You are on page 1of 5

प्रधानमंत्री

भारत की संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपतत केवल नाम मात्र का काययकारी प्रमुख होता
है जबतक वास्ततवक काययकारी शक्तियां प्रधानमंत्री में तनतहत होती है |

प्रधानमंत्री की तनयुक्ति - संतवधान के अनुच्छेद में केवल इतना ही कहा गया है तक


राष्ट्रपतत प्रधानमंत्री की तनयुक्ति करे गा| संतवधान में प्रधानमंत्री के तनवायचन और
तनयुक्ति की कोई प्रतिया का उल्लेख नही ं है | सामान्यता राष्ट्रपतत बहुमत दल के
नेता को प्रधानमंत्री तनयुि करता है परं तु यतद तकसी भी दल को स्पष्ट् बहुमत नही ं
तमला हो तो राष्ट्रपतत अपने तववेक के के अनुसार सबसे बडे दल या गठबंधन के
नेता को प्रधानमंत्री तनयुि करता और एक महीना के भीतर सदन में तवश्वास मत
हातसल करने के तलए कहता है | यतद प्रधानमंत्री के अचानक मृत्यु हो जाए और
कोई उसका अस्पष्ट् उत्तरातधकारी नही ं हो तब राष्ट्रपतत सत्ताधारी दल के तकसी नेता
को प्रधानमंत्री तनयुि करता है |

प्रधानमंत्री बनने के तलए वही सारी योग्यताएं चातहए जो संसद के लोकसभा सदस्य
बनने के तलए चातहए| यतद कोई व्यक्ति जो तकसी भी सदन का सदस्य नही ं है उसे
6 महीना के तलए प्रधानमंत्री तनयुि तकया जा सकता है पर इसके बीच उसे तकसी
भी सदन का सदस्य बनना पडे गा अन्यथा वह प्रधानमंत्री नही ं रह सकता |

प्रधानमंत्री का काययकाल- सामान्यता प्रधानमंत्री 5 साल तक के तलए पद पर


रहते हैं या जब तक उनके दल का बहुमत लोकसभा में होता है तब तक वह
प्रधानमंत्री रहते हैं | परं तु संतवधान में प्रधानमंत्री का काययकाल तनतित नही ं है और
वह राष्ट्रपतत के प्रसादपयंत अपने पद पर बने रहते हैं | प्रधानमंत्री के वेतन एवं भत्ते
संसद द्वारा समय-समय पर तनधायररत तकए जाते हैं | वतय मान में प्रधानमंत्री का
वेतन 1.60 लाख रुपए है |

प्रधानमंत्री के कायय एवं शक्तियां

राष्ट्रपतत के संदभय में


प्रधानमंत्री राष्ट्रपतत और मंतत्रपररषद के बीच संवाद की मुख्य कडी है वह प्रशासन
तथा मंतत्रपररषद के तवतनिय को राष्ट्रपतत को संसूतचत करते हैं
यतद राष्ट्रपतत प्रशासन संबंधी कोई भी जानकारी मांगे तो प्रधानमंत्री वह जानकारी
उपलब्ध करवाते हैं

यतद तकसी तवषय पर तजस पर तकसी मंत्री ने तवतनिय तकया है तकंतु मंतत्रपररषद में
तवचार नही ं तकया है तो राष्ट्रपतत द्वारा कहे जाने पर पररषद के समक्ष तवचार के तलए
वह तवषय रखा जाता है
राष्ट्रपतत को प्रधानमंत्री तवतभन्न अतधकाररयों जैसे भारत का महा तनयंत्रक महाले खा
परीक्षक ,संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य, चुनाव आयुि, तवत्त
आयोग के अध्यक्ष आतद की तनयुक्ति में परामशय दे ता है |

मंत्री पररषद के संबंध में


प्रधानमंत्री मंत्री की तनयुक्ति करने हे तु अपने दल के सदस्य की राष्ट्रपतत को
तसफाररश करते हैं
राष्ट्रपतत प्रधानमंत्री की तसफाररश पर ही तकसी सदस्य को मंत्री तनयुि करते हैं

मंतत्रयों के तवतभन्न मंत्रालय का आवंटन तकया जाता है और में फेरबदल प्रधानमंत्री


करते हैं

प्रधानमंत्री मंत्री पररषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं

प्रधानमंत्री तकसी मंत्री को त्यागपत्र दे ने या राष्ट्रपतत को उसे बखायस्त करने की


सलाह दे सकते हैं

प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे कर मंतत्रमंडल को बखायस्त कर सकते हैं


जब प्रधानमंत्री की मृत्यु हो जाती है तो मंत्रीमंडल स्वयं ही तवघतटत हो जाता है

संसद के संदभय में


प्रधानमंत्री राष्ट्रपतत को संसद का सत्र आहूत करने का सत्रावसान,तवघटन करने
संबंधी परामशय दे ते हैं

प्रधानमंत्री के अन्य कायय


प्रधानमंत्री आपातकाल के दौरान राजनीतत का स्तर पर आपदा प्रबंधन का प्रमुख
होते हैं
प्रधानमंत्री सेनाओं का राजनीततक प्रमुख होता है

प्रधानमंत्री नीतत आयोग राष्ट्रीय तवकास पररषद ,राष्ट्रीय एकता पररषद, राष्ट्रीय जल
संसाधन पररषद, अंतर राज्य पररषद के अध्यक्ष होते हैं |

