You are on page 1of 10

CHUDAIL AUR SAINT HK_S2_010

Maira (लालची औरत) 60 वर्ष


Saint Philips 65 वर्ष
Robert (माइरा ka Suraksha Karmi) 25 वर्ष
Jayson ( माइरा ka Suraksha Karmi) 25 वर्ष
Julia (गरीब औरत) 35 वर्ष
William (गरीब औरत का बेटा) 10 वर्ष
Thomas (गांव का आदमी) 35 वर्ष
जेम्स (गांव का दूसरा आदमी) 35 वर्ष
चुड़ैल 1
चुड़ैल 2
Vishal
NARRATION:

बहुत समय पहले की बात है, फिलिपिनो नाम के गांव में माइरा नाम की एक बूढ़ी औरत रहा करती थी। वह बहुत ही
लालची, कं जूस, निर्दयी और क्रू र किस्म औरत थी, जिसमें करुणा नाम की कोई जगह नहीं थी। वह भूल से भी कभी
किसी की मदद नहीं करती थी।वह सूद का व्यापार किया करती थी और गांव के जरूरतमंद लोगों को सूद पर पैसे देकर,
उनसे बहुत ऊं ची दर पर रकम वसूला करती थी। रकम ज्यादा होने पर, वह लोगों के सोने के गहने भी गिरवी रख लिया
करती थी। रुपया और सोना इकठ्ठा करना ही माइरा का पेशा था। इस काम के लिए उसने दो सुरक्षाकर्मी रॉबर्ट और
Jayson को रखा हुआ था, जो लोगों से सूद के रुपए वसूला करते थे और शाम के वक्त माइरा को दिन भर के
आमदनी का हिसाब और रुपए सौप दिया करते थे। इस तरह सूद की कमाई से माइरा के पास बहुत सारे रुपए, सोने के
सिक्के और जेवरात इक्कठे हो गए थे। उसने अपने दीवान में एक कै बिनेट बनवा रखा था और उसी में अपने सारे रुपए,
सोने के सिक्के और जेवरात अलग अलग कई पीतल के बर्तन में छिपा कर रखती थी। एक दिन की बात है, उस गांव में
एक Saint आते हैं, जिनका नाम Saint Philips था ।
माइरा के घर के कैं पस के बाहर एक बहुत ही बडा बरगद का पेड़ था । दोपहर होने के कारण बहुत गर्मी थी , इसलिए
ठंडी जगह देखकर Saint Philips उस पेड़ की छाव में आराम करने लगते हैं और उन्हें नींद आ जाती है।
जब माइरा ,Saint Philips को बरगद के पेड़ के नीच सोये हुए देखती है तो उसे शक होता है कि यह व्यक्ति जरूर
कोई चोर है जो घर की रेकी करने आया है और रात के वक्त उसका सारा धन लूट कर भाग जायेगा। ऐसा सोच कर वह
एक लाठी लेती है और सोए हुए saint के ऊपर बरसाने लगती है।
सेंट Philips हड़बड़ा के उठ खड़े होते हैं।

Saint Philips:
मुझसे क्या भूल हुई है, जो आप मुझे इस तरह मार रही हैं।

माइरा :
चुप करो धूर्त! मैं सब जानती हूं। एक चालाक चोर हो। पर यहाँ तुम्हारी चालाकी नहीं चलने वाली । तुम यहां से जल्दी
भाग जाओ, वरना मैं मार मार कर तुम्हारे प्राण ले लूंगी।

Saint Philips :
मैं तुम्हे इन लाठी का जवाब दे सकता हूँ पर एक औरत पर हाथ उठाना मेरे सिद्धांत के खिलाफ है। मैं अभी जाता हूं पर
ध्यान रखना कि इसकी सज़ा तुम्हें जरूर मिलेगी।

माइरा :
चल जल्दी भाग यहां से चोर, वरना मैं तेरा बुरा हाल करूं गी । अभी मेरे सुरक्षाकर्मी आते ही होंगे, अगर वो तुम्हें यहाँ देख
ले तो फिर तुम्हारी खैर नहीं। चोर होकर बड़ी बड़ी बातें बनाता है।

Narration and animation:


