You are on page 1of 1

के न्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना

RECRUITMENT FOR PROHIBITION CONSTABLES (Advt. No. 02/2021)


Written Examination
ADMIT CARD

Roll Number

1824050016
Name GULNAJ     KHATun
Father's Name Sadik ansari
DOB 03-12-1997 Gender Female
category BC Centre-District Sitamarhi

Permanent Address 109, Tilanghi, Tilanghi, Banarjhula, Sitamarhi, Bihar-


843317

Centre High School, Bariyarpur, Sitamarhi.


Date of Examination 27-02-2022
OSD, CSBC
Reporting Time 09:00 AM

Time of Examination 10:00 AM to 12:00 NOON ( 2 Hours )


महत्वपूर्ण निर्देश

1. यह ई-प्रवेश- पत्र है जिसे पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड किया गया है। इसके आधार पर संबंधित परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी
जाती है|

2. प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के न्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम पर निश्चित रूप से उपस्थित हों। परीक्षा हॉल में पहुंच कर परीक्षा
प्रारंभ होने पर प्रवेश- पत्र पर नीचे दिये गये निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर कर लें। इस प्रवेश- पत्र को परीक्षा के बाद भी अपने पास सुरक्षित रखें , क्योंकि बाद के चरणों में
चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जाएगी।

3. परीक्षा कें द्र में अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस आदि भी अवश्य रखें, जिसे वीक्षक द्वारा मांगे जाने पर
दिखायें। प्रात: 9:40 बजे के उपरांत परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

4. पररूपधारण (Impersonation), किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर परीक्षा में बैठाना, स्वयं फर्जी नाम से अथवा किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देना,
परीक्षा में कदाचार, धोखाधड़ी, आदि आई० पी० सी० तथा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981, के अन्तर्गत दंडनीय है।

5. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा स्थान/ कें द्र में कोई फे रबदल मान्य नहीं है|

6. कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र में कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रुल, कै लकु लेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप,
पीoडीoएo या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कें द्र के अंदर ले जाना वर्जित है।

7. अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले तथा ओoएमoआरo (OMR) उत्तर- पत्रक व उन्हें दी गयी प्रश्न - पुस्तिका, वीक्षक को सौंपे बिना कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं
मिलेगी। उत्तर- पत्रक व प्रश्न - पुस्तिका, के न्द्रीय चयन पर्षद, पटना की संपत्ति है। इन्हें ले जाने का प्रयत्न करना दंडनीय अपराध है।

8. उपस्थिति पत्रक पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर अवश्य करें। परीक्षा के दौरान आपका अंगूठा निशान (thumb impression) एवं फोटोग्राफ लिया
जाएगा। जो परीक्षार्थी अंगूठा निशान अथवा फोटोग्राफ नहीं देंगे या इस प्रक्रिया में आना कानी करेंगे, उन्हें कदाचार का दोषी मानते हुए उनकी पात्रता रद्द कर दी
जाएगी।

9. इस प्रवेश पत्र पर अंकित व्यक्तिगत विवरण आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन -पत्र के माध्यम से पर्षद को उपलब्ध कराये गये हैं।। दस्तावेज सत्यापन के समय यदि इनमें
कोई भिन्नता पाई जाती है तो आपकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है।
COVID-19 के संदर्भ में निर्देश
° हमेशा मास्क लगाएं, सदैव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

° परीक्षा अवधि में फोटोग्राफ लिया जायेगा, उस समय अपना मास्क हटाकर फोटोग्राफी कराएं।

° COVID- 19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों (मानक संचालन प्रक्रिया /गाइडलाइन) का पालन करना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी का हस्ताक्षर……………………….

हमेशा मास्क लगाएं, कोरोना को हराएं

You might also like