You are on page 1of 2

क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

शिशु एवं किशोर मनोचिकित्सा विभाग

सूचना पत्र (Information Sheet)

शीर्षक: टे र्राटरी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किशोंरों में एडजस्टमें ट डिसार्डर के नैदानिक प्रस्तति
ु याँ
और भावी ‘कारक’

किशारों के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं, नित्य की परे शानियों तथा इन सबसे
जझ
ू ने के दौरान उनकी प्रतिक्रियाओं के विषय में हो रहें इस अध्ययन में भाग लेने के लिए आप
से अनरु ोध किया जाता है । इसका उद्देश्य यह भी पता लगाना है कि एडजस्टमें ट डिसार्डर होने पर
विभिन्न प्रकार की परिस्थिति में किशोर पेश होते हैं इसका । एडजस्टमें ट डिसार्डर तनाव, दख

अथवा निराशा जैसे लक्षणों का समूह है जो तनाव की परिस्थितियों में आने से उत्पन्न होता है ।
वैज्ञानिक शोधों से पता चलता है कि मनोचिकित्सा अस्पताल में आने वाले किशोरों में
एडजस्टमें ट डिसार्डर एक आम रोग है । प्सर्वविदित है कि बड़ा सदमा, रोज-रोज का तनाव तथा
न्यून सामाजिक सहयोग युवकों को मानसिक रूप से बीमार कर रहा है । यह अध्ययन भारतीय
किशोरों के जीवन में तनाव व नित्य हो रही परे शानियों के कारण उत्पन्न डिसार्डर पर खोज व
प्रस्तति
ु में सहायक होगा। यह अध्ययन तनाव के विरुद्ध रणनीति विकसित करने तथा किशोरों
में व्याप्त मानसिक बीमारियों के चिकित्सीय निदान के तौर तरीके विकसित करने में सहायक
होगा।

आपको भाग लेने के लिए क्या करना होगा?


यदि अध्ययन में आप भाग लेने के लिए सहमत हैं, तो आपको और आपके आश्रित को
मनोचिकित्सीय प्रक्रिया से गज
ु रना होगा। आपसे भारतीय बच्चों के जीवन की घटनाओं पर,
किशोरों में व्याप्त तनाव इत्यादि विषयों पर मानक स्तर पर साक्षात्कार दे ने के लिए अनुरोध
किया जाएगा तथा फार्म में सामाजिक सांख्यकीय तथा चिकित्सीय विवरण भरने के लिए कहा
जाएगा। इस मूल्यांकन के लिए अधिकतम समय डेढ़ घंटे दिया जाएगा। आप या आपके आश्रित
को इसके लिए कोई अलग से चिकित्सा अथवा किसी नई जांच या प्रक्रिया से नहीं गुजरना
पड़ेगा।
क्या आप इस अध्ययन से किसी भी समय निकल सकते हैं?
आप मनोचिकित्सीय, चिकित्सा संबंधी तथा मनोवैज्ञानिक मल्
ू यांकन प्रक्रिया से कभी भी
बाहर निकल सकते हैं, परं तु अध्ययन से असहमत या बाहर निकलने के कारण अस्पताल द्वारा
दी जा रही चिकित्सीय सवि
ु धा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अध्ययन से संबंधित कोई नक


ु सान होने पर क्या होगा?
चंकि
ू इसमें कोई खतरनाक प्रक्रिया अथवा चिकित्सा शामिल नहीं है अतएव मल्
ू यांकन के
दौरान किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई संभावना नहीं है ।

क्या मूल्यांकन के लिए आपको अलग से कोई भुगतान करना पड़ेगा?


इस मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आप से कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अध्ययन समाप्ति पर क्या होगा?


मूल्यांकन के पश्चात यदि कोई मनोचिकित्सीय डिसार्डर पाया जाता है तो बच्चे के आगे
के उपचार की समीक्षा की जाएगी परं तु उपचार पर व्यय होने वाली राशि रोगी से ली जाएगी।
परिवार की सामाजिक आर्थिक स्थिति के अनुसार छूट पर विचार किया जाएगा।

क्या आपके निजी विवरण को गुप्त रखा जाएगा


अध्ययन से प्राप्त परिणामों को चिकित्सीय पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा, परं तु
परिणामों के किसी भी प्रकाशन अथवा प्रस्तुति में आपका नाम नहीं लिया जाएगा, परं तु आपके
द्वारा दी गई चिकित्सीय टिप्पणी पर बिना आपकी अनम
ु ति के अध्ययन से जड़
ु े लोग समीक्षा
कर सकते हैं।

यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए तो कृपया डॉ टी कविता (टे लीफोन/मोबाईल नं


0416-2284307/706046842, ईमेल dr.tkay@gmail.com ) पर संपर्क करें ।

You might also like