You are on page 1of 1

6 दिल्ली : महानगर : महाकवरेज । नवभारत टाइम्स । नई दिल्ली । मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 www.delhi.nbt.

in
फ्रीडम फाइटर्स कॉलोनी। बंगाली मार्केट। गोल डाकखाना। चाणक्यपुरी। बल्लीमारान। बाड़ा हिंदू राव। त्रिनगर। बलजीत नगर। मुंडका। कंझावला। ढांसा। बांकनेर। ईशापुर। कांगनहेड़ी। ताहिरपुर। तिमारपुर। रनहौला। बिजवासन। ईश्वर कॉलोनी। ओखला। तैमूर नगर। आया नगर। मानसरोवर गार्डन।

शराब के ठेके बंद होने से परेशान ज्यादातर लोग जुगाड़ आजमाने में लगे हैं बीसीजी वैक्सीन बना सकती है
'हैलो भाई ! कुछ कोटा पड़ा हुआ है कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी!
टीबी की यह वैक्सीन दूसरे वायरस के खिलाफ भी इम्नयू बना सकती है
क्या? नींद नहीं आ रही है रात में'
Rajesh.Saroha@timesgroup.com
File Photo

डिमांड... लिए उनके ठिकानों पर नहीं पहुचं पा रहे ह।ै मेरे


n प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

2014 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के


डॉक्टरों की ओर से की गई एक स्टडी पब्लिश
हुई थी। इस स्टडी में बताया गया कि टीबी के
उन देशों में कोरोना ज्यादा घातक, जहां बीसीजी नहीं दी जाती
n डॉ. अजय गुप्ता का है
कहना, 2014 में की
गई एक स्टडी का
भी एक दोस्त ने फोन कर कुछ व्यवस्था कराने के कुछ मरीजों पर दवा का असर नहीं हो रहा दिया हवाला
n नई दिल्ली: चार दिन हो गए, रात में नींद n व्हिस्की की जो लिए कहा। दोस्त ने बताया कि यार मेरी ही मत था। उन्हें जब इन्फ्लूएंजा की वकै ्सीन दी गई n प्रकाशित हुई स्टडी में
नहीं आ रही है। सिर में दर्द हो रहा है। पूरा शरीर बोतल 450 रुपये मारी गई थी। लॉकडाउन से एक दिन पहले एक तो वो ठीक हो गए। यहां पर क्रॉस इम्यूनिटी बताई गई है बीसीजी
टूटा-टूटा महसूस होता है। रात में दो पैग लगा में मिल रही थी वह पड़ोसी घर पहुचं गया। दो पगै मारने की बात कह देखी गई। यह स्टडी करने वाले डॉ. अजय गुप्ता वैक्सीन की खासियत
लेता था तो नींद तो आ जाती थी। एक झटके में 1500 रुपये में मिल रहा था, मनै े उसे पूरी बोतल ही उठाकर दे दी। का कहना है कि टीबी की बीमारी से बचाव के
n साउथ अफ्रीका,
21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। एक रही है अब में पेरशान हूं तो किसी के पास कुछ नहीं। लिए दिए जाने वाली बीसीजी वकै ्सीन की बड़ी
दो दिन का टाइम मिल एक दो जानकारों को फोन किया तो उन्होंने बताया खासियत यह है कि यह दूसरे बकै ्टीरिया और वियतनाम, भारत
n हरियाणा ब्रांड का जो पाकिस्तान में भी
जाता तो कम से कम कई लोगों को डर क्वार्टर 100-120 कि व्हिस्की की जो बोतल 450 रुपये में मिल वायरस के खिलाफ भी इम्यून बना सकती ह।ै
पहले से अपना कोटा है कि 21 दिन बाद रही थी वह 1500 रुपये में मिल रही ह।ै वहीं, यह कोरोना वायरस के खिलाफ भी इम्यूनिटी इसका असर कम है,
रुपये में मिल रहा क्योंकि यहां बीसीजी
मंगाकर रख लेत।े अब भी लॉकडाउन था, वह अब 300 हरियाणा ब्रांड का जो क्वार्टर 100-120 रुपये में पदै ा कर सकती ह।ै यह बात अब अमेरिका ने
पता नहीं 21 दिन बाद नहीं खुला तो वे मिल रहा था, वह अब 300 रुपये में मिल रहा ह।ै भी मानी ह।ै दी जाती है
रुपये में मिल रहा है
लॉकडाउन खुलगे ा भी कहां से बंदोबस्त दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डॉ. अजय ने कहा कि बॉडी में दो प्रकार
n जिनके पास पुराना
या नहीं। एक-एक दिन करेंगे उनके पास ही कई जानकारों के लगातार फोन आ का कॉलेस्ट्रॉल होता ह।ै एक बढ़िया जिसे काम नहीं आता है और कई बार बॉडी के रोकने में कारगर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि
कोटा पड़ा हुआ
बड़ी मुश्किल से कट है, उसी को ऊंची रहे ह।ै एक दोस्त ने तो यहां से 40 किलोमीटर एचडीएल कहते हैं और दूसरा एलडीएल, जो खिलाफ ही काम करने लगता ह,ै जिससे ऑटो पूरी तरह से विकसित देशों में, जहां पर टीबी
