You are on page 1of 2

Print Admit Card Please take the print out of this Admit Card on A4 Size Paper Printing Option.

कृ पया A4 साइज पेपर प्रिंटिंग ऑप्शन पर इस प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकालें |

UTTAR PRADESH SECONDARY EDUCATION SERVICES SELECTION BOARD

"PROVISIONAL ADMIT CARD FROM WEBSITE FOR THE EXAMINATION"

UTTAR PRADESH SECONDARY EDUCATION SERVICE SELECTION BOARD


 -
PGT - HISTORY

Candidate's Personal Details :

Registration Number : UP00230020472207 Roll Number :- 1010020030

Candidate Name : ARENDRA SINGH Date Of Birth : 16/04/1991

Father's/Husb's Name : VIJAY PAL SINGH Gender Male

Domicile of U.P. : Yes Cat./Sub.Cat. : GENERAL

Examination Centre Details : Photo and Sign :

District Code & Name : 140


-
GHAZIABAD

Centre Code & Name : 00004


-
Tulsi Ram Pbas Inter College

Centre Address : DELHI MEERUT ROAD NEAR KOTWALI MODINAGAR,GHAZIABAD

Examination Schedule :

Examination Date : 17/08/2021 Timing Details : 09:30 AM TO 11:30 AM

SUB. CODE : 10

1st Meeting :
SUB. NAME : PGT - HISTORY

Candidate's Signature ↑ Examination Controller's Signature ↑

Admit Card downloaded from : "http://pariksha.up.nic.in"


on dated -
[ 08/08/2021 ,
6:43:15 PM ] IT Solution powered by National Informatics Centre Uttar Pradesh State Unit, Luc

* नोटः- कृ पया प्रवेशपत्र में अंकित निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें ।


अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

1.आपके आवेदन पत्र में सूचित अर्हता/पात्रता की जांच चयनबोर्ड द्वारा नहीं की गयी है । अतः विज्ञापन में वर्णित अर्हता/पात्रता को पढ़ कर आप स्वयं सुनिश्चित हो लें और पूर्णतया पात्र होने की दशा में ही परीक्षा में सम्मिलित हों । चयनबोर्ड द्वारा जांच करने पर यदि
किसी स्तर पर आप अनर्ह/अपात्र पाए जायेंगे तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा ।
2.प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को पहचान पत्र (ID Proof) लाना अनिवार्य है। परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अपने पास आधार कार्ड रखना अनिवार्य है, जो मांगे जाने पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
3.जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो व हस्ताक्षर मुद्रित नहीं है, अन्य अभ्यर्थी की फोटो व हस्ताक्षर मुद्रित है, अस्पष्ट है अथवा निर्धारित साइज से छोटी है तो वे अभ्यर्थी परीक्षा कें द्र पर एक फोटो तथा आई०डी० प्रूफ (Driving License,
Passport, Pan Card, Voter Identity Card, Central/State Government issued ID Card, Unique Identification Card "Aadhaar") की मूल प्रति तथा एक छायाप्रति लेकर उपस्थित हों ।

4.कृ पया इस प्रवेश-पत्र को परीक्षा के लिए साथ अवश्य लाएँ अन्यथा आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
5.अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे काली इंक का बॉल प्वाइंट पेन साथ लेकर आएँ। अभ्यर्थी काली इंक के अतिरिक्त अन्य किसी इंक के बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग कदापि न करें ।
6.अभ्यर्थियोंको अपने पास सारणियां (Tables), ग्राफ शीट, मानचित्र, कै लकु लेटर, स्लाइड रूल्स, पुस्तक, नोट्स, कागज, कीमती सामान, संवाद के साधन जैसे ब्लूटूथ (Bluetooth), पेजर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक
संयंत्र आदि का रखना एवं उसका प्रयोग वर्जित है । यदि अभ्यर्थी अपने साथ उक्त वस्तुओं को लाते हैं तो उसे परीक्षा कें द्र में निर्धारित स्थान पर जमा कर दें । इन वस्तुओं की सुरक्षा का दायित्व चयनबोर्ड का नहीं होगा । यदि फिर भी किसी अभ्यर्थी के
पास इन वस्तुओं/संयंत्रों का होना पाया जाता है तो अभ्यर्थी को परीक्षा से डिबार/निष्कासित किया जा सकता है ।
7.अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में किसी भी सामग्री का आपस में आदान प्रदान अनुमन्य नहीं है ।

8.यदि अभ्यर्थी के पास परीक्षा में नकल करने की कोई सामग्री पकड़ी जाती है तो उसे न के वल इस परीक्षा से वरन चयनबोर्ड की आगामी परीक्षाओं व चयनों से वंचित(डिबार) किया जा सकता है, चाहे विहित सामग्री का प्रयोग नकल करने में किया गया हो अथवा नहीं ।
9.अंतिम आधे घंटे में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी ।

10.अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात् यह देख लें कि उस पर क्रमांक पड़ा है । अन्यथा पाए जाने पर उसे बदल लें । इसी प्रकार क्षतिग्रस्त, फटी हुयी या त्रुटिपूर्ण प्रश्न- पुस्तिका भी कक्ष निरीक्षक से कह कर बदल लें ।
11.उत्तर पत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ आदि से नहीं मिटाया जाय। व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड का उपयोग करके भरे गये उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।
12.परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् किसी भी दशा में कें द्र या परीक्षा कक्ष में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । विलम्ब की समस्या से बचने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा से 45 मिनट पूर्व कें द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
13.किसी व्यक्ति को 40 प्रतिशत या उससे अधिक की विकलांगता होने पर श्रुतलेखक की सुविधा दी जानी चाहिए, यदि उस व्यक्ति द्वारा ऐसी मॉग की जाती है । श्रुतलेखक अभ्यर्थी द्वारा स्वयं लाया जायेगा, जिसकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट वर्ष 2019 से पूर्व की
नहीं होनी चाहिए । ऐसे अभ्यर्थियों को 20 मिनट प्रति घण्टे के अनुसार दो घण्टे की परीक्षा के लिए 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा ।
14.OMR Answer Sheet तीन प्रतियों में, एक मूल प्रति (Original Copy), बोर्ड की एक कार्बन कॉपी (Board’s Carbon Copy) एवं अभ्यर्थी की एक कार्बन कॉपी (Candidate’s Carbon Copy) रहेगी । अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र समाप्ति के बाद उत्तर पत्रक की
मूल प्रति (Original Copy) एवं बोर्ड की एक कार्बन प्रति (Board’s Carbon Copy) कक्ष निरीक्षक को सौंप देना है । प्रश्न-पुस्तिका एवं कार्बन ओ०एम०आर० (OMR) की एक अभ्यर्थी प्रति (Candidate’s Carbon Copy) अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद अपने
साथ ले जाने की अनुमति होगी ।
15.अभ्यर्थी ओ०एम०आर० शीट (OMR Sheet) के विवरण को सावधानीपूर्वक भरें । ओ०एम०आर० शीट (OMR Sheet) में अनुक्रमांक एवं प्रश्न-पुस्तिका सीरीज के गलत अंकित हो जाने या अंकित नहीं होने पर उनका मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।
16.कोविड-19 प्रोटोकाल यथा फे स मास्क/कवर, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करना अनिवार्य है ।

You might also like