Saint Philips वहां से बहुत दुखी होकर चले जाते हैं और गांव के सीमांत पर एक घने बरगद के पेड़ के नीचे अपना
आसन लगाकर ध्यान में लीन हो जाते हैं। धीरे धीरे गांव के लोगों को saint के बारे में पता चलता है तो कु छ लोग
उनके पास जाते हैं और उन्हें माइरा के बारे में बताते है
गांव वालों की बातें Saint Philips बहुत ध्यान से सुनते हैं।

सेंट फिलिप्स :
(अपने दोनों हाथ ऊपर करके ) सबका मालिक एक है। आप लोग चिंता ना करें, ऊपर वाला सब देख रहा है और वो
कोई ना कोई रास्ता निकलेगा।

Niraj
Narration and animation :
Saint Philips बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे और उन्हें कई प्रकार की सिद्धियां प्राप्त थी, जिसके कारण उनकी वाणी
से जो कु छ भी निकलता वो सच होजाता था । वो सुबह गांव के जंगल से जड़ी बूटी चुन कर लाया करते थे और उससे
गांव के लोगों की बीमारी का इलाज भी किया करते थे।,Saint Philips के आने के बाद से गांव में बहुत खुशहाली
फ़ै ल जाती है।
एक दिन जूलिया नाम की एक गरीब औरत के बेटे William की तबीयत बहुत खराब हो जाती है और उसे खून की
उल्टी होने लगती है, जिसके कारण वो बेहोश हो जाता है। तब Julia उसे अपनी गोद में उठा कर भागती हुई Saint
Philips के पास ले आती है।

Julia :
बाबा! देखिए ना अचानक मेरे बेटे को क्या हो गया है? इसे खून की उल्टी हो रही है और बेहोश हो गया है। इसके
अलावा, इस दुनिया में मेरा कोई भी नहीं है। इसके पिता पहले ही गुजर गए हैं और अगर इसे भी कु छ हो गया तो मैं
आपके सामने ही भूखी प्यासी प्राण त्याग दूंगी।

Saint Philips :
(हाथ ऊपर करके ) सबका मालिक एक है। हे ऊपर वाले इस लाचार औरत के बच्चे की रक्षा कर।

Animation and narration :


इसके बाद Saint अपनी झोली से कु छ पत्ते और छोटी छोटी लकड़ी के टुकड़े निकाल कर उसे अपने सामने रखे
पत्थर पर पीसते हैं और उसका रस William को दे देते है । थोड़ी देर के बाद वो आंखें खोलता है और अच्छा
महसूस करता है।

Saint Philips :
Animation
(अपने झोले से एक छोटी बोतल निकाल कर, बाकी का दवा उसमें डाल कर Julia को दे देते हैं।)
बहन ! अब तुम अपने बेटे को घर ले जा सकती हो और इसकी खुराक इससे देते रहना रहना, सब ठीक हो जायेगा।

Narration and animation


Julia अपने बेटे को लेकर घर चली आती है और William एकदम स्वस्थ हो जाता है।
वो अमावस्या की रात थी (डार्क एटमॉस)। चारों तरफ अंधेरा फै ला हुआ था। रात के तकरीबन तीन बज रहे थे। हवाएं
तेज चल रही थी, जिस के कारण पत्तों के की आवाज़ से पूरा वातावरण भयावह हो रहा था। दूर कहीं कु त्ते के रोने की
अजीब aawaj सुनाई दे रही थी। तभी अचानक माइरा के कैं पस के अंदर पायल की खनकाने की आवाज सुनाई देती
है, जिसकी आवाज से माइरा की नींद खुल जाती है। उसे शक होता है कि हो न हो बाहर कोई चोर है । ऐसा सोच कर,
देखने के ख्याल से वह अपने हाथ में लाठी लेकर बाहर निकलती है।

