You are on page 1of 5

अध्याय 1 16 और हमारे रािाओां, और हाजकमोां, और यािकोां, और

भजवष्यद्विाओां, और हमारे बाप-दादोां को;


1 और उस पुस्तक के शब्द ये हैं , जिसे बारूक ने, िो 17 क्ोांजक हम ने यहोवा के साम्हने पाप जकया है,
नेररय्याह का पुत्र, और माजसयाह का पोता, यह सेदजकय्याह 18 और उसकी आज्ञा नहीां मानी, और िो आज्ञाएां उस ने हम
का पोता, यह असजदया का परपोता, और चेल्कियाह का पोता को प्रगट करके दी हैं उन पर हम अपने परमेश्वर यहोवा की
था, बाबुल में जलखा, बात नहीां मानते।
2 पाांचवें वर्ष के सातवें जदन को कसजदयोांने यरूशलेम को ले 19 जिस जदन से यहोवा हमारे पुरखाओां को जमस्र दे श से
जलया, और आग में फां क जदया। जनकाल लाया, उस जदन से आि के जदन तक हम यहोवा अपने
3 और बारूक ने इस पुस्तक के वचन यहूदा के रािा परमेश्वर की आज्ञा नहीां मानते, और उसकी बात न सुनकर
योआकीम के पुत्र यकोन्याह को, और उस पुस्तक को सुनने लापरवाही करते आए हैं।
आए सब लोगोां को सुनाए। 20 इस कारण वे जवपजियाां हम में आ गईां, और वह श्राप भी
4 और रईसोां, रािकुमारोां, पुरजनयोां, और छोटे से ले कर ऊांचे जमला, िो यहोवा ने अपने दास मसा से उस समय ठहराया,
तक सब लोगोांके कान में, अयाषत् सद नदी के तीर पर बाबुल जक वह हमारे पुरखाओां को जमस्र दे श से जनकाल ले आया,
के रहनेवाले सब लोगोांके कान में। और हमें ऐसा दे श दे , जिस में उसके समान दध और मधु की
5 तब वे रोए, उपवास जकया, और यहोवा के साम्हने प्राथषना धाराएां बहती हैं। ये जदन दे खना है .
की। 21 तौभी हम ने अपने परमेश्वर यहोवा की बात उन
6 और उन्ोांने हर एक मनुष्य की शल्कि के अनुसार धन भी भजवष्यद्विाओां की सब बातोां के अनुसार नहीां मानी िो उस
इकट्ठा जकया; ने हमारे पास भेिे थे।
7 और उन्ोांने उसे यरूशलेम में चेल्कियाह के पुत्र और 22 परन्तु हर एक मनुष्य अपने बुरे मन के अनुसार पराये
सलोमी के पुत्र योआकीम महायािक के पास, और दे वताओां की उपासना करने, और हमारे परमेश्वर यहोवा की
यािकोांऔर उन सब लोगोांके पास भेि जदया, िो यरूशलेम दृजि में बुरा करने लगा।
में उसके सांग पाए गए थे।
8 उसी समय सीवान महीने के दसवें जदन को उस ने यहोवा अध्याय दो
के भवन के पात्र, िो मल्किर में से जनकाले गए थे, यहूदा के
दे श में लौटाने के जलये ले जलए, अयाषत् चाांदी के पात्र, िो 1 इसजलये यहोवा ने अपना वचन परा जकया है , िो उस ने
सेजदजकयास ने िादा के रािा योजशय्याह के पुत्र ने बनाया था, हमारे और हमारे न्याजययोांके जवरूद्ध िो इस्राएल का न्याय
9 उसके बाद बाबुल का रािा नबकदनेस्सर यकोन्याह को, करते थे, और हमारे रािाओां, हमारे हाजकमोां, और इस्राएल
और हाजकमोां, और बन्धुओ,ां और शरवीरोां, और साधारण और यहूदा के पुरूर्ोांके जवरूद्ध कहा था।
लोगोांको यरूशलेम से बन्धुआ करके बाबुल को ले गया। 2 जक हम पर ऐसी बड़ी जवपजियाां डालें, िैसी मसा की
10 और उन्ोांने कहा, दे ख, हम ने तेरे पास रूपया भेिा है , व्यवस्था में जलखी हुई बातोां के अनुसार यरूशलेम में
जक त होमबजल, पापबजल, और धप मोल ले, और मन्ना तैयार यरूशलेम में पड़ीां;
करके अपने परमेश्वर यहोवा की वेदी पर चढाए; 3 जक मनुष्य अपके बेटे का माांस, और अपक्की बेटी का माांस
