You are on page 1of 4

भारत सरकार द्वारा चाइनीज ऐप के ऊपर प्रततबंध:

सॉफ्टवेयर डे वलपर तथा तनवेशक ं के तलए सुनहरा मौका


प्र . (डॉ.) संजय कुमार
कुलपतत
तसम्बाय तसस यूतनवतसिटी ऑफ एप्लाइड साइं स इं दौर

चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने का भारि सरकार का तनर्णय, एक अत्यंि साहतसक कदम है । यह न केवल
ऐतिहातसक तनर्णय है , बल्कि यह मौजूदा सरकार की पररपक्व बौल्किकिा की अनोखी पहचान है । यह
स्पष्ट रूप से दर्ाण िा है तक सत्ता में सरकार दे र् की अखंडिा, सुरक्षा और संप्रभुिा की रक्षा के तलए तकसी
भी हद िक जा सकिी है । भारि कभी भी भारिीयों के महत्वपूर्ण व्यल्किगि डे टा से समझौिा नहीं कर
सकिा। कानूनी िौर पर भी, भारि सरकार का यह कठोर िथा पूर्णि: सटीक तनर्णय, इनफामेर्न
टे क्नोलॉजी अतधतनयम की धारा 69 ए के अंिगणि तदए गए प्रावधानों के दायरे में है । तकसी भी कीमि पर,
भारि सरकार अपने नागररको के व्यल्किगि डाटा को दु तनया के तकसी भी मुि के साथ मुि रूप से
साझा नहीं कर सकिा है । इन्ही कारर्ों से भारि, यह कदम उठाने के तलए मजबूर था। इस अभूिपूवण
तनर्णय ने चीन और अन्य दे र्ों को एक बहुि ही सख्त संकेि तदया है जो इं तगि करिा है तक "आत्मतनभणर
भारि" का नारा केवल एक मौल्कखक नारा ही नहीं है , बल्कि यह दे र् में पूरी िरह से एडवां स तडतजटल
िकनीक को तवकतसि करने की दृढ़ प्रतिबििा है । यह कदम दे र् की महत्वाकां क्षी पररयोजनाओं में
से एक "मेक इन इं तडया" को बढ़ावा दे कर भारी आयाि को कम करने में मदगार सातबि होगा।
स्वदे र्ीकरर्, स्वदे र्ी तनमाण र् , एफडीआई को प्रोत्साहन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा
दे ना ,आत्मतनभणर भारि की तदर्ा में उठाये गए कुछ ठोस कदम हैं ।
चीनी ऐप पर घोतिि प्रतिबंध ने सभी सॉफ्टवेयर िथा आईटी इं जीतनयरों को खुली चुनौिी दी
है . यह तनर्णय, आईटी र्ोधकिाण ओ,ं सॉफ्टवेयर और हाडण वेयर डे वलपसण िथा तनवेर्कों को भी जबरदस्त
अवसर प्रदान करिा है । यह तवतभन्न तवश्वतवद्यालयों और मानक संस्थानों जैसे IIT, IISc, NIT, IIIT और
कई अन्य प्रतितिि संस्थानों के तलए सबसे बडी चुनौिी है । भारि में बौल्किक क्षमिा और प्रतिभा की कोई
कमी नहीं है । यह छात्ों और तर्क्षकों के तलए अपने कौर्ल के जौहर को तदखने का सुनहला मौका है ।
59 ऐप्स के सही तवकल्प को तवकतसि कर भारि की अद् भुि प्रतिभा को उजागर करने का स्वतर्णम
अवसर है । अपने र्त्ु मुिों को सबक तसखाने का उपयुि समय है । भारि भूतम, प्रतिभार्ाली युवाओं
की जन्म स्थली है , तजनके रगों में सरस्विी साक्षाि् वास करिी है तजनके संकल्प और साधना का लोहा
पूरी दु तनया मानिी है । जब एक बार भारिीय प्रतिबि हो जािा है , िो दु तनया की तकसी भी मंतजल को
प्राप्त कर सकिा है . वह अपनी सरहदों की तहफाजि करना भली भां ति जानिा है ।
चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध ने तर्क्षातवदों और आईटी र्ोधकिाण ओं के तलए वो नए संकेि तदए है ,
जो उनके ध्यान को आकतिणि करिे हैं । चीनी ऐप्स के बदले , वैकल्कल्पक भारिीय ऐप्स के तवकास की
चुनौिी, दे र् के IT एक्सपट्ण स युवाओं िथा प्राध्यपकों के तलए उपयुि अवसर है । सभी तवश्वतवद्यालयों
और संस्थानों को एक ित्काल मुतहम छे डनी होगी। इस अवसर को भुनाने और तडतजटल इं तडया अतभयान
एवं सॉफ्टवेयर तवकास को बढ़ावा दे ने के तलए तनम्नतलल्कखि प्रतियों को कायाण ल्किि करने की आवश्यकिा
है :
 एक स्पष्ट रोड मैप िैयार करें और चीनी ऐप के बदले , वैकल्कल्पक ऐप्स तवकतसि करने के तलए
एक ब्लू तप्रंट िैयार करें ।
 यतद चीनी ऐप का कोई भी भारिीय तवकल्प पहले से ही उपलब्ध है और ग्राहकों की जरूरिों
को पूरा करने में सक्षम है , िो उन ऐप्स को दु बारा बनाने की प्राथतमकिा नहीं दी जानी चातहए।
तजसका कोई भारिीय वैकल्कल्पक समाधान नहीं है , उस ऐप को प्राथतमकिा दें ।
 सॉफ्टवेयर डे वलपसण का एक पूल बनाएं , एस. क्यू. आर (प्रत्येक ऐप के संबंध में सॉफ्टवेयर
गुर्ात्मक आवश्यकिाएं ) बनाएं और कायण प्रवाह चाटण के अनुसार कायण को व्यवल्कस्थि रूप से
तवभातजि करें ।
 उन प्लेटफामों की पहचान करें तजन पर तवतभन्न ऐप तवकतसि तकए जा सकिे हैं ।
 ऐसे ऐप्स के तवकास के तलए, दो लोकतप्रय प्लेटफॉमण एं डरॉइड िथा IOS (मैक) हैं जो तवर्ेि रूप
से ऐप्पल फोन, टै बलेट और लैपटॉप के तलए हैं ।
 आमिौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कोतडं ग लैंग्वेज, फ्रंट एं ड डे वलपमेंट के तलए एडवां स जावा
और बैक एं ड डे टा स्टोरे ज और ररटर ीवल उद्दे श्य के तलए एस.क्यू.एल है ।
 यतद आवश्यक हो िो अपेतक्षि सॉफ्टवेयर की प्रोक्योरमेंट (खरीद) करें ।

