You are on page 1of 15

खदान के अंदर घटना को देखने और जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति

प्रथम व्यक्ति
ड्यूटी कार्ड क्रमांक- 01

1. भूमिगत खदान में उपस्थित कोई भी व्यक्ति/कर्मचारी अगर कहीं भी धुंआ/आग, असीमित मात्रा में पानी का रिसाव,
अथवा रूफ फॉल या साइड वाल के गिरने का कोई भी संके त पाता है या इसका लक्षण देखता हैं या उसे पता चलता हैं
तो वह इससे निपटने के लिये हर संभव प्रयास करेगा और यदि एक से अधिक लोग उस स्थान पर हैं तो उनमे से कोई
एक व्यक्ति सूचना देने का कार्य करेगा.

2. आपातकालीन स्थिति से न निपट पाने की दशा में वह स्वयं नजदीक के माइनिंग सरदार, ओवरमेंन, शिफ्ट इंचार्ज आदि
से संपर्क कर सूचना प्रदान करेगा अथवा अन्य उपस्थित अधिकारी या सी डी एस को तुरंत खबर देगें एवं अपने उच्च
अधिकारी के आदेशों का पालन करेंगें I

खदान में उपस्थित माइनिंग सरदार का कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड क्रमांक- 02

1. स्वयं के देखने या सूचना मिलने पर (सूचना को सत्यापित कर) इससे निपटने के लिये कदम उठायेंगें लेकिन न
निपट सकने की स्थिति में तुरंत भूमिगत भागों के अन्य हिस्सों, आसपास उपस्थित वरिष्ट अधिकारी (मुख्यतः
खान प्रबंधक) एवं CDS को तुरंत सूचना देंगें तथा अपने अपने अधीनस्थ कार्मचारियों की गिनती कर उन लोगों
की जिनकी उपस्थिति आपात स्थिति से निपटने के लिये जरुरी हैं को छोड़कर, अन्य सभी व्यक्तियों को सुरक्षित
बचाव रास्ते/इंटेक रास्ते से व्यवस्थित तरीके से (बिना किसी घबराहट के ) तुरंत बाहर निकालेंगें I
2. यदि आग इंटेक रास्ते में लगी हैं तो आग लगने की जगह से पहले तक CO, CO2 एवं अन्य गैसों से बचाव
करते हुये आग की जगह तक पहुचेंगें एवं इंटेक रास्ते के द्वारा खदान से बाहर आयेंगें I रिटर्न रास्ते से निकलने
का निर्णय उपस्थित सक्षम अधिकारी या O/M द्वारा खान प्रबंधक/प्रधान अधिकारी से उचित सलाह मशविरा
करने एवं उनके आदेश मिलने के बाद ही लेंगें और स्वयं इसकी निगरानी करेंगें I

3. व्यक्तियों को न निकाल पाने की स्थिति में सभी व्यक्ति को सुरक्षित स्थान (Safe Base) में रोककर सहायता
के लिये इंतजार करेंगें एवं इसकी सूचना CDS में देंगें I आगे की कार्यवाही के लिये उच्च अधिकारी के आदेशों का
इंतजार करेंगें I

खदान में उपस्थित ओवरमैन, का कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड क्रमांक- 03

1. स्वयं के देखने या सूचना मिलने पर (सूचना को सत्यापित कर) इससे निपटने के लिये कदम उठायेंगें लेकिन न निपट सकने की
स्थिति में तुरंत भूमिगत भागों के अन्य हिस्सों, आसपास उपस्थित वरिष्ट अधिकारी (मुख्यतः खान प्रबंधक) एवं CDS को तुरंत
सूचना देंगें तथा अपने अपने अधीनस्थ कार्मचारियों की गिनती कर उन लोगों की जिनकी उपस्थिति आपात स्थिति से निपटने के
लिये जरुरी हैं को छोड़कर, अन्य सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बचाव रास्ते/इंटेक रास्ते से व्यवस्थित तरीके से (बिना किसी घबराहट
के ) तुरंत बाहर निकालेंगें I

