You are on page 1of 1

2 दिल्ली

नवभारत टाइम्स । नई दिल्ली ।


शनिवार, 6 अगस्त 2016 www.delhi.nbt.in

एक दिन में मिलेगा हेल्थ ट्रेड लाइसेंस


n नगर संवाददाता, नई दिल्ली : रेस्टोरेंट्स, दुकानें खोलना चाहते हैं। सोमवार को हेल्थ ट्रेड की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने
मिल्क प्रोडक्ट्स, स्वीमिंग पूल और हेल्थ कल्ब
जैसे बिजनेस के लिए अब साउथ एमसीडी की
लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया को लॉन्च किया
जा रहा है। साउथ एमसीडी के कमिश्नर डॉ पुनीत
कहा कि अब लोगों को सिर्फ पांच डॉक्युमेंट्स ही
हेल्थ ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए जमा करने होंग।े
2 अर्जियों पर SC में आशुतोष ने लोगों से की अपील

एक साथ सुनवाई
तरफ से एक दिन में ही हेल्थ ट्रेड लाइसेंस मिल कुमार गोयल ने कहा कि शॉप खोलने के लिए इसके लिए प्रॉपर्टी के लीगल प्रूफ के डॉक्युमेंट्स
जाएगा। पहले इस लाइसेंस को मिलने में 60 पहले 20 डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने पड़ते थे। के साथ आईडी प्रूफ, ट्रेड शॉप का साइट प्लान,
दिन लगते थे। साउथ एमसीडी ने इस प्रोसेस को हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से 50 से 60 दिनों में वॉटर कनेक्शन का प्रूफ और प्रोडक्ट की फोटो
आसान बनाते हुए लागू करने का फैसला लिया लाइसेंस मिलता था। लेकिन अब लोगों को एक एमसीडी के पास ऑनलाइन जमा करानी होगी।
है। इससे ऐसे सैकड़ों लोगों को फायदा होगा जो ही दिन में लाइसेंस मिल जाएगा। साउथ एमसीडी फीस पेमेंट भी ऑनलाइन हो सकेगी।

पूर्ण राज्य की मांग और HC के फैसले पर होगा विचार पब्लिक को हो


n विशेष संवाददाता, सुप्रीम कोर्ट
29 को सुनवाई दिक्कत तो जंग के
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह दिल्ली
सरकार की दो अर्जियों पर एक साथ सुनवाई n दिल्ली को फुल स्टेटहुड पास जाएं : आप
करेगा। इनमें से एक अर्जी दिल्ली सरकार ने के लिए पहले से दायर की n वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली : हाई कोर्ट
पहले से दाखिल कर रखी है जिसमें दिल्ली गई है याचिका के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने
को पूर्ण राज्य घोषित करने की गुहार लगाई n दूसरे मामले में हाई कोर्ट शुक्रवार को कहा कि नैशनल कैपिटल रीजन के
गई है, जबकि दूसरे मामले में दिल्ली सरकार लोगों के पास अगर नागरिक सुविधाओं को लेकर
ने गुरुवार के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती के गुरुवार के फैसले को दी कोई दिक्कत है तो वह एलजी नजीब जंग का
देने की बात कही है। हाई कोर्ट ने अपने जाएगी चुनौती दरवाजा खटखटा सकते हैं, क्योंकि शक्तियां तो
फैसले में कहा था कि राजधानी दिल्ली केंद्र n हाई कोर्ट के फैसले में उनके ही हाथों में हैं।
प्रशासित क्षेत्र (UT) है और उपराज्यपाल LG को बताया गया है दिल्ली आप ने सीएनजी n सीएनजी
उसके एडमिनिस्ट्रेटिव हेड हैं। सुप्रीम कोर्ट का एडमिनिस्ट्रेटिव हेड फिटनेस घोटाले, डीडीसीए फिटनेस घोटाले
ने कहा कि वह दोनों ही मामले में एकसाथ में अनियमितताओं और और डीडीसीए
सुनवाई करेगा। रिलायंस के खिलाफ में कथित
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ने जो फैसला दिया है, वह सही है या गलत। दर्ज एफआईआर कथित
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की दिल्ली इंदिरा जय सिंह ने कहा कि तब पहले से दायर मामले में एलजी पर अनियमितताओं
सरकार की याचिका पर हम क्यों सुनवाई फैसले के खिलाफ जल्दी ही विशेष अनुमति सिविल सूट की सुनवाई टाली जानी चाहिए। निशाना साधा। आप नेता के मामले में
करें, जबकि दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले याचिका (एसएलपी) दायर करने वाली सरकार की ओर से जल्द ही एसएलपी दायर आशुतोष ने कहा कि आज मांगा जवाब
में दिल्ली को यूनियन टेरिटरी बताया है। है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले की जाएगी। से मैं लोगों से अपील n सुप्रीम कोर्ट
अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके से दाखिल दिल्ली सरकार की सिविल केस वहीं केंद्र सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी करता हूं कि यदि उनके से इंसाफ मिलने
लिए यह सही होगा कि पहले आप दिल्ली हाई की सुनवाई भी वह दिल्ली सरकार की ओर जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि एक ही पास बिजली और पानी की उम्मीद,
कोर्ट के फैसले को चुनौती दें। इस पर दिल्ली से दाखिल होने वाली एसएलपी के साथ ही बात के लिए दो रास्ते नहीं हो सकते। सुप्रीम संबधं ी कोई शिकायत है पार्टी हाई कोर्ट
सरकार की वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि करेगी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तो उन्हें एलजी के पास
दिल्ली सरकार जल्द ही हाई कोर्ट के गुरुवार दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग वाली 29 अगस्त की तारीख तय कर दी और कहा जाना चाहिए, क्योंकि हाई के फैसले से
के फैसले के खिलाफ स्पेशल लीव पिटिशन याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इसी कि दोनों ही मामलों की सुनवाई अब साथ में कोर्ट के फैसले के बाद नम्रतापूर्वक
(एसएलपी) दायर करेगी। कोर्ट चाहे तो इसे दौरान कोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से कहा होगी और चीफ जस्टिस यह तय करेंगे कि अब सारी शक्तियां उनके असहमत
रिकॉर्ड पर ले सकती है। इस पर सुप्रीम कोर्ट गया कि वह गुरुवार के फैसले के खिलाफ मामले की सुनवाई किस बेंच में होगी। इस पास ही हैं। उन्होंने कहा
ने कहा कि हम इस मामले में इस बात को एसएलपी दायर करेंगी। तब कोर्ट ने कहा कि बीच केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह अरुणाचल प्रदेश
रिकॉर्ड पर नहीं लेंग,े आपकी मर्जी है कि आप दिल्ली सरकार की दोनों अर्जियों पर साथ में कैविएट पिटिशन दाखिल की गई और कहा मामले में कांग्सरे सरकार को बहाल किया है, उसी
एसएलपी दायर करें या नहीं। सुनवाई होगी। दिल्ली सरकार की दलील पर गया कि दिल्ली सरकार की ओर से जब भी तरह हमें वहां से इंसाफ मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले एसएलपी दायर मामले में एसएलपी दायर की जाए, तो हमारा इस बात पर जोर देते हुए आप नेता ने कहा
बताया गया कि वह गुरुवार के हाई कोर्ट के करनी होगी और तब हम देखेंगे कि हाई कोर्ट पक्ष भी सुना जाए। कि पार्टी हाई कोर्ट के फैसले से नम्रतापूर्वक
असहमत है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति

बढ़े मिनिमम वेज का तोहफा जल्द


में मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल और निर्वाचित
प्रतिनिधियों की भूमिका क्या होगी। उन्होंने एलजी
पर घोटाले और घोटालेबाजों का अभिभावक होने
n वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली यह आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी मजदूरी का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि वित्तमंत्री
सेक्टर में लागू होगा और सभी छोटे-बड़े की गाइडलाइन के तहत किया जाता है। एक अरुण जेटली दिल्ली जिला क्रिक्रेट असोसिएशन में
दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी में 30 से 40 संस्थान को अपने यहां काम करने वाले लोगों मजदूर के परिवार में पति-पत्नी और उनके कथित अनियमितताओं के सिलसिले में कितने बार
पर्सेंट तक का इजाफा हो सकता है। दिल्ली की इसके हिसाब से सैलरी बढ़ानी होगी। दो बच्चे हों तो उसे तीन यूनिट माना जाता तलब किए गए। उन्होंने कहा कि चूकं ि नजीब जंग
सरकार राजधानी में काम करने वाले मजदूरों सरकार ने चेतावनी दी है कि इस आदेश को है। न्यूनतम मजदूरी खाने, घर, कपड़े और राष्ट्रीय राजधानी क्त्रषे और एसीबी के भी प्रमुख हैं,
को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह तोहफा नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन एजुकेशन पर होने वाले खर्च के अनुसार हम जानना चाहते हैं कि डीएसएसी और सीएनजी
देने की तैयारी में है। न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने लेने की भी तैयारी की जा रही है। न्यूनतम तय की जाती है। राय ने कहा कि हैदराबाद फिटनेस घोटाले में क्या कारव्र ाई की गई और
पर पांच बैठकें हो चुकी हैं और सरकार मजदूरी में बढ़ोतरी का फायदा अकुशल, के राष्ट्रीय पोषण संस्थान के अनुसार, एक एफआईआर की स्थिति क्या है? हम जानना चाहते
अगले हफ्ते इस प्रस्ताव को कैबिनट बैठक आंशिक कुशल और पूर्ण कुशल सभी तरह व्यक्ति को रोजाना 2731 कैलरी की जरूरत हैं कि जेटली के खिलाफ क्या कारव्र ाई की गई,
में लाएगी। कैबिनेट से मंजरू ी के बाद न्यूनतम के मजदूरों को मिलेगा।दिल्ली सरकार के होती है। इसे देखते हुए खाने के पैसे बढ़ाने कितनी बार वह तलब किए गए?
वेतन में भारी इजाफा हो जाएगा। श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि न्यूनतम का फैसला किया गया है।

You might also like