You are on page 1of 3

माननीय प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री और RBI ने अपने अलग अलग भाषणों में बहुत सारी बातें कहीं जिस

से जनता को
बहुत रिलीफ मिली | सबसे पहले मैं सरकार और प्रसाशन की तारीफ़ करना चाहूंगा कि आपने इस बार जबरदस्त
चुस्ती दिखाई | इस विपदा में ये कहा जाए की प्रशासन चुस्त है और जनता सुस्त तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी
| और इसी का परिणाम है कि दनि
ु या के तुलना में इस वक़्त भारत में CASES कम है

Honorable Government हम ये नहीं जानते की ये corona virus कितने दिन चलेगा | ईश्वर से प्रार्थना है कि
जल्दी ख़त्म हो जाए लेकिन पूरा नियंत्रण हम सब के हाथ में नहीं है |

इस विपदा के घड़ी में भारत की पूरी Business Community बिना किसी डर के , शंका के , चिंता के आपके साथ
खड़े हो इसके लिए कुछ छोटे छोटे अनरु ोध हम आपसे कर रहे है जहाँ तक आपसे संभव हो मान लीजिये

पहला निवेदन : सभी factory , enterprises , संस्थांन सब कुछ बंद है , ये आप भी जानते है , हम भी जानते है कि
14 अप्रैल तक आपने समस्त lockdown कर दिया है और आगे भी बढ़ सकता है लेकिन ऐसी स्थिति में भी
minimum बिजली बिल कि heavy मार पड़ रही है | हम आपसे ये नहीं कह रहे की बिजली बिल माफ़ कर दीजिये
हमारा आपसे बस एक निवेदन है कि इस कोरोना वायरस के impact कि अवधि में

अपील -1

Reduce the commercial electricity bill to actuals or reduce it to half

कोरोना अवधि के कमर्शियल बिजली बिल को वास्तविक विधुत खफत के आधार पर ले लीजिए अथवा आधा कर
दीजिये | चुनाव आपका है ?

हम सब ये भली भाती जानते है की पिछले कुछ सालों में DEMONETIZATION , GST ,E - WAY BILL जैसे
प्रक्रियागत परिवर्तन आये और हम सब उनका सामना कर रहें हैं हम सब के ऊपर LAST 8 महीने से एकतरफा
RECESSION चल रहा है , इन सब के बीच बहुत सारा GST आपके पास जमा है जिसका REFUND अपेक्षित है आपसे
विनम्र निवेदन है कि इस PERIOD में हमें बहुत सारे PAYMENTS RELEASE करने है

अपील -2

Urgently process GST Refunds

जी एस टी रिफंड को तत्काल प्रोसेस कर दीजिए |

वो फंड इस वक़्त हमारे लिए life Saving fund सिद्ध होगा |


इस period में चुकि उद्योग धंधे पुरी तरीके से बंद है लेकिन expansion के लिए हर तरफ से Loan उठा हुआ है
आपसे निवेदन है की

अपील -3

Waive off the interest and penalties of Corona Period

कोरोना अवधि के ब्याज को सौ प्रतिशत माफ़ कर दीजिए और किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष ये अप्रत्यक्ष पेनाल्टी ना
लगाएं |

यँू तो आपने घोषणा कि है लेकिन उन घोषणाओं में अलग अलग percentage है नियम और शर्ते है और साथ
साथ आपने बैंको को optional किया है उनकी इच्छा पे छोड़ा है की वो क्या करें क्या ना करें एक blanket order
जारी करके इस period में जिसका जिसका लोन है उसपर कोई interest नहीं लगेगा | यदि आप ऐसी घोषणा कर
दे तो सारे business owner releief से अपने घर पे रहें गे और अपनी अपनी टीम का ध्यान रख पायेंगे |

यहाँ पर मैं सारे business owner से कहना चाहूँगा कि हमारे website पे एक लिंक जारी हुआ है जिसमे एक छोटा
सा फॉर्म है उसे आप भर दे | जब हिन्दस्
ु तान के कोने कोने से forms हमारे पास जमा हो जाएंगे तो हम उसे
PMO भेज कर request करें गे कि इन माँगो को माना जाए |

