You are on page 1of 4

KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN REGIONAL OFFICE VARANASI

SESSION ENDING EXAM.2016-17


CLASS-XI
SUBJECT:-BUSINESS STUDIES
[M. TIME: 3HRS.] [M.M.90]
GENERAL INSTRUCTIONS:-
सामान्यनिर्देश:-
(i) This question paper contains 27 questions; marks are indicated against each question.
इस प्रश्न-पत्र में 27 प्रश्न है ,प्रत्येक प्रश्न के अन्त में उनके अंक इंगित हैं।
(ii) Question no.1 to 8, carrying 1 mark should be answered in one word or in one sentence.
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक के प्रश्न 1 नंबर के है जिनका उत्तर एक शब्द में या एक वाक्य में दिया जाना चाहिए।
(iii) Question no.9 to 14 carrying 3 marks should be answered in about 50 words.
प्रश्न संख्या 9 से 14 तक के प्रश्न 3 नंबर के है जिनका उत्तर लगभग 50 शब्दों में दिया जाना चाहिए।
(iv)Question no.15 to 19 carrying 4 marks should be answered in about 75-100 words.
प्रश्न संख्या 15 से 19 तक के प्रश्न 4 नंबर के है जिनका उत्तर लगभग 75-100 शब्दों में दिया जाना चाहिए।
(v) Question no.20 to 23 carrying 5 marks should be answered in about 150 words.
प्रश्न संख्या 20 से 23 तक के प्रश्न 5 नंबर के है जिनका उत्तर लगभग 150 शब्दों में दिया जाना चाहिए।
(vi)Question no.24 to 27 carrying 6 marks should be answered in about 200 words.
प्रश्न संख्या 24 से 27 तक के प्रश्न 6 नंबर के है जिनका उत्तर लगभग 200 शब्दों में दिया जाना चाहिए।
(vii)In case of any discrepancy English version is taken correct.
किसी भी त्रुटि की स्थिति में अंग्रेजी रूप को सही माना जाएगा।

Q.1. Which of the following can be classified as an Auxiliary to trade? (1)


(a) Bank (b) Oil refinery (c ) Mining (d) Sugar mill
प्रश्न-1 निम्न में से कौन सा व्यापार करने के लिए एक सहायक के रूप में वर्गीकृ त किया जा सकता है ?

(क) बैंक (ख) तेल रिफाइनरी (ग) खनन (घ) चीनीमिल


Q.2. ‘’It refers to the partner whose association with the firm is unknown to the general public.’’ (1)

(a) Active partner (b) Sleeping partner (c ) Secret partner (d) Nominal partner

प्रश्न -2 '' यह उस साझेदार को दर्शाता है जिसका फर्म के साथ सम्बन्ध को आम जनता नहीं जानती है। '' (1)

(क) सक्रिय साझीदार (ख) सुप्त साझीदार (ग) गुप्त साझीदार(घ) नाममात्र साझीदार

Q.3. A call centre handles: (1)

(a) Only in-bound voice based business

(b)Only out-bound voice based business

(c )Both in-bound and out-bound voice based business

(d) Non-voice survey based business

प्रश्न-3 एक कॉल सेंटर संभालती है : (1)

(क) के वल आंतरिक आवाज आधारित व्यापार

1
(ख) के वल बाहरी आवाज आधारित व्यापार

(ग) दोनों ही आंतरिक और बाहरी आवाज आधारित व्यापार

(घ) गैर आवाज सर्वेक्षण आधारित व्यापार

Q.4. Carbon monoxide emitted by automobiles which directly contribute to..................... (1)

(a) Air pollution (b) Water pollution (c ) Land pollution (d) Noise pollution
प्रश्न 4 कार्बन मोनो ऑक्साइड ऑटोमोबाइल द्वारा उत्सर्जित जो सीधे___________में योगदान देता है। (1)
(क) वायुप्रदूषण (ख) जलप्रदूषण (ग) भूमिप्रदूषण (घ) शोरप्रदूषण
Q.5. What do you mean by Inter Corporate Deposit? (1)

प्रश्न 5. आप इंटर-कारपोरेट डिपाजिट से क्या समझते है ? (1)

Q.6. Give the full form of NABARD. (1)


प्रश्न-6 नाबार्ड का पूर्ण रूप दें।

Q.7. What do you meant by Special Economic Zone? (1)

प्रश्न-7 आप विशेष विनिर्माण क्षेत्र से क्या समझते है ? (1)


