You are on page 1of 5

सरकार की गाइडलाइन - पब्ललक प्लेस और वकक प्लेस पर मास्क जरूरी,

थूकने पर सजा; राज्यों को शराब की ब्बक्री बंद करनी होगी


नई ब्दल्ली. कोरोना के ब्िलाफ देश में बुधवार से लॉकडाउन का फेज-2 शुरू गया है। यह 3 मई तक चलेगा।
इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दीं। इसमें स्पष्ट ब्कया गया है ब्क सावकजब्नक स्थानों
और काम करने की जगह पर मास्क पहनना अब्नवायक होगा। पब्ललक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुमाना देना होगा।
20 अप्रैल के बाद जो सेवाएं जारी रहेंगी, उनका पॉइंट 5 से 20 तक ब्वस्तार से ब्जक्र है। इसमें अस्पताल, िेती, सरकारी-
ब्नजी दफ्तर और उद्योगों से जुडी बातें हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश भर में 21 ब्दन से जारी लॉकडाउन 19 ब्दन और बढ़ा
ब्दया था। उन्होंने कहा था ब्क इस बार लॉकडाउन से बाहर ब्नकलने के ब्नयम बहुत सख्त होंगे , जहां कोरोना नहीं फैलेगा,
वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों को सशतक छूट ब्मलेगी। पहले फेज का लॉकडाउन 25 माचक से 14 अप्रैल तक था।
पब्ललक प्लेस को लेकर गाइडलाइन
 पब्ललक प्लेस और वकक प्लेस पर मास्क लगाना जरूरी होगा।
 पब्ललक प्लेस, वकक प्लेस और ट्रांसपोटक सेवाओं के इंचाजक की यह ब्जम्मेदारी होगी ब्क वह सरकार के ब्नदेशों के
अनुसार सोशल ब्डस्टेंब्संग का पालन कराए।
 ब्कसी भी संस्थान या पब्ललक प्लेस के मैनेजर को 5 या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा करने की इजाजत
नहीं होगी।
 शादी या अंब्तम संस्कार पर ब्डब्स्ट्रक्ट मब्जस्ट्रेट का ब्नदेश मान्य होगा।
 पब्ललक प्लेस पर थूकने पर सजा के साथ जुमाना भी होगा।
 शराब, गुटिा और तंबाकू उत्पाद की ब्बक्री पर प्रब्तबंध रहेगा।
वकक प्लेस को लेकर गाइडलाइन
 सभी संस्थानों में कमकचाब्रयों की थमकल स्क्रीब्नंग और सैब्नटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी।
 ब्शफ्ट बदलने के दौरान एक घंटे का गैप देना जरूरी होगा। लंच के दौरान भी सोशल ब्डस्टेंब्संग का ब्वशेष तौर पर
ध्यान रिना होगा।
 घर में 65 साल से ज्यादा के बुजुगक या 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, तो कमकचाब्रयों को घर से काम करने के ब्लए
प्रोत्साब्हत ब्कया जाए।
 ब्नजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कमकचाब्रयों को ररो्य-सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा।
 सभी संस्थान ब्शफ्ट ित्म होने पर ऑब्फस या पब्रसर को सैब्नटाइजेशन कराएं।
 संस्थान या ऑब्फस में बडे स्तर पर मीब्टंग नहीं की जा सकेंगी।
पब्ललक ट्रांसपोटक, िेती, स्वास््य सेवाएं और फाइनेंब्शयल सेक्टर से जुडी गाइडलाइन
