You are on page 1of 1

कितना अरसा लगा नाउम्मीदी के पर्वत से पत्थर हटाते हुए

एक बिखरी हुई लहर को राम करते हुए


नाख़ुदाओं में अब पीछे कितने बचे हैं
रोशनी और अंधेरे की तफ़रीक में
कितने लोगों ने आँखें गँवा दी
कितनी सदियाँ सफ़र में गुज़ारीं
मगर आज फिर उस जगह हैं
जहां से हमें अपनी माओं ने रुखसत किया था
अपने सबसे बड़े ख़्वाब को
अपनी आँखों के सामने उजड़ते हुए दे खने से बरु ा कुछ नहीं है ।
तेरी क़ुरबत में या तेरी दरि
ू यों से जितनी गुज़ारी
तेरी चड़ि
ू यों की क़सम ज़िंदगी दायरों के सिवा कुछ नहीं है
कोहनियों से हमें अपना मुंह ढाँक कर खाँसने को बड़ों ने कहा था
तो हम उन पर हंसते थे और सोचते थे कि इनको
टिश्यु पेपरों की महक से एलर्ज़ी है
लेकिन हमें ये पता ही नहीं था कि
उन पर वो आफ़ाक टूटी हैं जिनका हमें एक सदी बाद फिर सामना है।
बवा के दिनों में किसे होश रहता है
किस हाथ को थामना है किसे थामना है
एक रियाजी के उस्ताद ने अपने हाथों में परकार लेकर
ये दनि
ु या नहीं दायरा खींचना था
ख़ैर जो भी हुआ
तुम भी अपने पुरखों के नक़्शे कदम पर चलो
और अपनी हिफ़ाज़त करो
कुछ महीने तुम्हें अपने तस्मे नहीं बांधने हैं
उससे आगे तो तम
ु पे है
तुम अपनी मंज़िल पर पहुँचो या फिर रास्तों में रहो
इससे पहले कि तम
ु अपने महबूब को वेंटिलेटर पर दे खो
घरों में रहो!

You might also like