रहा है। क्या पता उससे कीमत पर बेचकर दूर यूपी में अपने पिता के लिए बोतल का जुगाड़ खराब कैटिगरी में गिना जाता ह।ै इसी तरह बॉडी इम्यून डिजीज (बीमारी) का खतरा हो जाता ह।ै की बीमारी नहीं होती, उन्हें ऐसी वकै ्सीन नहीं
पहले ही लॉकडाउन कुछ दिन और बढ़ा दिया मोटा मुनाफा कमाने करने के लिए कहा, लेकिन ऐसे में किसी भी दोस्त में दो प्रकार की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून डॉक्टर ने कहा कि ऐसी दिक्कत उन देशों दी जाती ह।ै ऐसे में वहां पर कोरोना एक्टिव
जाए। कुछ तो जुगाड़ कर। स्कॉच न सही व्हिस्की में लगे हुए हैं की कोई मदद नहीं हो पा रही ह।ै उन्होंने बताया सिस्टम) भी होता ह,ै जिसे टी1 और टी2 कहा में ज्यादा होती ह,ै जहां पर खास कर टीबी जैसी होने पर सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा ह।ै
की एक बोतल का ही जुगाड़ करा दे। पैसे की कि ऐसे में बॉर्डर के बाहर से शराब ला पाना बहुत जाता ह।ै टी1 बढ़िया वाला इम्यून सिस्टम ह,ै तो बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई ह।ै इस वजह से अमेरिका, फ्रांस, स्पेन जैसे देश में यह वायरस
चिंता मत कर, जितने कहेगा दे दूगं ा। बस किसी मुश्किल ह।ै टी टू खराब वाला। बॉडी में टी1 इम्यून सिस्टम वहां पर इसका वकै ्सीनेशन भी नहीं होता ह।ै ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा ह,ै जबकि
भी तरह से पीने का जुगाड़ करा दे। एक दोस्त कुछ शख्स भी घर जाते-जाते ठेके पर शराब खरीदने दिन की बंदी से इसलिए भी लोगों पर ज्यादा फर्क जिनके पास पुराना कोटा पड़ा हुआ है उसी को तभी एक्टिव होता ह,ै जब बॉडी के अंदर किसी अभी देखा जा रहा है जिन देशों में टीबी जैसी जापान, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जहां
इस तरह से अपने दोस्त को फोन पर आपबीती के लिए रुक जाता है। इसके बाद एक दिन की नहीं पड़ता, क्योंकि उस दिन हर मॉल और बड़ी ऊंची कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में प्रकार का वायरस या बकै ्टीरिया प्रवेश करता ह।ै बीमारी खत्म हो गई ह,ै वहां पर कोरोना का पर बीसीजी वकै ्सीन अभी भी दी जा रही ह,ै वहां
सुनाकर लॉकडाउन का रोना रो रहा है। बंदी के अगले दिन ठेकों पर इस तरह से भीड़ मार्केट की बार खुली रहती ह।ै बाकी लोगों के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी लोग तब शरीर उसके खिलाफ इम्यून सेल्स बनाती संक्रमण का ज्यादा असर हो रहा ह,ै क्योंकि पर इसका असर कम ह।ै यहां तक कि साउथ
आम दिनों में एक दिन पहले ही शराब के टूटकर पड़ती है, मानों यहां पर भी कोई स्कीम लगभग हर इलाके में हरियाणा ब्रांड की शराब हैं, जिन्होंने अपने किसी जानकार से 2000 रुपये ह।ै लेकिन अगर बॉडी के अंदर इस तरह के उनकी बॉडी के अंदर टी1 इम्यून उतना नहीं अफ्रीका, वियतनाम, पाकिस्तान, भारत में भी
ठेकों पर एक बैनर लटका दिया जाता है, जिस पर चल रही हो। ऐसे में लोग एक झटके में 21 दिन बेचने वाले लोग बठै े ही हुए ह।ै की बोतल ली। उन्होंने आगे उनमें से एक बोतल वायरस या बकै ्टीरिया नहीं जाता तो टी1 उस बना, जितना बनना चाहिए था। इसलिए वह इसका असर कम देखा जा रहा ह।ै क्योंकि यहां
लिखा होता है कल दुकान बंद रहेगी। लोग एक की बंदी कैसे झेल पा रहेंग,े ऊपर की बातचीत से लॉक डाउन की वजह से सब कुछ बंद हो को डबल कीमत पर बेचकर अपने लिए फ्री में स्तर पर एक्टिव नहीं होता। ऐसे में बॉडी में टी2 एक्टिव ही नहीं हुआ। अब जब कोरोना की वहां पर टीबी आम बीमारी है और यहां लोगों में कहीं
दिन की बंदी नहीं झेल पाते और वहां से गुजर रहा इसका अंदाजा लगाया जा सकता ह।ै वैसे एक गया। लोग हरियाणा ब्रांड की शराब खरीदने के जुगाड़ कर लिया। का स्तर ज्यादा रहता ह।ै यह बॉडी में किसी पर एंट्री हुई, तो बॉडी का इम्यून सिस्टम इसे न कहीं टी1 काफी एक्टिव ह।ै