 यतद आवश्यक हो िो तर्क्षकों और छात्ों के तलए प्रतर्क्षर् का संचालन करें ।


 काम की मात्ा का पिा लगाने के बाद कायण को पूरा करने के तलए तवतर्ष्ट समय रे खा दें ।
 सॉफ्टवेयर उद्योगों के साथ सहयोग करें और स्टाटण -अप को प्रोत्सातहि करें ।
 जरूरि पडने पर यूजीसी, एआईसीटीई, डीएसटी आतद से फंतडं ग के तलए प्रोजेक्ट प्रस्ताव रखें।
 डे वलपसण की टीम के तलए अच्छे पुरस्कारों की घोिर्ा करें और उन्हें पुरस्कृि करें और उनके
काम का प्रचार करें ।
 हम सबसे अच्छे टै लेंट को आकतिणि करने के तलए ऐप डे वलपर मैराथन की योजना बना सकिे
हैं ।
 तवश्वतवद्यालय और कॉलेज अपने पूवण छात्ों की मदद ले सकिे हैं जो आईटी और सॉफ्टवेयर
इं जीतनयररं ग के टॉपर रहे हैं और उद्योगों में कंप्यूटर तवजाडण के रूप में काम कर रहे हैं ।
 इस तमर्न को र्ैक्षतर्क सं स्थानों और आईटी उद्योगों से सवणश्रेि प्रतिभाओं को आकतिणि करने
के तलए आिामक रूप से अतभयान चलाने की आवश्यकिा है ।

UGC और AICTE के साथ मानव संसाधन तवकास मंत्ालय ने उच्च तर्क्षा को बढ़ावा दे ने के तलए कई
सराहनीय पहल की हैं । चीनी ऐप पर प्रतिबंध के मद्दे नजर, तनम्नतलल्कखि सुझाव अत्यंि कारगर तसि होंगे:
.
 राष्टरीय महत्व के सभी तवश्वतवद्यालयों और संस्थानों के कुलपतियों और तनदे र्कों की
ित्काल बैठक बुलाएं ।
 इस मुद्दे पर तवचार-तवमर्ण करें और प्रत्येक कुलपति और तनदे र्क से चीनी ऐप के सभी
प्रकार के तवकल्प तवकतसि करने के तलए सुझाव लें। इसे केवल विणमान में प्रतिबंतधि
59 ऐप्स िक ही सीतमि नहीं रखें , बल्कि सभी चीनी मूल के हाडण वेयर और सॉफ्टवेयर
उत्पादों के तवकल्पों की िलार् होनी चातहए।
 तवचार-तवमर्ण के िुरंि बाद, ित्काल तदर्ातनदे र् और सलाह जारी करें ।
 इस विण को "सॉफ्टवेयर डे वलपमेंट विण" घोतिि तकया जाए ।
 प्रत्येक तवश्वतवद्यालय और राष्टरीय प्रख्याि संस्थानों को सभी िरह के ऐप्स को तवकतसि
करने के आदे र् तदए जाए ।
 आवश्यक सॉफ्टवेयर और अन्य बाह्य उपकरर्ों की खरीद के तलए स्टाटण -अप और
सॉफ्टवेयर डे वलपमेंट संस्थानों को उदार लोन प्रदान तकया जाए ।