1. 3 मई तक ये सुब्वधाएं बंद
 सभी तरह की घरेलू और ब्वदेशी उडानें (सुरक्षा कारणों से होने वाली रवाजाही और कागो छोडकर) बंद रहेंगी।
 यात्री ट्रेनों की सभी तरह की रवाजाही (सुरक्षा कारणों को छोडकर) बंद रहेगी।
 पब्ललक ट्रांसपोटक में इस्तेमाल होने वाली बसें नहीं चलेंगी।
 मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी।
 मेब्डकल वजहों को छोडकर बाकी सभी लोगों का एक दूसरे से ब्जलों और एक से दूसरे राज्यों में मूवमेंट नहीं होगा।
 सभी तरह के एजुकेशन, ट्रेब्नंग और कोब्चंग इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे।
 ब्जन्हें इजाजत ब्मली हुई है, उसे छोडकर सभी तरह की कमब्शकयल और इंडब्स्ट्रयल गब्तब्वब्धयां बंद रहेंगी।
 ब्जन्हें इजाजत ब्मली हुई है, उसे छोडकर हॉब्स्पटैब्लटी सेवाएं भी नहीं चलेंगी।
 ऑटो ब्रक्शा, साइब्कल ब्रक्शा, टैक्सी और कैब सेवाएं बंद रहेंगी।
 सभी ब्सनेमा हॉल, शॉब्पंग मॉल, शॉब्पंग कॉम्प्लेक्स, ब्जम, स्पोट्सक कॉम्प्लेक्स, स्वीब्मंग पूल, एंटरटेनमेंट पाकक, ब्थएटर,
बार, ऑब्डटोब्रयम, असेंबली हॉल और इनके जैसी जगहें भी नहीं िुलेंगी।
 सभी तरह के सामाब्जक, राजनीब्तक, िेल, मनोरंजन, अकादब्मक, सांस्ृब्तक और धाब्मकक समारोह या जमावडे की
इजाजत नहीं होगी।
 रम लोगों के ब्लए सभी तरह के धाब्मकक स्थान और इबादत की जगहें बंद रहेंगी। धाब्मकक जमावडे को कडाई से बंद
रिना होगा।
2. हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन को लेकर गाइडलाइन
 कोरोनावायरस संक्रमण को बढ़ाने वाले क्षेत्रों को भारत सरकार के स्वास््य और पब्रवार कल्याण मंत्रालय की ओर से
तय गाइडलाइंस के मुताब्बक ही हॉटस्पॉट घोब्षत ब्कया जाए।
 राज्य, केंद्र शाब्सत प्रदेश और ब्जला प्रशासन इन्हीं गाइडलाइंस के मुताब्बक हॉटस्पॉट के तहत रने वाले कंटेनमेंट
जोन भी घोब्षत करें।
 कंटेनमेंट जोन के अंदर ब्कसी भी तरह की गब्तब्वब्ध नहीं हो सकेगी। कंटेनमेंट जोन के पब्रब्ध में रने वाले इलाकों
को सख्ती से ब्नयंब्त्रत ब्कया जाएगा। मेब्डकल और लॉ एंड ऑडकर जैसी जरूरी सेवाओं को छोडकर कंटेनमेंट जोन
के अंदर और बाहर लोगों का मूवमेंट नहीं हो सकेगा। इससे जुडी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन ब्कया जाए।
3. चुब्नंदा गब्तब्वब्धयों की 20 अप्रैल से इजाजत दी जाएगी
 रम लोगों को र रही ब्दक्कतों को ध्यान में रिते हुए कुछ चुब्नंदा गब्तब्वब्धयों को 20 अप्रैल से इजाजत देने का
फैसला ब्कया गया है। राज्य सरकार और ब्जला प्रशासन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए इन गब्तब्वब्धयों
की इजाजत देंगे। इजाजत देने से पहले राज्य सरकारों की ब्जम्मेदारी यह देिने की होगी ब्क ब्जन गब्तब्वब्धयों को
