You are on page 1of 2

क्या है डेबिट कार्ड?

आपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बखूबी किया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर डेबिट कार्ड होता क्या है? डेबिट कार्ड की सुविधा
बैंक करंट या सेविंग अकाउंट वाले लोगों को प्रदान करता है।
इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने अकाउंट में उपलब्ध राशि को खर्च करने के लिए किया जाता है। आप इस कार्ड को ऑनलाइन बैंकिं ग से
आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो पैसे सीधे आपके अकाउंट से कटेंगे। साथ ही, इसका इस्तेमाल
आसानी से किया जा सकता है।

क्या है क्रे डिट कार्ड?

हमने आपको बता दिया कि डेबिट कार्ड क्या होता है और उसका इस्तेमाल हर बैंक ग्राहकआसानी से कर सकता है। लेकिन क्रे डिट कार्ड इससे
थोड़ा अलग है। इसका इस्तेमाल आसानी से नहीं किया जा सकता है क्योंकि कार्ड में एक क्रे डिट लिमिट होती है, जिसे आप अपनी जरुरत के
हिसाब से उधार ले सकते हैं। साथ ही, आपने जो राशि उधार ली है उसे तय समय- सीमा तक चुकानी पड़ती है।
उसके बाद फिर दोबारा से आपकी राशि आपके कार्ड में फिर क्रे डिट कर दी जाती है। साथ ही, अगर आप राशि को तय समय- सीमा तक नहीं
चुकाते हैं, तो बैंक आपके ऊपर ब्याज लगते हैं। आप इस कार्ड से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप ऑनलाइन बैंकिं ग के साथ
मूवी की टिकट, बुकिं ग, शॉपिंग आदि करने के लिए कर सकते हैं।

क्या होता है डेबिट और क्रे डिट कार्ड? जानें इनमें अंतर, फायदे और नुकसान

Difference Between Debit Card and Credit Card डेबिट कार्ड एवं क्रे डिट कार्ड दोनों का ही इस्तेमाल ऑनलाइन

पेमेंट खरीदारी आदि के लिए किया जाता है। डेबिट कार्ड का उपयोग तभी किया जा सकता है जब आपके अकाउंट में पैसे हों जबकि क्रे डिट कार्ड

का उपयोग आपके अकाउंट में नकदी न होने के समय भी किया जा सकता है जिसे आपको एक महीने के अंदर चुकाना होता है।

Difference Between Debit Card and Credit Card: दुनियाभर तेजी से डिजिटलीकरण की ओर से तेजी से

बढ़ रही है। आज हर काम अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी कर सकते हैं। इसी कड़ी में बैंकिं ग क्षेत्र में भी बदलाव हुआ और उन्होंने अपने

ग्राहकों को दो तरह के कार्ड प्रदान किये जिन्हें हम डेबिट कार्ड और क्रे डिट कार्ड के नाम से जानते हैं। डेबिट कार्ड से जहां से हम आसानी से

किसी भी एटीएम कार्ड से नकद पैसे निकाल सकते हैं जिसने ग्राहकों को बैंक जाने की परेशानी को कम कर दिया, वहीं क्रे डिट कार्ड के जरिये

हमारे पास अकाउंट में नकदी न होने पर भी खरीदारी करने का ऑप्शन प्रोवाइड करा दिया। हम इस आर्टिकल से डेबिट कार्ड और क्रे डिट कार्ड

में अंतर इसके फायदे और नुकसान बता रहे हैं जिससे आप कब किस कार्ड को यूज करना है, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है डेबिट कार्ड Debit Card


किसी बैंक में अकाउंट खुलने के साथ ही बैंक की ओर से पासबुक, चेकबुक के साथ डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है। डेबिट कार्ड के द्वारा

आप ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी एटीएम से नकदी भी निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड को यूज

करने के लिए आपके अकाउंट में पैसे होना अनिवार्य है। आपके अकाउंट में जितने रुपये हैं आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते हैं।

क्या है Creit Card

क्रे डिट कार्ड आपको अकाउंट खुलने के समय नहीं प्रदान किया जाता है। यह बाद में बैंक की ओर से आपकी सहमति पर प्रदान किया जाता है।

इसका उपयोग भी ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन पेमेंट आदि के लिए किया जाता है। क्रे डिट कार्ड का एक यह फायदा होता है कि आपके

अकाउंट में पैसे न भी हों तब भी आप इसका उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं। क्रे डिट कार्ड की एक लिमिट होती है। आपको उससे ज्यादा खर्च

करने की अनुमति नहीं दी जाती है। आप जितना भी पैसा एक महीने में खर्च करते हैं, अगले महीने वह पैसा आपको लौटाना होता है। अगर किसी

कारणवश आप पैसे वापस नहीं कर पाते हैं तो आपके द्वारा खर्च किये गए पैसों पर ब्याज लगाया जाता है।

मोबाइल वॉलेट का मतलब क्या होता है ?


Ans. मोबाइल वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट होता है जो यूजर्स को स्मार्टफोन्स, टेबलेट्स आदि के माध्यम से किसी भी जगह से किसी भी

वक्त भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। अन्य शब्दों में मोबाइल वॉलेट्स स्मार्टफोन में मौजूद एक वर्चुअल वॉलेट के रूप में होता है,

जिसमें पैसे डिजिटल मनी के रूप में स्टोर किए जा सकते हैं।

You might also like