You are on page 1of 3

दख

ु की घड़ी में रणबीर की ताकत बनीं आलिया, अस्‍पताल में हैं मौजूद

30 Apr. 2020 12:26

navbharattimes.indiatimes.com

Author

+ फॉलो करें

बता दें कि इससे पहले ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि सांस में तकलीफ के चलते उन्हें बुधवार को
हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। ऋषि के निधन की खबर के बाद अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलिवड
ु सिलेब्स
ने ट्वीट कर दख
ु जताया था।

हॉस्पिटल पहुंचे रणबीर और आलिया

इरफान खान के बाद अब बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर भी दनि


ु या को अलविदा कह गए। हॉस्पिटल में उनके परिवार के
लोग साथ दिख रहे हैं। दख
ु की इस घड़ी में आलिया भट्ट रणबीर परिवार के लिए ताकत बनी हुई हैं। वह परिवार के
साथ ही वहां मौजूद हैं। रणबीर के साथ-साथ परिवार के लोगों को संबल दे रही हैं। बता दें कि रणबीर और आलिया की
शादी होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह टल गई।

इससे पहले ऋषि के भाई रणधीर कपरू ने बताया था कि सांस में तकलीफ के चलते उन्हें बध
ु वार को हॉस्पिटल में भर्ती
करवाया गया था। ऋषि के निधन की खबर के बाद अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर दख

जताया था।

ऋषि कपूर के करियर की वो 15 फिल्में जिन्हें बार-बार दे खना चाहें गे आप

हमेशा पॉजिटिव रहे ऋषि

गंभीर बीमाारी का पता चलने के बाद से अपने आखिरी वक्त तक वह हमेशा पॉजिटिव रहे । उनके डॉक्टर्स और
मेडिकल स्टाफ का कहना है कि ऋषि ने उनको आखिरी वक्त तक एंटरटे न किया। उनकी फैमिली की तरफ से जारी
नोट में लिखा है कि ऋषि आंसओ
ु ं नहीं बल्कि मस्
ु कुराहट के साथ याद किए जाना चाहते थे। उन्होंने बीमारी के दौरान
भी जिंदगी को उत्साह के साथ जिया।
ऋषि कपरू की वो 10 तस्वीरें जो आपने कभी नहीं दे खी होंगी, अब यही सहारा

डॉक्टर्स ने कही यह बात

परिवार की तरफ से नोट में लिखा है , हमारे प्रिय ऋषि कपरू 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह 8.45 पर
हॉस्पिटल में शांति के साथ दनि
ु या छोड़ गए। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि वह आखिरी वक्त तक उनका
मनोरं जन करते रहे थे। वह दो महाद्वीपों में इलाज के दौरान हमेशा खुश और जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए
उत्साहित रहे ।'

परिवार के नोट में यह लिखा है

इसमें आगे लिखा है , 'परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में ही उनका फोकस रहता और जो भी उनसे इस दौरान मिलता
वो है रान रह जाता कि कैसे उन्होंने बीमारी को उनकी जीवंतता को नहीं छीनने दिया। वह अपने फैंस के प्यार के
आभारी थे जो कि परू ी दनि
ु या से उन्हें मिल रहा था। उनके जाने पर वे सब समझेंगे कि वह चाहते थे कि उन्हें
मस्
ु कुराहट के साथ याद किया जाए न कि आंसओ
ु ं के साथ।'

'बॉबी' की शर्ट, 'चांदनी' का स्वे टर, फिल्मी आउटफिट् स से कुछ यूं ऋषि कपूर ने बनाई अलग पहचान

ये कंटें ट UC के विचार नहीं दर्शाता है

READ SOURCE रिपोर्ट

159

हॉट कमैंट्स

Monalisa

2 h3 0

haan ranbir ke pas kuch nahi hota toh dekhte kitna ban rahi hai

Monalisa

2 h2 0
ye bolo santawna dene pahuchgai

Monalisa

2 h1 0

achi baat hai lekin news ko sahi tarike se de

Monalisa

2 h1 0

ab har koi gauri thodi na ban sakti hai

लेटेस्ट कमैंट्स

Raju

1 h0 0

rip sir

Maharana Pratap

2 h5

You might also like