11 और बाबुल के रािा नबकदनेस्सर और उसके पुत्र खाए।
बल्थसार के प्राण के जलथे प्राथषना करो, जक उनके जदन पृय्वी 4 और उस ने उनको हमारे चारोांओर के सब राज्योांके आधीन
पर स्वगष के समान होां। कर जदया, जक वे चारोांओर के सब राज्योांके बीच में नामधराई
12 और यहोवा हमें शल्कि दे गा, और हमारी आां खोां में ज्योजत और उिाड़ हो िाएां , िहाां यहोवा ने उन्ें जततर-जबतर कर
दे गा, और हम बाबुल के रािा नबकदनेस्सर की छाया में, और जदया है।
उसके पुत्र बल्थासर की छाया में रहेंगे, और हम बहुत जदन 5 इस प्रकार हम जगराए गए, और ऊांचे न ठहरे , क्ोांजक हम
तक उनकी सेवा करते रहेंगे, और उनकी कृपादृजि पाएां गे। . ने अपके परमेश्वर यहोवा के जवरूद्ध पाप जकया, और उसकी
13 हमारे जलये भी अपके परमेश्वर यहोवा से प्राथषना करो, बात नहीां मानी।
क्ोांजक हम ने अपके परमेश्वर यहोवा के जवरूद्ध पाप जकया 6 हमारे परमेश्वर यहोवा को तो धमष जमलता है , परन्तु हमें और
है ; और आि तक यहोवा का क्रोध और उसका क्रोध हम पर हमारे बापदादोां को लल्कित होना पड़ता है , िैसा आि के जदन
से शान्त नहीां हुआ है । प्रगट होता है।
14 और तुम यह पुस्तक िो हम ने तुम्हारे पास इसजलये भेिी 7 क्ोांजक ये सब जवपजियाां हम पर आ पड़ी हैं , जिन्ें यहोवा ने
है , जक तुम पर्व्वोंऔर पजवत्र जदनोांमें यहोवा के भवन में हम पर प्रकट जकया है
अांगीकार करो। 8 तौभी हम ने यहोवा से प्रायषना नहीां की, जक हम हर एक को
15 और तुम कहोगे, हमारे परमेश्वर यहोवा की ओर से धमष तो उसके दु ि मन की कल्पना से फेर दें ।
है , परन्तु हम को तो सांकट का सामना करना पड़ता है , िैसा 9 इसजलथे यहोवा ने हम पर जवपजि की दृजि की, और यहोवा
आि के जदन यहूदा और यरूशलेम के जनवाजसयोांको होता है। ने उसे हम पर ला जदया; क्ोांजक यहोवा अपके सब कामोांके
जवर्य में जिसकी आज्ञा उस ने हमें दी है धमी है।
10 तौभी हम ने यहोवा की िो आज्ञाएां उस ने हमारे साम्हने 26 और िो भवन त कहलाता है , उसे त ने इस्राएल और यहूदा
रखी हैं उन पर चलने के जलथे उसकी बात नहीां सुनी। के घराने की दु िता के कारण उिाड़ जदया, िैसा आि के जदन
11 और अब, हे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा, त ने अपनी प्रिा जदखाई पड़ता है।
को बलवन्त हाथ, और ऊांचे हाथ, और जचन्ोां, और चमत्कारोां, 27 हे हमारे परमेश्वर यहोवा, त ने अपनी सारी भलाई और
और बड़े सामथष के द्वारा जमस्र दे श से जनकाल लाया है , और अपनी बड़ी करूणा के अनुसार हम से व्यवहार जकया है।
अपना नाम प्रजसद्ध जकया है , िैसा जक इस जदन जदखाई दे ता 28 िैसा त ने अपके दास मसा के द्वारा उस जदन कहा या, जक
है : त ने उसको इस्राएजलयोांके साम्हने व्यवस्या जलखने की आज्ञा
12 हे हमारे परमेश्वर यहोवा, हम ने पाप जकया है , हम ने दी या,
भल्किहीन काम जकया है , हम ने तेरे सब जनयमोांके जवर्य में 29 यजद तुम मेरा शब्द न सुनोगे, तो जनश्चय यह बड़ी भीड़ िाजत
कुजटलता से काम जकया है। िाजत में छोटी हो िाएगी, और मैं उनको जततर-जबतर कर
13 तेरा क्रोध हम पर से दर हो िाए; क्ोांजक अन्यिाजतयोां में दां गा।
