You are on page 1of 1

2

कोरोना से डरें नहीं, लड़ें


। नवभारत टाइम्स । नई दिल्ली । सोमवार, 20 अप्रैल 2020 www.delhi.nbt.in

घर में रहें, सुरक्षित रहें सुरक्षित दूरी बनाए रखें घर में रहें, सुरक्षित रहें सुरक्षित दूरी बनाए रखें घर में रहें, सुरक्षित रहें सुरक्षित दूरी बनाए रखें

अब अलर्ट रहना बेहद जरूरी, आईपी यूनिवर्टसि ी में इस हफ्ते मेंटल


हेल्थ पर होगी ऑनलाइन वर्कशॉप
विस, नई दिल्ली : कोविड 19 के लॉकडाउन
के बीच आईपी यूनिवर्सिटी आज से मेंटल हेल्थ

चुपचाप अटैक कर रहा वायरस


पर ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू करेगी। 5 दिन की
इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स के इमोशनल और
मेंटल हेल्थ दोनों पर फोकस किया जाएगा।
वेब एक्स ऑनलाइन टूल पर चलती वाली यह
वर्कशॉप 25 अप्रैल तक चलेगी। वीसी प्रो महेशा
शर्मा इसका उद‌्घाटन करेंग।े

तिलक विहार में कुल 27 पॉजिटिव, 110 नए मामले, 83 और नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में
तीन और इलाके सील
प्रस, सीलमपुर: नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट
डॉक्टर स्यूसाइड: कोई
गिरफ्तारी नहीं
विस, नई दिल्ली : देवली

