You are on page 1of 2

संक्षिप्त टिप्पणी

निम्नांकित बिंदु सबूतों के आधार पर स्वत ही प्रमाणित है


1 ना दहेज लिया गया, ना ही दहेज की मांग की गई I

2 रविराज द्वारा तलाक के पेपर पर साइन नहीं करने के कारण f.i.r. थाने में दर्ज कराई गई। जोकि मोनिका के पिता जी द्वारा एफ
आई आर का उद्देश्य बताया गया है ।

ना ही मोनिका को प्रताड़ित किया गया, घर का काम नौकरानी से करवाया गया , मोनिका से घर का कोई काम नहीं कराया, सुख
3 सुविधा में कोई कमी नहीं रखी गई, मोनिका का पीहर में होते हुए भी अग्रिम शिक्षा हेतु फीस जमा कराना, मोबाइल रिचार्ज कराना,
मेडिकल क्ले म कराना, हाथ खर्चा देना जैसी सुविधाएं ससुराल की तरफ से उपलब्ध कराई गई , महंगे कॉस्मेटिक से लाए गए।

4 मोनिका को ससुराल बुलाने के लिए कई प्रयास किए गए। मोनिका लालचवश रुपए ऐंठने के चक्कर में तलाक चाहती थी, जिसके
लिए मना करने पर एफ आई आर दर्ज कराई गई।

5 FIR का डर दिखाकर रुपए की मांग की गई, जिस पर सहमति देने पर डिमांड मोनिका के परिवार जन की तरफ से और बढ़ने
लगी।

शादी के 2 साल पहले फे सबुक पर तथा शादी के समय शादी के कार्ड पर दहेज विरोधी समाज को संदेश देने वाले परिवार पर,
6 मोनिका के परिवार जन द्वारा तलाक का इतना अनैतिक प्रेशर बनाया गया कि रविराज के पिता की सदमे से मृत्यु हो गई , मृत्यु के
पश्चात भी पीहर से ससुराल कोई भी नहीं आया क्योंकि मोनिका को रिश्ता नहीं रखना था।

एफ आई आर में लिखाया गया कि ₹500000 रविराज व ससुर बिहारीलाल राजोरिया को कहीं से उधार लेकर परिवार के
सदस्यों के समक्ष दिए तथा भरी पंचायत में रामदेव जी ने निम्न प्रकार से कबूल किया

1) 500000 बिहारी जी को अके ले में दिया।

7 2) एफ आई आर से पूर्व, तलाक की लिखा पढ़ी तथा वकील से तलाक के पेपर बनाते समय 500000 का कोई जिक्र रामदेव
जी ने किसी से नहीं किया तथा किसी को नहीं बताया।
3) 500000 की बात तो थाने में जाने के बाद आई है।
4) 500000 को याद ही मत करो
5) इस चैप्टर को बंद करो।
6) 500000 को भूल जाओ

8
पति के साथ हनीमून पर नहीं जाना , बार-बार पीहर जाना। मोनिका शादी नहीं रखना चाहती थी इसलिए बिना पति की सहमति
के पीहर में अबॉर्शन कराया गया।

9
शादी के समय रवि राज व उसके परिवार नी सिर्फ ₹1 शगुन लिया तथा उसके बावजूद भी मोनिका को स्वेच्छा से सोने के झुमके ,
हार कानों के टॉप्स अंगूठी पैरों में पायल दिए । यदि मांग ने ही होते तो देते क्यों?

25 मीटर दूरी पर प्यार होने पर प्रताड़ित करना संभव नहीं है फिर भी यदि प्रताड़ित किया भी हो तो मेडिकल क्यों नहीं कराया
10
गया? ढाई साल तक देश की शिकायत क्यों नहीं की गई?

सीता राम किराड जी मोनिका के जीजा जी है , जो f.i.r. में लीड कर रहे हैं, जिन्होंने दावा किया है कि उनको मोनिका के घर की
हर बात मालूम है। रविराज द्वारा वार्तालाप में कहा गया कि " ससुराल से कु छ नहीं लिया ..., सुई तक नहीं चाहिए....., जो मान
11
सम्मान मैंने मोनिका के परिवार को दिया है आप भी नहीं दे पाए...", जैसी बात कहने पर भी सीताराम ₹500000 के बारे
में कु छ नहीं कहा क्योंकि यह एफ आई आर के लिए बनाई गई , एक मिथ्या कहानी है।
33

30

80

You might also like