You are on page 1of 4

रोड सेफ्टी रूल्स

MERI SAHELI TEAM COMMENT

चाहे पैदल यात्री होों या वाहन चालक, सड़क सोंबोंधी ननयमोों का पालन सभी के नलए बेहद ज़रूरी है , तानक आकस्मिक
दु र्घटनाओों से बचा जा सके. ऐसे में ज़रूरी है नक आप न नस ़ि र्घ रोड सेफ्टी रूल्स के बारे में जानें, बस्मि इनका
पालन भी करें .
एक नज़र इन आों कड़ोों पर डालें -

– भारत में हर साल 1,20,000 लोग सड़क दु र्घटनाओं में मारे जाते हैं और 12,70,000 लोग गंभीर रूप से र्ायल होते हैं .

– अगर आं कड़ों की बात करें , तो भारत में हर छह ममनट में एक मौत सड़क दु र्घटना में होती है और वर्घ 2020 तक यह
आं कड़ा हो जाएगा- हर 3 ममनट में एक मौत.

– यह आं कड़े भी मस़िर्घ उन दु र्घटनाओं के हैं , मजनके बारे में ररकॉर्घ रहता है , जबमक ग्रामीण इलाकों में कई दु र्घटनाओं के बारे
में पता तक नहीं चलता, मजसका सीधा-सीधा मतलब यह है मक सही आं कड़े इससे कहीं अमधक गंभीर हो सकते हैं .

– पूरे मवश्‍व के मु क़ाबले अकेले भारत में 10% मौतें सड़क दु र्घटनाओं में होती हैं .

– नेशनल ट् ांसपोटे शन प्लामनं ग एं र् ररसचघ सेंटर (एनटीपीआरसी) के एक्सपटटघ स के मु तामबक, मवकमसत दे शों के मु क़ाबले भारत
में सड़क दु र्घटनाएं 3 गुना अमधक होती हैं . आं कड़े और भी बहुत हैं , ले मकन सबसे बड़ा सवाल यही है मक इन दु र्घटनाओं को
कम कैसे मकया जाए?

– सबसे ज़रूरी है मक सड़क से संबंमधत मू ल मनयमों का ईमानदारी से पालन मकया जाए, चाहे वो सड़क पर चलने वाले लोग
हों या वाहन
चालक. यमद सभी मनयमों का सही तरी़िके से पालन करें गे, तो दु र्घटनाएं कम होंगी.

– सुरक्षा मनयमों का पालन बच्ों को मसखाना बहुत ज़रूरी है और यह तभी संभव है , जब पैरेंटट स और टीचसघ ख़ुद इन मनयमों
का पालन करें .

– चलते व़िक्त हमे शा र्ुटपाथ का उपयोग करें . जहां र्ुटपाथ न हों, वहां सड़क के एकदम बाईं ओर ही चलें .

– कभी भी धै यघ खोकर जल्दबाज़ी न मदखाएं . मसग्नल तोड़कर या सामने से गाड़ी को आता दे ख भागकर रोर् क्रॉस कभी न
करें .

– सड़क क्रॉस करते व़िक्त ज़ेब्रा क्रॉमसंग मसग्नल, सब-वे, र्ुट ओवर मब्रज का उपयोग करें . मजन जगहों पर ये सुमवधाएं न हों,
वहां सुरमक्षत जगह दे खकर क्रॉस करें .

– ग्रीन मसग्नल के व़िक्त ही रोर् क्रॉस करें या मर्र यमद वहां ट् ै मर्क पुमलस है , तो उसके मनदे शों के अनु सार सड़क क्रॉस
करें .

– जो लोग पब्लिक ट् ांसपोटघ का इस्तेमाल करते हैं , उन्हें भी ध्यान रखना चामहए मक कभी भी भागकर बस न पकड़ें .

– हमे शा कतार में रहें और उसी के अनु सार बस में चढ़ें . हैं र्ल पकड़कर रखें.

– उतरते व़िक्त भी बस के पूरी तरह से रुकने पर ही उतरें , चलती बस से कभी न उतरें .

