You are on page 1of 1

www.delhi.nbt.

in । नवभारत टाइम्स । नई दिल्ली । सोमवार, 20 अप्रैल 2020 दिल्ली : महानगर : महाकवरेज 6

सेंट्रल दिल्ली की गलियों से नोएडा की डॉ. अपर्णा 3000 की रिश्वत के केस


माथुर वाइट हाउस में बनीं में 30 साल चला केस
सैं प ल लें ग ी मोबाइल वै न्स आर्थिक सलाहकार Prachi.Yadav@timesgroup.com ने फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
उन्हें 1991 में 3000 रुपये की रिश्वत
n डीडीए के इग्जेक्टिव इंजीनियर ने लेने के आरोप में दर्ज एक मामले में
Vinod.Sharma1 3000 रुपये की रिश्वत के लिए लगभग दोषी पाया गया। कोर्ट ने केस के तथ्यों
@timesgroup.com 30 साल तक मुकदमे का सामना किया। और पररिस्थितियों पर गौर किया। कहा
रविवार से ‘टेस्टिंग ऑन व्हील्स’ अभियान की शुरु
ु आत हुई n नोएडा : शहर की बेटी डॉ. अपर्णा
माथुर को अमेरिका के वाइट हाउस की
उन्हें इसी साल फरवरी में भ्रष्टाचार का कि मौजूदा अपील पर अगले कुछ दिनों में
दोषी ठहराया गया और एक साल की सुनवाई की कोई संभावना नहीं, इसीलिए
सजा सुनाई गई, पर जबतक आवेदनकर्ता की सजा उसकी
n विशेष संवाददाता, नई दिल्ली आर्थिक सलाहकार परिषद में नियुक्त वह सजा के खिलाफ अपील हाई कोर्ट ने अपील के निपटारे तक टाली
रैंडम सैंपल nछ
 ोटी फोर वीलर कमर्शल
गाड़ियों को मोडिफाइ
nग
 ाड़ी के पिछले हिस्से में शीशे
का केबिन बनाया गया है, जिसमें किया गया है। वह इस परिषद में करते, कोरोना के चलते शहर डीडीए के एक जाती है। कोर्ट ने मित्तल को
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अब नए
मरीजों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष जोर दे
कलेक्ट करके मोबाइल वैन्स के से हाथ बाहर निकालकर सैंपल
शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
उनकी तैनाती लगभग 10 दिन पहले
में लॉकडाउन लागू हो गया था। पूर्व इग्जीक्टयू िव एक लाख रुपये के निजी
उनकी हालत को हाई कोर्ट ने इंजीनियर की मुचलके और इतनी ही रकम
रही है। इसके लिए हेल्थ वर्कर्स की टीमें अलग-अलग करेंगी रूप में तब्दील किया गया है कलेक्ट किए जा सकेंगे हुई है। उन्हें अमेरिका में कॉरपोरेट कर समझा और उनकी अपील पर सजा रोकी की एक श्योरिटी देने पर
इलाकों में जाकर लोगों के रैपिड टेस्ट कर रही हैं, ताकि ढांचे को मजबूत करने की जिम्मेदारी सुनवाई लंबित रहने तक सजा जमानत दे दी। मित्तल की ओर
कम्यूनिटी स्प्रेडिंग को रोका जा सके। मिली है। अपर्णा माथुर साल 2000 में पर रोक लगा दी। से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा पेश
इसी कड़ी में रविवार से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में ‘टेस्टिंग बतौर स्कॉलर अमेरिका गई थीं। वहां जस्टिस रजनीश भटनागर ने विडियो हुए थे। उन्होंने कोर्ट से अपील पर सुनवाई
ऑन व्हील्स’ अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री कॉन्फ्रेंसिगं से एसके मित्तल की याचिका लंबित रहने तक सजा टालने का अनुरोध
छोटी फोर वीलर कमर्शल गाड़ियों को मोडिफाइ करके हासिल की। इसके बाद वह अमेरिकन पर सुनवाई करते हुए यह आदेश सुनाया। किया। दलील दी कि आवेदनकर्ता एक
खास तरह की मोबाइल वैन्स के रूप में तब्दील किया एंटरप्राइजेज इंस्टिट्यूट में थिंक टैंक के सेक्टर 61 में रहते हैं डॉ. अपर्णा डीडीए में इग्जेक्टिव इंजीनियर रहे मित्तल सीनियर सिटिजन हैं।
गया है। रविवार को सेंट्रल रूप में काम कर रही थीं। के पिता डॉ. योगेंद्र नारायण
डिस्ट्रिक्ट की डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्टरे डॉ. अपर्णा माथुर ने आरके पुरम DU की स्टूडटें रह चुकी हैं
निधि श्रीवास्तव ने इन गाड़ियों
को अलग-अलग इलाकों में
स्थित डीपीएस से अपनी स्कूली पढ़ाई
की। हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र से n कॉरपोरेट कर ढांचे की संदिग्ध हालात में मौत, अब
भेजकर अभियान की शुरुआत
अच्छी खबर सेंकी।ट्रलउन्हों ने बताया कि अभी तक
डिस्ट्रिक्ट में 9 इलाकों को
स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री ली।
नोएडा के सेक्टर 61 में रह रहे उनके
पिता डॉ. योगेंद्र नारायण पूर्व रक्षा सचिव
विशेषज्ञ, अमेरिकन
एंटरप्राइजेज इंस्टिट्यूट
में काम कर चुकी हैं
बोर्ड करेगा पोस्टमॉर्टम
कंटेंनमेंट जोन घोषित किया जा हैं। अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर n विशेष संवाददाता, आनंद पर्वत मरीज का अभी ऑपरेशन चल रहा है।
