You are on page 1of 6

गग

ू ल पर लोगों को कैसे खोजे

प्रभावी और अपेक्षित सर्च के लिए पॉल मायर्स की टिप्सशीट

गग
ू ल तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हम कई प्रकार की सर्च करते हैं। किसी व्यक्ति या
संस्था के बारे में जानकारी के लिए यह काफी उपयोगी तरीका है लेकिन सर्च के प्रभावी तरीकों की
जानकारी के अभाव में कई बार अपेक्षित जानकारी नहीं मिल पाती है । समय भी काफी लगता है । पॉल
मायर्स ने इंटरनेट सर्च से सटीक जानकारी हासिल करने के लिए एक टिप्सशीट तैयार की है ।

इंटरनेट पर प्रभावी सर्च के बनि


ु यादी सिद्धांत

-किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में सर्च के लिए उसके नाम के पहले और बाद में उद्धरण चिह्न (कोटे शन
मार्क ) लगा दें । इससे आपको अनावश्यक नतीजे नहीं दिखेंगे।आप अपनी अपेक्षित खोज पर ध्यान केंद्रित
कर सकेंगे।

-उदाहरण के लिए, आप क्रिकेटर विराट कोहली से जड़ु ी फाइलें, तस्वीरें , समाचार इत्यादि सर्च करना चाहते
हैं। आप विराट कोहली के बजाय ”विराट कोहली” खोजें। इससे आपको क्रिकेटर विराट कोहली से संबंधित
ही पष्ृ ठ मिलेंगे। अगर आप उद्धरण चिह्न का उपयोग नहीं करें गे, तो आपको विराट अथवा कोहली नाम
से अन्य भी नतीजे दिख सकते हैं। ऐसे में आपको अपने काम के पेज खोजने में ज्यादा मेहनत लगेगी और
समय भी ज्यादा लगेगा।

-आप दो विकल्पों के बीच बड़े अक्षरों में OR शब्द जोड़कर अपनी खोज का लचीलापन बढ़ा सकते हैं। इसमें
आपका समय बर्बाद नहीं होगा।
- उदाहरण के लिए, अगर आपको एप्पल तथा एंडरायड ऐप्प दोनों के बारे में सर्च करना हो, तो आप
- apple OR android app. सर्च करें ।

-अगर आप किसी संस्था विशेष की वेबसाइट में कुछ खोज रहे हों, तो उसके नाम के पहले site लिखकर
कोई स्पेस न रहने दें ।
जैसे, आपको भारत सरकार की कोरोना संबंधी वेबसाइट की तलाश हो, तो आप सर्च करें - site:
gov.in COVID .

-अगर आप किसी विषय के लिए विशेष रूप से पीडीएफ फाइलों की तलाश कर रहे हों, तो उसे उद्धरण
चिह्न में लिख दें । उसके बाद ext:pdf लिखें। इस तरह आप उससे संबंधित पीडीएफ फाइलों तक पहुंच
सकते हैं।
- जैसे, आपको सच ू ना का अधिकार से संबंधित पीडीएफ फाइलों की तलाश हो, तो गूगल सर्च में
लिखें- “Right to Information” ext:pdf

डिलीटिड फाइलें कैसे खोजें?


कई बार आपको ऐसी जानकारी की आवश्यकता होती है , जिसे इंटरनेट से हटा दिया गया हो। जैसे, हटाए
गए ट्वीट, वेबसाइट या फेसबक ु अकाउं ट। कई उपकरण ऐसी जानकारी को वापस लाने में मदद कर सकते
हैं। यहां उनके बारे में समझें-

1. सर्च इंजन कैश-

- यदि किसी जानकारी को हाल में हटाया गया है और अभी भी गूगल सर्च में आ रही है , तो सर्च
परिणामों में एंट्री के पास में छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करके दे खें। इससे आपको सर्च इंजन की कैश
फाइलों में संग्रहित कॉपी मिल सकती है ।

- यह फेसबक
ु पेज डिलीट हो चक
ु ा है । इसके बावजद
ू गग
ू ल की कैश फाइलों में उसकी कॉपी मौजद

है ।

2. तिथि के अनस
ु ार खोजें

- किसी विषय से संबंधित जानकारी आप उसकी तिथि के अनस ु ार तलाश करना चाहते हैं। जैसे,
आप सिर्फ सचू ना का अधिकार सर्च करें गे तो आपको 15 साल या उससे भी ज्यादा समय की फाइलों का ढे र
मिल जाएगा। लेकिन अगर आप सिर्फ जनवरी 2015 से जल ु ाई 2015 के बीच की फाइलें तलाश रहे हों, तो
गूगल सर्च में यह बेहद आसान है ।
- गग
ू ल सर्च में सच
ू ना का अधिकार लिखने के बाद मीनू बार के दाहिने हिस्से में ‘टूल्स‘ पर क्लिक
करें । इससे एक टाइम ड्रॉप-डाउन बॉक्स खल ु जाएगा। उसमें आप तिथि सीमा चन ु ें। कस्टम रें ज पर क्लिक
करने से किसी एक तारीख से दस ू री तारीख तक की अवधि चन ु ने का अवसर मिल जाएगा।

