You are on page 1of 1

हम अपनी गलती को दस

ु रे पर मढ़ते – मढ़ते आज के काम को कल पर मढना सीख जाते हैं. जबकि हमें


किसी भी काम को कल पर नही टालना चाहिए क्योंकि आज का कल पर और कल का काम परसों पर
टालने से काम अधिक हो जायेगा. यदि आप आज का काम आज नहीं कर सकते हो तो कल भी नहीं कर
पाओगे क्यूंकि कल और भी काम है . जिस प्रकार ताज़ा खाना दे खकर आप बासी खाना नहीं खाना चाहते हो
ठीक वैसा ही बसी काम के साथ भी होता है . समय गतिमान है इसे आप आभूषण बनाकर नहीं रख सकते
हो. इस पर किसी का अधिकार नहीं है . लेकिन समय को को भी सदप
ु योग कर आभूषण की तरह रखा जा
सकता है अन्यथा यह नष्ट हो जाता है . समय का उपयोग धन के उपयोग से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है
क्यूंकि धन भी समय पर निर्भर करता है

एक दिन रात मिलकर 24 घंटा होता है . यानि 24*60*60 = 86,400 Seconds. ईश्वर प्रतिदिन सभी प्राणी के
account में 86,400 Seconds Credit करते हैं. फिर भी मनुष्य इसी बात का राग गाता रहता है समय नहीं
है . वजह जान कर आप है रान हो जायेंगे आप “समय को बिना सोचे समझे खर्च कर दे ना” समय को यदि
सोच समझ कर खर्च किया जाये तो हमारे पास सभी काम के लिए पर्याप्त समय है . किसी का विकास रुका
है मतलब वो समय के खेल रहा है . विकास की राह में समय की बर्बादी ही सबसे बड़ा शत्रु है . बीता हुआ
समय कभी वापिस नहीं आता है . इसलिए समय रहते समय के साथ समय से चलने की आदत डाल लें .

एक दिन रात मिलकर 24 घंटा होता है . यानि 24*60*60 = 86,400 Seconds. ईश्वर प्रतिदिन सभी प्राणी के
account में 86,400 Seconds Credit करते हैं. फिर भी मनष्ु य इसी बात का राग गाता रहता है समय नहीं
है . वजह जान कर आप है रान हो जायेंगे आप “समय को बिना सोचे समझे खर्च कर दे ना” समय को यदि
सोच समझ कर खर्च किया जाये तो हमारे पास सभी काम के लिए पर्याप्त समय है . किसी का विकास रुका
है मतलब वो समय के खेल रहा है . विकास की राह में समय की बर्बादी ही सबसे बड़ा शत्रु है . बीता हुआ
समय कभी वापिस नहीं आता है . इसलिए समय रहते समय के साथ समय से चलने की आदत डाल लें .

You might also like