चुका है। ये गाड़ियां उन इलाकों के साथ-साथ जिले के इन गाड़ियों में एक साथ दो हेल्थ वर्कर्स बैठ सकेंगे और एक साथ दो लोगों के सैंपल कलेक्ट कर सकेंगे उनका कहना है कि यह मेरे लिए ही n 2000 में बतौर स्कॉलर पुलिस ने भांजे से पूछताछ की तो उसने
अन्य सभी इलाकों में जाकर रैंडम सैंपल कलेक्ट करके नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व का अमेरिका गई थीं, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती बताया कि अभी वह इलाज कराने में
उनकी जांच करने का काम करेंगी। गए हैं। कलेक्ट किए गए सैंपल्स को डबल पैकिंग वाली से ज्यादा लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जा सकेंग।े सबसे विषय है। अर्थशास्त्र में पीएचडी की कराए गए शख्स की करीब 12 घंटे में बिजी है, इसलिए बयान नहीं दे सकता है।
इन गाड़ियों में एक साथ दो हेल्थ वर्कर्स बैठ सकेंगे शीशे की ट्यूब में सील बंद करके टेस्टिंग सेंटरों पर भेजा खास बात यह है कि हेल्थ वर्कर्स को सैंपल कलेक्ट अपर्णा को 2017 में उन 50 लोगों में डिग्री हासिल की मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 11:40
और एक साथ दो लोगों के सैंपल कलेक्ट कर सकेंग।े जाएगा। इस दौरान सैंपल खराब ना हो, इसके लिए गाड़ी करते वक्त पीपीई किट नहीं पहनना पड़ेगा। इससे शामिल किया गया था जिनकी अमेरिका किसी वर्दीधारी के पिटाई बजे सुनील की मौत होने
हेल्थ वर्कर्स की सेफ्टी के लिए गाड़ी के पिछले हिस्से में आइस बॉक्स भी रखा गया है। गाड़ी के अंदर पंखा भी किट की खपत में भी कमी आएगी। गाड़ी के बाहरी की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में n डॉ. अपर्णा माथुर ने करने की बात सामने आई। की सूचना मिली। बॉडी को
में शीशे का केबिन बनाया गया है, जिसमें से हाथ बाहर लगाया गया है। हिस्से पर कुछ होर्डिंग्स और लाउड स्पीकर लगाया महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके पति दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए मोर्चरी में रखवाया गया और
निकालकर सुरक्षित तरीके से लोगों के गले या नाक से डीएम के मुताबिक, टेस्टिंग के इस तरीके से न केवल गया है। डीएम ने बताया कि ये सेंट्रल दिल्ली के घनी कार्तिकेय सिंह राजस्थान के हैं। वह भी अर्थशास्त्र में ग्रैजएु शन मेडिकल बोर्ड की डिमांड की, परिजनों से पूछताछ की गई।
स्वैब लेकर सैंपल कलेक्ट किए जा सकगें ।े जहां से हाथ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को भी टेस्टिंग सेंटरों आबादी और संकरी गलियों वाले इलाके में जाकर भी अर्थशास्त्र में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलेंड जो सोमवार को पोस्टमॉर्टम लेकिन किसी ने बयान नहीं
बाहर निकाला जाएगा, वहां भी रबर के मोटे ग्लव्ज लगाए पर नहीं जाना पडग़े ा। इसके जरिए कम समय में ज्यादा सैंपल कलेक्ट कर सकेंगी। से पीएचडी हैं। और पीजी किया है कर मौत की वजह का पता दिया।
लगाएगी। फिलहाल आईपीसी संदिग्ध मौत पुलिस ने मामले की
आचार्य अश्विनी शास्त्री
इस सप्ताह के बारे में विशेष
: वर्तमान सप्ताह का शुभारंभ
इस सप्ताह के व्रत और त्योहार (20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020) की धारा 304 (गैर इरादतन
हत्या) का मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है।
गंभीरता को समझते हुए गैर
इरादतन हत्या का मामला
दर्ज कर लिया। इस दौरान किसी वर्दीधारी
जानकारी के मुताबिक, सुनील सिंह के पिटाई करने की बात सामने आई तो
वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी सोम प्रदोष व्रत मासिक शिवरात्रि व्रत (21 अप्रैल, मंगलवार) अक्षय तृतीया (38) पटेल नगर की राजस्थानी कॉलोनी पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम
तिथि के साथ हो रहा ह।ै (20 अप्रैल, सोमवार) प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी के दिन शिवरात्रि का व्रत रखने का (26 अप्रैल, रविवार) में रहते थे। उनके भांजे अजीत उन्हें कराने का फैसला किया। बोर्ड का गठन
विधान है। इस दिन भगवान शिव को समर्पित यह व्रत सब प्रकार
वैशाख कृष्ण पक्ष इसी सप्ताह जिस तरह हर महीने के दोनों पक्षों में एक-एक बार
की मनोकामनाओं को पूरा करने वाला बताया गया है। संपरू ्ण