Q.8. State two documents required for foreign trade. (1)
प्रश्न-8 विदेशी व्यापार के लिए आवश्यक दो प्रपत्रों को बताएं (1)
Q.9. Compare business ,profession and employment on the basis of the following: (3)
(a)Nature of work (b)Reward or Return (c)Capital investment
प्रश्न- 9 व्यापार,व्यवसायऔररोजगारकीतुलनानिम्नलिखितके आधारपर कीजिए: (3)
(क) कार्य का स्वभाव (ख) इनामयावापसी (ग) पूंजीनिवेश

Q.10. What do you mean by NEFT and RTGS? State any two functions of commercial bank. (3)

प्रश्न-10 आप एनईएफटी और आरटीजीएस से क्या समझते है।वाणिज्यिक बैंक के किसी भी दो कार्यों को बताए। (3)
Q.11. Explain in brief the process of on-line transaction. (3)
प्रश्न-11 संक्षिप्त में ऑनलाइन लेन-देन की प्रक्रिया को समझाये। (3)
Q.12. What do you mean by KPO? State its two advantages. (3)
प्रश्न-12 के पीओ से क्या मतलब है ? इसके दो फायदे बताए। (3)
Q.13. Briefly discuss any three role performed by small business to improve rural India. (3)
प्रश्न-13 संक्षेप में ग्रामीण भारत में सुधार के लिए छोटे व्यवसाय के द्वारा निभाए जाने वाले किसी भी तीन भूमिका
की चर्चा कीजिए। (3)
Q.14. ‘’It is an institution solving trade problems between countries and providing a forum for multilateral
trade negotiation, it has a global status.’’ Identify, and discuss its two functions. (3)
प्रश्न-14 '' यह एक संस्था देशों के बीच व्यापार की समस्याओं को सुलझाने और बहुपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए एक
मंच प्रदान कर रहा है , यह एक वैश्विक स्थिति है। '' पहचाने और इसके दो कार्यों पर चर्चा करें। (3)
Q.15. Mr. Dev is interested in floatation of a joint stock company, but he is unaware of various documents
required by Companies Act.2013 .Suggest him about major four documents with explanation required to
be submitted to the office of registrar to establish a joint stock company. (4)

2
प्रश्न-15 श्री देव का एक संयुक्त स्कन्ध कं पनी के प्रवर्तन में रुचि है , लेकिन वह कं पनी अधिनियम -2013 के
अनुसार आवश्यक विभिन्न दस्तावेजों से अनजान है। रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक चार मुख्य

दस्तावेजों के विवरण के साथ उन्हे सुझाव दें जो एक संयुक्त स्कन्ध कं पनी स्थापित करने के लिए आवश्यक है।

(4)
Q.16. It is the form of business which is managed and controlled by a ministry or any department of
ministry. Identify and briefly discuss its two merits and one demerit. (4)
प्रश्न-16 यह व्यवसाय का वह रूप है जो एक मंत्रालय या मंत्रालय के किसी भी विभाग द्वारा व्यवस्थित एवं नियंत्रित
किया जाता है। पहचानें और संक्षेप में इसके दो गुण और एक अवगुण पर चर्चा करें। (4)
Q.17. Inox Power is planting trees on roadsides of several big cities. Name the objectives Inox Power is
engaged. Give three more arguments in favour of above identified term. (4)
प्रश्न-17 आइनॉक्स पावर कई बड़े शहरों के किनारे पर पौधे लगा रही है। आईनॉक्स पावर किस उद्देश्य में लगी हुई है।
ऊपर वर्णित उद्देश्य की पहचान करें एवं इसके पक्ष में तीन और तर्क दें। (4)
Q.18. Briefly discuss any four factors affecting the choice of the sources of funds. (4)
प्रश्न-18 संक्षेप में धन के स्रोतों के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी चार कारकों पर चर्चा कीजिए। (4)
Q.19. Discuss four services offered by retailers towards wholesalers. (4)

प्रश्न- 19.खुदरा विक्रे ताओं के द्वारा थोक विक्रे ताओं के प्रति दी जाने वाली चार सेवाओं पर चर्चा करें। (4)