शुरू करने को कहा जा रहा है, उन दफ्तरों में सोशल ब्डस्टेंब्संग जैसी तैयाब्रयां हैं या नहीं।
4. लॉकडाउन गाइडलाइंस पर सख्ती से अमल होगा
 राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में ब्कसी भी तरह से लॉकडाउन से जुडी गाइडलाइंस में ढील नहीं देंगी।
 5 से 20 पॉइंट की सेवाएं / ब्नयम पूवकवत बने रहेंगे
ें ,े दवा दुकानें भी िुलग
5. अस्पताल िुलग ें ी
 अस्पताल, नब्सिंग होम, क्लीब्नक, टेलीमेब्डब्सन सेवाएं।
 ब्डस्पेंसरी, केब्मस्ट, फामेसी, जन औषब्ध केंद्रों समेत सभी तरह की दवा की दुकानें और मेब्डकल इब्क्वपमेंट की
दुकानें।
 मेब्डकल लैब और कलेक्शन सेंटर।
 फामा और मेब्डकल ब्रसचक लैब, कोरोना से जुडी ब्रसचक करने वाले संस्थान।
 वेटरनरी अस्पताल, ब्डस्पेंसरी ब्क्लब्नक, पैथोलॉजी लैब, टीकों और दवाओं की ब्बक्री।
 कोरोना रोकने के ब्लए जरूरी सेवाएं देने वाले सभी अब्धृत ब्नजी संस्थान, होम केयर, डाय्नोब्स्टक और अस्पतालों
के ब्लए काम करने वाली सप्लाई चेन।
 दवा, फामा, मेब्डकल ब्डवाइस, मेब्डकल ऑक्सीजन, उससे जुडा पैकेब्जंग मटेब्रयल और रॉ मटेब्रयल बनाने वाली
मैन्यूफैक्चब्रंग यूब्नट्स।
 एंबुलेंस समेत मेब्डकल, हेल्थ इन्रास्ट्रक्चर का ब्नमाण।
 सभी तरह की मेब्डकल, वेटरनरी सेवाओं से जुडे लोग, साइंब्टस्ट, नसें, पैरामेब्डकल स्टाफ, लैब टेक्नीब्शयन, ब्मड
वाइव्स और एंबुलेंस समेत अस्पताल से जुडी सेवाओं को करने वाले लोगों का राज्य के अंदर और बाहर मूवमेंट जारी
रहेगा।
6. िेती से जुडी सभी तरह की गब्तब्वब्धयों को इजाजत रहेगी
 िेतों में काम करने वाले ब्कसान और िेती का काम करने वाले अन्य लोग।
 एमएसपी ऑपरेशंस समेत ृब्ष उपज की िरीद करने वाली एजेंब्सयां।
 राज्य सरकारों द्वारा अब्धसूब्चत मंब्डयां।
 िेती की मशीनें और उनके स्पेयर पाट्सक की दुकानें िुल सकेंगी।
 फामक मशीनरी से कस्टम हायब्रंग सेंटर संब्ध रहेंगे।
 उवकरक, कीटनाशक और बीजों का बनना और ब्वतरण जारी रहेगा।
 िेत जोतने के काम रने वाली मशीनों मसलन हावेस्टर और अन्य चीजों का राज्य के अंदर और बाहर रना-जाना
हो सकेगा।
बी - ब्फशरीज के ब्लए ब्नयम
 ब्फब्शंग ऑपरेशन (समुद्र और देश के अंदर) जारी रहेंगे। इसमें- मछब्लयों का भोजन, मेंटेनेंस, प्रोसेब्संग, पैकेब्जंग,
माकेब्टंग और ब्बक्री हो सकेगी।
 हैचरी और कमब्शकयल एक्वेब्रयम भी िुल सकेंगे।
 मछली और मत्स्य उत्पाद, ब्फश सीड, मछब्लयों का िाना और इस काम में लगे लोग र-जा सकेंगे।
सी - प्लांटेशन के ब्लए ब्नयम
 चाय, कॉफी और रबर उत्पादन जारी रहेगा, लेब्कन इनमें 50% मजदूर ही रहेंगे।
 चाय, कॉफी, रबर और काजू की प्रोसेब्संग, पैकेब्जंग, माकेब्टंग और ब्बक्री के ब्लए भी ब्फलहाल 50% मजदूर ही रहेंगे।