ज्यादातर में कोरोना के लक्षण नहीं


Poonam.Gaur@timesgroup.com
ठीक होकर गए अपने घर
n प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली 110 पॉजिटिव केस मिला है। अभी दिल्ली में कुल 1668
में कोरोना प्रभावित इलाकों की संख्या
अब एक से बढ़कर चार हो गई है।
इन चारों पॉइंटों को सील कर गहन
इलाके के दुर्गा विहार में रहने
वाले डॉक्टर के शव का रविवार
को एम्स में पोस्टमॉर्टम कराया
निगरानी शुरू कर दी गई है। गया। शनिवार सुबह डॉक्टर ने
मरीजों का इलाज चल रहा है। नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम अपने घर की छत पर रस्सी से
n वेस्ट दिल्ली : वेस्ट दिल्ली में रविवार को रैंडम टेस्ट में 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 110 नए मामले जहां तक पॉजिटिव मरीजों में सक्रमण की उम्र देखें शशि कौशल ने बताया कि उनके लटककर स्यूसाइड कर लिया
एक ही एरिया में 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खतरा आए हैं, जिसके साथ अब दिल्ली में कोविड संक्रमण के तो 50 साल से कम उम्र के 1283 में संक्रमण मिला डिस्ट्रिक्ट में सीलमपुर का इलाका था। अभी तक मामले में किसी
बढ़ गया है। अब परू े तिलक विहार इलाके को सील करने कुल मरीजों की संख्या 2003 तक पहुचं चुका है। दिल्ली है, जबकि 50 से 59 साल के बीच के 320 लोग हैं, बहुत संवदे नशील है। पिछले दिनों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका
के आदेश आ गए हैं। ज्यादातर पॉजिटिव मरीजों में कोरोना में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो हजार तक पहुचं गया। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 386 मरीज हैं। यह इसी इलाके में कोरोना पॉजिटिव है। पुलिस ने बताया कि स्यूसाइड
के लक्षण नहीं हैं। पिछले 24 घंटे में 83 मरीज ठीक भी हुए हैं, आंकड़ा बताता है कि भले कोविड संक्रमण लोग मिलने के बाद इस इलाके को नोट में उन्होंने अपनी मौत
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर 13 लगातार दिल्ली में दूसरे दिन भी भारी संख्या दिल्ली में कुल बुजर्ु गों के लिए खतरनाक है, लेकिन इसके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया का जिम्मेदार विधायक प्रकाश
अप्रैल को एक 72 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की में मरीज ठीक होकर घर पर पहुचं गए हैं। मरीजों की संक्रमण से कम उम्र के लोग भी नहीं बच था। इसके अलावा शास्त्री पार्क में ए जारवाल और कपिल नागर को
मौत हुई थी। उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के हिसाब अब दिल्ली में कोविड संक्रमण को मात देने संख्या 2003 पा रहे हैं, संक्रमित अधिकांश लोगों में ब्लॉक, बुलदं मस्जिद के अलावा ई बताया था। इनके अलावा भी कुछ
से 15 अप्रैल को किया गया। अंदाजा है कि उसी वजह से वाले मरीजों की संख्या 290 तक पहुचं चुका तक पहुचं ी से 50 साल से कम उम्र के लोग ही हैं। ब्लॉक शामिल है। इन दो पॉइंट के और लोगों के नाम डायरी में लिखे
लोगों में यह संक्रमण फैला है। एरिया सील होने से यहां के है। शनिवार को 134 लोग ठीक हुए थे। वहीं इसी प्रकार मौत के मामले में गौर करें तो 50 अलावा गौतमपुरी की गली नंबर 18 में गए हैं। एफएसएल से भी जांच
