You are on page 1of 3

7/27/2021 Court Order Print

न्यायालय : -  अपर जिलाधिकारी‚ नगर (पूर्वी)


मण्डल :लखनऊ , जनपद :लखनऊ
कम्प्यूटरीकृ त वाद संख्या:- D201810460002789
वाद संख्या:- 02789/2018
सरकार बनाम विकास सिंह
फू ड सेफ्टी एण्‍ड स्‍टे न्‍डर्ड एक्‍ट,2006 , अंतर्गत धारा:-  26 (2)
" क्रय विक्रय पर रोक "
आदेश तिथि:- 07/01/2021
निर्णय
          प्रस्तुत वाद कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी, लखनऊ द्वारा इस न्यायालय में प्रस्तुत आख्या दिनांक
03.03.2018 के आधार पर प्रारम्भ की गयी। जिसमें अवगत कराया गया है कि कि दिनांक 06.03.17 को
समय लगभग 4.30 PM पर स्थान पतंजलि मेगा स्टोर वी-1/9 फर्स्‍ट फ्लोर सेक्टर एफ, कपूरथला अलीगंज,
लखनऊ पहुंची। अपने नाम व पद का परिचय देकर मौके पर उपस्थित मिले व्यक्ति श्री विकास सिंह पुत्र
श्री संजीव निवासी ई-4319 सेक्टर-एम, अलीगंज, लखनऊ विक्रे ता/प्रतिनिधि की उपस्थिति में उक्त परिसर
का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में विक्रय हेतु प्रदर्शित पतंजलि गाय का दू ध पाउडर (
पतंजलि ब्रांड) के अधोमानक/ मिथ्याछाप होने के संदेह के आधार पर उपरोक्त खाद्य पदार्थ (गाय का दू ध
पाउडर) विनिर्माता के मूल पैक में, मौके पर उपस्थित विक्रे ता/ प्रतिनिधि श्री विकास सिंह पुत्र श्री संजीव
सिंह से बतौर नमूना वारते जाँच 4 पैके ट रूपया 85 प्रति पैके ट की दर से रू0 340.00 नकद भुगतान कर
खरीदा एवं खरीद रसीद प्राप्त की 1 नमूना जाँच हेतु भेजे जाने की नोटिस प्रारूप 5क मौके पर तैयार किया
तथा उसकी 2 प्रति विक्रे ता / प्रतिनिधि को प्राप्त करायी। उक्त खाद्य पदार्थ गाय का दू ध पाउडर को
नियमानुसार लेबल लगाकर बासी कागज में लपेटा और अभिहित अधिकारी, लखनऊ द्वारा हस्ताक्षरित
कोड स्लिप संख्या LKO/2017/124/NP-07 का प्रयोग कर नमूने को FSS Act 2006 के नियमानुसार
सीलबंद किया तथा विक्रे ता से नमूने के प्रत्येक भाग पर इस प्रकार हस्ताक्षर बनवाये कि बासी कागज व
कोड स्लिप दोनों पर अंकित हो जाये। मौके पर उपस्थित लोगों से अपना नाम पता बताने व गवाही करने
हेतु कहा वहाँ उपस्थित श्री सचिन श्रीवास्तव पुत्र स्व० श्री सूरज नारायण श्रीवास्तव निवासी ई-1, 623 सेक्टर
एच. आशियाना लखनऊ से समस्त प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करवाये। विक्रे ता ने नमूने के चौथे भाग की जांच
एक्रे डिटेड लैब से कराने से मना किया।
           नमूने की एक सील्ड प्रति फार्म-6 तथा फार्म-6 की एक प्रति अलग से सील्ड लिफाफे में dtdc
 कोरियर सेवा द्वारा रसीद सं0  Z14274802 दिनांक 07.03.2017 द्वारा फू ड एनालिस्ट आगरा को जाँच हेतु
भेजा। नमूने की शेष तीन प्रतियों को जिनमें दो प्रतियॉ फू ड एनालिस्‍ट की तथा एक प्रति एक्रे डिटेड लैब की
थी को संबंधित फार्म-6 के साथ नियमानुसार अभिहित अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय में जमा कर
दिया। नमूने से संबंधित फू ड एनालिस्‍ट आगरा की रिपोर्ट संख्‍या AG 565 दिनांक 29.04.2017 कार्यालय
द्वारा मुझे प्राप्‍त करायी गई है। फू ड एनालिस्‍ट ने अपने रिपोर्ट में यह बताया कि:- "Milk fat content of
the sample is less than minimum prescribed limit of 26.0% for whole milk powder, hence
sample is substandard."
           खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 1. विक्रे ता श्री विकास सिंह पुत्र श्री संजीव सिंह पता ई-4319 सेक्‍टर-
एम, थाना अलीगंज, जिला लखनऊ। 2. अनुज्ञप्तिधारी फर्म- S.R. Propack Pvt. Ltd. पता बी-1/9 ग्राउण्‍ड
फ्लोर, सेक्‍टर-एफ, कपूरथला, लखनऊ। 3. विपणनकर्ता एवं पैकिं गकर्ता फर्म- पतंजलि आयुर्वेद
लिमिटेड, पता- डी-26 पुष्‍पां जलि बिजवासन, नई दिल्‍ली(कार्पोरे ट आफिस Unit-3 पतंजलि फू ड एन्‍ड
हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा, लास्‍कर रोड, हरिद्वार, उत्‍तराखण्‍ड)। 4. विनिर्माता फर्म- इन्‍दापुर डेरी एन्‍ड
मिल्‍क प्रोडक्‍टस लि0 पो0 गोखली इन्‍द्रापुर, बारामती रोड पूणे को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के
अन्‍तर्गत दण्डित करने का अनुरोध किया गया है।
         उपरोक्त आख्या के आधार पर विपक्षी के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के
नियम 3.1.1(6) के अन्तर्गत नोटिस निर्गत की गयी। विपक्षी संख्‍या 3. विपणनकर्ता एवं पैकिं गकर्ता फर्म-
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पता-डी-26, पुष्‍पां जलि बिजवासन, नई दिल्‍ली(कार्पोरे ट आफिस यूनिट-3
पतंजलि फू ड एन्‍ड हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा, लास्‍कर रोड, हरिद्वार, उत्‍तराखण्‍ड) द्वारा प्रस्‍तुत उत्‍तर/
आपत्ति में कहा गया है कि Patanjali Cow's Whole Milk Powder' (hereinafter referred to as