2. यदि आग इंटेक रास्ते में लगी हैं तो आग लगने की जगह से पहले तक CO, CO2 एवं अन्य गैसों से बचाव करते हुये आग की
जगह तक पहुचेंगें एवं इंटेक रास्ते के द्वारा खदान से बाहर आयेंगें I रिटर्न रास्ते से निकलने का निर्णय उपस्थित सक्षम अधिकारी या
O/M द्वारा खान प्रबंधक/प्रधान अधिकारी से उचित सलाह मशविरा करने एवं उनके आदेश मिलने के बाद ही लेंगें और स्वयं
इसकी निगरानी करेंगें I
3. व्यक्तियों को न निकाल पाने की स्थिति में सभी व्यक्ति को सुरक्षित स्थान (Safe Base) में रोककर सहायता के लिये इंतजार
करेंगें एवं इसकी सूचना CDS में देंगें I आगे की कार्यवाही के लिये उच्च अधिकारी के आदेशों का इंतजार करेंगें I
आपातकाल के समय सहायक प्रबंधक के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड – ४

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलने पर अतिशीघ्र खान के कन्ट्रोल रूम पहुंचकर वहा रखें खाते
मे हस्ताक्षर करेगा I
2. वरिष्ट सहायक प्रबंधक तुरन्त हाजरी खाते को चार्ज मे लेकर वहाँ उपस्थित हाजरी बाबू एवं वरिष्ट
ओवरमैन की मदद से खदान मे मौजूद कामगारो की सूचि बना कर लैम्प रूम मे बनी सूचि से मिलान
करेगा व कन्ट्रोल रूम को सूचित करेगा I
3. खान प्रबंधक द्वारा अधिकृ त व्यक्ति को ही खदान के अन्दर जाने दिया जावेगा I उनके खदान जाने
एवं आने का समय खाते मे दर्ज करेगें I
4. वह सुनिश्चित करेगा की दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियो एवं मृतको के बाहर निकलने का समय, उनकी
वस्तु स्थिति एवं अन्य विवरण एक अलग खाते मे दर्ज हो मृतको को चिन्हित कर उनके लैम्प
हेलमेट इत्यादि का लैम्प रूम मे किसी अलग सुरक्षित जगह पर रखवायेगा I
5. सहायक खान प्रबंधक तब तक हाजरी घर नही छोडेगा जब तक की कोई अन्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त
नही करे I
आपातकाल के समय संवातन अधिकारी के कर्तव्य

ड्यूटी कार्ड –5

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही संवातन अधिकारी कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट करेगा, एवं
कन्ट्रोल रूम मे रखे खाते मे हस्ताक्षर करेगा I
2. फै न खलासी को लगातार जाँच के लिये सचेत करेगा व फै न से संबंधित रिकॉर्ड का प्रत्येक घंटे का
निरिक्षण करेगा I
3. समय समय पर गैस के प्रकार और मात्रा आदि का परीक्षण करेगा I
4. वातायन से संबंधित समस्त उपकरणों की उपलब्धता, उनके आवक जावक का रिकॉर्ड व् उनसे
प्राप्त सैंपल के परीक्षण की व्यवस्था व् उनका रिकॉर्ड कीपिंग करेगा व् कन्ट्रोल रूम को सूचित करता
रहेगा I
5. रेस्क्यू कार्य में लगे सभी अधिकारियों की मदद करेगा व् उन्हें जाँच हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध
करायेगा I
6. संवातन अधिकारी तब तक कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नहीं
करेगा I
आपातकाल के समय हाजिरी बाबू (माइन टाइम कीपर) के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड- ६