3. आर्काइव

- Archive.is- सोशल मीडिया से हटाए गए पोस्ट और अकाउं ट को खोजने के लिए यह काफी अच्छा
माध्यम है ।

- Wayback Machine, www.archive.org- वेबक


ै मशीन - यह किसी डिलिट की गई वेब
सामग्री को वापस लाने में बहुत उपयोगी है ।

फोटो के माध्यम से सर्च करना -

- किसी व्यक्ति या घटना की जानकारी को फोटो द्वारा भी सर्च करना उपयोगी होता है । किसी फोटो
के ऑनलाइन लिंक के माध्यम से उसमें मौजदू व्यक्ति की पहचान तथा अन्य जानकारियां हासिल करना
संभव है ।

- गूगल इमेज के सर्च बॉक्स में कैमरा आइकन पर क्लिक करके Google Reverse Image Search
दे खें।

सही व्यक्ति की पहचान करना -

- आप इंटरनेट या सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से किसी व्यक्ति की तलाश करना चाहते हैं।
लेकिन कई बार लोगों के नाम अक्सर बहुत सामान्य होते हैं। कभी नाम अधरू े होते हैं। ऐसे में सही व्यक्ति
की तलाश के लिए उसके बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त कर लें। फिर इन तरीकों का उपयोग करके सही
व्यक्ति का विवरण या उनका सोशल मीडिया एकाउं ट खोज सकते हैं-

1. नाम के आधार पर - आप सोशल मीडिया के माध्यम से जिस व्यक्ति की तलाश कर रहे हों, उसके
नाम की वर्तनी पर गौर करें । साथ ही, उसके संक्षिप्ताक्षर, अन्य वर्णमाला से अनव
ु ादित नाम, क्या इसमें
माता-पिता के उपनाम का उपयोग संभव है , विवाह के बाद परिवर्तन, विशिष्ट उपयोगकर्ता नाम इत्यादि
को भी ध्यान में रखें।
2. रिश्तों के आधार पर - फेसबक
ु या अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क में फ्रेंड लिस्ट दे खें। इससे उस
व्यक्ति के परिवार के सदस्यों तथा विभिन्न नेटवर्क में कॉमन फ्रेंड्स की लिस्ट से आप सही व्यक्ति तक
पहुंच सकते हैं।

3. रोजगार के आधार पर - उस व्यक्ति के वर्तमान पेश,े नौकरी, कंपनी, पिछले रोजगार इत्यादि के
आधार पर सही व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं।

4. शहर, स्थान के आधार पर - उस व्यक्ति के जन्मस्थान, कहां शिक्षा ली, कहां नौकरी की, अब कहां
रहते हैं, इत्यादि सच
ू नाओं के आधार पर तलाश करें ।

5. ई-मेल पता - उसके काम से जड़ु ी ई-मेल के माध्यम से या एक वेबसाइट में दिए गए प्रारूप के जरिए
उसकी तलाश कर सकते हैं।

6. अन्य तरीकों के तहत यह भी सोचें कि वह व्यक्ति कैसा है , उसकी रुचियां और शौक क्या हैं।

लोगों की जानकारी जट
ु ाने के टूल्स-

- कुछ ऑनलाइन संसाधनों में व्यक्तिगत डेटा को खोजने योग्य प्रारूप में एकत्र किया जाता है ।

- Pipl Pro, Spokeo - ये वेबसाइट इंटरनेट पर लोगों की खोज के लिए ही बनाई गईं हैं। इन
वेबसाइट में आपको किसी की काफी व्यक्तिगत जानकारी मिल सकती है । Pipl Pro में फोन नंबर,
ई-मेल, नाम और अन्य जानकारी के आधार पर किसी व्यक्ति को सर्च कर सकते हैं। Spokeo में भी ऐसी
ही सवि
ु धा है , लेकिन यह अमेरिकी नागरिकों पर ही केंद्रित है ।

सोशल मीडिया में किसी व्यक्ति खोज-

- हर व्यक्ति अपने जीवन के विभिन्न पहलओ ु ं के लिए अलग-अलग सामाजिक नेटवर्क से जड़


ु ा
रहता है । प्रत्येक नेटवर्क में उसके अलग-अलग फ्रेंड या फॉलोवर होते हैं।

- ऐसे सभी नेटवर्क पर आप किसी व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य गूगल सर्च
के बजाय हरे क नेटवर्क के सर्च बाक्स में तलाश शरू
ु करें । उे सी सर्च का उस नेटवर्क के डेटाबेस से सीधा
संबंध होगा। इसके कारण आपको अद्यतन और व्यापक जानकारी मिल सकती है ।

