You are on page 1of 8

तम

ु से बढ़कर दनि
ु या में ना दे खा कोई और

जुबाँ पर आज दिल की बात आ गई

क्या खूब आँखे हैं तेरी, इन में जिंदगानी है मेरी

जी लेंगे हम दे ख दे ख के इनको

तू ही तू ख्वाबों में है , ना दज
ु ा कोई और

जब
ु ाँ पर आज दिल की बात आ गई

सुंदरता तू ने वो पाई, नाज़ां है तुझ पे खुदाई


नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तझ
ु को

दिल का हसीन तेरे जैसा न दे खा कोई और

जब
ु ाँ पर आज दिल की बात आ गई

बातों में तेरी एक अदा है , तेरी अदा में वफ़ा है

फिर फिर तुझसे मिलने को जी चाहे

दिल में इतना प्यार लिये, न आया कोई और

जुबाँ पर आज दिल की बात आ गई

जो प्यार तन
ू े मझ
ु को दिया था
वो प्यार तेरा मैं लौटा रहा हु
अब कोई तुझको शिकवा न होगा
तेरी ज़िंदगी से चला जा रहा हु
जो प्यार तूने मुझको दिया था
वो प्यार तेरा मैं लौटा रहा हु

हमको खबर भी होने नहीं दी


किस मोड़ पर ला के दिल तन
ू े तोडा
अपना बनाना रहा दरू तूने
औरों के हो जाएँ ऐसा न छोड़ा
औरों के हो जाएँ ऐसा न छोड़ा
तेरी जफा का चर्चा ही कैसा
अपनी वफ़ा पे मैं शरमा रहा हु

जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

उस दिल को कभी का तोड़ दिया, हाय, तोड़ दिया

बदनाम न होने दें गे तुझे

तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया, हाय, छोड़ दिया

जिस दिल में बसा था प्यार तेरा


जब याद कभी तम
ु आओगे

समझेंगे तुम्हें चाहा ही नहीं

राहों में अगर मिल जाओगे

सोचें गे तुम्हें दे खा ही नहीं

जो दर पे तुम्हारे जाती थीं

उन राहों को हमने छोड़ दिया हाय, छोड़ दिया

जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

हम कौन किसी के होते हैं


कोई हमको याद करे गा क्यंू

अपने दो आंसू भी हम पर

कोई बरबाद करे गा क्यंू - २

उस मांझी को भी गिला हमसे

मंझधार में जिसने छोड़ दिया, हाय, छोड़ दिया

जिस दिल में बसा था प्यार तेरा ...

कसमें वादे प्यार वफा सब


बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झठ
ू े
नाते हैं नातों का क्या

कसमें वादे प्यार वफा सब


बातें हैं बातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या

होगा मसीहा….
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेर अपना खून ही आखिर 
तुझको आग लगायेगा
आसमान में ….
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या..

 
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दख
ु में सब मुख मोड़ेंगे
दनि
ु या वाले….
दनि
ु या वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
दे ते हैं….
दे ते हैं भगवान को धोखा
इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या..

काम अगर ये….


काम अगर ये हिन्द ू का है
मंदिर किसने लूटा है
मस्लि
ु म का है काम अगर ये
खुदा का घर क्यूँ टूटा है
जिस मजहब में ….
जिस मजहब में जायज़ है ये
वो मजहब तो झूठा है
कसमें वादे प्यार वफा सब
बातें हैं बातों का क्या..

जीवन से भरी तेरी आँखें


मजबूर करें जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे होठ का रस पीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें

तस्वीर बनाये क्या कोई


क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रं गों छं दों में समाएगी
रं गों छं दों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुन्दरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें

मधुबन की सुगंध है साँसों में


बाहों में कमाल की कोमलता
किरणों का तेज है चेहरे पे
किरणों का तेज है चेहरे पे
हिरणों सी है तुझ में चंचलता
आंचल का तेरे है सार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें.

You might also like