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि वाले गुरुवार रात 9 बजे राम मनोहर लोहिया हो चुका है, जो सोमवार को पोस्टमॉर्टम
23 अप्रैल को वैशाख अमावस एकादशी का व्रत होता है, ठीक उसी प्रकार त्रयोदशी दिन अक्षय तृतीया का आयोजन किया जाता है। ऐसी अस्पताल लेकर पहुचं ।े पुलिस को इत्तला करेगा, जिसके बाद बॉडी परिजनों को
को प्रदोष का व्रत रखा जाता है। यदि एकादशी का शास्त्रों और अनेक प्रकार के धर्मों के आचार्यों ने इस शिवरात्रि मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना और किसी की गई, जिसके पहुचं ने पर पता चला कि सौंपी जाएगी।
के साथ समाप्त हो जायेगा व्रत को सबसे उत्तम बताया गया है। इस व्रत से उपासक को
और उससे अगले दिन व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है तो त्रयोदशी का को दिया गया दान कभी भी नष्ट नहीं होता है। इस
मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्रत रखने वाले उपासक को यह व्रत
पर्ची पर चल रहा था सट्टा, पुलिस
यानी 24 अप्रैल, शुक्रवार से व्रत भगवान शंकर को। क्योंकि त्रयोदशी का व्रत शाम दिन की गणना अत्यन्त पवित्र और सर्वार्थ सिद्धि योग
के समय रखा जाता है इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहा प्रात: काल से चतुर्दशी तिथि रहते रात्रि पर्यंत तक करना चाहिए। के रूप में माना जाता है।
वैशाख मास का शुक्ल पक्ष रात्रि के चारों प्रहरों में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करनी
जाता है। सोमवार को यदि त्रयोदशी हो तो उसे सोम
ने तीन पकड़े, दो फरार
आरंभ हो जायेगा। पिछले
प्रदोष कहा जाता है और यदि मंगलवार को हो तो उसे चाहिए और ‘ओम् नम: शिवाय’ का जप करते रहना चाहिए। परशुराम जयंती
सप्ताह 19 अप्रैल से पंचक भी (26 अप्रैल, रविवार)
भौम प्रदोष कहा जाता है। यह व्रत भगवान शिव को
लग गये थे जो 22 अप्रैल, समर्पित है इसलिए इस दिन उन्हीं की पूजा और अर्चना लेना चाहिए और फिर शिवजी की पूजा अर्चना करके वश
ै ाख अमावस्या अक्षय तृतीया वाले दिन ही भगवान् परशुराम का n विस, नई दिल्ली : लॉकडाउन की सट्टा लिख रहे थे, जबकि तीन लिखवा रहे
बुधवार को समाप्त हो रहे हैं। की जाती है। सारा दिन उपवास रखना चाहिए। शाम के समय एक (22 अप्रैल, बुधवार) अवतरण हुआ था। इसी विश्वास और आस्था के वजह से भले लगभग सभी काम बंद पड़े हों, थे। रेड पड़ी तो दो युवक भाग गए, जबकि
इस सप्ताह सोम प्रदोष व्रत, ऐसा विश्वास है कि शिवजी की कृपा प्राप्त करने बार फिर से स्नान करके महादेव की अर्चना करके प्रत्येक अमावस्या को पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण कारण पूरे देश में इस दिन भगवान् परशुराम की लेकिन काला कारोबार करने वाले कानून तीन को दबोच लिया गया। पुलिस ने
मासिक शिवरात्रि व्रत, वैशाख और पुत्र प्राप्ति की कामना से इस व्रत को किया जाता अन्न ग्रहण करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन आदि कार्य करना श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन उनका जयंती मनाई जाती है। ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गैंबलिंग एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन के
अमावस्या, भगवान परशुराम है। इस दिन ब्रह्मवेला में उठकर स्नानादि से निवृत्त प्रदोष के समय भगवान शिव कैलाश पर्वत पर स्थित श्राद्ध करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा से एक ऋषि माने जाते हैं। कहा जाता है कि भगवान मयूर विहार फेज-1 पुलिस ने त्रिलोकपुरी तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर
जयंती, अक्षय तृतीया आदि का होकर सबसे पहले 'अद्य अहं महादेवस्य कृपाप्राप्त्यै अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं और सभी देवता अपनी संतति को देते हैं। इस दिन पुण्यसलिला नदियों विष्णु के छठे अवतार के रूप में परशुराम पृथ्वी पर 28 ब्लॉक बाल्मिकी मंदिर के सामने सट्टे के लिया गया। पुलिस के मुताबिक, सट्टा चलने
आयोजन किया जाएगा। सोमप्रदोषव्रतं करिष्ये' यह कहकर व्रत का संकल्प उनकी स्तुति करते हैं। में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। अवतरित हुए थे। रैकेट का भंडाफोड़ किया। सड़क पर सरेराह की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम
पर्ची लिखवाकर सट्टा चल रहा था। दो युवक करीब 7:35 बजे रेड डाली।

