You are on page 1of 2

Patliputra University, Patna

ADMIT CARD

Name of the Candidate : ANKIT KUMAR Father's Name : MANTU SINGH Reg. No. : 202341200310
Exam Type : U.G. (Regular) Odd Class : Bachelor Of Arts (Social Science)-Year-1-Sem-1 Form No. : 231073997

Roll No. : 2441241100021

College Code with Name :


[412] L.P. Sahi College, Patna

Examination Centre Code with Name :


[222] Sri Guru Gobind Singh College, Patna Saheb

प्रत्येक प्रश्न पत्र पर दिए गए पांच अंको के प्रश्न पत्र कोड को छात्र अपने OMR उत्तर पुस्तिका पर अवश्य लिखे |
Note : Admit Card पर छात्र अपना उतर पुस्तिका नंबर अवश्य Note कर ले | भविष्य में परीक्षाफल संबंधित किसी प्रकार की
शिकायत उत्तर पुस्तिका नंबर से करना है|
Exam Date Subject Paper Code Paper Name Answer Book No.
16-12-2023
(MJC)
10:00 AM to 01:00 4110-01 The Idea of Bharat
History
PM
18-12-2023
(MIC)
10:00 AM to 01:00 4220-01 Understanding Political Theory
Political Science
PM
19-12-2023
(MDC)
10:00 AM to 01:00 4310-01 Hindi Sahitya ka Itihas
Hindi
PM
(AEC)
20-12-2023
English
10:00 AM to 01:00 4401-01 English Communication (MIL).
Communication
PM
(MIL)
21-12-2023 (SEC)
10:00 AM to 01:00 Communication in 4501-01 (A) Communication in Everyday life.
PM Everyday life.
22-12-2023
(VAC)
10:00 AM to 01:00 4601-01 (A) Art of Being Happy.
Art of Being Happy.
PM
NOTE-1 : एडमिट कार्ड पर जो एग्जाम schedule डिस्प्ले हो रहा है वह अपना एग्जामिनेशन टाइम टेबल से मिला ले | किसी भी त्रुटि होने पर यूनिवर्सिटी जिम्मेदार नहीं होगी | अपने समय सारणी की जांच स्वयं करें |
NOTE-2 : यूनिवर्सिटी के एग्जाम स्थगित या समय सारिणी के बदलाव होने की अवस्था मे छात्र अपने समय सारिणी की जांच स्वयं कर ले |

(Controller of Examinations)
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देष
1. प्रत्येक प्रश्न पत्र पर दिए गए पांच अंको के प्रश्न पत्र कोड को छात्र अपने OMR उत्तर पुस्तिका पर अवश्य लिखे |
2. परीक्षार्थी को नियत समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा के न्द्र पर पहुंच जाना है।
3. परीक्षार्थी को अपने साथ फोटो सहित मूल (Original) पहचान पत्र यथा आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे से कोई एक) अनिवार्य रूप से परीक्षा कें द्र पर लाना अनिवार्य है
अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं जायेगी |
4. परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने नहीं दिया जाएगा और वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
5. परीक्षा का समय समाप्त हो जाते ही अथवा लिखना समाप्त करने पर परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष के प्रधान निरीक्षक को देना होगा। किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिका डेस्क पर न
छोड़ी जाय और न उसे परीक्षा भवन से बाहर निकाला जाए।
6. जो उत्तर पुस्तिका एक बार सौंपी जा चुकी है, वह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटायी नहीं जायेगी।
7. प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक निर्दिष्ट सीट का प्रबंध रहेगा जिस पर उसके प्रवेश-पत्र में अंकित संख्या लिखी होगी।
8. परीक्षार्थी अपने निर्देष्ट स्थानों पर बैठें ।
9. जो परीक्षार्थी परीक्षा में दूसरे की सहायता करता या किसी प्रकार से अवैध सहायता लेने की चेष्टा करता हुआ अथवा परीक्षा में अनुचित लाभ के लिए दूसरे अवैध उपाय करता हुआ पाया
जायेगा, वह परीक्षा से निकाल दिया जायेगा।
10. परीक्षा हॉल में मोबाइल-फोन ले जाना वर्जित है। पाये जाने की स्थिति में मोबाईल को जब्त तथा परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जायेगा।
11. जो परीक्षार्थी भवन में अवैध उपायों का अलम्बन करते हुए पाये जायेंगे उन्हें तदनुसार दण्डित किया जायेगा।
12. उत्तर लिखना प्रारम्भ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी के लिये अपनी उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अपना के न्द्र और नामांक तथा पंजीयन संख्या लिखना अनिवार्य है। परन्तु परीक्षार्थी को
अपना नाम कदापि नहीं लिखना है।
13. परीक्षार्थियों को चेतावनी दी जाती है कि जिस उत्तर पुस्तिका पर के न्द्र, नामांक और पंजीयन संख्या स्पष्ट रूप से लिखी न होगी उसे जाँचा नहीं जाएगा।
14. यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में कोई आपत्तिजनक या अनुचित बात लिखने का अपराध्ी पाया जायेगा तो उसका नाम विश्वविद्यालय में उचित कारवाई के लिए भेज दिया
जाएगा।
15. परीक्षाकक्ष से प्रश्न-पत्र और अपने प्रवेश-पत्र के सिवा और कोई कागज-पत्र बाहर ले जाना परीक्षार्थियों के लिए वर्जित है।
16. परीक्षाकक्ष के प्रधान निरीक्षक के आदेश पर परीक्षार्थी के लिए अपेक्षित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।
17. प्रश्न-पत्र बांटने के बाद एक घंटा तक किसी को अपनी उत्तर-पुस्तिका वापस नहीं करने दी जायेगी।
18. प्रधान निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्ति के पहले न तो कोई अपनी सीट छोड़ेगा और न परीक्षा-कक्ष से बाहर जायेगा।
19. यदि अभ्यर्थी की फोटो अस्पष्ट / त्रुटियुक्त है, तो यह Admit Card किसी भी अवस्था में मान्य नहीं होगा।
20. अभ्यर्थी को कें द्र के कें द्राध्यक्ष, सहायक कें द्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों के निर्देशों का सर्वथा अनुपालन करना होगा।
21. अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक के हाथ में सौपे बिना परीक्षा कक्ष के बहार नहीं जा सके गा।
22. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की पाठ्य पुस्तक / सहायक पुस्तक / मोबाइल / कै लकु लेटर इत्यादि नहीं लायी जा सकती है द्य ऐसा पाए जाने पर कें द्राध्यक्ष को छात्रों के विरुद्ध नियमानुसार
कार्यवाही करने का अधिकार होगा।
23. परीक्षा कक्ष में अशांति उत्पन्न करने वाले विद्यार्थी नियमानुसार दंड के भागी होंगे।
24. बिना मास्क / फे स कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

© 2019 - Patliputra University, Patna. All rights reserved.

About Us | Terms and Conditions | Policies | Contact Us

You might also like