You are on page 1of 2

7/27/2021 Court Order Print

न्यायालय : -  अपर जिलाधिकारी‚ नगर (पूर्वी)


मण्डल :लखनऊ , जनपद :लखनऊ
कम्प्यूटरीकृ त वाद संख्या:- D201810460009276
वाद संख्या:- 09276/2018
सरकार बनाम अनिल कु मार उर्फ़ अरुण कु मार बरुआ
फू ड सेफ्टी एण्‍ड स्‍टे न्‍डर्ड एक्‍ट,2006 , अंतर्गत धारा:-  26 (2)
" अंतिम आदेश "
आदेश तिथि:- 16/01/2021
निर्णय
          प्रस्तुत वाद कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी, लखनऊ द्वारा इस न्यायालय में प्रस्तुत आख्या दि0
23.07.2018 के आधार पर प्रारम्भ की गयी। जिसमें अवगत कराया गया है कि दिनांक 17.04.2018 को
समय लगभग 11:45 AM पर स्थान-52/1-13-01, गौरा, मोहनलालगंज, लखनऊ स्थित मेसर्स अंचित्स
प्रोडक्ट्स परिसर पर अभिहित अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व व निर्देशन में सचल खाद्य सुरक्षा दल के साथ
पहुँचा। मौके पर श्री अनिल कु मार उर्फ अरूण कु मार बरूआ पुत्र श्री देवेन्द्र लाल, पता-555 च/ 258,
रामनगर, आलमबाग, लखनऊ मिले जो अपने को उक्त फर्म का प्रतिनिधि बताए  व गवाहों की उपस्थिति
में अपना नाम व सरकारी पद का परिचय देने के पश्चात उपरोक्त परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के
दौरान परिसर में विभिन्न प्रकार के चबाने वाले सुपारी उत्पाद बनते हुए व बिक्री हेतु तैयार भण्डारित मिले।
परिसर में 100 जूट के बैग में अनोखी सुपारी साफ्ट & स्वीट रखी थी,   के FSSAct-2006 नियमानुसार
अधोमानक / असुरक्षित/ मिथ्याछाप होने के संदेह पर प्रतिनिधि से बतौर नमूना वास्ते जांच एक जूट बैग
खोलकर आठ पैके ट्स रू0 65.00 प्रति पैके ट की दर से कु ल रू० 520.00 नगद भुगतान कर रसीद प्राप्त
की। नमूना जांच हेतु भेजे जाने का प्रपत्र 5क तैयार कर एक प्रति प्रतिनिधि को प्राप्त कराया। उक्त 8
पैके ट्स को दो-दो का चार सेट तैयार कर लेबल लगाकर बासी पेपर में लपेटा और अभिहित अधिकारी,
लखनऊ द्वारा प्रदत्त कोड स्लिप सं0 LKO/030/2018-19 को प्रयोग FSSAct-2006 नियमानुसार सील बंद
किया तथा प्रतिनिधि से नमूने के प्रत्येक भाग पर इस प्रकार हस्ताक्षर कराए कि कोड स्लिप व बासी पेपर
दोनों पर अंकित हो जाए। मौके पर ही नमूने से सम्बन्धित सभी प्रपत्र तैयार कर प्रतिनिधि व गवाह श्री
अखिलेश कु मार शुक्ला पुत्र श्री शिवशर्मा शुक्ला, ग्राम-विनोवा, पोस्ट-मोहनलालगंज, लखनऊ के सब पर
हस्ताक्षर कराए।
         नमूने की एक सील्ड प्रति फार्म-6 के साथ तथा फार्म-6 की एक प्रति अलग से सील्ड लिफाफे में
रसीद सं0 67 दिनांक 18.04.2018 द्वारा फू ड एनालिस्ट लखनऊ को प्राप्त करा दिया। नमूने की शेष तीन
प्रतियों को फार्म 6 के साथ अभिहित अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय में जमा कर दिया।
          नमूने से सम्बन्धित फू ड एनालिस्ट, लखनऊ की रिपोर्ट सं0 333 दिनाँक 26.04.2018 कार्यालय द्वारा
मुझे प्राप्त कराई गई है फू ड एनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि-"Label of the sample does not
fulfill the packaging & labelling regulation which is violation of regulation no. 2.2.2 and
2.4.4(31) of FSS (Packaging & Labelling) Regulation 2011. Hence the sample is misbranded
         खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिनिधि 1. श्री अनिल कु मार उर्फ अरूण कु मार बरूआ  पुत्र श्री देवेन्द्र
लाल, पता-555 च/258, रामनगर आलमबाग, लखनऊ  2. फर्म-अंचित्स प्रोडक्ट्स, पता-52/1-13-01.
गौरा, मोहनलालगंज, लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत दंडित करने का अनुरोध
किया गया है।
         उपरोक्त आख्या के आधार पर विपक्षी के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के
नियम 3.1.1(6) के अन्तर्गत नोटिस निर्गत की गयी। पत्रावली इस न्‍यायालय में पेश हुई। विपक्षी द्वारा प्रस्‍तुत
वादोत्‍तर/आपत्ति में कहा गया है कि यह कि regulation 2.2.2 का उल्‍लंघन नहीं किया गया है और न ही
regu;syopm 2.4.4(31) of FSSRs (Packaging & Labelling) Regulation 2011 का उल्‍लंघन किया गया
है। मित्‍याछाप होने का कोई प्रश्‍न नहीं उठता है। जनविश्‍लेषक की रिपोर्ट तथ्‍यो पर आधारित नहीं है। यह
कि सील्‍ड पैके ट खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सभी नियमों का पालन करता है। खाद्य
सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के किसी भी रूल एवं रे गुलेशन का उल्‍लंघन नहीं किया गया है।  
           पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों के आलोक में पत्रावली पर बहस एवं परिशीलन किया गया। खाद्य
विष्‍लेशक की रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्‍त खाद्य पदार्थ मिथ्‍याछाप है। विपक्षीगण द्वारा प्रस्‍तुत उत्‍तर/