मैं भारत के समस्त Business owner से हाथ जोड़कर एक मार्मिक अपील करना चाहूँगा | मैं जानता हूँ की आपकी
भी स्थ्तिया कठिन है फिर भी आपसे request है

इस समय में किसी भी Employees की salary मत काटिए |

इस समय में कम salary पाने वाले employees को काम से मत निकालिए |

भारत के समस्त Business Community से मेरा अनुरोध है की

छोटे छोटे VENDORS और SERVICE PROVIDERS का PAYMENT कर दीजिए |

यदि आपने छोटे VENDORS का PAYMENT रोक दिया तो उनके घर में और उनके UNDER काम कर रहे लोगो के
घर में हाहाकार मच जाएगा |
सभी सक्षम लोगों से मेरा बहुत बड़ा अनुरोध है कि हजारो लाखों की संख्या में मजदरू पलायन कर रहे हैं | अचानक
LOCKDOWN हो जाने से हजारो लाखो की संख्या में लोग इधर उधर फंस गए है कोई गाड़ियाँ नहीं चल रहीं है लोग
पैदल चल कर 200 , 300 , 400 किलोमीटर जा रहे है उनकी कहानियां सन
ु कर मन पसीज रहा है , आँखों से आँसू
निकलने को है , दर्द हो रहा है , कैसे मदद कर सके आप सब से अनरु ोध है जिस से जितना हो सके प्लीज
DONATE कीजिए | कहीं CASH DONATE कीजिए , कहीं अनाज DONATE कीजिये कहीं फल DONATE कीजिए, कहीं
रोटियाँ DONATE कीजिए, कुछ नहीं तो रास्तों में पानी पिलवा दीजिए | जो आप कर सकते है वो सब कर दीजिए

हम सब मंदिर , मस्जिद , गरु


ु द्वारा बनवाने में लाखों रुपया खर्च करते है , इस वक़्त दे श को बचाना है इस वक़्त
अपने आप को बचाना है आप सोच कर दे खिये कोई किसी शहर में फँस गया हो अब उसके पास खाने को भी पैसे
नहीं है वो डरा हुआ भी है वो कैसे अब अपने घर पहुँचेगा | इस वक़्त भारत के BUSINESS COMMUNITY को
अपने दोनों हाथ बढ़ाने होंगे , जहाँ जो संभव है सबको प्रयास करना होगा , क्योकि दे श का सवाल है |

अंतिम अपील मैं SENIOR EMPLOYEES से करना चाहूँगा | आप सब ने अपने TALENT की वजह से अपने
HARDWORK के वजह से इतनी उचाई पायी और काफी अच्छी SALARIES अपने छोटे बड़े ORGANIZATION में
DRAW कर रहें हैं | इस वक़्त आपके OWNER की हालत ख़राब है इस वक़्त EARNING का कोई SOURCE नहीं है
और उसको तमाम खर्च उठाने है और चारों ओर उसने EXPANSIONS के लिए LOAN ले रखें है , हो सकता है उसका
घर BANGLA गाड़ी सब कुछ गिरवी हो , यदि इस वक़्त संभव हो तो आप अपनी PERSONAL SAVING को भूल
जाइए

यदि संभव हो तो सैलरी में CUTS करवा लीजिये

दनि
ु या भर में business owner salaries में cut कर रहें है senior employees salaries में कट कर रहें हैं यदि ये
मामला लम्बा जाता है तो | आपके पास सोचने के लिए पर्याप्त वक़्त है

अगले महीने आगे बढ़ कर अपने बॉस से request करना कि इस वक़्त मैं सैलरी में कट लेना चाहता हूँ | ये effort
और ये protectiveness सालों तक याद रखी जाएगी और ethically आप हमेशा खुद पर गर्व करें गे |

You might also like