फटाफट खबरें
30 जनवरी वो मनहूस
दिन और दिल्ली पुलिस
महात्मा गांधी की हत्या
बात जब दीयों से आगे बढ़ी, तो बढ़ गया प्रदूषण मुख्यमंत्री वकील वेलफेयर स्कीम
के कारण उत्पन्न दिल्लीवालों ने पटाखे फोड़े तो रात में ही खराब हो गई हवा तापमान 35 डिग्री के में 25 हजार ने किया अप्लाई
अभूतपूर्व स्थिति पर
काबू पाना भी दिल्ली
Poonam.Gaur@timesgroup.com
आतिशबाजी
पुलिस के लिए बडी
चुनौती थी। सच में
n नई दिल्ली : पीएम के आह्वान पर n रात 9 से 10 बजे पार, आज होगी बारिश! n विस, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री वकील वेलफेयर स्कीम’ में
21 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था और अब तक 25313 वकीलों
रविवार रात लोगों ने दीयों, मोमबत्तियों से के बीच बढ़ा एयर n विस, नई दिल्ली : दिल्ली में सीजन में पहली बार तापमान ने रजिस्ट्रेशन किया है। लॉ डिपार्टमेंट की वेबसाइट के जरिए इस स्कीम के
30 जनवरी 1948 बहुत ही मनहूस दिन था। तब तक रोशनी की, लेकिन कई जगहों पर इस दौरान क्वॉलिटी इंडेक्स 35 डिग्री को पार कर गया, हालांकि आज हल्की बारिश की लिए अप्लाई किया जा सकता है। लॉ मिनिस्टर कैलाश
दिल्ली बहुत छोटा सा शहर हुआ करता था। उस जमकर आतिशबाजी भी हुई। कुछ जगहों n पीएम 2.5 रात 9 संभावना ह,ै लेकिन इसका गर्मी पर बहुत अधिक असर नहीं 14 अप्रैल गहलोत ने बताया कि ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट
दिन दिल्ली के इंस्कपे ्टर जनरल पुलिस डी. संजीव पर आतिशबाजी का यह दौर 10 मिनट तक बजे 49 था, रात 11 पड़ेगा। पालम सोमवार को सबसे गर्म रहा, जहां तापमान तक कर डेट बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दी गई है और उनकी अपील है
और तेज बुखार के बावजूद डिप्टी इंस्कपे ्टर जनरल चला तो कहीं पर यह आधे घंटे तक भी बजे 101 पर पहुचं 37.5 डिग्री पर पहुचं गया। जबकि सफदरजंग का तापमान सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वकील इस योजना का फायदा उठाएं।
पुलिस डी.डब्ल्यू महे ता चांदनी चौक इलाके में सफाई देखने को मिला। इस आतिशबाजी से प्रदूषण गया 35.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी रजिस्ट्रेशन गहलोत का कहना है कि वकीलों की सालों पुरानी मांग
कर्मियों की हड़ताल को खत्म करवाने की कोशिश जो कई दिनों से संतोषजनक स्तर पर था, n सोमवार को यह तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। को पूरा किया गया है और उम्मीद है कि दिल्ली में रजिस्टर्ड ज्यादा से ज्यादा
कर रहे थे। शाम होत-े होते खबर आ गई कि गांधी जी सोमवार को सामान्य स्तर पर पहुचं गया। 142 पर रहा, शाम के समय हल्की बारिश होगी, जबकि 30 से 40 वकील इस योजना में अप्लाई करेंग।े
की हत्या कर दी गई। फिर तो शहर में व्यवस्था को लोगों ने रात 9 बजे ही दीयों के साथ एनसीआर के किलोमीटर की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं। इससे
बनाए रखने के लिए काफी समय तक दिन-रात एक
करनी पड़ी। दिल्ली पुलिस गांधी जी की अंतिम यात्रा
