You are on page 1of 1

सांकृत्यायन इन्टर कॉलेज,मलांव,गोरखपरु

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित) स्नातक
व्रेतनक्रम की प्रवक्ता वेत्तनक्रम में पदोन्नति हे तु पत्रजात।

बिन ् संलग्नक
बिन्दओ
ु ं से सम्बन्धित पत्रजात का विवरण अभिलेखों का विवरण
दु क्रम सं0
सं0
01. पद सज
ृ न आदे श की प्रमाणित प्रति। यदि पद सज
ृ न आदे श उपलब्ध न हो तो वेतन
वितरण अधिनियम में धारा-9 जोड़ें जाने के पूर्व अर्थात ्‌जून 1975 के वेतन बिल की कापी।
यदि सन ् 1975 के बाद विद्यालय ग्रान्ट इन एड पर आया हो तो प्रथम वेतन बिल की प्रति।

02. संस्था के कक्षावार स्वीकृत अनुभागों की संख्या एवं अनुभागवार छात्र संख्या।
03. सजि
ृ त पदों के सापेक्ष कार्यरत अध्यापकों का विवरण जिसमें जन्मतिथि, सेवा में आने की
तिथि सहित स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि अध्यापक के भर्ती का स्रोत (सीधी भर्ती /
पदोन्नति) का माध्यम है साथ ही उसके संवर्ग (सामान्य, पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति) का
अंकन हो।
04. आरक्षित पदों के बैकलाग पूर्ण करने की कार्यवाही का विवरण। यदि आरक्षित पदों का
अधियाचन चयन बोर्ड को भेजा गया हो तो प्रेषित अधियाचना की प्रमाणित छाया-प्रति
संलग्न की जाय।
05. संस्था में सजि
ृ त पदों के सापेक्ष कार्यरत एवं वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षकों की अद्यतन
स्थिति की सच
ू ना।
06. स्नातक वेतनक्रम की प्रकाशित वरिष्टता सूची जिसपर सम्बन्धित अध्यापकों के हस्ताक्षर के
साथ-साथ प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के उपरान्त आपसे भी प्रतिहस्ताक्षरित हो की
प्रमाणित प्रति।
07. प्रबंध समिति के प्रस्ताव की प्रमाणित प्रति।
08. पदोन्नति हे तु अध्यापक की सेवा पंजिका व चरित्र-पंजिका अद्यतन प्रविष्टि सहित,मल
ू रूप
में ।
09. पदोन्नति हे तु प्रस्तावित अध्यापक के समस्त शैक्षिक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की
प्रमाणित छाया-प्रतियाँ।
10. पद मौलिक रूप से रिक्त होने की तिथि एवं कारण साक्ष्य सहित।
11. माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय-2 के विनियम-6 (1 ) के अन्तर्गत पदरिक्ति के
दिनांक को मौलिक सेवा अवधि का विवरण।
12. पदोन्नति का अधियाचन प्रपत्र पूर्ण प्रविष्टियों सहित आपसे सत्यापित रूप में।

13. सम्बन्धित अध्यापक के अनुमोदन पत्र/वित्तीय सहमति की प्रमाणित छाया-प्रति।


14. जिस विषय में पदोन्नति प्रस्तावित की गयी है , उस विषय की कक्षा-11 एवं कक्षा-12 की छात्र
संख्या।

प्रधानाचार्य प्रबन्धक

You might also like