 सॉफ्टवेयर डे वलपसण के तलए राष्टरीय स्तर का संगोिी आयोतजि करें और सवणश्रेि डे वलपर
को पुरस्कृि करें ।
 नए स्टाटण -अप को बढ़ावा दे ने के तलए एम.एस.एम.ई से संपकण तकया जाए ।
 MSME की िहि चलने वाले सभी इन्क्क्यूबेर्न केंद्ों को इन ऐप्स को तवकतसि करने के
तलए प्रोत्सातहि तकया जाय िथा तवर्ेि ग्रां ट तदया जाए ।
 ऐप तवकास के तलए सावणजतनक तनजी भागीदारी मॉडल को बढ़ावा दे ने की भी
आवश्यकिा है ।
तजस तदन प्रतिबन्ध की घोिर्ा की गई थी, उस तदन सामातजक ऐप्स के डाउनलोड की संख्या में िीव्र
वृल्कि पाई गई। इसने तनवेर्कों को नए तनवेर्ों के तलए घरे लू सामग्री वाले सामातजक प्लेटफामों को दे खने
के तलए आकतिणि तकया, क्योंतक ये स्टाटण -अप अपने चीनी प्रतियोतगयों के वैकल्कल्पक समाधान की खोज
में हैं । समाचारों से यह पिा चला है तक भारि के तटकटॉक तवकल्प, तमत्ों टीवी ने उद्यम पूंजी फमण से
बीज तवत्त पोिर् में 2 करोड जुटाए हैं । इसी िरह, र्ेयर चैट नामक एक अन्य ऐप, जो चीन के प्रतिबंतधि
ऐप हे लो के साथ प्रतिस्पधाण करिा है , अपने अगले फंतडं ग राउं ड के एक तहस्से के रूप में लगभग 100
तमतलयन डॉलर का फंड जुटाने के तलए ित्पर है । मुझे यकीन है तक यह प्रवृतत्त तनतिि रूप से सभी युवा
डे वलपसण और स्टाटण -अप का समथणन करने के तलए संभातवि तनवेर्कों का ध्यान आकतिणि करे गी।
भारि के प्रत्येक कोर सॉफ्टवेयर डे वलपसण िथा आई.टी एक्सपट्ण स के तलए , यह एक र्ानदार मौका है ।
अत्यंि आकिणक फीचसण से लैस प्रतिस्पधी सोर्ल ऐप्स को तवकतसि करके, चीन जैसे दे र् को सबक
सीखने की आज जरुरि आ पडी है । इं तडयन मेक, सोर्ल वीतडयो ऐप जैसे तमत्ों टीवी, र्ेयर चैट के
कुछ ही तदनों में तमतलयन डाउनलोड होने के दावे बहुि उत्साहजनक हैं और सभी डे वलपसण और
तनवेर्कों को यह स्पष्ट सं केि दे िे हैं तक यतद गुर्ात्मक उत्पादों को बाजार में लॉन्च तकया जाय िो
उपयोगकिाण ओं की कोई कमी नहीं है । चीनी ऐप स्कैनर की जगह इं तडयन ऐप "तचंगारी और कागज
स्कैनर" साझा करने वाला एक और वीतडयो कुछ ही समय में सामने आया और बडे पैमाने पर बाजार में
जोरदार पकड बना ली। ज्ञािव्य है तक भारि सभी तडतजटल स्माटण उत्पादों का उपभोग करने वाला दु तनया
का सबसे बडा बाजार है । सभी युवा उद्यतमयों और सॉफ्टवेयर डे वलपसण से मेरी अपील है तक आप इस
सुनहले अवसर को भुना कर अपनी प्रतिभा का पररचय दें । भारि सरकार, मानव संसाधन तवकास
मंत्ालय एवं यू. जी. सी. भारिीय युवा वगण को आवश्यक फण्ड मुहैया कराये िथा सॉफ्टवे यर जगि में
अपनी खास पहचान बनाकर सम्पूर्ण दे र् एवं दे र्वातर्यों को गौरवाल्किि करें ।

You might also like