आतीशबाजी शुरू कर दी। दिल्ली-एनसीआर
में ग्रीन पटाखों के अलावा कोई भी पटाखे
शहरों में भी बढ़ा न्यूनतम तापमान में जरूर कमी आएगी। सोमवार को न्यूनतम
तापमान 18 डिग्री और पालम में 19.1 डिग्री रहा। मौसम
CBSE ने कहा, पान-गुटखा बेचने
को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में  भी लगी हुई
थी। उनकी हत्या के कारणों की जांच भी करनी थी।
चलाना प्रतिबंधित है, लेकिन लोगों ने इस प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ। 11 बजे स्थिति देखी गई। सोमवार को एक्यूआई विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल को भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति फेक खबरें फैलाने वाले दुकानदार
मौके पर सभी तरह के पटाखे चलाए। कुछ पीएम 2.5 का स्तर 101 एमजीसीएम तक फरीदाबाद में 123, गाजियाबाद में 181, घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से अधिकतम
चुनौती बड़ी थी। कुछ दिनों के बाद जमशेद दोराब
नागरवाला को दिल्ली पुलिस का इंस्कपे ्टर जनरल
जगहों पर तो 10 मिनट के दौरान धुएं की पहुचं गया। सीपीसीबी के एयर बुलटिे न ग्रेटर नोएडा में 142, गुरुग्राम में 106 और तापमान 8 अप्रैल को 33 से 34 डिग्री के आसपास रहेगा। वाले खबरदार! पर केस दर्ज
मोटी परत छा गई। राजधानी में रात 9 बजे के अनुसार, रविवार को राजधानी का नोएडा में 120 रहा। सफर के अनुसार, लेकिन 10 अप्रैल से एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा और n विस, नई दिल्ली : लॉकडाउन n विस, नई दिल्ली : लॉकडाउन
पुलिस  नियुक्त कर दिया, वो बम्बई पुलिस के नामी पीएम 2.5 का स्तर 49 एमजीसीएम था, एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इनडेक्स) 102 प्रदूषण में यह इजाफा अस्थाई ह।ै 7 अप्रैल गर्मी तेजी से बढ़ेगी। इस हफ्ते के अंत तक तापमान 36 से 37 के बीच बोर्ड एग्जाम को लेकर कई का उल्घलं न करने वाले दुकानदारों
पुलिस अफसर थे। जो एक घंटे बाद 10 बजे 91 एमजीसीएम एमजीसीएम रहा, जो सोमवार को 142 पर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा ह।ै इसके डिग्री पहुचं सकता ह,ै जबकि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में यह 40 अफवाहें सामने आ रही हैं, जिससे पर पुलिस कार्रवाई कर रही
देखें हमारी वेबसाइट nbtdilsedilli.com तक पहुचं गया। 10 से 11 बजे के बीच भी पहुचं गया। एनसीआर में हर जगह यही प्रभाव से प्रदूषण सुधर सकता ह।ै डिग्री को पार कर सकता ह।ै सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को आगाह है। साउथ दिल्ली की कोटला
किया है। बोर्ड के सक्े रेटरी अनुराग मुबारकपुर थाना पुलिस ने तीन
त्रिपाठी ने कहा है कि सीबीएसई से चार दुकानदारों के खिलाफ
वारदात करने से पहले तरीका नहीं आया काम, दूध की टंकी शराब की तस्करी में के बोर्ड एग्जाम, इवैल्श यू न, पास
क्राइटेरिया वगैरह को लेकर सोशल
मुकदमा दर्ज किया है। उनमें से एक
दुकानदार पानी, बीड़ी और गुटखा
ही पकड़े गए बदमाश एएसआई निलंबित मीडिया के कई फेक खबरें और बचे रहा था। उसके खिलाफ मामला