बाहर निकलने पर वो देखती है!!! कि उसके कै म्पस के अंदर के नीम पेड़ के पास दो डरावनी चुड़ैल आग जला कर
उसके चारों ओर घूम रही है और वो उन्ही के पायल की आवाज थी । ऐसा lag रहा था मनो वो कोई तंत्र साधना कर
रही हो.
इस भयानक दृश्य को देख कर माइरा के पैरों से जमीन खिसक जाता है। वो डर से थरथर कांपने लग जाती है। वो जल्दी
से अपने घर के अंदर जाकर, दरवाजा बंद कर लेती है । थोड़ी देर के बाद पायल के खनकने की आवाज़ बंद हो जाती
है, बहुत हिम्मत करके वो खिड़की से झांक कर देखती है तो उसे नीम के पेड़ के नीचे कोई दिखाई नहीं देता है। ऐसी
घटना तक़रीबन 3 रातों तक लगातार होते रहती है। डर के मारे वो कई रातो से सो नहीं पाती है।
अगले दिन सुबह जब Robart और JAYSON, MAIRA के पास आते हैं तो वो उनसे पिछली कई रात से घट रही
सारी घटनाओ के बारे में बताती है, जिसे सुनकर वो दोनों भी काफी डर जाते हैं।
Dyanu
Robert:
ऐसा लगता है कि दोनों चुड़ैल आपके जान के पीछे हाथ धो कर पर गए है। इसलिए हमें जल्द से जल्द इसका कु छ उपाय
निकालना चाहिए, वरना आपकी मौत भी हो सकती है ।

माइरा:
मुझे क्या करना चाहिए? मुझे तो कु छ समझ में नहीं आ रहा है।

Robart:
गांव के सीमांत के बरगद के पेड़ के नीचे Saint Philips रहते है । मैने उनका बहुत नाम सुना है और वो बहुत
परोपकारी हैं। वही आपके इस समस्या का कु छ समाधान निकाल सकते हैं। हमें जल्द से जल्द उनके पास चलना चाहिए।

Mariya:
वो मेरी मदद कभी नहीं करेंगे क्योंकि कु छ समय पहले मैंने चोर समझ कर उनको बहुत मारा था।

Robert:
Saint Philips काफी परोपकारी हैं। आप उनसे क्षमा मांग ले, शायद वो आपको क्षमा कर दें । हमें एक बार उनके
पास जरूर चलना चाहिए।

माइरा :
ऐसी बात है तो समय क्यों बर्बाद करना है। चलो उनके पास।

Narration and animation


तीनों, Saint Philips के पास जाते हैं और उन्हें सारी बातें बताते हैं, जिसे वो ध्यान से सुनते हैं।

Saint Philips:
एक चोर तुम्हारी क्या मदद कर सकता है? कृ पया तुम लोग कहीं और जाओ।

माइरा :
मैं अपने किए पर बहुत शर्मिंदा हूं और अपनी गलती के लिए आपसे क्षमा मांगती हूं। मैं बहुत मुसीबत में हूँ, कृ पया आप
मेरे मदद करे.

Narration and animation


माइरा की याचना से Saint Philips उसे माफ कर देते हैं।

Saint Philips:
ठीक है। तुम मुझसे क्या मदद चाहती हो?

NARRATION :
माइरा सेंट फिलिपस को साड़ी घट रही घटनाओ के बारे में विस्तार से बताती है.

Saint Philips:
ठीक है। अभी मैं ध्यान में जाकर इस विषय पर पता करने की कोशिश करता हूं। ध्यान रहे, कि जब तक मैं ध्यान में रहूं,
तो कोई मेरे ध्यान को भंग न करे ।

Robert:
ठीक है।
Narration and animation
माइरा की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Saint Philips ध्यान मुद्रा में चले जाते हैं और काफी देर
के बाद अपनी आंखें खोलते हैं।

Saint Philips:
समस्या तो काफी गंभीर है। अब तुम लोग मेरी बातों को ध्यान से सुनो।

माइरा :
(अधीरता से) कृ पया जल्द बताने की कृ पा करें। मुझे कोई क्षति तो नहीं होगी?

Gaurav
Saint Philips:
इस क्षेत्र के चुड़ैलों की सभा हुई है. और उनकी प्रमुख ने उनसे कहा है कि उसके चुड़ैल बने रहने की उम्र अब जल्द
समाप्त होने वाली है। इसलिए उसने नए प्रमुख के रूप में माइरा का चुनाव किया है, ताकि उसे अपने किये हुए पाप को
सौंप कर वह यहाँ से जा सके । तुम्हारे प्राण लेने की जिम्मेवारी दो चुड़ैलों को दी गई है।इसलिए दोनों चुड़ैल रात के तीन
बजे, तुम्हारे नीम के पेड़ के पास आकर, काले जादू से तुम्हारे शरीर को कमज़ोर कर रहीं हैं। रात के तीन बजे चुड़ैल की
शक्ति बहुत बढ़ जाती है और कार्य में सफलता शीघ्र मिलती है। नीम के पेड़ के जीवन के साथ तुम्हारा जीवन जुड़ा हुआ
है, जैसे ही तुम्हारे प्रांगण के नीम के पेड़ सूखेंगे, वैसे ही तुम इस शरीर को त्याग कर एक खतरनाक चुड़ैल बन जाओगी
और तुम्हें चुड़ैलों का प्रमुख घोषित कर दिया जायेगा, तुम्हारी आत्मा इस गांव में भटकती रहेगी। ये सब तुम्हारे कर्मों के
फल हैं।