15000 के करीब लोग अपने घरों के बाहर नहीं आ पाएंग।े रविवार को भी दिल्ली में दो मौत हुई है, अब कुल मरने साल से कम उम्र के मरने वाले में 10 लोगों में से 90 भी कोरोना के नए मामले मिले। कराई जा रही है।
ऐसे में इतनी बड़ी आबादी को सील करने की वजह से कुछ वालों की संख्या 45 हो गई है। पर्सेँट में कोमॉरबिटी यानि दसू री बीमारी थी, इसी तरह 50
समस्याएं भी आ सकती हैं। यहां सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अब तक राम से 59 साल के बीच में मरने वाले 10 लोगों में से 70 पर्सेंट
यह सैंपल तिलक विहार से महज मनोहर लोहिया अस्पताल में सबसे अधिक मौत हो रही है, में भी दसू री बीमारी थी। 60 साल से ऊपर के मरने वाले
तिलक विहार
चौकी में
एक-डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बने आंकड़ों में 37 मौत की अस्पताल वाइज डाटा दिया गया 25 लोगों में से 88 पर्सेंट में कोमॉरिबिटी की समस्या थी। बच्चों को टीके लगाने का काम शुरू
घरों से लिए गए थे। रिपोर्ट आते ही इन है, जिसमें 20 मौत केवल राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में अब तक कुल 24387 सैंपल की जांच हुई है,
तैनात एक
सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया में हुई है। इसके बाद पांच एलएनजेपी और 5 अपोलो में। इसमें से 2003 पॉजिटिव है, 19393 निगेटिव और अभी
पुलिसकर्मी भी
है। यहां अधिकांश घर चार मंजिला हैं, रविवार को आए रिपोर्ट में 2054 सैंपल की जांच में 2872 सैंपल की रिपोर्ट आनी है।
पॉजिटिव लोगों
इसलिए दिखने में एरिया छोटा लगता
में शामिल
है। लेकिन आबादी काफी अधिक है।
इन लोगों में तिलक विहार चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी भी
शामिल हैं। जिसके बाद अब चौकी इंचार्ज समेत इस चौकी
के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है।
प्रशासनिक रिपोर्ट
(वेस्ट एरिया,
18 अप्रैल तक)
सबसे कम उम्र के बच्चे की संक्रमण से मौत
n प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली अस्पताल में चल रहा है। बच्चे के इलाज करने
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार कुल पॉजिटिव - 43 वाले दो रेजिडेंट डॉक्टर भी पॉजिटिव हो गए हैं।
के निर्देश के बाद जिले में रैंडम जांच का दायरा बढ़ाया गया 45 दिन के एक बच्चे की मौत कोविड संक्रमण इसी तरह इलाज से जुड़ी दो नर्स भी संक्रमित हैं।
था। जिसके बाद टीमें कुछ जगहों पर घर-घर जाकर जांच फॉरेन ट्रिप - 6 की वजह से हो गई है। दिल्ली के कलावती सरन यह नहीं जिस आईसीयू में यह बच्चा एडमिट था,
कर रही थीं। इसी एरिया में यहां से छह गलियों में रहने वाले कॉन्टैक्ट हिस्ट्री -  21 चिल्ड्रन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की उस आईसीयू के अंदर एक 10 महीने का भी बच्चा
लोगों के करीब 80 सैंपल लिए गए थे। इनमें से करीब 18 मौत हुई है, जो कोविड की वजह से मरने वालों में पॉजिटिव आया है। इसके अलावा यहां दो सैंपल
की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्राइवेट लैब ने भी हेल्थकेयर प्रोवाइडर - 11 सबसे कम उम्र का है। इस वजह से आईसीयू में टेक्नीशियन भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
वेस्ट जिले से 18 के करीब टेस्ट किए हैं। मौत- 4 भी संक्रमण फैलने का खतरा हो गया है। सत्ू रों का कहना है कि यह नया हॉटस्पॉट विस, द्वारका : बच्चों के टीके के लिए के साथ सोसायटी में पहुचं ी और एक