डी - पशुपालन के ब्लए ब्नयम
 दूध और दु्ध उत्पाद का कलेक्शन, प्रोसेब्संग, ब्वतरण, ट्रांसपोटेशन हो सकेगा।
 पोल्ट्री फॉमक समेत अन्य पशुपालन गब्तब्वब्धयां चालू रहेंगी।
 पशुओं का िाना मसलन मक्का और सोया की मैन्युफेक्चब्रंग और ब्वतरण हो सकेगा।
 पशु शेल्टर यानी गौशालाएं िुली रहेंगी।
7. फाइनेंब्शयल सेक्टर
 ररबीरई, इससे संचाब्लत ब्वत्तीय बाजार और एनपीसीएल, सीसीरईएल, पेमेंट ब्सस्टम ऑपरेटसक काम करेंगे।
 बैंक की शािाएं, एटीएम िुलेंगे। बैंक ऑपरेशन से जुडे रईटी वेंडसक , बैंब्कंग कॉरस्पॉन्डेंट और एटीएम ऑपरेशन और
कैश मैनेजमेंट एजेंब्सयां भी काम कर सकेंगी।
 बैंक शािाएं भी सामान्य वब्किंग रवर में काम कर सकेंगी।
 सोशल ब्डस्टेंब्संग का पालन हो सके, इसब्लए स्थानीय प्रशासन बैंक शािाओं को सुरक्षाकमी मुहैया कराएगा।
 कैब्पटल और डेब्बट माकेट सेबी के ब्नदेशों के अनुसार काम करेगा।
 रईररडीएरई और बीमा कंपब्नयों में भी कामकाज हो सकेगा।
8. सामाब्जक सेक्टर
 बच्चों / ब्दव्यांग / मानब्सक रूप से अस्वस्थ / बुजुगक / ब्नराब्ितों / मब्हलाओं / ब्वधवाओं के रिय स्थल के ब्लए
कामकाज जारी रहेगा।
 ऑलजवेशन होम्स और नाबाब्लगों की सुरक्षा के ब्लए बनाए गए स्थानों पर भी काम जारी रहेगा।
 लोगों को सामाब्जक सुरक्षा पेंशन ब्मल सकेगी मसलन बुजुगों / ब्वधवाओं / स्वतंत्रता सेनाब्नयों को पेंशन। कमकचारी
भब्वष्य ब्नब्ध संगठन (ईपीएफओ) के तहत दी जाने वाली पेंशन और प्रोब्वडेंड फंड सेवाएं भी जारी रहेंगी।
 रंगनवाडी ऑपरेशन मसलन लाभाब्थकयों (बच्चों और दु्धपान कराने वाली मांओं) को 15 ब्दन में एक बार उनके घर
तक िाना और पोषाहार पहुंचाना जारी रहे गा। लाभाथी ब्फलहाल रंगनवाडी नहीं र पाएंगे।
9. ऑनलाइन पढ़ाई / ब्डस्टेंस लब्निंग जारी रहेगी
 सभी शैब्क्षक, ट्रेब्नंग, कोब्चंग इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे।
 ऐसे सभी संस्थान ऑनलाइन के जब्रए पढ़ाई जारी रि सकते हैं।
 पढ़ाई के ब्लए दूरदशकन और दूसरे शैब्क्षक चैनलों का इस्ते माल कर सकते हैं।
10. मनरेगा कामगार काम कर सकेंगे
 सोशल ब्डस्टेंब्संग और मास्क लगाकर मनरेगा कामगार काम कर सकेंगे।
 मनरेगा के तहत कामगारों को ब्संचाई और जल संरक्षण के काम को प्राथब्मकता दी जाएगी।
 केंद्र और राज्यों की ब्संचाई और जल संरक्षण की योजनाएं मनरेगा के तहत जारी रहेंगी।
11. सावकजब्नक उपक्रम
 ऑयल और गैस सेक्टर में काम चालू रहेगा। इसके तहत ऑयल ब्रफाइनब्रंग , पेट्रोल, डीजल, कैरोब्सन, सीएनजी,
घरेलू गैस और पीएनजी का ट्रांसपोटेशन, ब्वतरण, भंडारण हो सकेगा।
 केंद्र, राज्य और केंद्र शाब्सत प्रदेशों में ब्बजली का उत्पादन, ट्रांसब्मशन और ब्डस्ट्रीलयूशन होगा।
 पोस्टल सेवाएं जारी रहेंगी।