Mariya:
(बहुत डर जाती है और Saint Philips के पैरों पर गिर जाती है।) मैं चुड़ैल बनना नहीं चाहती हूं। मैं अब से किसी
को भी परेशान नहीं करूं गी और आप जो भी मुझे आदेश देंगे, मैं वही करूं गी।कृ पया आप मेरी मदद करें. मुझे बचा
लीजिए।

Saint Philips:
माइरा ! तुमने कभी किसी पर दया नहीं किया है और धन दौलत की लालच में पड़ कर बड़ी ही क्रू रता से लोगों का
शोषण किया है। उनसे सूद के अनाप शनाप पैसे वसूले हैं। जब तुम चुड़ैल बन कर भटकती फिरोगी तो ये रुपए पैसे
तुम्हारे किस काम आयेंगे? कभी सोचना इसके बारे में? तुम्हारे पाप का घड़ा अब भर चुका है और तुम्हारा अब कु छ नहीं
हो सकता है।

Mariya:
मैं अपने पाप से मुक्ति के लिए कु छ भी करने को तैयार हूं। ईश्वर के लिए मेरी मदद कीजिए।

Saint Philips:
जब तक तुम्हारे अंदर दया भाव नहीं आएगी , तब तक तुम्हारा कु छ नही हो सकता। तुम गांव के लोगों की मदद करो।
गरीब दुखियों की सेवा करो। गांव वालों की खुशहाली के लिए कु छ करके दिखाओ। जब गांव वाले तुम्हें माफ कर देंगे,
तभी तुम चुड़ैल बनने से बच सकती हो वरना तुम्हारा चुड़ैल की प्रमुख बनना निश्चित है।

माइरा:
आप जैसा बोल रहें है, मैं वैसा ही करूं गी।

Robert:
ठीक है। अभी से हमलोग ऐसा ही करेंगे।

Narration and animation


इसके बाद माइरा , Robert और Jayson वहां से लौट कर गांव के लोगों की मदद करने की कोशश करते है, पर
कोई भी आदमी उन पर विश्वास नहीं करता है और उनसे मदद लेने के लिए तैयार नहीं होता है। । इधर प्रत्येक रात के
तीन बजे दोनो चुड़ैलों की तंत्र क्रिया जारी थी। अब दोनों चुड़ैल माइरा के घर के चक्कर भी लगाने लगते हैं । इन सब बातों
से तीनों बहुत डर जाते हैं और पुनः Saint Philips के पास जाते हैं तथा उन्हें सारी बातें बताते हैं और मदद की
गुहार लगाते हैं।

Saint Philips:
ठीक है। मैं कु छ करता हूं। तुम लोग कल मेरे पास आओ।

Narration and animation


इसके बाद Saint Philips, गांव के कु छ चुनिंदा लोगों को बुला कर सारी बातें समझते हैं। गांव के सभी लोग आपस
में बातचीत करते हैं, जिससे उनमें सहमति बनने लगती है। फिर उन गांव वालो में से ही एक युवक थॉमस बोलता है।

Thomas:
हमारे गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए कोई स्कू ल नहीं है और जरूरतमंद बीमारों के इलाज के लिए कोई अस्पताल भी नहीं
है, जिसके कारण हमारे गांव के बच्चों और बीमारों को दूर शहर जाना पड़ता है। माइरा के पास बहुत धन दौलत है, वो
चाहे तो ये दोनों बनवा कर गांव वालों की मदद कर सकती है।

