You are on page 1of 3

7/26/2021 बैन के बावजूद हर की पौड़ी पर पहुंचे 14 कांवड़िए गिरफ्तार, 2 दुकानदार भी धरे गए - Haridwar kawariya arrested police action corona

ion corona guideline…

Aaj Tak বাংলা iChowk Lallantop India Today Business Today DailyO Reader’s Digest

 
Hindi News / भारत / उत्तराखंड Feedback

बैन के बावजूद हर की पौड़ी पर पहुंचे 14 कांवड़िए गिरफ्तार,


2 दुकानदार भी धरे गए
उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों के प्रवेश पर बैन लगाया था, लेकिन इसके बावजूद कु छ कांवड़िए चकमा
देकर हर की पौड़ी तक पहुंच गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन डिग्री की खोज करें खोलें

मुदित अग्रवाल
हरिद्वार, 26 जुलाई 2021, (अपडेटेड 26 जुलाई 2021, 10:59 AM IST)

स्टोरी हाइलाइट्स कोरोना वायरस (Coronavirus) के महासंकट के कारण


इस बार भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर रोक लगाListen
हरिद्वार में गिरफ्तार हुए 14
दी गई है. उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों के प्रवेश पर बैन
कांवड़िए
लगाया था, लेकिन इसके बावजूद कु छ कांवड़िए चकमा
कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा पर देकर हर की पौड़ी तक पहुंच गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार
है रोक
कर लिया है. 

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंचकर करीब 14 कांवड़ियों ने ‘बम-बम भोले’ के नारे लगाए,
जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इन 14 लोगों के अलावा पुलिस ने दो
दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है, जो कि कांवड़ यात्रा से जुड़ा हुआ सामान बेच रहे थे. 

आपदा प्रबंधन नियमों के तहत सभी पर एक्शन लिया गया है, साथ ही गिरफ्तार किए गए
कांवड़ियों को क्वारनटीन कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को
देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आधिकारिक रूप से कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी, ऐसे में इस
दौरान कांवड़ ले जाना, उससे जुड़े कोई कार्य करने पर रोक है. 

https://www.aajtak.in/india/uttarakhand/story/haridwar-kawariya-arrested-police-action-corona-guidelines-ntc-1297666-2021-07-26 1/3
7/26/2021 बैन के बावजूद हर की पौड़ी पर पहुंचे 14 कांवड़िए गिरफ्तार, 2 दुकानदार भी धरे गए - Haridwar kawariya arrested police action corona guideline…

दो दुकानदार भी हुए गिरफ्तार


Listen

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी कांवड़िए हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे.
स्थानीय सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि बैन के बावजूद भी आज हर की पौड़ी पर कु छ
लोगों के द्वारा नियम तोड़ने का प्रयास किया गया. 14 व्यक्ति जो कावड़ियों की वेशभूषा में थे
और नारे लगा रहे थे, जिनको हमारे द्वारा पकड़ा गया.

अभय सिंह ने बताया कि इस बार जो लोग कांवड़ की सामग्री बेचेंगे, उनके खिलाफ भी एक्शन
लिया जाएगा. इसको लेकर लगातार जागरुकता फै लाई जा रही है. 

कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत सभी
अन्य सरकारों ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी. हालांकि, लोग शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में
पूजा कर पाएंगे, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. 
ये भी पढ़ें
यूपी-उत्तराखंड के बाद दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर लगी रोक, कोरोना के चलते लिया गया
फै सला
उत्तराखंडः कांवड़ यात्रा पर विराम
 

https://www.aajtak.in/india/uttarakhand/story/haridwar-kawariya-arrested-police-action-corona-guidelines-ntc-1297666-2021-07-26 2/3
7/26/2021 बैन के बावजूद हर की पौड़ी पर पहुंचे 14 कांवड़िए गिरफ्तार, 2 दुकानदार भी धरे गए - Haridwar kawariya arrested police action corona guideline…

POST A COMMENT (0)

Listen

https://www.aajtak.in/india/uttarakhand/story/haridwar-kawariya-arrested-police-action-corona-guidelines-ntc-1297666-2021-07-26 3/3

You might also like