डॉक्टरों ने कहा- तीन हफ्ते से


Q मैंसलाह
22 साल का हू।ं परै ों में दर्द होने पर डॉक्टर ने मुझे MRI कराने की
दी थी। एमआरई रिपोर्ट में sacralisation of L5 के साथ
Q मेमहसू
री उम्र 21 साल है। जैसे ही मैं कुछ खाना शुरू करती हू,ं मुझे उल्टी जैसा
स होने लगता है। यह हमेशा नहीं होता है और ज्यादातर समय मैं
egenerative changes involving L-4 और L-5. intervertebral उल्टी नहीं करती हू,ं लेकिन उल्टी वाली फीलिंग बहुत खराब लगती है। बुरा है।
disc with left central and para central disc extrusion यह सब थोड़े समय के लिए होता है, लेकिन मैं गंभीरता से इससे छुटकारा पाना
causing impingement of left traversing nerve root at L4- चाहती हू।ं कभी-कभी खाने के बारे में भी सोचना मुझे अजीब लगता है

हो रही बलगम वाली खांसी की


L5 level. ये दिक्कतें आई थी। डॉक्टर ने मुझे दिन में 2 बार axogurd SR तले हुए और फ्राइड चीजें खाने से परहेज करें। Cap Sompraz D 40 दो सप्ताह तक
लेने की सलाह दी थी। डॉक्टर की सलाह पर अब मैं इस इस दवा को 3 अप्रैल खाली पेट सुबह 7 बजे लें।
से OD पर ले रहा हू।ं मैं 90% बेहतर महसूस कर रहा हू।ं आगे क्या करना है?
कब तक मैं अपनी दवाई जारी रख सकता हू।ं लॉकडाउन के कारण मैं अस्पताल
जाने से बच रहा हू।ं - एनबीटी रीडर
Q मेहोरीचुउम्र 80 वर्ष है। अस्थमा का मरीज हू।ं मेरा प्रोस्टेट का ऑपरेशन भी
का है। लॉकडाउन की वजह से रेगल ु र हॉस्पिटल में नहीं दिखा पा

एक्सरे जांच कराना जरूरी है


Axogurd SR का इस्तेमाल नसों की दर्द में किया जाता है। इस दवाई को कुछ रहा हू।ं मेरे सारे शरीर पर सूजन आई हुई है। रात में सोते समय पैरों में परेशानी
हफ्तों तक जारी रख सकते हैं। अब 90 प्रतिशत दर्द में आराम मिलने के बाद आपको होती है। इस वजह से ठीक से सो नहीं पाता। कृपया कोई समाधान बताएं। -
Erector Spinae स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज या लम्बर स्पाइन के लिए एक्सरसाइज की चेतराम गौतम
जरूरत है। आप अपने नजदीक के हेल्थ सेंटर जाएगा और अपने SEL की जांच कराएं।

