You are on page 1of 2

2.

 अवतरण को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए –


            पे ड़ नीम का भी अच्छा है । उसकी दातु न बड़ी अच्छी रहती है । घर में कोई बीमार हो, तो लोग नीम
की टहनियाँ दरवाजे पर लटका दे ते हैं । मे रे पास नीम का पे ड़ हो तो मैं उसकी टहनियाँ बे च सकता हँ ू और पे ड़
मु झे ठं डी छाँ ह भी दे गा और अगर मे रे पास रबड़ का पे ड़ होता, तो मैं अपना चाकू निकाल कर पे ड़ की छाल में
एक चीरा लगा दे ता। चीरे के तले में एक प्याला रख दे ता। पे ड़ के दधि ू या रस को मैं एक प्याले में भर ले ता।
रस को पकाकर में रबड़ बना ले ता। रबड़ मैं बे च दे ता। रबड़ से लोग गु ब्बारे , टायर और तरह-तरह की चीज़े
बनाते हैं ।
 घर में कोई बीमार होता है तो लोग क्या करते हैं ?
 अगर लेखक के पास नीम का पे ड़ होता तो बह उसका क्या करता ?
 लेखक दूधिया रस से पकाकर क्या बना ले ता ?
 रबड़ से लोग क्या-क्या बनाते हैं ?

 गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए –


            मीरा बहन का जन्म इं गलैं ड में हुआ था। गां धी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे
अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गां धी जी के साथ काम करने लगीं।
            आज़ादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदे श के एक पहाड़ी गाँ व, गें वली में गोपाल आश्रम की
स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशु ओं की दे खभाल में बीतता था ले किन
गें वली गाँ व के आसपास के जं गलों में बाघ जै से खतरनाक जानवर भी रहते थे ।
             पहाड़ी गाँ वों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है । जं गल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ
कभी-कभी गाँ व तक पहुँच जाते हैं । गें वली गाँ व में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँ व में घु सकर एक गाए
को मार डाला। सु बह होते ही यह खबर गाँ व में फैल गई। डरे हुए गाँ व के लोग गोपाल आश्रम गए और उन
लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिं ता जताई।
 मीरा बहन का जन्म कहाँ हुआ था ?
 मीरा बहन किसे छोड़कर भारत आ गई थी ?
 मीरा बहन किसके साथ काम करने लगीं ?
 मीरा बहन ने किस आश्रम की स्थापना की ?
 आज़ादी के कितने साल के बाद मीरा बहन ने आश्रम की स्थापना की थी ?
 मीरा बहन का बहुत सारा समय कैसे बीतता था ?
 गें वती गाँव के जंगलों में कौन रहते थे ?
 बाघ गाँव में क्यों आते थे ?
 गाँव में क्या ख़बर फैल गई थी ?
 लोगों की चिन्ता का क्या कारण था ?

श्न – अवतरण के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


अक्षरों का महत्त्व
हमारी यह धरती लगभग पाँच अरब साल पु रानी है । दो-तीन अरब साल तक इस धरती पर किसी प्रकार के
जीव-जं तु नहीं थे । फिर करोड़ों साल तक केवल जानवरों और वनस्पतियों का ही इस धरती पर राज्य रहा।
आदमी ने इस धरती पर कोई पाँच लाख साल पहले जन्म लिया। धीरे -धीरे उसका विकास हुआ।
अक्षरों की खोज के साथ एक नए यु ग की शु रुआत हुई। आदमी अपने विचार और अपने हिसाब-किताब को
लिखकर रखने लगा। तबसे मानव को ‘सभ्य’ कहा जाने लगा। आदमी ने जबसे लिखना शु रू किया तबसे
‘इतिहास’ आरं भ हुआ। किसी भी कौम या दे श का इतिहास तब से शु रू होता है जबसे आदमी के लिखे हुए ले ख
मिलने लग जाते हैं । इस प्रकार, इतिहास को शु रू हुए मु श्किल से छह हजार साल हुए हैं ।
1) धरती की प्रारं भिक दशा कैसी थी ?
2) मानव का धरती पर आगमन कब हुआ ?
3) अक्षरों की खोज मनु ष्य की सबसे बड़ी खोज कैसे है ?
4) एक पीढ़ी के ज्ञान का लाभ दूसरी पीढ़ी को कैसे मिलता है ?

प्रश्न – अवतरण के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –


जै सा सवाल वै सा जवाब
एक दिन ख्वाजा सरा ने बीरबल को मूर्ख साबित करने के लिए बहुत साचे -विचार कर कुछ मिु श्कल प्रश्न सोच
लिए। उन्हें विश्वास था कि बादशाह के उन प्रश्नों को सु नकर बीरबल के छक्के छटू जाएँ गे और वह लाख
कोशिश करके भी सं तोषजनक उत्तर नहीं दे पाएगा। फिर बादशाह मान ले गा कि ख्वाजा सरा के आगे बीरबल
कुछ नहीं है । ख्वाजा साहब अचकन-पगड़ी पहनकर दाढ़ी सहलाते हुए अकबर के पास पहुँचे और सिर झुकाकर
बोले , बीरबल बड़ा बु द्धिमान बनता है । आप भी उसकी लं बी-चौड़ी बातों के धोखे में आ जाते हैं । मैं चाहता हँ ू
कि आप मे रे तीन सवालों के जवाब पूछकर उसके दिमाग की गहराई नाप लें । उस नकली अक्ल-बहादुर की
कलई खु ल जाएगी।
(क) ख्वाजा सरा ने बीरबल को मूर्ख साबित करने के लिए क्या सोच-विचार किया था ?
(ख) ख्वाजा सरा को क्या विशवास था ?
(ग) ख्वाजा सरा क्या पहनकर अकबर के पास गए थे ?
(घ) ख्वाजा सरा ने बीरबल से कितने सवाल पूछने को कहा ?

You might also like