You are on page 1of 1

जी हां!

कार्टून फिल्में दे ख-दे ख बिगड़ रहे बच्चे


कार्टून फिल्मों के लती बच्चों का मिजाज बिगड़ता जा रहा है । इसको लेकर अभिभावकों के
माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। हॉट सिटी में कई अभिभावकों ने बच्चों की आदतें
बिगड़ती दे ख कार्टून चैनल बैन कर दिए हैं। अभिभावकों की मानें तो कार्टून कैरे क्टर से इस
कदर प्रभावित हो रहे हैं कि आम बोलचाल में भी वही डायलॉग इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘अमर उजाला’ ने रविवार को कुछ अभिभावकों से इस बाबत बातचीत की तो अधिकांश ने
अपनी पीड़ा बयां की। अभिभावक नन्हे मन्
ु नों की भाषा और व्यवहार में होने वाले प्रतिकूल
परिवर्तनों को कार्टून कैरे क्टर की दे न मान रहे हैं। एक अभिभावक ने बताया कि घरों में बच्चे
मां से कहते हैं कि ‘तम
ु कितना गंदा खाना बनाती हो, तम
ु खा-खा कर मोटी हो गई हो।’

लाडले के मुंह से ऐसी बातें सुनकर है रत में पड़ जाते हैं, साथ ही भविष्य को लेकर सशंकित
भी। वहीं, सवाल भी खड़ा करते हैं कि अब अगर कोई बच्चा मां से इस भाषा में बात करे तो
क्या कहें गे। साथ ही स्वीकार करते हैं कि बच्चों में जिद्दीपन और बड़ों से बदसलक
ू ी तो आम
होती जा रही है ।

हॉट सिटी के कई अभिभावकों ने तो यहां तक कहा कि बच्चों की बिगड़ती आदतों को देे खते
हुए कार्टून चैनल बंद करा दिए हैं।
आक्रामक भी हो रहे बच्चे
पैरेंट्स काउं सलर्स के पास बच्चों की भाषा से जड़
ु ी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए
बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंच रहे हैं। कार्टून कैरे क्टर्स का असर बच्चों पर इतना अधिक
दिखाई दे रहा है कि कई बार बच्चे अपने साथी या फिर भाई-बहन के साथ आक्रामक भी हो
जाते हैं।
पैरेंट्स का वर्किं ग होना भी वजह
बच्चों की बिगड़ी भाषा की वजह पैरेंट्स का वर्किं ग होना भी सामने आ रहा है । कुछ पैरेंट्स
बच्चों को न सिर्फ कार्टून शो में व्यस्त रखना चाहते हैं, बल्कि उन्हें गैजेट फ्रेंडली भी बना रहे
हैं। डोरे मॉन, शिन चैन, शिवा, जैसे कार्टून के पात्र बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।

न चेते तो बढ़े गी दिक्कत


चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सचिन भार्गव बताते है कि चार से आठ वर्ष के बच्चों में व्यवहार को
लेकर मामले सामने आ रहे है । अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आगे चलकर
परे शानी बढ़ सकती है । नौ और दस वर्ष के कुछ बच्चों को तो बिहे वियर थैरेपी तक दे नी
पड़ती है ।     

http://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/yes-watching-cartoon-movies-are-
deteriorating-child

You might also like