Q मैंमें 53 साल का हू।ं मौसम बदलने के साथ ही छींक आने लगती है। गले
दर्द भी रहता ह।ै करीब एक महीने तक ऐसा ही चलता रहता है। दिल्ली के ज्यादातर बड़े हॉस्पिटल कोरोना के मरीजों हमारे एक्सपर्ट्स जिन्होंने दिए हैं आज के जवाब Q मेरहता
री बहन की उम्र 17 साल है। उसके बाएं कान और गर्दन के बीच में दर्द
है। जिसका इलाज 5-6 माहीने से चल रहा है। जब तक दवा खाती
montek - LC और antibiotic लेता हू।ं कोई दवा सजेस्ट करें? - एनबीटी का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में दूसरी बीमारियों है, ठीक रहती है। दवा बंद करते ही दर्द दोबारा शुरू हो जाता है। एक्सरे करवाया
रीडर से परेशान मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। था तो डॉक्टर ने भी खिंचाव बताया है। सुबह-शाम गर्दन पर गरम पानी की
लगता है आपको Allergic Rhinopharyngitis की बीमारी है। आपको सिंकाई भी हो रही है। - शुभम कनोजिया
Montek LC से आराम नहीं मिल रहा है, तो आप tab Allegra M रात में एक नवभारत टाइम्स और दिल्ली मेडिकल फोरम ऐसे अगर दर्द पिछले 5 से 6 महीनों से जारी है, तो गर्दन का एमआरआई किया जाना चाहिए।
गोली और tab Bilagra 20 (Bilasure) सुबह खाली पेट ले सकते हैं। Intra मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। कई रीडर्स ने आज के समय में गर्दन के आसपास में दर्द का सबसे आम कारण है खिंचाव, जो कि
nasal corticosteroid spray Nazobic ( Fluticasone furoate) और हमें अपनी समस्याएं बताई हैं। हमारे डॉक्टर्स ने इन बहुत ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से हो सकता है। फिजियोथेरपे ी और गर्दन
Metaspray ( Mometasone) one spray दिन में दो बार नाक में डालें। पेन की कसरत से इसे दूर किया जा सकता है। कंप्यूटर या मोबाइल का लंबे समय तक
होने पर tab Dolo 650 mg. 2 से 3 सप्ताह तक लें। एलर्जिक प्रॉब्लमस का कोई मरीजों के लिए खास सुझाव दिए हैं। अगर आपको डॉ. एस के गुप्ता, इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
डॉक्टर संदशे गुप्ता, डॉक्टर अनिल डॉक्टर हरीश गुप्ता, फिजिशियन,
परमानेंट इलाज नहीं होता है। टेस्ट कराने पर एलर्जी के कारणों का पता चल सकता है। भी पूछना है कोई सवाल तो हमें सीनियर अरोड़ा, कन्वीनर, कम्यूनिटी हेल्थ
nbthelps@gmail.com पर भेज सकते हैं। कंसल्टेंट, सीनियर दिल्ली मेडिकल केयर फाउंडेशन, Q मेऑपरे
रे दादाजी की उम्र 73 साल है। पिछले साल उनका कैंसर ट्यूमर का
Q हूमे।ं रडिप्
ी उम्र 43 साल ह।ै एचआईवी मरीज हू।ं एक साल से Art नहीं ले रहा स्किन ऑर्थोपडि
े क सर्जन फॉरम सेक्रेट्री
शन हुआ था। पूरा एक साल हो गया है। अभी अचानक से उन्हें
शरे न में ड्रिंक करता हू।ं लॉकडाउन में शराब बंद है। अब पूरे शरीर सब्जेक्ट में लिखें MEDICAL लाल यूरीन आया और साथ में जलन भी हुई। वह उत्तराखंड में रहते हैं और हम