n विस, करोल बाग : दो युवक तेज रफ्तार स्कूटर से


गुजर रहे थे। पट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी रात 10:50 बजे
वहां पहुचं गए। स्कूटर रोककर तलाशी ली गई तो एक युवक
में शराब की बोतलें ले जाते हुए पकड़ा n विस, साउथ एवेन्यू : लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब
n प्रस, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के
एक एएसआई पर लॉकडाउन के दौरान
हरियाणा से अवधै शराब की तस्करी आरोप
सर्कुलर साझा हो रहे हैं। लोग
बोर्ड से जुड़ी किसी भी खबर को
सीबीएसई की वेबसाइट या सोशल
मीडिया के वेरिफाई हुए हैंडल में ही
दर्ज किया गया। सेवा नगर मार्केट
में एक दुकानदार भी लॉकडाउन
का उल्घलं न कर रहा था। उसके
खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया
की जेब में चाकू मिल गया। करोल बाग थाने में धारा 279 सप्लाई करने के लिए इन दिनों कई तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं। नई "15 करोड़ की लगा ह।ै सोमवार सुबह पुलिस ने पिकेट चक े करें। बोर्ड ने कहा कि वरना गया। डीसीपी का कहना है कि सिर्फ
और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार दिल्ली साउथ एवेन्यू थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया पर चेकिंग के दौरान आरोपी को कार में उसे सख्त कदम उठाना पड़ेगा। जरूरी सामान बचे ा जा सकता है।
आरोपी के कर लिया। इनकी पहचान मुल्तानी है, जो दूध की टंकियों में शराब की बोतलें रखकर उन्हें सप्लाई करने ड्रग्स के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान सेक्टर-14,
पास से
मिला चाकू,
ढांडा पहाड़गंज के राम देव (25) और
आराम बाग पहाड़गंज के रहने वाले
के लिए ले जा रहा था। आरोपी की पहचान यूपी के बुलदं शहर जिले
के सलेमपुर जाट इलाके के बॉबी चौधरी के रूप में हुई। उसके पास
विदेशी अरेस्ट रोहतक निवासी जगजीत के रूप में हुई ह।ै
पुलिस ने उसके पास से शराब के 1432 शब-ए-बरात पर कल घरों से
पट्रोलिंग टीम नौशाद खान (25) के तौर पर हुई।
ने पकड़ा जानकारी के मुताबिक, जगुआर पर
से पुलिस ने यूपी नंबर वाली बाइक, दूध की 4 टंकियां और शराब की
7 बोतलें भी बरामद की हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट
n विस, मोहन गार्डन : दिल्ली
पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर आए पुलिस ने
पौवे बरामद किए।
पूछताछ के दौरान बाहर ना निकलने की अपील
तनै ात एएसआई अनिल कुमार रविवार की विभिन्न धाराओं के अलावा एपिडेमिक एक्ट की एक अफ्रीकी नागरिक को ड्रग्स उसके पास आरोपी ने बताया कि n एनबीटी न्यूज, जाफराबाद : जाफराबाद के जीनत महल स्कूल में पुलिस
रात को गश्त पर थे। वह पूसा रोड पर मेट्रो पिलर नंबर पुलिस को धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार से शराब के वह दिल्ली में महंगे और मस्जिदों के इमामों के बीच शब ए बारात को लेकर एक बैठक हुई। इसमें
120 के पास पहुचं े तो राजेंद्र प्लेस मेट्रो प्लेस की तरफ से देखते ही पुलिस के मुताबिक, रविवार को साउथ एवेन्यू किया है। इस तस्कर के तार 1432 पौवे दामों पर शराब बेचने इमामों के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख मुस्लिम लोगों ने भी भाग
स्कूटर तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहा था। दो युवक भागने की थाने की एक पुलिस टीम रात को बाइक पर इलाके इंटरस्टेट तस्करों से जुड़े हैं। बरामद किए की नीयत से शराब जाफराबाद लिया। बैठक में मौजूद लोगों ने स्पष्ट किया कि शब ए