प्रधानमंत्री से संबंतधत तवतभन्न अनुच्छेद


अनुच्छेद 74 - अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपतत को सहायता और सलाह दे ने के
तलए एक मंतत्रपररषद होगी तजसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा | राष्ट्रपतत उनकी
सलाह मानने को बाध्य है | हालांतक वह एक बार पु नतवयचार के तलए कह सकते हैं
| ले तकन पुनतवयचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार राष्ट्रपतत कायय करें गे |

अनुच्छेद 75- प्रधानमंत्री की तनयुक्ति राष्ट्रपतत करे गा | राष्ट्रपतत प्रधानमंत्री


की सलाह पर अन्य मंतत्रयों की तनयुक्ति करे गा | मंत्री राष्ट्रपतत के प्रसादपयंत
अपने पद पर बने रहेंगे | मंत्री पररषद लोकसभा के प्रतत सामूतहक रूप से
उत्तरदाई होगी

अनुच्छेद 78 - इसमें प्रधानमंत्री का राष्ट्रपतत को सूचनाएं प्रदान करने संबंधी


कतय व्य है | इसके तहत प्रधानमंत्री संघ के प्रशासन संबंधी तवधान संबंधी तवषय से
राष्ट्रपतत को सूतचत करें गे | राष्ट्रपतत जो जानकारी मांगेंगे वह उन्हें दें गे |

भारत के प्रधानमंत्री की सूची


जवाहरलाल नेहरु
लाल बहादु र शास्त्री

इं तदरा गांधी

मोरारजी दे साई

चौधरी चरण तसंह

इं तदरा गांधी

राजीव प्रताप

तवश्वनाथ प्रताप तसंह


चंद्रशेखर तसंह
पी वी नरतसम्हा राव

अटल तबहारी बाजपे ई


एच डी दे वगौडा

आई के गु जराल

अटल तबहारी बाजपे ई


अटल तबहारी बाजपे ई

डॉक्टर मनमोहन तसंह

डॉक्टर मनमोहन तसंह

प्रधानमंत्री नरें द्र मोदी

प्रधानमंत्री से संबंतधत महत्वपूणय प्रश्न और उत्तर


भारत के तकन तीन प्रधानमंतत्रयों की मृत्यु उनकी पदावतध के दौरान हो गई-
जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादु र शास्त्री, श्रीमती इं तदरा गांधी

तनम्नतलक्तखत में से तकस प्रधानमंत्री की मृत्यु भारत से बाहर हुई - लाल बहादु र
शास्त्री की मृत्यु ताशकंद में हुई
सबसे अतधक उम्र के प्रधानमंत्री कौन तनवायतचत हुए - मोरारजी दे साई

सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री कौन बने - राजीव गांधी

अब तक तकतने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के पद पर पहुं च चुके हैं - 6 मोरारजी


दे साई, चरण तसंह, बी पी तसंह, पी वी नरतसम्हा राव, एच डी दे वगौडा, नरें द्र
मोदी

गु लजारीलाल नंदा कब से कब तक काययवाहक प्रधानमंत्री रहे - वह दो बार


काययवाहक प्रधानमंत्री रहे पहली बार 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक दू सरी बार
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक

प्रधानमंत्री गोपनीयता एवं पद की शपथ तकस प्रकार लेते हैं - कैतबनेट मंत्री के
जैसे

प्रधानमंत्री के कायों को तवशेष तौर पर तकस अनुच्छेद में उल्लेक्तखत तकया गया है -
अनुच्छेद 78
भारत का प्रधानमंत्री - तनयुि होता है

भारत का प्रधान मंत्री मुक्तखया होता है - केंद्रीय सरकार का

भारतीय संतवधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है दातयत्वों का - प्रधानमंत्री के

यतद भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो - अतवश्वास प्रस्ताव
की क्तस्थतत मेंअपने पक्ष में वोट नही ं दे सकेंगे

संघीय शासन में वास्ततवक काययपातलका शक्ति तकसके पास होती है - प्रधानमंत्री

आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं - लोकसभा के सदस्य

काउं तसल ऑफ साइं तटतफक एं ड इं डक्तरर यल ररसचय का अध्यक्ष कौन होता है -


भारत के प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय सुरक्षा सतमतत का प्रधान कौन होता है - प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री की तनयुक्ति के समय जरूरी नही ं है तक वह - संसद के


दोनों सदनों में से तकसी एक का सदस्य हो परं तु 6 माह के अंदर आवश्यक रूप से
दोनों में से एक सदन कासदस्य हो जाना चातहए

भारत का प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु तकतनी है - 25 वषय

प्रधानमंत्री को तकसके द्वारा तनयुि तकया जाता है - राष्ट्रपतत

भारत के तकस प्रधानमंत्री की मृत्यु दे श के बाहर हुई - लाल बहादु र शास्त्री

तनम्नतलक्तखत में से तकन्होंने अपने राजनीततक जीवन में भारत के प्रधानमंत्री का पद


1 बार से अतधक समयांतर के बाद सुशोतभत तकया - गुलजारीलाल नंदा ,इं तदरा
गांधी ,अटल तबहारी बाजपे ई

भारत के प्रधानमंतत्रयों में से कौन अपने काययकाल में संसद में कभी उपक्तस्थत नही ं
हुए- चौधरी चरण तसंह

जय जवान जय तकसान तकसका नारा था - लाल बहादु र शास्त्री

You might also like