You are on page 1of 1

भारत एक ऐसा दे श है जहाँ विकास की अपार सं भावनाएं है । हमारे दे श के कई राज्यों में

और उनके जिलों में भी बहुत अधिक क्षमताएं हैं , परंतु, इतना सब होने के बावजूद भी सरकार
को इन पिछड़े जिलों के नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बु नियादी ढांचा आदि की सु विधाएं दे ने में
सु धार के लिए बहुत सारी चु नौतियों का सामना करना पड़ रहा है । इन जिलों को बे हतर
बनाने के लिए ही भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एस्पिरे शनल डिस्ट्रिक्ट) की शु रुआत
की गई है। मैं आपके संज्ञान में लाना चाहूँगा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला भी आकांक्षी जिलों की श्रेणी में आता है।
इस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है बनी हुई है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है एक तो अशिक्षा एवं बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी
और सामाजिक संकोच के कारण गांव की अधिकतर महिलाएं सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं करती हैं, इससे संक्रमण बढ़ता है और
उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। बहुत सी बच्चियाँ तो सनेटरी पैड के अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं
जिसके कारण सोनभद्र जिले में महिलाओं की साक्षरता दर पुरुषों की तुलना में बेहद कम है। महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के
लिए और उनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए ये आवश्यक है की उन्हे सैनिटेरी पैड के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाए
एवं उन्हें फ्री ऑफ कॉस्ट सैनिटेरी पैड उपलब्ध कराए जाएँ, साथ ही गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में
जागरूक किया जाए ताकि वे स्वस्थ एवं समृद्ध जीवनयापन कर सकें ।

जिस प्रकार किसी परिवार की समृद्धि के लिए उस परिवार में महिलाओं का स्वस्थ एवं सुखी होना आवश्यक है उसी प्रकार किसी
क्षेत्र के विकास में भी महिलाओं का स्वस्थ, सुखी एवं उनका सम्मान होना उतना ही आवश्यक है। अतः आपसे अनुरोध है कि
अपने सीएसआर दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लॉक के लिए सैनिटेरी पैड मेकिं ग मशीन के प्रोजेक्ट की
संस्तुति प्रदान कर सोनभद्र जिले के आधारभूत विकास में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करके , इस क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान एवं
उन्हें विकास के पथ पर अग्रसारित कर मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग करें ताकि वे भी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग कर सकें ।

सीएसआर के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक में सैनिटेरी पैड मेकिं ग मशीन कार्य के क्रियान्वयन हेतु इसी क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी
संगठन आधार निर्माण फाउंडेशन द्वारा विस्तृत परियोजना प्रस्ताव आपको भेज रहा हूँ। आशा करता हूँ कि क्षेत्र के विकास में
आपका सहयोग अवश्य प्राप्त होगा।

धन्यवाद

You might also like