िहाां त ने हम को जततर-जबतर कर जदया है , हम थोड़े ही बचे 30 क्ोांजक मैं िानता था, जक वे मेरी न सुनेंगे, क्ोांजक वे हठीले
हैं। लोग हैं ; परन्तु बन्धुवाई के दे श में वे आप ही को स्मरण करें गे।
14 हे यहोवा, हमारी प्राथषना और जवनती सुन, और अपने 31 और िान लेंगे जक मैं यहोवा उनका परमेश्वर हूां; क्ोांजक मैं
जनजमि हमें छु ड़ा, और िो हमें जनकाल ले गए हैं उन पर हम उन्ें सुनने के जलये हृदय और कान दां गा;
पर अनुग्रह कर। 32 और वे अपने बन्धुवाई के दे श में मेरी स्तुजत करें गे, और मेरे
15 जिस से सारी पृथ्वी िान ले जक त हमारा परमेश्वर यहोवा नाम पर ध्यान करें गे,
है , इस कारण इस्राएल और उसका वांश तेरे ही नाम से पुकारे 33 और अपनी हठीली गदष न से और अपने बुरे कामोां से लौट
िाते हैं । आओ; क्ोांजक वे अपने पुरखाओां की चाल को स्मरण करके
16 हे यहोवा, अपके पजवत्र भवन में से दृजि करके हमारी ओर यहोवा के साम्हने पाप करें गे।
दृजि कर; हे यहोवा, अपना कान हमारी ओर झुकाकर सुन। 34 और मैं उनको उस दे श में जफर पहुांचाऊांगा जिसके जवर्य
17 अपनी आां खें खोलकर दे खो; क्ोांजक िो मरे हुए कब्ोां में मैं ने इब्ाहीम, इसहाक, और याकब, उनके पुरखाओां से
हैं , और जिनके प्राण उनके शरीर से जनकाले गए हैं , वे प्रभु की शपथ खाकर कहा या, और वे उस पर प्रभुता करें गे; और मैं
न तो स्तुजत करें गे और न धमष। उनको बढाऊांगा, और वे घट न सकेंगे।
18 परन्तु हे यहोवा, िो प्राणी अत्यन्त व्याकुल, झुके हुए और 35 और मैं उनके साथ सदा की वाचा बान्धांगा, जक मैं उनका
दु बषल हो िाते हैं , और जिनकी आां खे सख गई हैं , और िो भखा परमेश्वर रहूांगा, और वे मेरी प्रिा ठहरें गे; और मैं अपक्की
है , वही तेरी स्तुजत और धमष करे गा। इस्राएली प्रिा को उस दे श से िो मैं ने उनको जदया है जफर
19 इस कारण हे हमारे परमेश्वर यहोवा, हम अपने पुरखाओां कभी न जनकालांगा।
और रािाओां के धमष के जवर्य में तेरे साम्हने दीनता से प्राथषना
नहीां करते। अध्याय 3
20 क्ोांजक त ने हम पर अपना क्रोध और िलिलाहट
भड़काई है , िैसा त ने अपने दास भजवष्यद्विाओां के द्वारा 1 हे सवषशल्किमान यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्वर, प्राण,
कहलवाया है , व्याकुल आत्मा, व्याकुल होकर तुझ से प्राथषना करता है।
21 यहोवा योां कहता है , बाबुल के रािा के आधीन होने को 2 हे यहोवा, सुन, और दया कर; क्ोांजक त दयालु है: और हम
अपने कन्धे झुकाओ; इस प्रकार तुम उस दे श में बने रहोगे िो पर दया कर, क्ोांजक हम ने तेरे साम्हने पाप जकया है।
मैं ने तुम्हारे पवषिोां को जदया था। 3 क्ोांजक त सवषदा बना रहेगा, और हम सत्यानाश हो िाएां गे।
22 परन्तु यजद तुम बाबुल के रािा की अधीनता करने के जलथे 4 हे सवषशल्किमान यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्वर, अब मरे
यहोवा की वाणी न सुनोगे, हुए इस्राएजलयोांऔर उनकी सन्तानोांकी प्राथषना सुनो, जिन्ोांने
23 मैं यहूदा के नगरोांमें और यरूशलेम के बाहर से हर्ष और तेरे साम्हने पाप जकया, और अपने परमेश्वर की बात नहीां सुनी;
आनि का शब्द, दल्हे और दु ल्हन का शब्द बि कर दां गा; जिस कारण ये जवपजियाां हम पर पड़ी हैं .