1. आपातकाल की सूचना मिलते ही हाजिरीबाबु इलेक्ट्रिकल सायरन दस बार बजायेगा I


2. आपातकाल की सूचना या संके त मिलते ही हाजिरीबाबू तत्काल खान प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी,
चिकित्सा अधिकारी, कार्मिक प्रबंधक, सर्वेयर, अन्य खान अधिकारी, फर्स्टएडर, तथा रेस्क्यू ट्रेंड
व्यक्ति को टेलिफोन या विशेष संदेश वाहक द्वारा सूचना देगा I इस कार्य हेतु सी.डी.एस.ऑपरेटर
की मदद लेना I
3. हाजिरीबाबू किसी अन्य व्यक्ति को खान के अंदर नही जाने देगा तथा खान से बाहर आने वाले
व्यक्ति का समय, लैम्प नंबर और कम करने वाली जगह का नाम खाते मे दर्ज करेगा I
4. हाजिरीबाबू खाता वरिष्ट सहायक प्रबंधक को सौप देगा जो उस समय हाजिरी घर के चार्ज मे रहेगा
और हाजिरीबाबू खदान के अंदर कार्यरत सभी व्यक्ति की सूचि बनाकर लैम्परूम से मिलान करेगा व्
समय समय पर बाहर निकलने वालों के हिसाब से सूचि को अपडेट करेगा I
5. हाजिरीबाबू, खान प्रबंधक द्वारा अधिकृ त व्यक्ति को ही खदान मे जाने देगा तथा उसके आने जाने
का समय दर्ज करेगा I
6. हाजिरी बाबू हाजरी घर मे किसी भी अनाधिकृ त व्यक्ति को प्रवेश नही करने देगा व् किसी भी तरह
जानकारी बाहरी व्यक्ति को नही देगा I
7. हजिरिबाबू अपने कार्यस्थल पर तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक की कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्यमुक्त
नही कर दे I

आपातकाल के समय सी.डी.एस. के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड – ७

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही तुरंत कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट करेगा व् वहाँ रखे खाते मे
हस्ताक्षर करेगा व् अपने ड्यूटी कार्ड के तहत कार्य करेगा I
2. आपातकाल की सूचना का आदान प्रदान, सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचना व् खदान से प्राप्त
विस्तृत सूचनाओ का सजिल्द रजिस्टर मे रिकॉर्ड रखेगा व् कन्ट्रोल रूम को सूचनाओं से अवगत
करते रहेगा I
3. आपातकाल के तुरंत बाद सभी आवश्यक जगहों मे जैसे प्राथमिक सहयता के न्द्र, सब स्टेशन,
कै न्टीन, कार्यशाला, स्टोर, कन्ट्रोल रूम, भूमिगत खान से उपलब्ध फ़ोन से निरंतर संपर्क मे रहेगा
व् जहाँ और आवश्यक हो या कन्ट्रोल रूम से आदेश प्राप्त होने पर अन्य के न्द्रों मे टेलीफोन की
व्यवस्था मे खान अभियंता की मदद करेगा I
4. सी.डी.एस. ऑपरेटर तब तक सी.डी.एस. नहीं छोड़ेगा जब तक की कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्यमुक्त
नहीं कर दे I
आपातकाल के समय लैम्प रूम इंचार्ज के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड – ८

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट करेगा व् कन्ट्रोल रूम मे रखे
खाते हस्ताक्षर करेगा I
2. वह लैम्परूम के रजिस्टर से मिलान करके खदान में फं से हुए व्यक्तियों की गिनती करेगा और उनकी
सूची भी बनाएगा।
3. लैम्प रूम इंचार्ज लैम्प रूम की संपूर्ण व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता व् प्रत्येक पाली मे लैम्प
रूम मे कर्मचारी की व्यवस्था करेगा तथा उनको पर्याप्त मात्रा मे टू ल्स उपलब्ध करायेगा I
4. के वल प्रबंधक या अधिकृ त सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृ त किये गये व्यक्ति को ही लैम्प इशू करेगा I
5. लैम्प लेने वाले का नाम व लैम्प नंबर खाते मे समय के साथ सवयं दर्ज करेगा I
6. खदान से निकलने वाले सभी व्यक्तियो का लैम्प जमा कर समय खाते मे जमा करेगा I
7. फ्ले म सेफ्टी लैम्प की समुचित व्यवस्था करेगा व उनके इशू व रिटर्न का विधिवत रिकॉर्ड रखेगा I
8. लैम्प रूम इंचार्ज तब तक लैम्प रूम नही छोडेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नही
करेगा I