vaad.up.nic.in/judgement/Print_Court_Order_External.aspx?act_cd=50&flag=1&section_cd=447&cno=02789&cyear=2018&login_cd=AD104603… 1/3
7/27/2021 Court Order Print

impugned product) का packing and marketing, पतंजली आयुर्वेद लि0(hereinafter referred to as


"Respondent No. 3/Answering Respondent") के द्वारा किया जाता है।
          पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों के आलोक में पत्रावली पर बहस एवं परिशीलन किया गया। खाद्य
विष्‍लेशक की रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्‍त खाद्य पदार्थ अधोमानक है। 1. विक्रे ता श्री विकास सिंह पुत्र श्री
संजीव सिंह पता ई-4319 सेक्‍टर-एम, थाना अलीगंज, जिला लखनऊ। 2. अनुज्ञप्तिधारी फर्म- S.R.
Propack Pvt. Ltd. पता बी-1/9 ग्राउण्‍ड फ्लोर, सेक्‍टर-एफ, कपूरथला, लखनऊ। 3. विपणनकर्ता एवं
पैकिं गकर्ता फर्म- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पता- डी-26 पुष्‍पां जलि बिजवासन, नई दिल्‍ली(कार्पोरे ट
आफिस Unit-3 पतंजलि फू ड एन्‍ड हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा, लास्‍कर रोड, हरिद्वार, उत्‍तराखण्‍ड)। 4.
विनिर्माता फर्म- इन्‍दापुर डेरी एन्‍ड मिल्‍क प्रोडक्‍टस लि0 पो0 गोखली इन्‍द्रापुर, बारामती रोड पूणे
उत्‍तरदायी है। अस्तु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 व इसी अधिनियम की धारा 26(2)(ii) एवं
27(1) का उल्‍लंघन किया है, जो इसी अधिनियम की धारा-51 के अन्‍तर्गत अर्थदण्‍ड से दण्‍डनीय है, के
आधार पर 1. विक्रे ता श्री विकास सिंह पुत्र श्री संजीव सिंह पता ई-4319 सेक्‍टर-एम, थाना अलीगंज, जिला
लखनऊ। 2. अनुज्ञप्तिधारी फर्म- S.R. Propack Pvt. Ltd. पता बी-1/9 ग्राउण्‍ड फ्लोर, सेक्‍टर-एफ,
कपूरथला, लखनऊ। 3. विपणनकर्ता एवं पैकिं गकर्ता फर्म- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पता- डी-26
पुष्‍पां जलि बिजवासन, नई दिल्‍ली(कार्पोरे ट आफिस Unit-3 पतंजलि फू ड एन्‍ड हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा,
लास्‍कर रोड, हरिद्वार, उत्‍तराखण्‍ड)। 4. विनिर्माता फर्म- इन्‍दापुर डेरी एन्‍ड मिल्‍क प्रोडक्‍टस लि0 पो0
गोखली इन्‍द्रापुर, बारामती रोड पूणे पर कु ल मु0 60000 /- रू0(1. विक्रे ता श्री विकास सिंह पुत्र श्री संजीव
सिंह पता ई-4319 सेक्‍टर-एम, थाना अलीगंज, जिला लखनऊ पर रू0 15000/-, 2. अनुज्ञप्तिधारी फर्म-
S.R. Propack Pvt. Ltd. पता बी-1/9 ग्राउण्‍ड फ्लोर, सेक्‍टर-एफ, कपूरथला, लखनऊ पर रू0 15000 /-,
3. विपणनकर्ता एवं पैकिं गकर्ता फर्म- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पता- डी-26 पुष्‍पां जलि बिजवासन, नई
दिल्‍ली(कार्पोरे ट आफिस Unit-3 पतंजलि फू ड एन्‍ड हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा, लास्‍कर रोड, हरिद्वार,
उत्‍तराखण्‍ड) पर रू0 15000 /-, 4. विनिर्माता फर्म- इन्‍दापुर डेरी एन्‍ड मिल्‍क प्रोडक्‍टस लि0 पो0 गोखली