Saint Philips:
मैंने कल माइरा को बुलाया है. मैं आप लोगों का प्रस्ताव उसके पास रखूंगा और उसे समझाने की पूरी कोशिश करूं गा।
अगर वो इस कार्य के लिए तैयार हो जाती है तो इससे गांव के सभी लोगों को भी उसकी मदद करनी पड़ेगी।

Thomas:
आपका प्रस्ताव हम सभी को मंजूर है। आप माइरा से कल बात कर लें और उसे समझाने का प्रयास करें। अगर ऐसा
होता है तो गांव वालों पर आपकी बड़ी कृ पा होगी। हमलोग कल आपके पास आते हैं।

Saint Philips:
मैं प्रयास करता हूं बाकी सब ऊपर वाले के हाथों में है।
Shyam
Narration and animation
सभी गांव वाले Saint Philips को नमस्कार करके आपस में बातें करते हुए चले जाते हैं।
अगले दिन माइरा , Robert aur Jayson , Saint Philips के पास आते हैं तो वो उन्हें गांव वालों के साथ
हुई सारी बातें बताते हैं और समझाते है .

माइरा को Saint Philips की बातें पसंद आती है और वो गांव वालों की बातों को मान लेती है।
थोड़ी देर के बाद गांव वाले भी Saint Philips के पास आ जाते हैं।

Saint Philips:
आज गांव वालों के लिए बहुत खुशी का दिन है। माइरा ने आपलोगों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
Narration and animation
ऐसा सुनकर गांव के सभी लोग बहुत खुश होते हैं और Saint Philips और माइरा का आभार प्रकट करते हैं। माइरा
ने अबतक अपने जीवन में बहुत धन दौलत कमाए थे पर पहली बार उसे वास्तविक और आंतरिक प्रसन्नता हो रही थी।

Saint Philips:
अब आपलोग ध्यान से सुनें। हम लोगों को अभी से इस शुभ कार्य में जुट जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि स्कू ल के भवन
बनवाने की पूरी जिम्मेवारी Thomas को और हस्पताल के भवन निर्माण करवाने की पूरी जिम्मेवारी जेम्स को लेनी
पड़ेगी और गांव के सभी उम्र के पुरुष और महिला अपने अपने योग्यता के अनुसार भवन निर्माण में अपना श्रम दान देगें।
पैसा लेन देन की सारी व्यवस्था माईरा अपने सहयोगी Robart और Jayson के सहयोग से करेगी। भवन निर्माण के
बाद इस स्कू ल और हस्पताल का नाम माइरा के नाम पर रखा जायेगा।

Narration and animation


सभी लोग Saint Philips के सुझाव में अपनी सहमति जताते हैं।

Narration and animation


इसके बाद maira अपने घर के बगल में ही स्कू ल और हस्पताल के लिए जमीन दान में देती है और गांव के सभी लोग
मिलकर भवन के निर्माण कार्य में जुट जाते हैं।
उस दिन दोपहर का वक्त था। Saint Philips, Thomas और जेम्स को अपने पास बुलाते हैं।

Saint Philips:
Thomas और जेम्स ! तुमलोगों के सुझाव के कारण अब Filipino गांव का काया पलट होने जा रहा है। तुम लोगों
ने ही माइरा के अत्याचार से गांव को बचाने के लिए मेरे सामने चुड़ैल वाली कहानी का ताना बाना बुना था । इस कार्य के
लिए तुम दोनों ने चुड़ैल बन कर माइरा को डराने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाली और अपनी कितनी रातें बर्बाद
की। अब तुमलोगो की प्रयास सफल हुई. आज से चुड़ैल बनने का काम बंद कर दो और इस बात को हमेशा के लिए भूल
जाओ.

Thomas:
ये सभी कार्य आपके सहयोग के बिना असंभव थे। हमारा गांव सदैव आपका आभारी रहेगा.

Narration and annimation


सभी के अथक परिश्रम से कु छ महीनों में दोनों भवन बनकर तैयार हो जाते हैं सभी गांव वाले Saint Philips और
माइरा की बहुत इज्जत करने लगते हैं और Filipino गांव एक मॉडल गांव की प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता है।

शिक्षा:
एक इंसान के द्वारा दूसरे इंसान की सेवा करने से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं । क्षमा और दया से बढ़ कर कोई भी कर्म नहीं
। अपने कर्म बदलिए किस्मत तो खुद ब खुद बदल जाएगी।

You might also like