आपातकाल के समय लैब इंचार्ज के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड - ९
1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही सैम्पल के एनालिसिस के लिये लगने वाले उपकरणों के
साथ कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट करेगा व् वहाँ रखे रजिस्टर मे हस्ताक्षर करेगा I
2. खदान से आये सभी सैम्पल की तुरंत तथा अचूक जॉच की व्यवस्था करेगे I
3. वह गैस क्रोमॅटोग्राफर की साहयता से गैस के सैंपल का विश्लेषण करेगा
4. सैम्पलिंग हेतु लगने वाले अतिरिक्त समानो की व्यवस्था करेगा I
5. पर्याप्त मात्रा में सैंपल बोतल या सैंपल बैग का भण्डारण रखेगा
6. सैम्पल बोटल या बैग की अतिशीघ्र वापस करेगा I
7. सभी परिणामों को सैम्पल खाते मे दर्ज करेगा व् आवश्यकतानुसार कन्ट्रोल रूम को सूचित करेगा I
8. चौबीस घंटे सर्विस की व्यवस्था करेगा I
9. लैब इंचार्ज तब तक अपनी जगह नही छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्यमुक्त न कर दे I

आपातकाल के समय सुरक्षा अधिकारी के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड -१०

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही सुरक्षा अधिकारी कन्ट्रोल रूम का रिपोर्ट करेगा व्
कन्ट्रोल रूम मे रखे रजिस्टर में हस्ताक्षर करेगा I
2. सुरक्षा अधिकारी खदान मे तथा अन्य इकाई में उपलब्ध फर्स्टएडर, तथा रेस्क्यू ट्रेंड व्यक्तियों की
सूचि तैयार कर कन्ट्रोल रूम मे प्रस्तुत करेगा I कन्ट्रोल रूम को टेलीफोन नं. व् ब्लड ग्रुप की सूचि
भी तैयार कर देगा I
3. रेस्क्यू कार्य में खान प्रबंधक/कन्ट्रोल रूम इन्चार्ज की मदद करेगा I
4. सुरक्षा अधिकारी तब तक कन्ट्रोल रूम नही छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नही
करेगा I
5. वह अन्य अधिकारीयों एवं व्यक्तियों की सूचि बनाएगा और कन्ट्रोल रूम मे देगा हो आपातकाल मे
आवश्यक सेवा देगा I
6. आपातकाल के दौरान सरे मुख्य लोगो के सतत संपर्क मे रहेगा व् आवश्यक व्यवस्था व् सामान
मुहैया कराने मे मदद करेगा I

आपातकाल के समय खान अभियंता के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड – ११

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही खान अभियंता कन्ट्रोल रूम मे रखे खाते मे हस्ताक्षर
करेगा I
2. खान अभियंता तुरंत इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल व् मेके निकल फोरमैन, इलेक्ट्रीशियन,
मेके निकल फिटर तथा हेल्फर को खबर करेगा तथा उनको पर्याप्त मात्रा मे टू ल्स व् कामगार उपलब्ध
करायेगा I खान अभियंता आवश्यक कामगारों का रोस्टर ड्यूटी चार्ट तैयार करेगा I
3. खान अभियंता कन्ट्रोल रूम व् अन्य आवश्यक जगहों मे टेलीफोन की व्यवस्था करेगा तथा खदान
के पास बने रासायनिक प्रयोगशाला, फर्स्ट एड मे भी फोन की व्यवस्था करेगा I
4. खदान मे आवश्यक सामग्री मे जाने के लिये ट्रान्सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था करेगा I
5. खान अभियंता तब तक कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नहीं
करेगा I
आपातकाल के समय कार्मिक प्रबंधक के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड – १२