में खुजली और जलन ह?ै - एनबीटी रीडर दिल्ली में। इस लॉकडाउन के समय में हमें क्या करना चाहिए। - लक्ष्य जोशी
आपको Urticaria है। Tab ALLEGRA 180 mg दिन में दो बार लें। एचआईवी आप अपने दादाजी को पास के किसी अस्पताल ले जाएं और यूरोलॉजिस्ट को दिखाएं।
के लिए फिर से डॉक्टर से कंसल्ट करें। ART treatment जारी रखें। इस बीमारी में Q मुहोझरही
े करीब 22-23 दिन से थोड़ी खांसी (बलगम वाली) ह,ै जो कि ठीक नहीं
टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप बिलकुल ठीक हो जाओगे। ह।ै प्लीज कोई ऐसी दवा बताएं जिससे मेरी खांसी ठीक हो जाए। पुराने Q मेहुआ
री पत्नी प्रेग्नेंट है। उसका दूसरी स्टेज का अल्ट्रासाउंड 4 फरवरी को
दाद के लिए भी कोई दवा बताएं। - एस कुमार था। अब तीसरे स्टेज का अल्ट्रासाउंड होना था, लेकिन लॉकडाउन
Q 300 आ रहा ह।ै मैं glimpride 2mg और metformine500 mg तीन
मे
र ी उम्र 41साल ह।
ै कई दिनों से मे र ा शु गर ले
व ल fasting: 245, PP: हफ्ते से बलगम वाली खांसी की एक्सरे जांच होना जरूरी है। कृपया नजदीक के हेल्थ
सेंटर जा कर जांच करवाएं और पूरा इलाज करें। दाद के लिय Lullimac क्रीम का प्रयोग
की वजह से नहीं हो पा रहा है। कृपया बताएं कि तीसरे स्टेज का अल्ट्रासाउंड
कब तक कराया जा सकता है? क्या हम 3 मई के बाद भी अल्ट्रासाउंड करा
सुबह शाम ले रहा हू।ं लेकिन शुगर लेवल कम नहीं हो रहा है। तलवों में जलन एक महीने तक करे। पसीने से बचें। सकते हैं? - अमित
ह?ै - शिव नारायण अगर दूसरे लेवल का अल्ट्रासाउंड नॉर्मल था और अगर शुगर, ब्लड प्रेशर आदि कोई
आपकी शुगर Fasting और PP दोनों काफी ज्यादा है। आप जो दवाइयां ले रहे हैं, Q मैं 47 साल का हूं और काम के बोझ के बढ़ने के कारण मेरे परै ों में दर्द होता अन्य समस्या नहीं है तो आप लॉकडाउन के बाद करवा सकते हैं। लेकिन अगर कोई
इसके साथ मैं ये दवाइयां एड कर रहा हू।ं Tab Galvus 50 mg. सुबह-शाम लें। मीठे ह।ै 3 महीने से विटामिन डी, कैल्शियम और विटामिन D3 की गोलियां ले रहा भी समस्या हो तब डॉक्टर से संपर्क करें।
भोजन का परहेज करें, रोज 45 मिनट तक व्यायाम करें। अगर शुगर कंट्रोल न आए तो हू।ं मैंने पेन किलर्स लिए थे, लेकिन इनसे आराम नहीं मिला। कृपया मेरी मदद करें।
अपने डॉक्टर से मिलें। इन्सुलिन चालू करने से न डरें। पैरों के जलन आप अपने खून और सीरम यूरिक एसिड की जांच कराएं। कई कारणों से पैरों का दर्द हो Q मेप्लीरीजहथेमुलियां हर बार पसीने से तर हो जाती हैं। चाहे ठंडी हो या गर्म।
के लिए शुगर कंट्रोल रहना जरूरी है। Cap Neurokind SR सकता है। आपने बताया नहीं कि आपके पैरों में सूजन है या नहीं? झे इस समस्या का हल बताएं। -जय चौधरी
एक Cap रोज लें।
NBT Q 45 साल का हू।ं नहाने के बाद घुटनों और पैरों में ठंडा
Cap Meganeuron OD दिन में एक बार लें। 4 सप्ताह तक इसे जारी रखें।