और सारा दे श उिाड़ हो िाएगा। जनवासी. 5 हमारे पुरखाओां के अधमष के कामोांको स्मरण न करो; परन्तु
24 परन्तु हम ने बाबुल के रािा की अधीनता करने के जलथे इस समय अपके पराक्रम और अपने नाम का स्मरण करो।
तेरी बात न मानी; इसजलथे िो वचन त ने अपके दास 6 क्ोांजक त हमारा परमेश्वर यहोवा है , और हे यहोवा, हम तेरी
भजवष्यद्विाओांके द्वारा कहा या, जक हमारे रािाओां और स्तुजत करें गे।
हमारे बापदादोांकी हजियाां जमलीां, उनको त ने परा जकया है। 7 और इस कारण त ने हमारे मन में अपना भय उत्पन्न जकया
उनकी िगह से हटा जदया िाए. है , जक हम बन्धुवाई में तेरा नाम पुकारें , और तेरी स्तुजत करें ;
25 और दे खो, वे जदन की धप और रात की शीत में फेंक जदए क्ोांजक हम ने अपने पुरखाओां के सब अधमष को स्मरण करके
िाते हैं , और भख, तलवार और मरी से बड़े दु :ख में मर िाते िो तेरे साम्हने पाप जकए थे।
हैं। 8 दे ख, हम आि तक बन्धुवाई में हैं , और त ने हमें जततर-
जबतर कर जदया है , जक हमारी नामधराई और शाप हो, और
हमारे पुरखाओां के सब अधमष के कामोांके अनुसार, िो हमारे 32 परन्तु िो सब कुछ िानता है , वह उसे िानता है , और
परमेश्वर यहोवा से दर हो गए थे, दण्ड भोगें। उसने अपनी समझ से उसे िान जलया है ; उसी ने पृय्वी को
9 हे इस्राएल, िीवन की आज्ञाओां को सुनो; बुल्कद्ध की ओर कान सवषदा के जलये तैयार जकया, उसी ने उसे चौपायोां से भर जदया
लगाओ। है।
10 हे इस्राएल, ऐसा क्ोां होता है , जक त अपने शत्रुओां के दे श 33 िो उजियाला भेिता है , और वह चला िाता है , वह उसे
में है , और पराए दे श में बढा हो गया है , और मरे हुओां के जफर बुलाता है , और वह भय के साथ उसकी आज्ञा मानता है।
समान अशुद्ध हो गया है? 34 उनके दे खते-दे खते तारे चमके, और आनल्कित हुए; िब
11 क्ा त कब् में उतरनेवालोांमें जगना िाता है? वह उनको बुलाता, तब वे कहते, हम यहाां हैं ; और इस प्रकार
12 त ने बुल्कद्ध के सोते को त्याग जदया है। प्रसन्नता के साथ उन्ोांने उन्ें बनाने वाले को प्रकाश जदखाया
13 क्ोांजक यजद त परमेश्वर के मागष पर चलता, तो सवषदा ।
शाल्कन्त से जनवास करता। 35 यही हमारा परमेश्वर है , और उसके तुल्य कोई दसरा न
14 िान लो जक बुल्कद्ध कहाां है , बल कहाां है , समझ कहाां है ; जगना िाएगा
इसजलये जक त िान ले जक दीघाषयु और िीवन कहाां है , और 36 उस ने सब प्रकार का ज्ञान ढां ढकर अपने दास याकब को,
आां खोां की ज्योजत और शाल्कन्त कहाां है। और अपने जप्रय इस्राएल को जदया है।
15 उसका स्थान जकस ने िान जलया? या उसके भण्डारोां में 37 इसके बाद वह पृय्वी पर प्रगट हुआ, और मनुष्योांसे बातें
कौन आया है? करने लगा।
