You are on page 1of 3

7/26/2021 कृ षि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद के लिए निकले राहुल गांधी - Rahul Gandhi tractor driving

ctor driving delhi parliament farm laws ntc - AajTak

Aaj Tak বাংলা iChowk Lallantop India Today Business Today DailyO Reader’s Digest

 
Hindi News / भारत / न्यूज़ Feedback

ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल, बोले- वापस हों कृ षि


कानून, हिरासत में लिए गए सुरजेवाला-श्रीनिवास
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. कृ षि कानूनों के खिलाफ जारी
किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को तुरंत ये काले कानूनों को
हटाना चाहिए.

-15% -25% -25% -25%


Borosil

Limited

मौसमी सिंह
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2021, (अपडेटेड 26 जुलाई 2021, 11:10 AM IST)

स्टोरी हाइलाइट्स कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार Listen
को हर किसी को तब हैरान कर दिया है, जब सुबह-सुबह
ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे कांग्रेस
वह दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते हुए नज़र आए.
सांसद राहुल गांधी
कृ षि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी है
तीनों कृ षि कानूनों का विरोध, बोले- और इसी कड़ी में सोमवार को राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर
ये किसानों की आवाज़
संसद भवन पहुंचे. 

राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई कांग्रेसी नेता सवार
दिखे. ट्रैक्टर चलाने के इस कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी.
श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया. ट्रैक्टर के सामने कृ षि कानूनों के खिलाफ पोस्टर चिपका था
और किसानों के समर्थन में बातें कही गईं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये किसानों की आवाज़ है, किसानों की बात सुनी नहीं जा
रही है. सरकार को इन तीनों कृ षि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं. राहुल गांधी ने
कहा कि किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है. 

https://www.aajtak.in/india/news/story/rahul-gandhi-tractor-driving-delhi-parliament-farm-laws-ntc-1297681-2021-07-26 1/3
7/26/2021 कृ षि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद के लिए निकले राहुल गांधी - Rahul Gandhi tractor driving delhi parliament farm laws ntc - AajTak

आपको बता दें कि कृ षि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान Listen

संसद लगाई जा रही है. 200 किसान हर रोज़ जंतर-मंतर पर संसद करेंगे, जो कि संसद के
मॉनसून सत्र तक जारी रहेगी.

Now Only in 798

Rupees
The Shoes Kart

पिछले करीब एक साल से किसानों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के टिकरी, सिंघु और गाज़ीपुर बॉर्डर
पर जारी है. किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, लेकिन सरकार का कहना है कि
कानून वापस नहीं होंगे. अगर कोई बदलाव करना है, तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है. 
संसद में भी कृ षि कानूनों को लेकर हंगामा लगातार जारी है. कृ षि कानून, पेगासस जासूसी मसले
से जुड़े हंगामे के कारण संसद के दोनों सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा है. 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर उठाए सवाल, मालवीय ने यूं साधा निशाना
जंतर-मंतर पर टिकै त बोले- मीनाक्षी लेखी ने किसी के कहने पर बयान दिया
https://www.aajtak.in/india/news/story/rahul-gandhi-tractor-driving-delhi-parliament-farm-laws-ntc-1297681-2021-07-26 2/3
7/26/2021 कृ षि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद के लिए निकले राहुल गांधी - Rahul Gandhi tractor driving delhi parliament farm laws ntc - AajTak
जंतर मंतर पर टिकैत बोले मीनाक्षी लेखी ने किसी के कहने पर बयान दिया
 
 

POST A COMMENT (10)

क्या कृ षि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए? हां नहीं

Listen

https://www.aajtak.in/india/news/story/rahul-gandhi-tractor-driving-delhi-parliament-farm-laws-ntc-1297681-2021-07-26 3/3

You might also like