1. आपातकाल की सूचना या संके त मिलते ही कार्मिक प्रबंधक खान प्रबंधक/कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट करेगा व् कन्ट्रोल रूम में रखे खाते मे
हस्ताक्षर करेगा I
2. चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर उपयुक्त स्थल को प्राथमिक सहायता के न्द्र के रूप मे तैयार करेगा, जहाँ घायल व्यक्तियों को
अस्पताल मे जाने से पहले प्राथमिक सहायता दी जा सके I कालरी से संबंधित डिस्पेंसरी व् के न्द्रीय चिकित्सालय मे सारी व्यवस्था
करेगा व् निरंतर संपर्क मे रहेगा I
3. कार्मिक प्रबंधक तुरन्त के न्टीन इंचार्ज सिविल ओवरसियर, कारपेन्टर व् अपने मातहत क्लर्क को खबर करेगा तथा कामगारों की संपूर्ण
जानकारी कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेगा I
4. कन्ट्रोल रूम मे सम्पर्क करने के लिये फोन व् फोन डायरेक्टरी की व्यवस्था करायेगा I
5. क्षेत्रीय के मिस्ट से संपर्क कर खदान के मुहाड़े के पास अस्थाई रासायनिक प्रयोगशाला जी व्यवस्था करायेगा व् उन्हें समुचित मदद
मुहैया करायेगा I
6. क्षेत्रीय पुलिस के रुकने के लिये व् खान पान के लिये के न्टीन मे क्याव्स्था करेगा I
7. अन्य खदानों से आये हुए रेस्क्यू दक्ष व्यक्तियों के रुकने और कैं टीन में भोजन की व्यवस्था करेगा
8. प्रेसवालो के रुकने, खान पान तथा समय समय पर जानकारी की व्यवस्था सक्षम स्थल पर करेगा I
9. बाहर से आये उच्चधिकारियों के रुकने, खान पान की व्यवस्था गेस्ट हाउस मे करेगा व् संभव हो टो आवागमन की व्यवस्था करेगा I
10. के न्टीन इंचार्ज से मिलकर सभी व्यक्तियों के लिये खाने पीने की उचित मात्रा मे व्यवस्था करेगा I
11. पीड़ित व्यक्तियो को पहचानने मे पुलिस की सहयता करेगा I
12. रक्त दाताओं की व्यवस्था करेगा व् बाहरी रक्त दाताओं से संपर्क कर वायरल रक्त समूहों हेतु दाताओं की व्यवस्था करेगा I
13. स्वयं सेवको (बाहरी) की सूचि तैयार करेगा व् उन्हे तत्काल कार्य मे नियुक्त करेगा व् रिकॉर्ड रखेगा I
14. कार्मिक प्रबंधक तब तक कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नही करेगा I

आपातकाल के समय सर्वेयर के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड – १३

1. आपातकाल की सूचना या संके त मिलते ही सर्वेयर तुरन्त कन्ट्रोल रूम में रिपोर्ट कर वहाँ रखे
रजिस्टर में हस्ताक्षर करेगा I
2. आपातकाल की स्थिति मे सर्वेयर पर्याप्त मात्रा मे निम्नलिखित प्लान अवश्य उपलब्ध करायेगा I
रेस्क्यू प्लान, वाटर डेजर प्लान, वेंटिलेशन प्लान, कायर फाइटिंग प्लान, इलेक्ट्रिकल प्लान, अंडर ग्राउंड
वर्किं ग प्लान, डस्टिंग प्लान, सैंपलिंग प्लान, सपोर्ट प्लान , आपातकालीन पलायन मार्ग (एस्कै प रुट
)इत्यादि I
3. सर्वेयर रेस्क्यू आपरेशन हेतु पर्याप्त मात्रा मे वर्किं ग प्लान उपलब्ध करायेगा व् उनका रिकॉर्ड रखेगा I
4. सर्वेयर कन्ट्रोल रूम मे रहकर आपातकालीन जगह की स्थिति की जानकारी समय पर विस्तार पूर्वक
खाते मे दर्ज करेगा I
5. सर्वेयर तब तक कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नही करेगा I
आपातकाल के समय चिकित्सा अधिकारी के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड – १४

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही चिकित्सा अधिकारी, खान प्रबंधक को कन्ट्रोल रूम मे
रिपोर्ट कर कन्ट्रोल रूम मे रखे खाते मे हस्ताक्षर करेगा I
2. चिकत्सा अधिकारी तुरन्त अपने अस्पताल के कर्मचारियों को खबर करेगा तथा दवाईयाँ, इंजेक्शन,
फर्स्ट एड सामग्री, स्ट्रेचर,कम्बल, बेन्डेज, कांटन, गरम पानी, इत्यादि की व्यवस्था करेगा चिकित्सा
अधिकारी खदान मे ही अतिशीघ्र प्राथमिक चिकित्सा कक्ष तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था करेगा
3. चिकित्सा अधिकारी अन्य इकाई के चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर उनको तथा उनके
कर्मचारियों को भी आपातकालीन सेवा मे बुलवाने की व्यवस्था करेगा I
4. चौबीस घंटे सर्विस देने की व्यवस्था करेगा I
5. घायल व्यक्तियो के लिये गरम दूध एवं गरम पेयपदार्थ की व्यवस्था करेगा I
6. वह एम्बुलेंस द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय या सर्वसुविधायुक्त अस्पताल
भिजवाने की व्यवस्था करेगा I
7. चिकित्सा अधिकारी तब तक कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त
नहीं करेगा I
आपातकाल के समय रेस्क्यू रूम सुप्रिटेन्डेन्ट के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड – १५