16 अन्यिाजतयोां के हाजकम और पृय्वी के पशुओां पर प्रभुता
करनेवाले कहाां गए; अध्याय 4
17 वे िो आकाश के पजियोांके साथ जवहार करते थे, और िो
चािी और सोना जिस पर मनुष्य भरोसा रखते थे, उसका 1 यह परमेश्वर की आज्ञाओां की पुस्तक और व्यवस्था है , िो
सांचय करते थे, और उनको कुछ प्राप्त न होता था? सदा कायम रहेगी; लेजकन िैसे ही इसे छोड़ जदया िाएगा यह
18 क्ोांजक िो चािी का काम करते और बहुत सावधान रहते मर िाएगा।
थे, और जिनके काम का पता नहीां चलता, 2 हे याकब, मुड़कर उसे थाम ले; उसके उजियाले के साम्हने
19 वे लुप्त हो गए और कब् में चले गए, और उनके स्थान पर चलो, जक त उजियाला हो िाए।
दसरे लोग आ गए। 3 अपना आदर जकसी दसरे को न दे ना, और न पराई िाजत
20 िवानोां ने उजियाला दे खा, और पृय्वी पर बस गए; परन्तु को अपना लाभ दे ना।
ज्ञान का मागष न िाना; 4 हे इस्राएल, हम धन्य हैं; क्ोांजक िो बातें परमेश्वर को भाती
21 और न उसके मागष को समझा, और न उसे पकड़ा; और हैं वे हमें प्रगट की िाती हैं।
उनके लड़केबाले उस मागष से दर थे। 5 हे मेरी प्रिा, हे इस्राएल के स्मरणवाले, ढाढस बाांधो।
22 इसकी चचाष कनान में कभी नहीां सुनी गई, और न तेमान 6 तुम नाश होने के जलये अन्यिाजतयोां के हाथ में नहीां बेचे गए,
में कभी ऐसा दे खा गया। परन्तु परमेश्वर का क्रोध भड़काने के कारण तुम शत्रुओां के
23 िो पृय्वी पर ज्ञान के खोिी हैं , और मेरान और थेमान के हाथ में सौांप जदए गए।
व्यापारी, और दां तकथाओांके लेखक, और अनबुल्कद्ध के खोिी 7 क्ोांजक तुम ने परमेश्वर के जलये नहीां, परन्तु दु िात्माओां के
हैं ; इनमें से जकसी ने भी ज्ञान का मागष नहीां िाना, या उसके जलये बजलदान करके अपने सृिनहार को क्रोध जदलाया है।
मागष को याद नहीां जकया। 8 तुम उस सनातन परमेश्वर को भल गए हो, जिस ने तुम को
24 हे इस्राएल, परमेश्वर का भवन क्ा ही महान है ! और पाला पोसा; और तुम ने यरूशलेम को, िो तुम्हें पाला, दु :ख
उसके अजधकार का स्थान जकतना बड़ा है ! जकया है।
25 महान, और उसका अन्त नहीां; ऊँचा, और मापनीय नहीां। 9 क्ोांजक िब उस ने परमेश्वर का क्रोध तुम पर भड़कता हुआ
26 वहाां आरम्भ से ही प्रजसद्ध शरवीर थे, िो बड़े कद के और दे खा, तब कहा, हे जसय्योन के जनवाजसयोां, सुनो; परमेश्वर ने
युद्ध में जनपुण थे। मुझ पर बड़ा शोक डाला है;
27 उन को यहोवा ने नहीां चुना, और न उनको ज्ञान का मागष 10 क्ोांजक मैं ने अपने बेटे-बेजटयोांको बन्धुवाई में िाते दे खा,
जदया; िो सनातन ने उन पर डाला है।
28 परन्तु वे बुल्कद्ध न रहने के कारण नाश हुए, और अपनी ही 11 मैं ने आनि से उनका पालन पोर्ण जकया; परन्तु उन्ें
मढता के कारण नाश हुए। रोते और जवलाप करते हुए जवदा जकया।