– सड़क क्रॉस करते व़िक्त या सामान्य रूप से सड़क पर चलते व़िक्त भी मोबाइल या हैं र्टस फ्री का इस्तेमाल न करें . यमद
बात करनी है , तो एक सुरमक्षत जगह दे खकर, रुककर बात करें .
– हैं र् सेट को तेज़ वॉल्यूम पर रखकर गाने सुनते हुए न चलें , इससे गाड़ी के हॉनघ की आवाज़ वग़ैरह आप सुन नहीं पाएं गे.

– सड़क क्रॉस करते समय दोनों तरफ़ अच्छी तरह दे खकर ही क्रॉस करें .

यह भी पढ़ें :‘वाहन’ से जानें नकसी भी वाहन की जानकारी

जो लोग गाड़ी चलाते हैं -

– कीप ले फ्ट यानी बाईं ओर ही वाहन चलाएं .

– बाईं ओर से टनघ ले ना हो, तो टनघ ले ने के बाद भी बाईं ओर ही गाड़ी चलाएं .

– लेन को कट-क्रॉस न करें , जैसे- आपको बाईं तरफ़ टनघ ले ना है , तो गाड़ी को दामहनी तरफ़ रखकर मर्र बाईं ओर मु ड़ने
का जोमख़म न उठाएं . शुरू से ही बाईं ओर गाड़ी रखें.

– अगर दामहनी ओर मु ड़ना है , तो पहले सड़क के बीच सुरमक्षत तरी़िके से आएं , मर्र दामहनी ओर पहुं चें. टनघ ले ने के बाद
गाड़ी वापस सड़क की बाईं तरफ़ ही रखकर र््ाइव करें .

– यू टनघ ले ते व़िक्त भी इं मर्केशन ज़रूर दें और जहां यू टनघ की अनु ममत नहीं है , वहां से यू टनघ कभी न लें .

– वन वे में कभी भी ररवसघ या अपोमज़ट र्ायरे क्शन में गाड़ी न चलाएं .

– यमद इं मर्केशन व ब्रेक लाइटट स काम नहीं करें , तो जब तक वो ररपेयर न हो जाएं , तब तक हाथों के साइन्स का प्रयोग
करें .

– इन साइन्स को आप इन ब्लथथमतयों में ज़रूर इस्तेमाल करें - जब गाड़ी धीमी कर रहे हों, गाड़ी रोक रहे हों, जब राइट या
ले फ्ट टनघ ले रहे हों या साइर् की गाड़ी को ओवरटे क कर रहे हों, जब पीछे वाली गाड़ी को यह इशारा दे ना हो मक वो आगे
मनकलने के मलए सुरमक्षत है .

– कभी भी यह सोचकर गाड़ी न चलाएं मक आप मकसी प्रमतयोमगता में महस्सा ले रहे हैं और सड़क के बाकी लोग आपके
प्रमतयोगी हैं , मजनसे आपको आगे मनकलना है .

– बेवजह के स्टं टटस न मदखाएं . यही सोचें मक जान से ज़्यादा क़ीमती कुछ भी नहीं.

– अपने वाहन की मनयममत समवघमसंग करवाएं .

– बेवजह हॉनघ न बजाएं .

– ककघश या तेज़ आवाज़वाले हानघ का इस्तेमाल न करें .

– अपने सभी ज़रूरी काग़ज़ात साथ ही रखें, जैसे- र््ाइमवंग लाइसें स, इं श्योरें स और टै क्सेशन के पेपसघ, गाड़ी के रमजस्ट् े शन
संबंधी काग़ज़ात.

यह भी पढ़ें : 7 बेस्ट टर ै वल ऐप्स


र्ोर व्हीलर वाले क्या करें ?

– सीट बेल्टटस हमे शा बांधें. अगर साथ में कोई है , तो उसे भी कहें बेल्ट बांधने को.

– 4 साल तक के बच्ों के मलए चाइल्ड सीट का ही प्रयोग करें .

