You are on page 1of 1

कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश

सतपुड़ा भवन, पांचवी मंजिल, भोपाल -462004, (मप्र)


ऑनलाइन प्रवेश/Online Admission 2023-24
Provisional Allotment Letter (UG) Course First Round /प्रावधिक आवंटन पत्र (स्नातक पाठ्यक्रम) प्रथम चरण

Ref.No. HE/2023/EP/1/UG/1230105404353 भोपाल, दिनांक : 21/06/2023 07:14 PM


To/प्रति,
ANUSHREE CHOUDHARY ,
MIG-273 SAI FORTUNE CITY VILL SONASAWARI ITARSI ITARSI, District NARMDAPURAM, MADHYA PRADESH PIN (461111)

विषय :  पंजीकृ त आवेदकों को ऑनलाइन सीट आवंटन


संदर्भ : ऑनलाइन सीट आवंटन आवेदन क्र./Applicant ID  1230105404353 , दिनांक : 19/06/2023

आवेदक का विवरण/Applicant Details

आवेदक का नाम ANUSHREE CHOUDHARY प्रतिशत (अहर्ताकारी परीक्षा) 61.8000

जन्मदिनांक 27/02/2005  (DD/MM/YYYY) अधिभार हेतु मान्य प्रतिशत 0

पिता का नाम RANJAN KUMAR वरीयता हेतु प्रभावी प्रतिशत 61.8000

माता का नाम NEETU DEVI श्रेणी एवं संवर्ग GEN/ None

लिंग Female विशेष प्रोत्साहन योजना(27) No

आवंटन का विवरण / Allotment Details (आपके द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त तथ्यों के आधार पर निम्न विवरणानुसार पाठ्यक्रम / विषय समूह हेतु सीट आवंटित की
गयी हैं)

Name of College/महाविद्यालय का
Govt Mahatma Gandhi Smrati College, Itarsi (3210)
नाम
Allotted Seat Category/आवंटित सीट Allotted Seat Class/आवंटित सीट
GEN/X/F None
श्रेणी संवर्ग
Allotted Course/आवंटित पाठ्यक्रम B. Sc. (Botany - Chemistry - Zoology) [C085]

विशेष टीप/Important Notice

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग आपको यह सूचित करता हैं कि, आपके द्वारा चयनित प्राथमिकताओं (विकल्पों) के आधार पर, उपरोक्त महाविद्यालय आपको
आवंटित किया गया है। सीट का आवंटन विशुद्ध रूप से प्रावधिक है, महाविद्यालय में आपका प्रवेश दस्तावेजों और पात्रता मानदंडों के सत्यापन के अधीन है। प्रवेश
के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से अपने स्तर पर ऑनलाइन किसी
भी बैंक के नेटबैंकिं ग, एटीएम डेबिट कार्ड, क्रे डिट कार्ड, यूपीआई वालेट अथवा एमपीऑनलाइन अधिकृ त कियोस्क से भुगतान करने के पश्चात ही आवेदक की
प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जावेगी।

आवंटित महाविद्यालय हेतु [चेक लिस्ट] (शैक्षणिक सत्र आरं भ होने के पश्चात घोषित समय सीमा मे निम्न चेक लिस्ट अनुसार दस्तावेजो की जांच तथा आवश्यक दस्तावेज़ जमा
करना अनिवार्य है|)

पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय पात्रता


टी .सी/माइग्रेशन: हाँ  वचनपत्र आवश्यक नहीं हाँ  वचनपत्र  आवश्यक नहीं
प्रमाण-पत्र:

सील एवं हस्ताक्षर


प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य / अधिकृ त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक

महत्वपूर्ण निर्देशः
प्रवेश शुल्क भुगतान के उपरांत ही आवेदक संबन्धित महाविद्यालय मे प्रवेशित माना जावेगा ।
यदि प्रवेश के बाद भी आवेदक की प्रवेश संबंधी पात्रता में कोई त्रुटि पाई जाती है तो प्रवेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जावेगा, इसके लिए आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगा।
किसी विवाद अथवा नियमों की व्याख्या के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
पात्रता के संबंध मे संशय होने पर ही आवेदक से संबन्धित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये|
शब्द-संक्षेप : GEN-अनारक्षित,GEN EWS-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,OBC-अन्य पिछड़ा वर्ग,SC-अनुसूचित जाति,ST-अनुसूचित जनजाति, H-निःशक्तजन, OP-ओपन, M-Male, F-Female, X-
कोई संवर्ग नहीं , S_FF- सैनिक / रक्षा कर्मी / स्वतंत्रता सेनानी / कें द्रीय सशस्त्र बल, HE- उच्च शिक्षा विभाग कर्मचारी के पाल्य , JKM- जम्मू कश्मीर विस्थापित

You might also like