मे
र ी उम्र 26 साल ह ।
ै मैं प्रे
ग् ट
नें
Q चल रहा ह।ै लॉकडाउन में ओपीडी बंद है। एक हू
, ं आठवां महीना
HELPS और गर्म महसूस होता है। पिछले 3-4 महीने से थोड़ा
दर्द भी रहता है। पंखे के नीचे सो नहीं पाता हू।ं -अमन
Q मेजाती
री उम्र 34 साल है। गर्मी शुरू होते ही पैरों के तलवों पर जलन शुरू हो
है। प्लीज बताएं क्या करूं?
अल्ट्रासाउंड हुआ ह,ै कैसे पता चलेगा कि अब सबकुछ गठिया और सीरम विटामिन डी 3 और विटामिन बी 12 की आप Cap Meganeuron OD दिन में एक बार लें। इसे 4 सप्ताह तक जारी रखें।
नॉर्मल ह।ै रुटीन चेकअप न होने का कारण डर लग रहा है। जांच करवाएं। दर्द से राहत के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं।
- एनबीटी रीडर Q मेकेरीसाथ
उम्र 53 साल है। मुझे डायबिटीज है और दाएं फेफड़े में कुछ परेशानी
Ultrasound ना हो पाने की स्थिति में आप अपने बच्चे की घूमने (movement ) Q कुछ दिन से दाईं तरफ सीने में दर्द महसूस होता है। पसली में भी दर्द और खिंचाव सिकुड़न है। अभी मैं ergomont A ,meganeuron pg
का ध्यान रखें। एक दिन में कम से कम दस बार होना चाहिए। Iron और Calcium लगता है। कृपया कोई इलाज बताएं। - ओम कुमार and gepride .5 mg ले रहा हू।ं मुझे जीरो इरेक्शन प्राब्लम है। इस वजह से
की गोलियां लेते रहें। दाईं तरफ सीने में हल्का दर्द अगर खांसी या वजन कम होने के साथ सबंधित नहीं है तो किसी से मेरी शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से खराब हो गई है। यह समस्या दो साल
बड़ी बीमारी का सूचक नहीं लगता। साथ ही पसली में भी दर्द और खिंचाव इस बात की ओर पहले शुरू हुई, जब मुझे टीबी हुआ था। प्लीज मुझे कोई दवा बताएं, जिससे
तलवे में जलन और सु
न्न पन है

