You are on page 1of 2

GRADE- 8

SUBJECT: HINDI
NOTE BOOK WORK

सं वाद लेखन
उद्दे श्य -
संवाद ललखने के लनयम जानेंगी ।
लनयमानुसार लदया गया संवाद ललखेंगी।

प्रलसद्ध खखलाड़ी से संवाद-

लवराट-है लो विराट सर, आज मैं बहुत खुश हूँ , मुझे आपसे वमलने का अिसर वमला | मैं आपका
रजत -बहुत बड़ा फैन हूँ |
लवराट-धन्यिाद! रजत |
रजत-आप का जो खेलने का स्टाइल है , स्वभाि है , िह मुझे बहुत पसंद है | आपकी मेहनत और
सफलता साफ़ वदखाई दे ती है |
लवराट-मेरी सफलता आप सब की िजह से है , आप सब मुझ पर इतना विश्वास करते हैं |
रजत-सर, मुझे यकीन नहीं हो रहा वक आज मैं आपसे वमल रहा हूँ | क्या मैं आप के साथ एक
फोटो ले सकता हूँ ?
लवराट-वबलकुल रजत आओ |
रजत-धन्यिाद सर, आपसे वमलकर बहुत अच्छा लगा, आपको बहुत सारी शुभकामनाएूँ !
रजत, मुझे भी तुमसे वमलकर बहुत अच्छा लगा, धन्यिाद !

ऑनलाइन लिक्षा के फायदे तथा नुकसान बताते हुए दो लमत्ों के बीच संवाद

नेहा – है लो आभा ! कैसी हो ? आजकल तुम्हारा स्कूल कैसा चल रहा है ?


आभा – है लो नेहा ! मैं अच्छी हूँ , पर मैं स्कूल नहीं जा रही हूँ ,क्योंवक ऑनलाइन कक्षाएूँ चल
रही हैं ।
नेहा – वफर तो तुम खुश होगी वक सुबह उठकर स्कूल नहीं जाना पड़ता।
आभा – हाूँ ! िह तो अच्छा है पर मैं अपनी सहे वलयाूँ , पुस्तकालय, खेल का मैदान को बहुत
याद करती हूँ ।
नेहा- हाूँ ! एक तरफ तो हम ऑनलाइन से नई-नई तकनीक सीखते हैं और स्कूल आने-जाने
का समय भी बचता है ।
आभा – हाूँ , पर ज़्यादा समय तक लेपटॉप पर बैठने से स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है ।
नेहा – ऑनलाइन क्लासेस के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान दोनों ही हैं ।
आभा – तुम सही कह रही हो ने हा ! पर मुझे तो स्कूल जाकर पढ़ाई करना अच्छा लगता है ।
गृहकायय
1 काल्पलनक – हवा और पानी के बीच होने वाली बातचीत को संवाद के रूप में
ललखखए।

You might also like