You are on page 1of 3

DARJEELING PUBLIC SCHOOL

CLASS-X
PERIODIC ASSESSMENT-1 2019-20 FM-40
-------------------------------------------------------------------
--
खंड -- क
1.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें। 4

जीवन में साहित्य की उपयोगिता अनिवार्य है। साहित्य मानव जीवन को वाणी देने के साथ समाज का पथ प्रदर्शन भी करता है I उपयोगिता की दृष्टि
से देखें तो साहित्य के अध्ययन के अनेक लाभ हैं। साहित्य मानव जीवन के अतीत का ज्ञान कराता है , वर्तमान का यथार्थ चित्रण करता है और
भविष्य के निर्माण की प्रेरणा भी देता है।प्रत्येक आने वाला समाज और युग इससे प्रेरणा लेता है।साहित्य ही हमें मनुष्य की कोटि में बनाए रखता है।
किसी समाज का साहित्य क्षीण होने लगे, तो वह समाज भी रसातल को चला जाता है। साहित्य समाज के साथ कार्य करते हुए भी समाज के लिए
प्रकाश स्तंभ का कार्य करता है। साहित्य का आलोक पुंज सूर्य की भांति समाज के समस्त विकारों का हरण करता है, तभी वह सत्साहित्य कहलाने
का अधिकारी होता है।

क.आने वाला समाज और युग किस से प्रेरित होता है? 1


ख. सत्साहित्य की क्या पहचान है? 1
ग.’आलोक’ का क्या अर्थ है? 1
घ. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए। 1

2. शब्द और पद में क्या अंतर है? 2

3. निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग करे। 2

क.आटे दाल का भाव मालूम होना ।

ख.दबे पांव आना।

4.निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कर लिखें। 2


क.ध्यानपूर्वक से पढ़ो।

ख.एक फू ल की माला लाओ।

खंड --ख

1.विरह भुवंगम का क्या अर्थ है? 1

2.राम वियोगी की की क्या दशा होती है? 1

3.कवि निंदक को कहां रखने का परामर्श देता है? 1

4.बड़े भाई साहब प्राय: फे ल क्यों हो जाते थे? 1

5.भाई साहब किस कला में निपुण थे? 1

6.'हमेशा सिर पर नंगी तलवार से लटकती मालूम होती' इस पंक्ति का क्या आशय है? 1

7.अपना घर जलाने से कवि का क्या आशय है? 2

8.बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे? 2

9.बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छा क्यों दबानी पड़ती थी? 5

10.कबीर की भक्ति भावना का वर्णन करें। 5

खंड -- ग

1 निम्न्लिखित में से किसी.एक विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखें। 5


क.सपने में अंतरिक्ष यात्रा: भूमिका-- अंतरिक्ष में पहुंचना-- भ्रमण का अनुभव--- अवस्था में वापसी।

ख. मन के हारे हार है मन के जीते जीत: निराशा ,अभिशाप-- दृष्टिकोण परिवर्तन-- सकारात्मक सोच।

2. अपने क्षेत्र में पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकृ ष्ट करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखें।

You might also like