You are on page 1of 2

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,देहरादून

परीक्षा कें द्र का कोड- 315/647/44/2021


पदनाम- मुख्य आरक्षी(पुलिस दूरसंचार विभाग)

लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु औपबंधिक प्रवेश पत्र

अनुक्रमांक - 1250810135 नाम - TRIVESH KAMBOJ परीक्षा का दिनांक - 31 Jul, 2022 (Sunday)

पिता का नाम - PRADEEP KAMBOJ परीक्षा का समय -


10:00 AM to 12:00 NOON

Candidate's Photo लिंग - MALE परीक्षा कें द्र में उपस्थिति का निर्धारित समय -
8:30 AM

परीक्षा कें द्र का नाम व पता -


SHIVALIK BHAGIRATHI PUBLIC SENIOR SECONDARY SCHOOL, TEHRI VISTHAPIT
COLONY, LAKKAD GHAT, RISHIKESH, DISTT-: DEHRADUN, UTTARAKHAND, (1250)

आवश्यक निर्देश

1. अभ्यर्थी को परीक्षा के न्द्र में अपनी रंगीन पासपोर्ट साईज की दो फोटो, आधार कार्ड अथवा फोटो-युक्त पहचान पत्र (जो मूल में
होगा),कोविड-19 को देखते हुए अभ्यर्थी को पहना हुआ मास्क व पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाजर अपने साथ लाना आवश्यक है। बिना
मास्क व उच्च तापमान वाले अभ्यर्थी को लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। उक्त सामग्री के बिना अभ्यर्थी परीक्षा
के न्द्र में सम्मिलित नहीं हो सकें गे। अभ्यर्थी अपने साथ पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ला सकते हैं। परीक्षा कक्ष के अंदर उपरोक्त सामग्री
के अतिरिक्त सभी अन्य सामग्री ले जाना पूर्णतया वर्जित है। यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास अन्य प्रकार की सामग्री पायी जाती है, तो वह
सामान जब्त कर लिया जायेगा तथा उस अभ्यर्थी पर आयोग के आदेशों की अवहेलना करने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही के साथ
उसकी लिखित प्रतियोगी परीक्षा निरस्त की जाएगी।

2. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कें द्र में प्रवेश होने के निर्धारित समय (परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व) के पश्चात् अभ्यर्थी को परीक्षा
कें द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी | परीक्षा कें द्र में देरी से पहुँचने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा | अत: अभ्यर्थी अपना
परीक्षा कें द्र परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व अवश्य देख लें|

3. परीक्षा कक्ष में प्रत्येक अभ्यर्थी की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति भी ली जायेगी। बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के बाद अभ्यर्थी को अँगुली सैनिटाईज
करनी होगी, यदि कोई अभ्यर्थी अपनी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति नहीं देता/देती है तो उसे परीक्षा में अनुपस्थित माना जायेगा तथा उसकी
ओ0एम0आर0शीट का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

4. अभ्यर्थी ओ0एम0आर0शीट पर उत्तर देने के लिये के वल आयोग के द्वारा दिये गये गये विशेष बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करेंगे। अन्य
किसी भी प्रकार के पेन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है।

5. कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ अपना व्यक्तिगत पेन, पेन्सिल, रबर, सफे दा या ब्लेड आदि कदापि नहीं लायेगा।

6. परीक्षा कक्ष में विवाहिता महिला के धार्मिक अति आवश्यक आभूषणों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का आभूषण पूर्णतः वर्जित है।

7. अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्रश्न पत्र व उत्तर पत्रक (ओ0एम0आर0शीट) पर लिखे गये समस्त निर्देशों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें
तथा उनका पालन करें।

8. अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के पश्चात् ओ०एम०आर० शीट के ऊपर जहां छिद्र बने (यहां से फाड़े लिखा) हों, को पहले मोड़कर फिर आराम से
धीरे-धीरे फाड़कर तीनों प्रतियों को अलग करेगा| ओ०एम०आर० शीट में अनुक्रमांक व बुकलेट सीरीज सावधानी से भरें |
9. अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के पश्चात मूल ओ0एम0आर0शीट व ओ0एम0आर0शीट की कार्यालय प्रति (द्वितीय प्रति) अपने कक्ष
निरीक्षक को सौपने व कक्ष निरीक्षक की अनुमति के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेगा तथा किसी भी दशा में मूल या कार्यालय
ओ0एम0आर0 शीट को अपने साथ नहीं ले जायेगा। जो अभ्यर्थी मूल या कार्यालय ओ0एम0आर0 शीट की प्रति अपने साथ कक्ष के
बाहर लेकर जायेगा उसके विरूद्ध आयोग दण्डात्मक कार्यवाही करेगा व उस अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त की जाएगी। परीक्षा समाप्त होने
के पश्चात ओ0एम0आर0शीट की तृतीय प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकें गे।

10. कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष को परीक्षा सम्पन्न होने से पूर्व किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेगा।

11. परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के कान या शरीर में किसी भी तरह की कोई डिवाइस नहीं होनी चाहिए। ऐसा पाये जाने पर अथवा
लिखित परीक्षा के बाद होने वाले शारीरिक नापजोख परीक्षा में अनर्ह होने पर उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी
जायेगी तथा उसे आयोग की भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं से प्रतिवारित कर दिया जायेगा।

12. यह प्रवेश पत्र पूर्णतया औपबंधिक है व अभ्यर्थी को इस प्रतिबंध के साथ निर्गत किया जा रहा है कि अभ्यर्थी लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु
विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम अर्हता धारित करता/करती है, परन्तु चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण (अभ्यर्थीद्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में
दिये गये तथ्य, सूचना व फोटो आदि) में भिन्नता/असत्यता पाये जाने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा।

13. अपना अनुक्रमांक व प्रश्न पुस्तिका सीरीज अपनी ओ0एम0आर0शीट के उचित स्थानों पर लिखें व वृत्तों को अवश्य भरें। ऐसा न करने की
स्थिति में ओ0एम0आर0शीट का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

14. यदि कोई अभ्यर्थी उसको आबंटित सीट, पाली या परीक्षा के न्द्र पर न बैठकर अन्य सीट, पाली या परीक्षा के न्द्र पर बैठकर परीक्षा देता है तो
उसका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जायेगा।

15. यदि किसी अपरिहार्य कारण के आंशिक परीक्षा दोबारा कराई जाती है तो परीक्षा का परिणाम नार्मलाइजेशन प्रक्रिया से निकाला जायेगा |

16. किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र खो जाने की दशा में अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से पुनः
डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य किसी भी सूचना/जानकारी के लिए आयोग की दूरभाष संख्याः 9520991174, 9520991172 व ई-
मेल chayanayog@gmail.comपर संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षा नियंत्रक
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून

You might also like