– ट् ै मर्क मसग्नल्स को कभी भी अनदे खा न करें .

– वाहन की रफ़्तार से संबंमधत मनयमों को कभी न तोड़ें .

– पैदल चलने वालों को पहले रोर् क्रॉस करने दें .

– एमजेंसी गामड़यां, जैसे- एं बुलेंस या र्ायर मब्रगेर् को पहले जाने दें .

– लेन बदलते व़िक्त हमे शा इं मर्केटसघ और ररयर व्यू ममरसघ का प्रयोग करें .

– चौराहे पर हमे शा गाड़ी की रफ़्तार कम कर दें .

– आगे वाली गाड़ी से हमे शा सुरमक्षत दू री बनाकर रखें.

– हमे शा अपनी ले न में ही गाड़ी चलाएं . ओवरटे क के चक्कर में ले न तोड़ने की कोमशश न करें .

– मोबाइल का उपयोग न करें .

क्या न करें ?

– मसग्नल न तोड़ें .

– र््ंक-र््ाइव से बचें यानी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं .

– शहर में 60 मक.मी. प्रमत र्ंटे की रफ़्तार से अमधक पर गाड़ी न चलाएं .

– 18 से कम उम्रवाले र््ाइव न करें .

– व्यस्त सड़कों पर गाड़ी पाकघ न करें .

यह भी पढ़ें : ऐनतहानसक स्थलोों की एक झलक

टू व्हीलर वाले क्या करें ?

– अच्छी क्वामलटी का र्ुल मास्क हे लमे ट पहनें .

– आगे और पीछे की लाइटट स काम कर रही हैं मक नहीं, इसका ध्यान हमे शा रखें.

– मुड़ते व़िक्त इं मर्केशन ज़रूर दें .

– आगे और पीछे दोनों ब्रेक्स का इस्तेमाल एक साथ सही ढं ग से करें .

– सुरमक्षत दू री बनाकर ही र््ाइव करें .


क्या न करें ?

– कभी भी टे ढ़े-मे ढ़े यानी मज़ग-ज़ैग तरी़िके से र््ाइव न करें , जो अक्सर टू व्हीलर वाले करते हैं .

– बहुत तेज़ रफ़्तार से बचें.

– अचानक ब्रेक न लगाएं .

– ग़लत साइर् से ओवरटे क न करें .

– र्ोन का इस्तेमाल न करें .

– शराब पीकर र््ाइव न करें .

– बहुत ज़्यादा वज़न ले कर र््ाइव न करें .

चाहे पैदल यात्री हों या वाहन चालक, आप हमेशा यह बात याद रखें मक आपकी जरा-सी लापरवाही न मस़िर्घ आपकी, बब्लि
दू सरों की भी जान ले सकती है . कोमशश करें मक मज़म्मेदार नागररक बनें और मनयमों का उल्लंर्न न करें .

बच्ोों को नसखाएों रोड सेफ्टी रूल्स


बच्ोों के नलए स्कूल की तरफ़ से ही बहुत-सी वकघशॉप्स होती हैं , नजसमें उन्हें इन ननयमोों के बारे में बताया व
समझाया जाता है . इसी क्रम में हाल ही में इों दौर टर ै नर्क पुनलस ने वहाों के स्कूली बच्ोों को सड़क सुरक्षा ननयमोों
की जानकारी दी नक क्या करें , क्या न करें . टर ै नर्क पुनलस की रोड सेफ्टी कनमटी ने 20 स्कूल्स के 350 बच्ोों को यह
जानकारी दी नक रोड कैसे क्रॉस की जाए और स्कूल बस में भी चढ़ते-उतरते व़िक्त क्या सावधाननयाों बरती जाएों .
इसमें नवद्यानथघयोों को सेफ्टी मैन्युल दी गई, नजसमें सही और ग़लत दोनोों बातोों का उल्लेख है , जैसे- ज़े ब्रा क्रॉनसोंग का
इस्तेमाल, नसग्नल सोंबोंधी ननयम, र्ुटपाथ का प्रयोग आनद.

You might also like