29 कौन स्वगष पर चढ गया, और उसे ले आया, और बादलोां 12 कोई मुझ जवधवा और बहुतोांमें से त्यागी हुई स्त्री के कारण
पर से नीचे ले आया? आनि न करे , िो मेरे बालकोांके पापोांके कारण त्यागी गई हूां ;
30 जकस ने समुद्र पार िाकर उसे पाया, और चोखा सोना क्ोांजक वे परमेश्वर की व्यवस्था से भटक गए।
ढां ढकर ले आएगा? 13 वे न तो उसकी जवजधयाां िानते थे, और न उसकी आज्ञाओां
31 कोई उसका मागष नहीां िानता, और न उसके मागष के के मागष पर चलते थे, और न उसके धमष की जशिा के मागष पर
जवर्य में सोचता है । चलते थे।
14 जसय्योन के आस पास के रहनेवाले आएां , और मेरे बेटे- 33 क्ोांजक िैसे वह तेरे नाश होने से आनल्कित हुई, और तेरे
बेजटयोांको िो बन्धुवाई में ले आए हैं , उस की सुजध लें, िो जगरने से प्रसन्न हुई, वैसे ही वह अपनी उिड़ी हुई दशा से
सनातन ने उन पर डाल जदया है। उदास होगी।
15 क्ोांजक वह उन पर दर से एक जनलषि और परदे शी भार्ा 34 क्ोांजक मैं उसकी बड़ी भीड़ का आनि छीन लांगा, और
बोलनेवाली िाजत को ले आया है , िो न बढोां का आदर करते, उसका घमण्ड शोक में बदल िाएगा।
और न बालकोां का आदर करते। 35 क्ोांजक उस पर अनन्तकाल से आग भड़कती रहेगी िो
16 उन्ोांने जवधवा के प्यारे प्यारे बच्ोांको छीन जलया, और उसे सदै व बनी रहेगी; और वह बहुत समय तक शैतानोां का जनवास
बेजटयोांके जबना अकेली सना छोड़ जदया है। रहेगा।
17 परन्तु मैं तुम्हारी क्ा सहायता कर सकता हूां? 36 हे यरूशलेम, अपनी दृजि पवष की ओर कर, और उस
18 क्ोांजक िो तुझ पर ये जवपजियाां लाया वही तुझे तेरे शत्रुओां आनि को दे ख िो परमेश्वर की ओर से तुझे जमलता है।
के हाथ से बचाएगा। 37 दे ख, तेरे पुत्र आते हैं , जिन्ें त ने जवदा कर जदया है , वे पजवत्र
19 हे मेरे बालको, अपके मागष िाओ; क्ोांजक मैं उिाड़ हो के वचन के द्वारा पवष से पल्कच्छम तक इकट्ठे होकर परमेश्वर
गया हूां। की मजहमा में आनि करते हुए आते हैं।
20 मैं ने शाल्कन्त का वस्त्र उतार जदया है , और अपनी प्राथषना का
टाट अपने ऊपर डाल जलया है ; मैं अपने जदनोां में अनन्तकाल अध्याय 5
तक दोहाई दां गा।
21 हे मेरे बालकोां, ढाढस बाांधो, यहोवा की दोहाई दो, और 1 हे यरूशलेम, शोक और क्लेश का वस्त्र उतार डालो, और
वह तुम्हें शत्रुओां की शल्कि और हाथ से बचाएगा। उस मजहमा की मनोहरता पजहन लो िो परमेश्वर की ओर से
22 क्ोांजक मेरी आशा सनातन पर है , जक वह तुम्हारा उद्धार युगानुयुग आती रहेगी।
करे गा; और पजवत्र की ओर से मुझे आनि जमला है , उस दया 2 अपने ऊपर धमष का दोहरा वस्त्र बान्ध, िो परमेश्वर की ओर
के कारण िो हमारे अनन्त उद्धारकताष की ओर से शीघ्र ही से आता है ; और तेरे जसर पर अनन्त मजहमा का मुकुट रखांगा।