सवार थे। उन्होंने दोनों को रुकवाया और दोनों की तलाशी कोशिश में में पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान रात 12:05 बजे पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत लेकर आया था। में पुलिस बारात पर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
ली। आशंका है कि दोनों बदमाश वारदात करने के इरादे से खुल गई पोल के करीब जब वे साउथ एवेन्यू रोड पर लगे पुलिस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 15 करोड़ पुलिस अधिकारियों ने सूचना मिलने के ने इमामों बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिगं का ख्याल रखा गया।
घूम रहे थे। पिकेट पर पहुचं ,े तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने रुपये बताई जा रही है। मामला बाद फौरन एएसआई जगजीत को निलंबित के साथ की थानाध्यक्ष राम महे र सिंह ने कहा कि 8 अप्रैल को शब
उन्हें बताया कि कुछ देर पहले उन्होंने यूपी के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली द्वारका जिले के मोहन गार्डन कर दिया। सोमवार सुबह नांगलोई थाना बैठक ए बरात है। उन्होंने इमामों से कहा है कि यह उनकी
हनुमान जयंती पर होगा एक बाइक को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार रुकने के
बजाय तेज स्पीड में वहां से निकल गया। जानकारी मिलते ही
पुलिस थाने का है। डीसीपी
द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार,
पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि
शराब तस्कर रोहतक रोड से अवधै शराब
जिम्मेदारी बनती है कि वह इलाके के लोगों से अपील करें
कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का पालन करें।
सुदं र कांड का पाठ बाइक सवार पुलिसकर्मी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले
बाइक सवार की तलाश में निकल लिए और कुछ ही देर में उस
यह पूरी कार्रवाई द्वारका की एंटी
नारकोटिक्स स्क्वॉड ने की है।
ले जाएंग।े पुलिस की टीम ने सूरजमल
स्टेडियम के सामने पीरागढ़ी की ओर जाने
तिवारी की अपील, गुरुद्वारा सिंह सभा
n नप्र, नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण बंद चल रहे तक पहुचं गए। पुलिसवालों ने पीछा करके राष्ट्रपति भवन के नाइजीरिया से ओमिनी पीटर वाली सड़क पर ‌बरै िकेड लगाकर गाड़ियों
मंदिरों में बुधवार को हनुमान जयंती पर सुबह ही मंदिर में
रहने वाले महंतों, पंडितों के सान्निध्य में हनुमानजी का बुलंदशहर के रहनेवाले
गेट नंबर 5 के पास उस बाइक सवार को घेर कर रोक लिया।
बाइक पर दूध की 4 छोटी टंकियां लटकी हुई थीं। पुलिसवालों
सोलोमोन नवंबर 2019 में आया
था। उसके बैग से 3.72 किलो
की जांच शुरू कर दी। एएसआई जगजीत
ने कार की तलाशी लेने में आनाकानी कोई भूखा न रहे से पहुचं रहा राशन
पूजन, श्रगृं ार कर भोग लगाया जाएगा। सुदं र कांड पाठ भी बॉबी चौधरी से मिली ने दूध की टंकियों की तलाशी ली, तो उनमें से शराब की 7 और 850 ग्राम अलग-अलग की। तलाशी ली गई तो 29 पेटी शराब की n विस, नई दिल्ली: कोरोना और n एनबीटी न्यूज, इंद्रलोक :
होगा और भंडारे भी लगाए जाएंग।े    शराब की 7 बोतलें बोतलें बरामद हुईं। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। क्वॉलिटी की ड्रग्स मिली है। बरामद हुई। लॉकडाउन को देखते हुए बीजेपी गुरुद्वारा सिंह सभा इंद्रलोक ने
के स्थापना दिवस पर दिल्ली बीजेपी जरूरतमंद लोगों के लिए अपना
ने कहीं कोई बड़ा आयोजन नहीं दरवाजा खोल रखा है। पिछले 10
दूध लेने के लिए लाइन में मोबाइल को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा बना मौत की वजह! किया। पार्टी दफ्तर पर भी किसी को
जमा नहीं होने की हिदायत दी गई।
दिनों से गुरुद्वारा के अंदर लोगों
के लिए खान-े पीने और राशन की