- इंस्टाग्राम जैसे कुछ सामाजिक नेटवर्क में काफी विकसित सर्च इंजन हैं। अपने गग
ू ल सर्च बाक्स
में site: instagram.com जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

ट्विटर पर सर्च करें -

- Advanced Search Form - ट्विटर के पास यह बेहद उपयोगी और लचीला सर्च फॉर्म है । इसके
निम्नलिखित अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं -
- • Tweepsect - इससे किसी व्यक्ति के फॉलो, फॉलोइंग और फॉलो-बैक की जानकारी मिलती
है ।

- • Followerwonk - इसके जरिए आप दो या तीन लोगों के फॉलोअर्स की तल


ु ना कर सकते हैं।

- • Tweetbeaver - यह काफी उपयोगी ट्विटर सर्च टूल है ।

- आप जिसकी खोज करना चाहते हैं, उससे जड़


ु े है शटै ग के आधार पर सर्च करने से भी मदद मिल
सकती है ।

फेसबक
ु के जरिए सर्च करें -

- फेसबक
ु के ग्रप
ु और पष्ृ ठों के अपने सर्च बॉक्स हैं जिनमें आप कोई विशेष पोस्ट खोज सकते हैं।

- फेसबकु का पीपलु टै ब काफी उपयोगी है । इसमें आपको नाम की खोज करने की भी आवश्यकता
नहीं है । जिस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, उसके बारे में बस एक अक्षर और कुछ विवरण दर्ज करें ।
उदाहरण के लिए, आप किसी एक पेश,े एक कंपनी, एक शहर या एक विश्वविद्यालय की खोज कर सकते
हैं। आप पष्ृ ठ के बाईं ओर फिल्टर भी पा सकते हैं जिसमें उस खोज से संबंधित पहलओु ं को जोड़ सकते है ।

- फेसबकु में सर्च के लिए वेबसाइट www.graph.tips का भी उपयोग करें । इसमें किसी तिथि सीमा
को निर्धारित करना या यज ू र आईडी के आधार पर सर्च करना संभव है ।

- पोस्ट टै ब के जरिए आप किसी फेसबक ु पोस्ट में कीवर्ड के आधार पर खोज सकते हैं। इसके
फिल्टर के जरिए आपको किसी फेसबक ु ग्रप
ू को खोजने तथा किसी स्रोत या तिथि के आधार पर सर्च की
सवि
ु धा मिल सकती है ।

- यदि किसी ने फेसबकु पर कुछ पोस्ट डालने के बाद उसे एडिट किया हो, तो आप ऊपर दाईं ओर
तीन छोटे डॉट्स पर क्लिक करके उस फेरबदल को दे ख सकते हैं। वहां आपको ‘एडिट हिस्ट्री‘ पर क्लिक
करने से उस पोस्ट के पिछले संस्करण मिल जाएंगे।

- यदि आपको संदेह है कि फेसबकु की किसी एक परू ी पोस्ट को वापस परु ानी तिथि में ले जाया गया
है , तो फेसबक
ु पोस्ट के बगल में स्थित छोटे घड़ी आइकन पर अपने कर्सर को घम ु ाएं। आपका उस तारीख
की जानकारी मिल जाएगी, जब इसे जोड़ा गया था।

लिंक्ड-इन सर्च करना

- लिंक्ड-इन में शानदार खोज क्षमता है । इसके सर्च बॉक्स में आप किसी व्यक्ति की वर्तमान और
पर्व
ू नौकरी या पेशे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके सर्च बॉक्स में ‘इंटर‘ पर क्लिक करें । यदि आप किसी व्यक्ति को खोज रहे हैं, तो ‘पिपल‘
को एक विकल्प के रूप में चनु ें। फिर लिंक्ड-इन के ‘मोर फिल्टर्स‘ के माध्यम से सही व्यक्ति की तलाश
करें ।

इंस्टाग्राम में सर्च करना

- अगर आप किसी नई पीढ़ी के व्यक्ति की तलाश कर रहे हों, या किसी क्षेत्र विशेष से जड़
ु ी जानकारी
चाहिए हो, तो इंस्टाग्राम के माध्यम से सर्च करना काफी उपयोगी है ।

- Picuki.com- इस साइट के जरिए इंस्टाग्राम में काफी प्रभावी खोज संभव है । इसमें इंस्टाग्राम की
तस्वीरों को कॉपी करने और पर्ण
ू आकार में खोलने की सवि ु धा है ।

****************************************

You might also like