You are on page 1of 2

ADMIT CARD (PROVISIONAL) (JUNE 2023)

Enrollment No 2220371102224743

Programme Name CCSS-SANSKRIT

Programme Code 1102

Study Center Code S037

Study Center Name HARISHCHANDRA P.G. COLLEGE - VARANASI

Name of the Student SANA KAUSAR

Father’s Name AKHLAQUE QURAISHI

Please Check Time Table For Date, Shift and Duration.


Important Note छात्र कृ पया यह सुनिश्चित कर लें कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित पेपर कोड, प्रवेश के समय
उनके द्वारा भरे गए पेपर कोड के समान है।

Exam Center Code


Sr. No. Paper Code
S1739

Name and Address of Exam


Center
SWAMI ATULANAND HINDU 1. CSSST-01
MAHAVIDYALAYA -
VARANASI
PARMANANDPUR; SHIVPUR;
VARANASI 221003 2. CSSST-02

3. CSSST-03
Controller of Examination
ADMIT CARD (PROVISIONAL) (JUNE 2023)

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर जो समय सारणी अपलोड है कृ पया उसी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित
1
होना सुनिश्चित करें।
परीक्षार्थी सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में अपना प्रवेश पत्र तथा परिचय पत्र अपने पास रखें तथा परीक्षा के न्द्र पर उच्चाधिकारी,
2
कें द्राध्यक्ष, आंतरिक दल उड़ाका दल तथा कक्ष निरीक्षक के मांगने पर प्रस्तुत करें।
परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षा कें द्र पर पहुँचे तथा अपने निर्धारित/आवंटित स्थान पर ही बैठे । किसी भी
3 परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पश्चात् परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ही कक्ष
छोड़ने की अनुमति होगी।
परीक्षा के न्द्र या कक्ष में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता को ‘‘अनुचित साधन प्रयोग’’ मानकर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही
4
सुनिश्चित की जाएगी।
5 प्रवेश पत्र, डेस्क, वस्त्र तथा दीवाल आदि पर कु छ भी लिखना ‘‘अनुचित साधन प्रयोग’’ माना जायेगा।
परीक्षा कें द्र पर परीक्षार्थी मोबाईल फोन कै लकु लेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर नहीं आयेंगे। परीक्षार्थी के
6
पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद होने पर अनुचित साधन के प्रयोग के अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
7 यह देखना परीक्षार्थी का दायित्व है कि उसे सही प्रश्‍नपत्र/उत्तरपुस्तिका एवं सही ओएमआर मिला है।
8 उत्तर पुस्तिका के किसी भाग पर परीक्षार्थी अपना नाम नहीं लिखें और न ही पहचान हेतु कोई चिन्ह बनाएं।
उत्तर पुस्तिका व ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर अपने नामांकन संख्या, प्रश्नपत्र संख्या,प्रश्नपत्र का शीर्षक स्पष्ट रुप से अंकित
9
करें।
10 परीक्षार्थी परीक्षा के उपरान्त अपने प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर कक्ष निरीक्षक को सौंपने के उपरान्त ही परीक्षा कें द्र छोड़ें।
परीक्षा जून 2023 सम्बन्धी कोई भी कठिनाई होने की दशा में coe@uprtou.ac.in पर लिखें अथवा परीक्षा अवधि में
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कृ पया निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रथम पाली के लिएः
7525048119,7525048094,7525048009,7525048019,7525048074,7525048016,7525048118
द्वितीय के लिएः -
11 7525048119,7525048095,7525048016,7525048009,7525048094,7525048074,7525048118
परीक्षा जून 2023 सम्बन्धी तकनीकी (Technical) किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर
uprtouhelp2022@gmail.com लिखें अथवा परीक्षा अवधि में किसी भी तकनीकी (Technical) प्रकार की
समस्या के समाधान हेतु कृ पया निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है
प्रथम पाली के लिएः 7607951766,8299181104
द्वितीय के लिएः - 7607951766,8299181104

ऐसे परीक्षार्थी जिनकी फोटो प्रवेश पत्र पर नहीं है, वो परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट
12 साइज की फोटोग्राफ चस्पा कर के न्द्राध्यक्ष से प्रमाणित करा कर ही परीक्षा में सम्मिलत हो। साथ ही अपने साथ एक
फोटो पहचान प्रमाण पत्र भी रखे ।

You might also like