दोनों में प्यार था तो शादी करा दी,


हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी व्यवस्था की गई है। यह इंद्रलोक
खड़े थे, छीन लिया मोबाइल
n विस, नई दिल्ली : दूध लेने के लिए एक दुकान पर सामान लेनवे ालों की लाइन
जरूर सोमवार की सुबह दिल्ली
बीजेपी के दफ्तर पर पहुचं ।े तिवारी
ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
का बहुचर्चित गुरुद्वारा है। इंद्रलोक
में रहने वाले सिख परिवार यहां
पहुचं कर निर्धन और जरूरतमंद
लाइन में खड़े एक शख्स से बाइक सवार
2 स्नैचर उनका मोबाइल छीनकर ले गए।
झपटमारों ने पहले तो पीड़ित से पास में
ही जाने का रास्ता पूछा, फिर बातों में
लगी थी। सब दूरी बनाकर इंतजार कर
रहे थे। लाइन में सबसे पीछे एक लड़का
खड़ा था। उन्हें दूध और अन्य सामान
लेना था। बाइक पर हेलमेट लगाए दो लोग
4 महीने बाद नाबालिग की मौत
n विशेष संवाददाता, खजूरी खास तो डॉक्टर ने मतृ घोषित कर दिया। शादी को
ओर से बताए गए बातों का पालन
करें। यह भी खयाल रखें कि कोई
भूखा ना रह।े हमें सरकार के सभी
निर्देशों का पालन करते हुए, पूरी
लोगों के लिए मदद का सामान
मुहयै ा कराते हैं। गुरुद्वारा कमिटी के
प्रेजिडेंट दर्शन सिंह चड्ढा ने बताया
कि जिन लोगों के छोटे परिवार
उलझाते हुए मौका देख उनका मोबाइल उनके पास आए। बाइकर्स ने उनसे रास्ता पति गिरफ्तार 7 साल से कम होने से पुलिस ने इलाके के सावधानी के साथ काम करना है। हैं और उन तक खाना नहीं पहुचं
झपट लिया। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। पूछा और इतने में ही पीछे बैठे बदमाश लड़की की उम्र अभी 18 साल नहीं हुई थी। n परिजनों ने एसडीएम को दिए एसडीएम को जानकारी दी। जांच के दौरान इस कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त पा रहा है तो उनको राशन मुहयै ा
घटना वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी थाना ने उनका फोन झपट लिया। पीड़ित कुछ पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्यार हुआ। बयान में दहज
े प्रताड़ना और लड़की की मां ने बताया कि बेटी के पति करनी है। कराया जा रहा है।
इलाके में रविवार रात हुई। इसी इलाके में समझ पाते, दोनों भाग गए। इसी तरह से परिजनों की रजामंदी से 26 नवंबर 2019 में हत्या की आशंका जताई है और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान
सुबह भी स्कूल के एक गार्ड से फोन छीन
लिया गया।
जनकपुरी के एक स्कूल के गार्ड से स्कूटी
पर सवार एक झपटमार ने मोबाइल छीन
दोनों की शादी करा दी गई। चार महीने ही हुए
थे। लड़के की ताई ने 3 अप्रैल शाम करीब 4
n खजूरी खास थाना पुलिस
परिजनों की भूमिका की भी
करते थे। इसलिए उन्हें बेटी की हत्या होने की
आशंका ह।ै पुलिस ने एसडीएम की जांच के एयरपोर्ट पर बारी-बारी से
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात
करीब 8 बजे जनकपुरी के धर्ममार्ग पर
लिया। घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे
की है।
बजे लड़की के परिजनों को कॉल कर उसके
फांसी लगाने की जानकारी दी। लड़की की
मां ने एसडीएम को दिए बयान में ससुरालियों
जांच कर रही है