15000
पूरे इलाके को करेंगे सील कलावती सरन में रविवार को एक डॉक्टर डॉक्टरों को भी संक्रमण का खतरा है। हॉस्टल के भी हो सकता है, क्योंकि जिस भी डॉक्टर और भी आप बाहर न निकालें। इसके लिए जगह पर सारी व्यवस्था की गई। फिर
सहित तीन अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में कोरोना मेस को बंद कर दिया है। स्टाफ में यह वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उनके द्वारका की 100 से अधिक सोसायटियों बारी बारी से लोगों ने यहां अपने बच्चों
यहां पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों को सक्रिय कर पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 45 दिन का संपर्क में भी कई अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ हैं, में काम शुरू हो चुका है। आज कई के साथ आकर उन्हें टीके लगवाए।
दिया गया है। तीन दिन पहले ही यहां से करीब तीन-चार के करीब लोग घरों से बच्चे की कोरोना से मौत के बाद सिर्फ डेढ़ महीने यह बच्चा आईसीयू में एडमिट था। ऐसे में इसकी वजह से कई और लोग पॉजिटिव सोसायटियों में जिन बच्चों के टीके फेडरेशन ऑफ सीजीएसएच द्वारका
किलोमीटर दूर एक टीबी के मरीज की कोरोना से संक्रमण बाकी छह बच्चों को दूसरे अस्पतालों का था बच्चा, पिता उस में वायरस पॉजिटिव पाया गया। हो सकते हैं। पेंडिंग थे, उनको लगाने का काम किया की तरफ से यह व्यवस्था करवाई गई
के बाद मौत हो गई थी। इनके बेटे फूड इंस्पेक्टर हैं। इसके बाहर नहीं आ पाएंगे में शिफ्ट किया जाना है, लेकिन कोई भी संक्रमित उसके पिता में भी संक्रमण पाया गया एक डॉक्टर ने बताया कि लेडी हार्डिंग में एक गया। इसके लिए मनिपाल अस्पताल है। यहां की ज्यादातर सोसायटियां पूरे
बाद भी 1000 के करीब लोगों को जिसमें शिक्षा विभाग, फूड भी अस्पताल अपने आईसीयू में इन है। अभी इस बात का पता लगाया जा सीजेरियरन केस के बाद महिला पॉजिटिव पाई गई के डॉक्टरों की एक टीम पूरी तैयारी लॉकडाउन का पालन कर रही हैं।
सप्लाई विभाग, पीड़ित परिवार के किरायेदार, पड़ोसियों आदि 6 जगहों पर की बच्चों को एडमिट करने को तैयार नहीं हो रहा है। रहा है कि बच्चे से पिता में संक्रमण आया था या है, अब उसके इलाज से जुड़े कई नर्स और डॉक्टर
को क्वारंटीन किया गया है। देर शाम तक फूड इंस्पेक्टर की गई थी जांच अब, इस अस्पताल के हॉस्टल में रहने वाले अन्य फिर पिता से बच्चे में। पिता का इलाज लेडी हार्डिंग में भी संक्रमण का खतरा आ गया है।
रिपोर्ट नहीं आई थी। गोगी के दो गुर्गे गिरफ्तार, 3 स्टूडेंट को राशन
दो पिस्टल बरामद देने गई पुलिस
बंगला साहिब में ‘विश्वास की मशाल’ सफदरजंग हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर मरीज ने किया बवाल प्रस, अलीपुर : अलीपुर पुलिस ने विस, नई दिल्ली : शहीद

बिल्डिंग से कूदने की दी धमकी,


गोगी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। भगत सिंह कॉलेज के तीन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक स्टूडेंट को मालवीय नगर
उर्फ मोनू और विजय के तौर पर हुई थाना पुलिस ने राशन
है। आरोपी दीपक अलीपुर थाने का भिजवाया। यह तीनों मणिपुर
घोषित बदमाश है। पुलिस ने इनके के रहने वाले हैं। इनके पास

खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव पास से दो पिस्टल, आठ कारतूस


और तीन गाड़ियां बरामद की हैं।
इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पांच
मामले सुलझाने का दावा कर रही है।
डीसीपी के मुताबिक, अलीपुर थाने
खाने का सामान खत्म हो
गया था। दोस्तों से भी मदद
मांगी, लेकिन किसी ने मदद
नहीं की। फिर पुलिस से मदद
मांगने पर मालवीय नगर थाना
n विस, नई दिल्ली फायरकर्मियों की टीम गाड़ी लेकर मौके पर पहुचं ी और नीचे आने से मना करता रहा। आखिर
में तैनात एसआई सोमवीर, एएसआई पुलिस इनके घर पर जाकर
में उसे उतारने के लिए एक दमकलकर्मी
सफदरजंग हॉस्पिटल में रविवार को n किसी के पास आने पर सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ा, जबकि आस- राजेश, कॉन्स्टेबल कपिल, दीपक और एक महीने का राशन देकर
एक मरीज ने हाई वोल्टेड ड्रामा करके मरीज अपना हाथ काटकर पास की खिड़कियों से अस्पताल के स्टाफ प्रदीप ने सूचना के बाद दीपक और आईं। यह तीनों चिराग दिल्ली
सबको परेशानी में डाल दिया। वह सब पर अपना खून गिराकर के दो लोगों ने उसे घेर लिया। विजय को गिरफ्तार कर लिया। में किराए पर रह रहे हैं।
अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल संक्रमित करने की बात नीचे कूदने की सरू त में उसकी
की खिड़की से बाहर निकल कर मुडं ेर पर
चला गया। वहां से नीचे कूदकर खुदकुशी
करने लगा जान बचाने के लिए दमकल का स्टाफ
अस्पताल के कुछ लोगों के साथ नीचे
एपीजे की 3 ब्रांच में नहीं सुलझा फीस का मुद्दा
n पुलिस का कहना, उन्हें अभी इंतजाम कर फीस भरी, स्कूल ने उसे
करने की धमकी देने लगा। हाथ में एक एक मोटा कपड़ा जाल की n विस, नई दिल्ली : फीस का मुद्दा
अस्पताल के स्टाफ और मौके पर पहुचं े इसकी जानकारी नहीं कि तरह पकड़कर खड़ा हुआ था, ताकि अगर ऑनलाइन क्लास से जोड़ दिया है।
कोरोना वीरों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में संडे वह पॉजिटिव था या नहीं अब भी कई स्कूलों में उलझा हुआ
दमकलकर्मियों ने जब उसे उतारने की वह शख्स कूद भी जाए, तो भी उसकी है। एपीजे स्कूल को लेकर पैरटं ्स एपीजे स्कूल की तीनों ब्रांच को पहले
रात को ‘विश्वास की मशाल’ जलाई गई। संदश े दिया गया कि इस रोशनी से कोशिश की, तो वह खुद को कोरोना जान बचाई जा सके। काफी मशक्कत ही शिक्षा निदेशालय नोटिस दे चुकी
चारों ओर फैली उदासी और अंधरे ा दूर हो, साथ ही ये रोशनी गुरु साहिब के की शिकायत है कि दिल्ली सरकार
पॉजिटिव बताते हुए कहने लगा कि अगर कोरोना पॉजिटिव था या नहीं। की इमारत की तीसरी मंजिल पर वॉर्ड के बाद किसी तरह उस व्यक्ति को नीचे के आदेश के बावजूद उनसे स्कूल है। हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना
दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए ‘निष्काम सेवा’ करने को प्रेरित करती रहे। किसी ने उसके नजदीक आने की कोशिश फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक, नंबर-29 में भर्ती एक शख्स अपने कपड़े उतारा गया और फिर उसे पछ ू ताछ के लिए है कि टेक्निकल दिक्कत की वजह
फीस मांग रहा है, मगर फीस में क्या
की, तो वह अपना हाथ काटकर अपना रविवार दोपहर 2:42 बजे उन्हें सचू ना उतारकर खिड़की से बाहर निकल कर अस्पताल में ही बनी पुलिस चौकी में ले क्या शामिल है, इसकी जानकारी नहीं से ऑनलाइन क्लासों से कुछ बच्चे
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 79 खनू सबके ऊपर गिरा देगा और उनको
भी संक्रमित कर देता। करीब आधे पौने
मिली कि एक शख्स सफदरजंग अस्पताल
में खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा
मुडं ेर पर चला गया है और वहां से नीचे
कूदकर जान देने की धमकी दे रहा है।
जाया गया। पुलिस के मुताबिक, करीब
30-35 साल के उस शख्स की मानसिक
दी जा रही। इसके अलावा, पैरटं ्स
का कहना है कि जिन्होंने फीस नहीं
छूटे होंग,े इसका फीस से कोई मतलब
नहीं। साथ ही, पैरटं ्स से गलत फीस
n विस, नई दिल्ली : कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। रविवार को जिन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी है। सचू ना मिलते ही भीकाजी कामा प्लेस वह खुद को कोरोना पॉजिटिव भी बता स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पुलिस नहीं मांगी जा रही। एपीजे स्कूल के
इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है। इनमें 1 साउथ वेस्ट और 1 नई दी है, उनके बच्चों को ऑनलाइन
उसे नीचे उतारने में कामयाब रहे। पुलिस फायर स्टेशन से दमकलकर्मियों की रहा था। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों से क्लास से नहीं जोड़ा गया है। जिन्होंने मैनजे मेंट का कहना है कि कुछ पैरटं ्स
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट का है। रविवार को सील किए गए इलाकों में साउथ वेस्ट में प्लॉट नंबर का कहना है कि उन्हें अभी इस बात की एक टीम गाड़ी लेकर मौके पर पहुचं ी। वह शख्स काफी देर तक पुलिस और पछू ताछ करके उस शख्स के बारे मेंऔर एपीजे पीतमपुरा और साकेत को एक
1294, ठेके वाली गली, डीसी ऑफिस कापसहेड़ा के अपोजिट का एरिया शामिल है। बच्चे के तनाव के दबाव में किसी तरह
जानकारी नहीं है कि वह व्यक्ति सचमुच वहां पहुचं ने पर पता चला कि अस्पताल दमकलकर्मियों को परेशान करता रहा जानकारी जुटा रही थी। साल से परेशान कर रहे हैं।