तुम्हारे पास आएगी। 3 क्ोांजक परमेश्वर तेरा तेि आकाश के नीचे के सब दे शोां पर
23 क्ोांजक मैं ने तुम्हें जवलाप करते और रोते हुए भेिा था; प्रगट करे गा।
परन्तु परमेश्वर तुम्हें आनि और आनि के साथ सदा के जलये 4 क्ोांजक परमेश्वर की ओर से तेरा नाम सदा धमष की शाल्कन्त,
मुझे सौांप दे गा। और परमेश्वर की आराधना की मजहमा कहा िाएगा।
24 िैसे जसय्योन के पड़ोजसयोां ने तुम्हारा बन्धुवाई दे खा है , वैसे 5 हे यरूशलेम उठ, ऊांचे स्थान पर खड़ा हो, और पवष की
ही वे हमारे परमेश्वर की ओर से तुम्हारा जकया हुआ उद्धार ओर दृजि करके दे ख, जक तेरे बालक पजवत्र के वचन के द्वारा
शीघ्र दे खेंगे, िो बड़े ऐश्वयष, और अनन्त तेि के साथ तुम पर पजश्चम से पवष तक इकट्ठे हुए हैं, और परमेश्वर का स्मरण करके
आनेवाला है । आनि कर रहे हैं।
25 हे मेरे बालको, परमेश्वर की ओर से िो क्रोध तुम पर 6 क्ोांजक वे पैदल ही तेरे पास से चले गए, और अपने शत्रुओां
भड़का है उसे धीरि से सह लो; क्ोांजक तुम्हारे शत्रु ने तुम्हें से छीन जलए गए; परन्तु परमेश्वर उन्ें राज्य के सन्तानोां के
सताया है ; परन्तु शीघ्र ही त उसका जवनाश दे खेगा, और समान मजहमा सजहत तेरे पास पहुांचाता है।
उसकी गदष न पर चल पड़े गा। 7 क्ोांजक परमेश्वर ने यह ठहराया है , जक सब ऊांचे टीलोांको,
26 मेरे कोमल लोग जघनौने मागष से चले गए हैं , और शत्रुओां और लम्बे चौड़े जकनारोांको जगरा जदया िाए, और नालोांमें भर
के झुण्ड की नाईां पकड़े हुए छीन जलए गए हैं। जदया िाए, जक भजम पक्की हो िाए, जक इस्राएल परमेश्वर की
27 हे मेरे बालको, ढाढस रखो, और परमेश्वर की दोहाई दो; मजहमा में जनडर होकर आगे बढ सके।
क्ोांजक जिस ने तुम पर ये जवपजियाां डालीां, उस का स्मरण तुम 8 और परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार िांगल और सब
करोगे। सुगन्धवाले वृझ इस्राएल पर छाया करें गे।
28 क्ोांजक िैसा तुम्हारा मन परमेश्वर से भटकने का हुआ या, 9 क्ोांजक परमेश्वर इस्राएल को अपनी मजहमा के प्रकाश में,
वैसा ही तुम लौटकर दसगुणा भी अजधक ढां ढना। उस करूणा और धमष के द्वारा िो उस से उत्पन्न होती है ,
29 क्ोांजक जिस ने तुम पर ये जवपजियाां डालीां, वही तुम्हारे आनि के साथ ले चलेगा।
उद्धार के द्वारा तुम्हें अनन्त आनि दे गा।
30 हे यरूशलेम, अपना मन अच्छा कर; क्ोांजक जिस ने तुझे
यह नाम जदया वही तुझे शाल्कन्त दे गा।
31 वे अभागे हैं , जिन्ोांने तुझे दु :ख जदया, और तेरे जगरने से
आनि जकया।
32 वे नगर जिनकी सेवा तेरे लड़केबालोां ने जकया, वे अभागे
हैं ; जिस ने तेरे पुत्रोांको ग्रहण जकया वह भी अभागा है।

You might also like