You are on page 1of 1

MEDIA RELEASE

केंसस स्टे ट यनि


ू वर्सिटी,य.ू एस.ऐ और असोकॉम इंडिया ने मिलकर ग्रामीण
सशक्तिकरण पर किया कार्यशाला का आयोजन 

भोपाल , 18 जन
ू  2015: केंसस स्टे ट यूनिवर्सिटी (केएसयू), यू.एस.ऐ, सॉय फ़ूड प्रमोशन एंड वेलफेयर
एसोसिएशन ने एसोकॉम इंडिया, नई दिल्ली के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया I यह कार्यशाला
ग्रामीणों के स्वास्थ, पोषण और कृषि के विकास पर आधारित थी I 

कैसे हम मध्य प्रदे श की कृषि को लाभकारी और हितकारी बनाया जाए, इस कार्यशाला से यह जानने में मदद मिली
I कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ता ने सहभागियों को कृषि में किए जाने वाले सकारात्मक परिवर्तन के बारे में
जानकारी दी I जिससे खेती करना और भी आसान होगा और ज्यादा से ज्यादा आय भी होगी I  

कार्यक्रम में मुख्यतः खेती करने के पारम्परिक तरीकों के विकास के बारे में जानकारी दी गई I जो भारत के ग्रामीण
अंचलों की खेती के लिए लाभकारी है I  कार्यक्रम में एक इनोवेशन मॉडल प्रस्तुत किया गया I सोयाबीन जैसे
उत्पाद की खेती कैसे करे ? उसका रख रखाव कैसे हो? और  राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्पाद का वितरण
किस तरह से हो ? इस मॉडल के माध्यम से यह सभी कार्य आसान हो जायेंगे I इस मॉडल का मुख्य उद्देश्य
ग्रामीणों की आय को बढ़ावा दे ना है I साथ ही पोषण,खाद्य सुरक्षा, मात ृ एवं शिशु स्वास्थ, शिक्षा को भी बढ़ावा दे ना
है I   

 केंसस स्टे ट यूनिवर्सिटी (केएसयू) के  प्राध्यापक डॉ साजिद अल्वी ने इस मौके पर कहा की  "स्वास्थ,
पोषण,खाद्य सुरक्षा और मात ृ एवं शिशु स्वास्थ  से सम्बंधित मुद्दे को उठाना और उन पर चर्चा करना इस
कार्यशाल का अहम हिस्सा था I कृषि में आए नवीनीकरण को खाद्य सरु क्षा तक पहुँचने के लिए अहम हिस्सा माना
जा रहा है I"

एसोकॉम के एमडी  राज कपूर ने कहा इस कार्यशाला से हमें मुद्दों पर हुई चर्चा के संतोषजनक परिणाम मिले है I
भारत जैसे दे श के लिए ऐसी कार्यशाला प्रासंगिक और जरूरी है I इनोवेशन मॉडल को प्रस्तत
ु करने के साथ टीम यह
चाहती है की  ग्रामीण अंचलों में गरीबी का मसला सुलझे साथ ही पोषण, स्वास्थ, और अन्य जरूरी चीज़े जैसे
गर्भावस्था के दौरान न मिलने वाली सहायता व उपचार मात्र एवं शिशु मत्ृ यु दर में बढ़ोतरी न हो और यह सभी मुद्दे
भी हाल हो सकेI
 
कृषि में विशेषज्ञ सरकारी कर्मचारियों के जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास , मध्य प्रदे श
सरकार , परोफेसर अविनाश सी पाण्डेय, वाईस चांसलर, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी, डॉ के के सिंह, केंद्रीय कृषि
अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल व अन्य लोग मौजद
ू थेI

You might also like