 राज्यों / केंद्र शाब्सत प्रदेशों में नगर ब्नगम / स्थानीय प्रशासन के स्तर पर पानी, सफाई और कचरे का ब्नष्पादन होता
रहेगा।
 दूरसंचार और इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी।
12. सामानों / कागो की रवाजाही
 सभी तरह के सामानों की रवाजाही हो सकेगी।
 रेलवे के जब्रए सामान और पासकल भेजा जा सकेगा।
 ब्वमानों का भी कागो, मदद और लोगों को ब्नकालने के ब्लए इस्तेमाल हो सकेगा
 बंदरगाहों से देश के अंदर और बाहर रसोई गैस, िाद्य सामग्री और मेब्डकल सप्लाई हो सकेगी।
 सडक के रास्ते जरूरत के सामानों को ले जाने वाले ट्रकों-गाब्डयों की रवाजाही हो सकेगी। इसमें दो ड्राइवरों और
एक हेल्पर को अनुमब्त ब्मलेगी। इसके ब्लए ड्राइवर को वैध लाइसेंस
 रिना जरूरी होगा। सामान पहुंचाकर ट्रक िाली या दोबारा सामान भरकर लौट सकेगा।
 ट्रक ब्रपेयर के ब्लए हाईवे पर दुकानें और ढाबे िुलेंगे। राज्य / केंद्र शाब्सत राज्य प्रशासन यह सुब्नब्चचत करेगा ब्क
इनमें न्यूनतम दूरी बनी रहे।
 रेलवे / एयरपोट्सक / जहाज / पनडुलबी / बंदरगाह के स्टाफ और संब्वदा मजदूरों की रवाजाही हो सकेगी। इसके ब्लए
उन्हें स्थानीय प्रशासन से पास ब्दया जाएगा। स्थानीय प्रशासन की तरफ से
 तभी पास जारी होगा, जब संबंब्धत प्राब्धकारी उसे मंजूरी दे।
13. जरूरी चीजों की सप्लाई होगी
 जरूरी चीजों की सप्लाई करने वाली चेनों ब्फर चाहे वे मैन्युफेक्चब्रंग , होलसेल या ब्रटेल में हों, को सभी सुब्वधाएं
ब्मलेंगी। ई-कॉमसक कंपब्नयां भी काम कर सकेंगी। इनके िुलने या बंद होने पर प्रब्तबंध नहीं होगा, लेब्कन सोशल
ब्डस्टेंब्संग का पालन करना होगा।
 ब्कराना-राशन दुकानें, फल-सलजी-दूध की दुकानें, पोल्ट्री, मीट-मछली, पशुओं के चारे की दुकानें िुलेंगी। इनके भी
िुलने-बंद होने पर प्रब्तबंध नहीं रहेगा, पर सोशल ब्डस्टेंब्संग जरूरी होगी।
 ब्जले के अब्धकाब्रयों को सुब्नब्चचत करना होगा ब्क सामान की ज्यादा से ज्यादा होम ब्डलीवरी हो , ताब्क लोग घरों
के बाहर कम ब्नकलें।
14. कमब्शकयल और ब्नजी संस्थानों को काम करने की इजाजत होगी
 ब्प्रंट और इलेक्ट्रॉब्नक मीब्डया, डीटीएच और केवल सब्वकस।
 रईटी और इससे जुडे सब्वकस सेक्टर को 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करना होगा।
 केवल सरकारी गब्तब्वब्धयों के ब्लए डाटा और कॉल सेंटर काम करेंगे।
 ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी से अनुमब्त प्राप्त कॉमन सब्वकस सेंटर चालू रहेंगे।
 ई-कॉमसक कंपब्नयां, ब्डलीवरी के ब्लए इस्तेमाल ब्कए जाने वाले वाहनों के ब्लए जरूरी अनुमब्त लेनी होगी।
 कुब्रयर सब्वकस जारी रहेगी।
 कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस सब्वकस शुरू होगी। पोटक , एयरपोटक, रेलवे स्टेशन, कंटेनर ब्डपो और माल ढुलाई से
