You are on page 1of 1

प्रिय अभिभावक

नमस्कार ,
जैसा कि आप सभी जानते हैं ,कें द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कें द्र सरकार एवं सीबीएसई के दिए हुए मानकों और नियमों का पालन निरंतर किया जा रहा है ।उन्हीं
नियमों के अंतर्गत कोरोना महामारी के सीमित होने के कारण विद्यालयों को पुनः खोलने की बात कही गई है ।कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय आना
है। अतः कोरोनावायरस के नियमों में ढील के अंतर्गत इस बात को प्रोत्साहित किया गया है कि कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के सभी विद्यार्थी विद्यालय आएं।
कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन पूर्ण रूप से किया जाएगा ।
आप सभी से निवेदन है ,कृ पया अपने बालकों को विद्यालय अवश्य भेजें

कक्षा में स्वच्छता-उपायों का पालन करें


● शारीरिक दरू ी बनाए रखने सम्बन्धी नियम का दृढ़ता से पालन करें ।
● किसी से भी हाथ मिलाने अथवा उसे स्पर्श करने से बचें l
● किसी भी सतह को स्पर्श करने के पश्चात ् हाथ सैनिटाइजर से साफ करें l

● गलियारों में इधर उधर घूमने अथवा भीड़ करने की अपेक्षा अपनी सीट पर बैठे रहें । l

● विद्यालय में पूरा समय मँुह पर मास्क पहन कर रहें l


● मास्क का प्रयोग समझदारी से करें , उपयोग किये गए मास्कों को इधर उधर फैं कने के बजाय
उनका निस्तारण उचित ढं ग से करें l
● अपने बैग में सदा मास्क व दस्तानों की अतिरिक्त जोड़ी रखें I

● पानी की बोतल लेकर आए, किसी के साथ अपना पानी साझा ना करें।

● घर से खाना भरपेट खा कर आएं।

कृ पया आप सुनिश्चित करें---

आप अपने बच्चे को विद्यालय में छोड़ने और वापस ले जाने के लिए परिवहन का प्रबंध स्वयं करेंगे ।
प्राचार्य निर्देशानुसार

You might also like