1. आपातकाल की सूचना या संके त मिलते ही संपूर्ण रेस्क्यू उपकरण व् अपने रेस्क्यू ब्रिगेड के साथ
कन्ट्रोल रूम जाकर खाते मे हस्ताक्षर करेगा I
2. रेस्क्यू रूम सुप्रिनटेन्डेन्ट पूर्णत: रेस्क्यू आपरेशन का सुपरवीजन करेगे I
3. कन्ट्रोल रूम के सतत सम्पर्क मे रहेगें I
4. रेस्क्यू रूम मे रेस्क्यू आपरेशन मे उपयोग होने वाले सामानो के मेंटिनेंस की व्यवस्था करेंगें I
5. रेस्क्यू टीम के आने व् जाने का समय खाते मे दर्ज करेगे I रेस्क्यू मे जाने व् आने के बाद उपकरणों
की सुरक्षा व रेस्क्यू दक्ष व्यक्ति की हालत मे नजर रखेंगे I
6. रेस्क्यू मे लगने वाली अतिरिक्त सामग्री की व्यवस्था करेगे I

आपातकाल के समय कै न्टीन मैनेजर के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड – १६

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही कै न्टीन इन्चार्ज कन्ट्रोल रूम में रिपोर्ट कर वहाँ रखे
रजिस्टर में हस्ताक्षर करेगा I
2. कै न्टीन मे अतिरिक्त कामगारो तथा अतिरिक्त भोजन की व्यवस्था करेगा I
3. अधिकृ त व्यक्तियो को गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करायेगा I
4. गर्म पेय पदार्थो व् खान पान की लिये साफ सुथरे व् उपयुक्त बर्तन की व्यवस्था करेगा I
5. कार्मिक प्रबंधक के संपर्क मे रहेगा व् समुचित खान पान व् सामग्री की व्यवस्था करेगा I
6. कै न्टीन मैनेजर अपने कार्य की जगह तब तक नही छोड़ेगा जब तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्यमुक्त
न कर दे I

आपातकाल के समय भंडार पाल (स्टोर कीपर) के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड – १ ७

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही स्टोर कीपर कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट कर वहाँ रखे खाते
मे हस्ताक्षर करेगा I
2. स्टोर कीपर सामग्रियों की तुरंत व्यवस्था कारेगा I ईठ, रेत, सिमेन्ट, सैंडबैग, स्टोनडस्ट,
ब्रेटीसक्लाथ, फायर एक्सटिगुशर, लाइटिंग व् टेलीफ़ोन के बिल, पम्प और पाईप, रबरहोसपाईप,
स्ट्रेचर, फर्स्ट एड बोक्स, कम्बल, बेल्ट, हेल्मेट,स्टीलकांग, टिम्बर, गमबूट व् अन्य सुरक्षा उपकरण
इत्यादि I
3. ऊपर लिखी हुई सभी सामग्रियों की उपलब्धता की सूचि बनाकर कन्ट्रोल रूम में प्रस्तुत करेगा I
4. स्टोर कीपर तब तक स्टोर नहीं छोडेगा जब तक की खान प्रबंधक द्वारा अधिकृ त व्यक्ति उसे कार्य
मुक्त ना करेगा I
आपातकाल के समय फै न खलासी के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड - १८