सोशल मीडिया की मदद से पहुंच रहे हैं जरूरतमंदों तक


6000 लोगों को राशन किट मिली #DelhiHungerSoS से ट्विटर के सहारे 20-20 घंटे लोगों तक मदद पहुचं ा रहे हैं
Shamse.Alam@timesgroup.com मदद पहुचं ाने में जुटे हैं। वहीं जितेंद्र सिंह (जीतू) Amandeep.Singh2@timesgroup.com बग्गा ने बताया कि पार्टी में उन्हें 18 साल हो गए हैं। देशभर
की टीम इलाके में फूड डिस्ट्रीब्यूशन का काम देख में लोग जानने भी लग गए हैं। बस इसी का फायदा उठाकर
n लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के रहे हैं। आपस में तीनों टीम आपस में तालमेल के n कामकाज लॉकडाउन में बंद हैं और रोजाना कमाने आज मदद की जा रही है। बग्गा ने बताया कि जहां से मांग
लिए विधायक दिलीप पांडे सोशल मीडिया साथ काम कर रहे हैं। खाने वालों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा आती है वहां के एक्टिव मेंबर से संपर्क किया जाता है। मेरा
का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए ट्विटर पर दिलीप पांडे ने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर है। इनकी परेशानियों को दरू करने के लिए दिल्ली में नेटवर्ट काफी कारगर साबित हो रहा है और लोगों को हर
#DelhiHungerSoS के नाम से मुहिम भी गरीबों को मदद पहुचं ाने के लिए मुहिम चलाई कई युवा काफी एक्टिव हैं और आग बढ़कर मदद भी संभव मदद पहुचं ाई जा रही है।
चलाया हुआ है। इसके लिए अभी तक तिमारपुर हुई है। समाज के बुद्धिजीवी लोग कर रहे हैं। इनमें दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बग्गा बताते हैं कि एक दिन सुबह 3 बजे एक विदेश
के अलावा दिल्ली भर में 6 हजार लोगों के बीच ट्विटर पर ऐसे लोगों की जानकारी दे तजिंदरपाल सिंह बग्गा भी शामिल हैं। बग्गा न में रह शख्स का ट्विटर पर मेसजे आया। लिखा था, मेरे
राशन किट बांट चुके हैं। वहीं आगे 10 हजार रहे हैं। इस मुहिम को वो खुद ही देख सिर्फ अपने आसपास के लोगों की मदद के लिए भाई और भाभी कोरोना हो गया है। उनका एक 5 साल
जरूरतमंद लोगों की बीच राशन बांटने की तैयारी रहे हैं। ट्वीटर पर सूचना मिलते ही आगे आए हैं बल्कि उन्होंने ट्विटर जैसे हथियार का बच्चा है, क्या उसकी कोई मदद हो सकती है?...यह
की जा रही है। विधायक की टीम इस काम में जरूरतमंदों तक मदद पहुचं ाई जा रही का इस्तेमाल कर अपने नेटवर्क की मदद से परू े पढ़कर अंदर से रोना आ गया कि उसे बच्चे का क्या हाल
आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाएं और पुलिस का है। तिमारपुर विधानसभा के अलावा देश में हजारों परिवारों के घरों में राशन मुहयै ा हो रहा होगा। उसी समय मैंने अपनी दोस्त जो एक स्कूल
n देशभर में लोगों तक पहुचं ा रहे हैं राशन,
भी सहयोग ले रही है। जानकारी मिलते ही खुद दिल्ली भर से कहीं भी लोग मदद मांगते कराकर उन्हें भखू े पेट सोने नहीं दिया है। में प्रिंसिपल है उसे उठाया और परू ा वाक्या बताया। वह
टीम के सदस्य जरूरतमंद लोगों तक पहुचं कर हैं, तो उनकी टीम कोशिश करती है कि मिसाल एनबीटी से बातचीत में तजिंदरपाल सिंह बग्गा सैकड़ों लोग टैग कर मदद मांग रहे हैं मदद के लिए राजी हो गई। उस रात नींद नहीं आई। अगली
उनकी मदद कर रहे हैं। आसपास किसी से मदद मिल जाए। ने बताया कि वह इस समय 20-20 घंटे सोशल कार्यकर्ताओं या फिर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सुबह शख्स को कॉल कर पछू ा गया तो उसने बताया कि
दिलीप पांडे की टीम तीन ग्रुप्स में बंटकर नहीं मिलने पर खुद ही टीम के सदस्य मीडिया के सहारे लोगों तक मदद पहुचं ा रहे हैं। के माध्यम से मदद पहुचं ा रहा ह।ूं आपका धन्यवाद, लेकिन बच्चे की मदद के लिए रिश्तेदार
जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं। इनका मकसद है वहां पहुचं कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय देश में ऐसा माहौल है कि बग्गा बताते हैं कि लॉकडाउन के एक-दो दिन बाद आ गए हैं और वह उसे अपने घर ले गए हैं। यह सुनकर
कि कोई भी भूखा न सोए। तीनों टीम की जिम्मेदारी राशन के अलावा अगर कोई बीमार है, और उनकों हमें राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर देश के प्रत्येक 5-6 लोगों की ट्विटर पर ऐसे ही रिक्वेस्ट आई कि खाना जान में जान आई...। बग्गा कहते हैं कि उनकी बिहार में
अलग-अलग है। नितेश पांडे की टीम जरूरतमंदों दवाइयों की जरूरत है तो उन्हें भी दवाइयां मुहयै ा नागरिक की चिंता करनी होगी। मैं सिर्फ दिल्ली ही नहीं, नहीं है। मैंने अपनी टीम से कहकर राशन मुहयै ा करा मंत्री रहे तेजप्रताप से कभी बात नहीं हुई, लेकिन अच्छा
n दिलीप पांडे ने बताया कि अब 10 हजार जरूरतमंद तक राशन पहुचं ाने का काम देख रहे हैं। शशिकांत कराई जा रही है। इस महामारी के दौर में हमसभी हरियाणा, गुजरात, बिहार, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, पंजाब दिया। इसके बाद अगले दिन से सैकड़ों लोग टैग कर मदद लगा कि उन्होंने भी एक बीजेपी कार्यकर्ता के प्रयास की
लोगों की बीच राशन बांटने की तैयारी की जा रही है की टीम तिमारपुर विधानसभा से बाहर लोगों को एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। समेत कई राज्यों में फंसे लोगों तक बीजेपी, आरएसएस मांगने लग गए। तब लगा कि अब पीछे नहीं हट सकता। सराहना की।

You might also like