Q रह जाता ह।ै मैं शुगर मरीज भी हू?ं - वसी उल्लाह खानपै
र ों में चोट लगने के बाद काला निशान इशारा करते हैं कि अपने शायद आपने ज्यादा कसरत की है। कोई डरने की बात नहीं है। मेरी सेक्सुअल लाइफ ठीक हो जाए। - सुरश े
डियाबिटीज़ के रोगियो में लिंग में तनाव की कमी एक कॉमन समस्या है। लंबे समय
ब्लड शुगर चेक कराते रहें और इसे कंट्रोल में रखें। tablet Pregalin X SR (
Methylcobalamin 1500 mcg और Pregalin 75) रात में सोने से पहले दो Q मेरी पत्नी 37 साल की ह।ै इन्हें अनेमिया और थायराइड भी है। हीमोग्लोबिन 8 ग्राम है। सिर के पिछले हिस्से में दर्द, तक शुगर अनियंत्रित रूप से ज्यादा रहना, कोलेस्ट्रॉल अधिक होना, मानसिक तनाव
आदि इसके मुख्य कारण हैं। फेफड़े मैं ऑक्सीजन की कमी भी इसकी एक वजह हो
घबराहट और चक्कर आने लगता ह।ै भूख भी कम लगती ह?ै - पवन कुमार
सप्ताह तक लें। सकती है। आशा है आपने TB का इलाज पूरा किया होगा। अपने शुगर को नियंत्रण
ये सारे लक्षण अनीमिया (Anemia) यानी मे भी खून की कमी ज्यादा परेशानी का भी लें। पूरा इलाज न करने से अनीमिया में रखें, इसके लिए भोजन में मीठे और तले हुए पदार्थो के सेवन से बचें। नियमित
Q खुमैंज70लीसाल का हू।ं 2 साल पहले दोनों आंखों का ऑपरेशन हुआ था। खून की कमी की वजह से है। अगर 3-4 कारण बनती है। अपने thyroid की रिपोर्ट दोबारा हो जाता है। पूरा इलाज जरूरी है। व्यायाम करें। पूरी नींद लें। अगर आपको कोई दिल की बीमारी नहीं है तो वियाग्रा
और दर्द के साथ-साथ आंखों से पानी भी निकलता है? -विजय बार ख़ून चढ़वाना पड़ा है, तो इसका मतलब चेक करवाएं और रेगल ु र दवाइयां लेकर खाने में दही, दूध और हरी सब्जियों का सेवन जैसी दवाइया ली जा सकती है, लेकिन इनको लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह
आप Hyperomellose 0.3% eye drops दो बूदं दिन में तीन बार 1 महीने तक शरीर में Iron और अन्य खून बनाने वाले ठीक रखें। लगभग 6 से 7 महीने तक Cap करें। पेन किलर दवाइयों का इस्तेमाल कम जरूर लें।

*
और Fluorometholone 0.1% eye ointment दिन में दो बार 1 हफ्ते तक लें। विटामिन की कमी है। थायराइड के मरीजो Orofer XT रोजाना सुबह लें। Becosule से कम करें डिस्क्लेमर: यह सवाल-जवाब NBT रीडर्स और
लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपनी आंखों की एक रूटीन जांच जरूर करा लें। डॉक्टरों के हैं। अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

You might also like