जुडी यूब्नट भी काम करेंगी।
 ऑब्फस और रवासीय पब्रसरों की प्राइवेट ब्सक्योब्रटी सब्वकस और मैंटेनेंस सब्वकस काम करेंगी।
 होटल, गेस्टहाउस, लॉज िुली रहेंगी। ब्जनमें लॉकडाउन के कारण लोग ठहरे हुए हैं।
 क्वारैंटाइन सेंटर के ब्लए इस्तेमाल ब्कए जाने वाले ब्बब्ल्डंग या जगह।
 स्वरोजगार से जुडी सेवाओं में लगे लोग जैसे- इलेक्ट्रीब्शयन, रईटी ब्रपेयसक, प्लंबर, मोटर मैकेब्नक और कारपेंटर
को काम की छूट रहेगी।
15. उद्योग (सरकारी और प्राइवेट) के ब्लए ब्नदेश
 नगरीय ब्नकाय की सीमा से बाहर ग्रामीण इलाकों में ब्स्थत होने पर उद्योग शुरू ब्कए जा सकेंगे। मैन्युफैक्चब्रंग सेक्टर
और स्पेशनल इकोनॉब्मक जोन, इंडब्स्ट्रयल टाउनब्शप में ब्स्थत कंपब्नयों को अपने यहां काम करने वाले स्टाफ के
रुकने की व्यवस्था कंपनी पब्रसर में करनी होगी। इसके अलावा अगर स्टाफ बाहर से र रहा है तो सोशल ब्डस्टेंब्संग
का ध्यान रिते हुए उनके रवागमन के इंतजाम करने होंगे।
 जरूरी सामान की मैन्युफैक्चब्रंग यूब्नट में काम होगा , इनमें ड्रग, फामा और मेब्डकल ब्डवाइस बनाने वाली कंपब्नयां
शाब्मल हैं।
 ग्रामीण इलाके में फूड प्रोसेब्संग इंडस्ट्री में काम शुरू ब्कया जाएगा। ऐसी प्रोडक्शन यूब्नट ब्जसमें प्रोसेस और सामान
की रपूब्तक को रोका नहीं जा सकता है। वो भी चालू रहेगी।
 रईटी हाडकवेयर बनाने वाली कंपब्नयों में कामकाज होगा। कोल प्रोडक्शन, माइन और ब्मनरल प्रोडक्शन, उनके
ट्रांसपोटक और माइब्नंग के ब्लए जरूरी ब्वस्फोटक की रपूब्तक जारी रहेगी।
 ऑयल इंडस्ट्री, जूट इंडस्ट्री, पैकेब्जंग मटेब्रयल की मैन्युफैक्चब्रंग यूब्नट को भी छूट ब्मलेगी। ग्रामीण इलाकों में ईंट
भट्टों में काम ब्फर शुरू ब्कया जाएगा।
16. ब्नमाण ब्गब्तब्वब्धयां शुरू करने के ब्लए ब्नदेश
 शहरी क्षेत्र के बाहर सडक, ब्संचाई पब्रयोजना, ब्बब्ल्डंग और सभी तरह के इंडब्स्ट्रयल प्रोजेक्ट शुरू ब्कए जाएंगे।
अगर शहरी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट शुरू करना है तो इसके ब्लए मजदूर साइट पर ही उपललध होने चाब्हए। कोई
मजदूर बाहर से नहीं लाया जाएगा।
17. इन पब्रब्स्थब्तयों में रवाजाही की इजाजत होगी
 इमरजेंसी सब्वकस में लगी प्राइवेट गाडी , मेब्डकल और जरूरी सामान लेकर जाने वाले वाहन को रोका नहीं जाएगा।
इन गाब्डयों में ड्राइवर के अलावा एक व्यब्क्त को बैठने की छूट रहेगी।
 बाइक पर दो व्यब्क्त नहीं बैठ सकेंगे।
 राज्यों में जारी ब्नदेशों के मुताब्बक , ब्जन क्षेत्रों में कामकाज की छूट दी गई है, उनके सभी कमकचारी ड्यूटी पर जा
पाएंगे।
18. सभी केंद्रीय कायालय और इससे जुडे ऑब्फस िुलेंगे
