You are on page 1of 5

दिनांक - नाम - अनुक्रमांक-

विषय : हहुंदी

कक्षा - ३

Revision Worksheet – संज्ञा, सववनाम, ववशेषण एवं क्रक्रया

प्रश्न-१) चित्रों में दिखने वाली संज्ञाओं के नाम ललखकर ननम्नललखखत पंक्ततयााँ पूरी कीक्िए।

१) सब
ु ह के समय आकाश में ------------------------ निकलता है ।

२) बगीचे में सुुंदर ------------------------------ खिले हैं।

३) बच्चे ------------------------------ जा रहे हैं।

४) जुंगल में कई तरह के --------------------------- रहते हैं।

प्रश्न – २) ननम्नललखखत शब्िों की सहायता से वातय बनाइए।

१) मुखखया – -----------------------------------------------------------------------------------

२) हररयाली - -----------------------------------------------------------------------------------

1
३) साहस– --------------------------------------------------------------------------------------

४) शीतल- --------------------------------------------------------------------------------------

५) आकाश- ----------------------------------------------------------------------------------

प्रश्न–३) सही उत्तर पर सही (✔) का ननशान लगाइए।

१) क्रकसी व्यक्तत, वस्तु अथवा स्थान आदि के नाम को कहते हैं -

१) सुंज्ञा २)सिविाम ३)विशेषण

२) संज्ञा या सववनाम की ववशेषता बताने वाले शब्िों को कहते हैं –

१) सिविाम २)कताव ३)विशेषण

३) क्िस शब्ि से क्रकसी भी कायव के करने या होने का बोध हो, उसे –

१)क्रिया कहते हैं २)सुंज्ञा कहते हैं ३)विशेषण कहते हैं

४) मैं, मुझे, वे, तुम, तुम्हारा आदि शब्ि हैं –

१)सुंज्ञा २)सिविाम ३)क्रिया

प्रश्न – ४) उचित सववनाम शब्िों की सहायता से ररतत स्थान पूणव कीक्िए।

वे , तुम्हारा , मैं , मेरे , मुझे

१) कल -------------------- मामा जी आए थे।

२) ----------------------- िेल रहे हैं।

३) ----------------------- घर कहााँ है ?

४) ----------------------- भूि लगी है ।

५) -------------------------- गरमी की छुट्हियों में शशमला घूमिे जाऊाँगा।

2
प्रश्न - ५) वातय में आए सभी ववशेषण शब्िों पर गोला लगाइए।

१) राजीि की मााँ बहुत सरल एिुं सुंुदर हैं।

२) मोहि एक ईमािदार बालक है ।

३) िदी का पािी स्िच्छ और शीतल है ।

४) लकड़हारा मेहिती था।

५) लोमड़ी बहुत ही होशशयार थी।

६) बगीचे में रुं गबबरुं गी नततशलयााँ उड़िे लगी हैं।

७) कक्षा में चालीस विद्याथी उपस्स्थत हैं।

प्रश्न - ६) नीिे ललखे वातयों में से संज्ञा शब्ि छााँटकर ललखखए।

१) बच्िे गें ि से खेल रहे हैं।

उत्तर:- ---------------------------------------------------------------------------------

२) क्रकताब मेज़ पर रखी है ।

उत्तर:- ---------------------------------------------------------------------------------

३) आदित्य िौड़ रहा है ।

उत्तर:- ---------------------------------------------------------------------------------

४) समीर फल खा रहा है ।

उत्तर:- ---------------------------------------------------------------------------------

५) मााँ ने गािर का हलवा बनाया है ।

उत्तर:- ---------------------------------------------------------------------------------

3
प्रश्न - ७) चित्र में दिए गए क्रक्रया को उचित क्रक्रया शब्ि के साथ लमलाइए।

दौड़िा

पढ़िा

उड़िा

िािा

तैरिा

4
प्रश्न-८) ननम्नललखखत वातयों में उचित ववशेषण शब्ि दिए गए पयावयों में से िुनकर ललखखए।

१) दीदी बाज़ार से _______________________ चीिी लाई।

िो क्रकलो , लाल , ऊपर

२) पेड़ पर ___________________ तोते बैठे हैं।

िार , नीला , कड़वे

३) हमें ____________________फल िािे चाहहए।

ताज़े, खुशबूिार, ऊाँिें

४) राजि बहुत ____________________ बच्चा है ।

पीला, बुद्चधमान, ताज़ा

५) घोड़े _________________ दौड़ते हैं।

काला, मीठा, तेि

६) मेरी मााँ ____________________ भोजि बिाती हैं।

िार क्रकलो, स्वादिष्ट, मनोरं िन

You might also like