परिजनों ने दोनों की शादी आर्य समाज मंदिर


बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पति को
गिरफ्तार कर लिया ह।ै परिजनों की भूमिका
की जांच की जा रही ह।ै n
स्टाफ को दिया जा रहा रेस्ट
विस, नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सामान्य दिनों में तैनात
पर दहेज की मांग करने और हत्या की यमुना बाजार में करा दी। कुछ समय बाद पुलिस की शुरुआती जांच में सामने सीआईएसएफ, इमिग्श रे न और कस्टम विभाग के कर्मचारियों में से 50 फीसदी
आशंका जताई है। खजूरी खास थाना पुलिस लड़के का परिवार वेस्ट करावल इलाके में आया है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल को से अधिक स्टाफ को बारी-बारी से रेस्ट दिया जा रहा है।
ने आईपीसी की धारा 498A, 304B, 34 आ गया। लड़की का जन्म 26 अगस्त 2002 लेकर बहस हुई थी। पति ने मोबाइल नहीं सीआईएसएफ, इसमें कस्टम विभाग के तो 80 फीसदी से अधिक स्टाफ
के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस पति को हुआ था। जो कि शादी और मौत के समय दिया तो लड़की ने जान दे दी। आरोपी एक रे न और को रोटेशन वाइज रेस्ट दिया जा रहा है। जबकि इमिग्श
इमिग्श रे न
को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट भी नाबालिग ही थी। पुलिस को 3 अप्रैल शाम निजी कंपनी में काम करता ह।ै बहरहाल, कस्टम विभाग में तैनात उन तमाम अधिकारियों को रेस्ट पर भज े ा गया है,
गई है। 4 बजे कॉल मिली। पुलिस मकान में पहुचं ी नाबालिग लड़की की शादी करने के मामले के कर्मचारियों जो रविवार को मलयेशिया जाने वाले आठ जमातियों को
जानकारी के मुताबिक, लड़का और तो लड़की मतृ हालत में बेड पर पड़ी थी। को लेकर पुलिस कानूनी सलाह ले रही ह।ै को आराम पकड़ने वाली टीम में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि
लड़की के परिवार करावल नगर इलाके के पूछताछ में बताया गया कि कमरे के पंखे इसके आधार पर दोनों पक्षों के किलाफ बाल अभी तक किसी भी स्टाफ में ऐसा कोई लक्षण दिखाई नहीं
शिव विहार फेज-9 में रहते थे। दोनों के घर पर लटककर फांसी लगा ली थी। पति और विवाह अधिनियम 2006 के तहत मुकदमा दिखा है, जिससे उनमें कोरोना संक्रमण होने की कोई बात हो। सावधानी बरतते
आमने-सामने थे। दोनों में प्यार हो गया। पुलिसकर्मी बॉडी को लेकर अस्पताल पहुचं े दर्ज कर सकती ह।ै हुए संवेदनशील ड्टयू ी पर लगे स्टाफ को रेस्ट पर भज े ा जा रहा है।

You might also like