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही फै न खलासी कन्ट्रोल रूम मे रिपोर्ट कर वहाँ रखे खाते
मे हस्ताक्षर करेगा I
2. वह लगातार संवातन अधिकारी व् कन्ट्रोल रूम इंचार्ज के संपर्क में रहेगा तथा उसके द्वारा दिये गए
निर्देशो का
तुरंत पालन करेगा I
3. फै न खलासी लगातार फै न की गति, वाटर गेज व् मोटर के एमपियर पर नजर रखेगा व् प्रत्येक घंटे मे
इसकी रीडिंग लेकर खाते मे दर्ज करेगां किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना संवातन
अधिकारों, खान प्रबंधक व् कन्ट्रोल रूम को देगा I
4. फै न खलासी बिना कन्ट्रोल रूम इंचार्ज की जानकारी के अपने कार्य की जगह तब तक नहीं छोडेगा
जब तक की कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नहीं करेगा I
आपातकाल के समय सब स्टेशन अटेण्डेन्ट के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड - १९

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही सब स्टेशन अटेण्डेन्ट अपने पास रखे खाते मे समस्त
स्विच, ट्रांसफार्मर व् उनके लोड के बारे मे सूचना दर्ज करेगा I व् प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट रखेगा I
2. सी.डी.एस. व् कन्ट्रोल रूम से संपर्क मे रहेगा व् सूचना का आदान प्रदान करता रहेगा I
3. बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के विधुत प्रवाह न ही कटेगा और न ही लगायेगा I
4. सारे स्विच, ट्रांसफार्मर की ताले की चाबी अपनी कस्टडी मे रखेगा व् किसी अनाधिकृ त व्यक्ति को
नहीं देगा I
5. आपातकाल के दौरान कार्यस्थल पर तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक की कोई योग्य व्यक्ति उसे
कार्य मुक्त नही कर दे I

आपातकाल के समय सुरक्षा निरीक्षक/सुरक्षा प्रहरी के कर्तव्य


ड्यूटी कार्ड - २०

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही तुरंत कन्ट्रोल रूम मे पहुँचकर रखे खाते मे हस्ताक्षर
करेगा I
2. आपातकाल के तुरंत बाद कानून व् व्यवस्था सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिये क्षेत्रीय पुलिस के
साथ सहयोग करेगा व् इस कार्य मे कार्मिक अधिकारी का सहयोग करेगा व् निरंतर संपर्क मे रहेगा I
3. क्षेत्रीय पुलिस व् प्रेस वालों को रुकने तथा खान पान मे कार्मिक अधिकारी की मदद करेगा I
4. कन्ट्रोल रूम, मुहाडा, लैम्प रूम व् हाजरी घर तथा आस-पास से अनावश्यक भीड़ इकठा न हो
इसकी व्यवस्था करेगा I
5. घायल व्यक्तियों को खदान से बाहर निकलने पर सुरक्षित फर्स्ट एड रूम व् एम्बुलेंस से भिजवाने हेतु
रास्ता अवरोध न हो यह सुनिश्चित करेगा I
6. खान के मेन गेट मे इंट्री रजिस्टर की व्यवस्था करेगा व् अनाधिकृ त व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित करेगा
व् सभी आने व् जाने वालों को विस्तृत विवरण दर्ज करेगा I
7. पुरे आपातकाल के दौरान कानून व् व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारि का निर्वाहन करेगा I पुरे 24 घंटे
के लिये रोस्टर ड्यूटी चार्ट तैयार करेगा I खान परिसर छोड़ कर तब तक नही जायेगा जब तक की
कोई उपयुक्त व्यक्ति उसकी जगह न ले I
आपातकाल के समय बांडी सर्चर के कर्तव्य
ड्यूटी कार्ड - २१

1. आपातकाल की सूचना एवं संके त मिलते ही कन्ट्रोल रूम मे पहुँचकर रिपोर्ट करेगा व् रखे खाते मे
हस्ताक्षर करेगा I
2. खदान के अन्दर जाने वाले सभी व्यक्तियो की जाँच करेगा I
3. घायल व्यक्ति को फर्स्ट एड स्टेशन या एम्बुलेंस तक अतिशीघ्र जाने देगा I
4. मैनेजर द्वारा अधिकृ त किये गये व्यक्ति को ही खदान के अन्दर जाने देगा I
5. बांडी सर्वर बिना कन्ट्रोल रूम इंचार्ज के जानकारी के बिना तब तक अपनी जगह नही छोडेगा जब
तक कोई योग्य व्यक्ति उसे कार्य मुक्त नही करेगा I

You might also like