इन्‍द्रापुर, बारामती रोड पूणे पर रू0 15000 /-) का अर्थदण्ड आरोपित किया जाना उचित प्रतीत होता है।
आदेश
       अतएव 1. विक्रे ता श्री विकास सिंह पुत्र श्री संजीव सिंह पता ई-4319 सेक्‍टर-एम, थाना अलीगंज, जिला
लखनऊ पर रू0 15000 /- (रूपया पंद्रह हजार मात्र), 2. अनुज्ञप्तिधारी फर्म- S.R. Propack Pvt. Ltd.
पता बी-1/9 ग्राउण्‍ड फ्लोर, सेक्‍टर-एफ, कपूरथला, लखनऊ पर रू0 15000 /- (रूपया पंद्रह हजार
मात्र), 3. विपणनकर्ता एवं पैकिं गकर्ता फर्म- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पता- डी-26 पुष्‍पां जलि
बिजवासन, नई दिल्‍ली(कार्पोरे ट आफिस Unit-3 पतंजलि फू ड एन्‍ड हर्बल पार्क , ग्राम- पदारथा, लास्‍कर
रोड, हरिद्वार, उत्‍तराखण्‍ड) पर रू0 15000 /- (रूपया पंद्रह हजार मात्र), 4. विनिर्माता फर्म- इन्‍दापुर डेरी
एन्‍ड मिल्‍क प्रोडक्‍टस लि0 पो0 गोखली इन्‍द्रापुर, बारामती रोड पूणे पर रू0 15000 /- (रूपया पंद्रह हजार
मात्र) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा-51 के साथ पठित धारा-49 में विनिर्दिष्ट शास्ति
आरोपण सम्बन्धी सिद्धान्तों के अधीन कु ल शास्ति रू0 60000 /-(रूपया साठ हजार मात्र)आरोपित की
जाती है। आरोपित शास्ति की धनराशि को विपक्षी द्वारा आदेश की प्रति प्राप्त होने के एक माह के अन्दर
जमा न किये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की धारा-96 के अन्तर्गत आरोपित शास्ति
की वसूली बकाया भू-राजस्व की भॅाति नियमानुसार की जाये। आदेश की एक-एक प्रति विपक्षी एवं मुख्य
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ को अनुपालन हेतु पे्रषित की जाये।
बाद आवश्यक कार्यवाही पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
 
 
( के 0पी0 सिंह )
अपर जिला मैजिस्ट्रेट,नगर-पूर्वी/
न्याय निर्णायक अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं
मानक अधिनियम 2006 लखनऊ।
 
उक्त आदेश आज दिनांक .................... को मेरे द्वारा उद् घोषित एवं हस्ताक्षरित किया गया।
 

vaad.up.nic.in/judgement/Print_Court_Order_External.aspx?act_cd=50&flag=1&section_cd=447&cno=02789&cyear=2018&login_cd=AD104603… 2/3
7/27/2021 Court Order Print

 
अपर जिला मैजिस्ट्रेट,नगर-पूर्वी/
न्याय निर्णायक अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं
मानक अधिनियम 2006 लखनऊ।
 

Disclaimer :    
उपरोक्त सूचना मात्र सूचनार्थ है तथा राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृ त प्रबन्धन प्रणाली
(RCCMS) में उपलब्ध अद्यतन सूचना पर आधारित है ,
इस सूचना की कोई विधिक मान्यता नहीं
होगी। वास्तविक सूचना की पुष्टि सम्बंधित न्यायलय / न्यायालयों की पत्रावली / पत्रावलियों
से की जा
सकती है।"

vaad.up.nic.in/judgement/Print_Court_Order_External.aspx?act_cd=50&flag=1&section_cd=447&cno=02789&cyear=2018&login_cd=AD104603… 3/3

You might also like