 सशस्त्र बल, स्वास््य एवं पब्रवार कल्याण, रपदा प्रबंधन, मौसम ब्वभाग, केंद्रीय सूचना रयोग, एफसीरई, एनसीसी,
नेहरू युवा केंद्र और कस्टम के दफ्तरों में ब्बना रुकावट काम होगा।
 मंत्रालय, उनके ब्वभागों और संबंब्धत दफ्तरों में उपसब्चव और उससे बडे सभी अब्धकाब्रयों की उपब्स्थब्त अब्नवायक
होगी। इनके अलावा बाकी 33 फीसदी स्टाफ ऑब्फस में रहेगा।
19. राज्यों / केंद्र शाब्सत प्रदेशों के कायालय और उनसे जुडे ऑब्फस भी िुले रहेंगे
 पुब्लस, होमगाडक, ब्सब्वल ब्डफेंस, फायर और इमरजेंसी सब्वकस, रपदा प्रबंधन, जेल और नगरीय ब्नकाय के दफ्तरों
में कामकाज जारी रहेगा।
 इसके अलावा राज्यों के अन्य ब्वभागों में स्टाफ की सीब्मत संख्या के साथ काम होगा। ग्रुप ए और बी के अब्धकारी
जरूरत पडने पर ऑब्फस रएंगे। ग्रुप सी और उसके नीचे के 33 फीसदी कमकचारी के साथ कामकाज होगा।
 ब्जला प्रशासन और कोषागार में कमकचाब्रयों की सीब्मत संख्या के साथ काम होगा। हालांब्क, जरूरी सेवाओं की
ब्डलेवरी में लगे कमकचाब्रयों को छूट रहेगी।
 वन ब्वभाग के कमकचारी ब्चब्डयाघरों, नसकरी, पेडों की ब्संचाई और जंगल में रग पर काबू पाने काम कर सकेंगे।
20. लोगों को क्वारैंटाइन करना जारी रहेगा
 स्वास््य ब्वभाग के ब्नदेशों के अनुसार कोरोना के संब्द्ध या मरीज के संपकक में रने वालों को होम क्वारैंटाइन करना
जारी रहेगा। क्वारैंटाइन के ब्नयम तोडने पर कानूनी कारकवाई होगी।
 15 फरवरी के बाद भारत रए लोग ब्जनकी क्वारैंटाइन अवब्ध ित्म हो गई है और उन्हें कोरोना ब्नगेब्टव पाया गया
हो। ऐसे लोगों को गृह मंत्रालय के ब्नदेशों के मुताब्बक ब्रलीज ब्कया जाएगा।
21. लॉकडाउन को लागू कराने के जरूरी ब्नदेश
 सभी ब्जलों के कलेक्टर पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की ब्जम्मेदारी होगी। इसका उल्लंघन करने वालों
के ब्िलाफ कडी कारकवाई जारी रहेगी।
 सभी उद्योग, वकक प्लेस और दफ्तरों में भी लॉकडाउन के ब्लए जारी सरकार के ब्नदेशों का पालन करना जरूरी होगा।
 लॉकडाउन का पालन कराने के ब्लए कलेक्टर स्थानीय एक्जीक्यूब्टव मब्जस्ट्रेट को इंसीडेंट कमांडर के रूप में तैनात
करेंगे। ब्कसी इलाके में लॉकडाउन को लेकर पूरी ब्जम्मेदारी इंसीडेंट कमांडर की होगी।
 इंसीडेंट कमांडर संसाधनों, मजदूरों और जरूरी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना सुब्नब्चचत करेंगे।
इसके अलावा जरूरत पडने पर अस्पताल के इंरास्ट्रक्चर को बढ़ाने की ब्जम्मेदारी भी देिेंगे।
22. सजा के प्रावधान
 अगर कोई व्यब्क्त लॉकडाउन के ब्नयमों को तोडता है तो उसके ब्िलाफ ब्डजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 की धारा
51 से 60 और रईपीसी की धारा 188 के तहत केस दजक ब्कया जाएगा।




You might also like