Q.20. ‘’Earning Profit cannot be the only objective of business.’’ In the light of the statement, explain
various objectives of business. (5)
प्रश्न-20' लाभ कमाना व्यापार का एकमात्र उद्देश्य नहीं हो सकता। '' उक्त बयान के प्रकाश में , व्यवसाय के विभिन्न
उद्देश्यों को समझाइए। (5)
Q.21. ‘’This principle says that insurer and insured should display good faith towards each other in regard
to the contract.’’ Identify the principle and discuss any four other principles of insurance. (5)
प्रश्न-21 '' यह सिद्धांत कहता है कि बीमा कं पनी और बीमा धारक को बीमा अनुबंध के संबंध में एक दूसरे के प्रति
अच्छा विश्वास प्रदर्शित करना चाहिए। '' उक्त सिद्धांत को पहचानें और बीमा के किसी भी अन्यचार सिद्धांतों पर चर्चा
करें। (5)
Q.22. Explain any five special schemes offered by Government of India for the industrializationof backward
and hilly areas. (5)
प्रश्न-22 पिछड़े एवं पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी पाँच विशेष
योजनाओं का वर्णन करें। (5)
Q.23. Ashraf Garment pvt. Ltd. has received an order to export 20,000 special kalins from Bhadohi to
Diamond house Ltd. located in Europe. Discuss anyfivesteps that the Ashraf Garment would need to go
through for executing the export order. (5)
प्रश्न-23 अशरफ परिधान प्रा० लिमिटेड को यूरोप में स्थित डायमंड हाउस लिमिटेड को 20,000 भदोही के विशेष
कालीन को निर्यात करने के लिए एक आदेश प्राप्त हुआ है।अशरफ गारमेंट को निर्यात आदेश को क्रियान्वित करने के
लिए आवश्यक किसी पाँच माध्यम के तरीके पर विस्तार से चर्चा करें। (5)

Q.24. ‘’One man control is the best control of the world, if the person is big enough to manage everything.’’
In the light of this statement,Nametheformofbusiness organization andexplain itsthree merits and two
demerits. (6)

3
प्रश्न-24 '' एक व्यक्ति का नियंत्रण, दुनिया का सबसे अच्छा नियंत्रण है , अगर वह व्यक्ति सब कु छ के प्रबंधन में
सछ्म हो। '' इस बयान के प्रकाश में व्यापार के रूप को पहचाने एवं इसके तीन गुण और दो अवगुणों को समझाएँ। (6)
Or,
‘’It is an voluntary association of persons, who join together with motive of welfare of the members.’’
Identify the form of business organization and discuss its three merits and two demerits. (6)
'' यह व्यक्तियों, जो सदस्यों के कल्याण के मकसद के साथ एक साथ शामिल होने के लिए एक स्वैच्छिक संगठन है।
'' व्यापार संगठन के रूप पहचानें और उसके तीन गुण और दो अवगुण पर विस्तार से चर्चा करें। (6)
Q.25. It refers to the public enterprises brought into existence by a special Act of the parliament. The Act
defines its powers and functions rules and regulations governing its employees and its relationship with
Government departments. identify and discuss its three advantages and two limitations. (6)
प्रश्न-25 यह संसद का एक विशेष अधिनियम द्वारा अस्तित्व में लाया गया सार्वजनिक उपक्रम को दर्शाता है।
अधिनियम अपनी शक्तियों को परिभाषित करता है और नियमों और विनियमों द्वारा अपने कर्मचारियों और सरकारी
विभागों के साथ अपने संबंधों को शासित करने में कार्य करता है। उक्त व्यापार के रूप को पहचाने और उसके तीन
फायदे और दो सीमाओं पर चर्चा करें। (6)
Or,
‘’MNC s have a mixed blessing over developing counties’’. In the light of this statement explain its three
merits and three demerits. (6)
‘’बहु -राष्ट्रीय कं पनी विकाशसील देश के लिए एक मिश्रित आशीर्वाद है।‘’इस बयान के आलोक में इसके तीन गुण और
तीन अवगुण समझायें। (6)
Q.26. ‘’It is an unsecured promissory note issued by a firm to raise funds for a short period, varying from 90
days to 364 days.’’ Identify the source of finance and explain its three advantages and two limitations . (6)
प्रश्न-26 '' यह एक एक फर्म द्वारा जारी किए गए अनिश्चित वचन का लिखित रूप है जो एक छोटी अवधि के लिए
धन जुटाने के लिए जो 90 दिन से 364 दिनों के लिए हो सकता है। '' उक्त वाक्य को पढ़कर वर्णित वित्त के स्रोत की
पहचान करें और उसके तीन फायदे और दो सीमाओं को समझाओ। (6)
Or,
Write short note on the following (6)
(a) GDR
(b) ADR
(c) IDR
निम्नलिखित पर संक्षिप्त नोट लिखें (6)
(क) जीडीआर
(ख) एडीआर
(ग) आइडीआर
Q.27. Differentiate between departmental store and multiple shop on the basis of any four points. (6)
प्रश्न-27 डिपार्टमेंटल स्टोर और श्रंखला स्टोर में किसी भी आधार पर चार विस्तृत अंतर बताएं। (6)
Or,
Explain any fourrole of Indian Chambers of commerce and Industry in promotion of Internal Trade.
आंतरिक व्यापार को वढ़ावा देने में भारतीय वाणिज्य और उद्योग चेंबर्स की किसी चार भूमिका को समझाओ।

(6)

You might also like