन्य सभी कनेक्टेड
अवयव नोड कहलाते है.
 नेटवर्क के बिल : नेटवर्क के अंदर कं प्यूटर तथा अन्य सभी अवयवो कों
जोड़ने के लिए जो के बिल का इस्तेमाल करते है उसे
नेटवर्क के बिल कहते है.

You might also like