vaad.up.nic.in/judgement/Print_Court_Order_External.aspx?act_cd=50&flag=1&section_cd=447&cno=09276&cyear=2018&login_cd=AD104603… 1/2
7/27/2021 Court Order Print

आपत्ति से यह प्रमाणित नहीं होता है कि उपरोक्‍त खाद्य पदार्थ के संबंध में खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट
सही नही है। अत: विपक्षी श्री अनिल कु मार उर्फ अरूण कु मार बरूआ  पुत्र श्री देवेन्द्र लाल, पता-555
च/258, रामनगर आलमबाग, लखनऊ उत्‍तरदायी हैं। अस्तु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 व
इसी अधिनियम की धारा 26(2)(II)(V) का उल्‍लंघन किया है, जो इसी अधिनियम की धारा-52/58 के
अन्‍तर्गत अर्थदण्‍ड से दण्‍डनीय है, के आधार पर श्री अनिल कु मार उर्फ अरूण कु मार बरूआ  पुत्र श्री
देवेन्द्र लाल, पता-555 च/258, रामनगर आलमबाग, लखनऊ पर कु ल मु0 20000/-  अर्थदण्ड आरोपित
किया जाना उचित प्रतीत होता है।
आदेश
        अतएव श्री अनिल कु मार उर्फ अरूण कु मार बरूआ पुत्र श्री देवेन्द्र लाल, पता-555 च/258, रामनगर
आलमबाग, लखनऊ पर रू0 20000/-(रूपया बीस हजार मात्र)  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006
की धारा-52/58 के साथ पठित धारा-49 में विनिर्दिष्ट शास्ति आरोपण सम्बन्धी सिद्धान्तों के अधीन शास्ति
आरोपित की जाती है। आरोपित शास्ति की धनराशि को विपक्षी द्वारा आदेश की प्रति प्राप्त होने के एक
माह के अन्दर जमा न किये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की धारा-96 के अन्तर्गत
आरोपित शास्ति की वसूली बकाया भू-राजस्व की भॅाति नियमानुसार की जाये। आदेश की एक-एक प्रति
विपक्षी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ को अनुपालन हेतु
पे्रषित की जाये। बाद आवश्यक कार्यवाही पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
 
 
( के 0पी0 सिंह )
अपर जिला मैजिस्ट्रेट,नगर-पूर्वी/
न्याय निर्णायक अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं
मानक अधिनियम 2006 लखनऊ।
 
उक्त आदेश आज दिनांक .................... को मेरे द्वारा उद् घोषित एवं हस्ताक्षरित किया गया।
 
 
अपर जिला मैजिस्ट्रेट,नगर-पूर्वी/
न्याय निर्णायक अधिकारी,खाद्य सुरक्षा एवं
मानक अधिनियम 2006 लखनऊ।

Disclaimer :    
उपरोक्त सूचना मात्र सूचनार्थ है तथा राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृ त प्रबन्धन प्रणाली
(RCCMS) में उपलब्ध अद्यतन सूचना पर आधारित है ,
इस सूचना की कोई विधिक मान्यता नहीं
होगी। वास्तविक सूचना की पुष्टि सम्बंधित न्यायलय / न्यायालयों की पत्रावली / पत्रावलियों
से की जा
सकती है।"

vaad.up.nic.in/judgement/Print_Court_Order_External.aspx?act_cd=50&flag=1&section_cd=447&cno=09276&cyear=2018&login_cd=AD104603… 2/2

You might also like