You are on page 1of 1

मालाबार 

केरल राज्य में अवस्थित पश्चिमी घाट और अरब सागर के बीच भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिम तट के समानांतर एक संकीर्ण तटवर्ती क्षेत्र है । जब सव्‍ तंत्र भारत में छोटी रियासतों का विलय हुआ तब
त्रावनकोर तथा कोचीन रियासतों को मिलाकर १ जुलाई, १९४९ को त्रावनकोर-कोचीन राज्य बना दिया गया, किं तु मालाबार मद्रास प्रांत के अधीन रहा। राज्य पुनर्गठन अधिनियम, १९५६ के तहत त्रावनकोर-
[1] [2]
कोचीन राज्य तथा मालाबार को मिलाकर १ नवंबर, १९५६ को केरल राज्य बनाया गया।  केरल के अधिकांश द्वीप जो त्रावणकोर-मालाबार राज्य में आते थे, अब एर्नाकुलम जिले में आते हैं।  मालाबार क्षेत्र
के अंतर्गत पर्वतों का अत्यधिक आर्द्र क्षेत्र आता है । वनीय वनस्पति में प्रचुर होने के साथ-साथ इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण वाणिज्यिक फसलों, जैसे नारियल, सुपारी, काली मिर्च, कॉफी और चाय, रबड़ तथा काजू का
उतप्‍ ादन किया जाता है । मालाबार क्षेत्र केरल का बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र माना जाता है । यहाँ उच्चकोटि के कागज का भी निर्माण होता है । यहां पर एशिया की सबसे मशहूर प्लाईवुड फैक्टरी भी स्थित है । इसके
अलावा यहां के निकटवर्ती स्थानों पर फूलों के उत्पादन तथा उनके निर्यात के प्रमुख केंद्र भी स्थित हैं। हस्तकला की वस्तुओं तथा बीड़ी आदि का उत्पादन भी मालाबार में काफी होता है ।

You might also like