You are on page 1of 9

मनुष्य जीवन का

सबसे बडा सुख 6


चीजें
महाभारत में ववदुर ने कई नीवतय ों के बारे में
बताया है । वे नीवतयाों न वसर्फ उस समय में
उपय गी थी ों, बल्कि आज भी बहुत महत्व रखती
हैं । अगर उन नीवतय ों का ध्यान रखा जाए, त
मनुष्य वकसी भी परे शानी का हल आसानी से पा
सकता है । ववदुर ने ऐसी 6 चीज ों के बारे में
बताया है , वजन्हें मनुष्य जीवन का सबसे बडा
सुख माना गया है ।
1. हमेशा स्वस्थ रहना
हमेशा स्वस्थ रहना मनुष्य जीवन का सबसे बडा वरदान
ह ता है । ज मनुष्य ज्यादा से ज्यादा समय बीमाररय ों की
वगरफ्त में रहता है , उसे कई परे शावनय ों का सामना
करना पडता है । बीमार मनुष्य क ई भी काम ठीक से
नही ों कर पाता। ऐसे मनुष्य क अपनी शरीर क साथ-
साथ धन का भी नुकसान उठाना पडता है । इसवलए,
कहा जाता है वक बीमाररय ों से बचे रहना सबसे बडा सुख
ह ता है ।
2. वकसी से उधार न लेना
मनुष्य क अपनी आय के अनुसार ही अपनी इच्छा
रखनी चावहए। कई ल ग ों का मन वश में नही ों ह ता। वे
अपनी इच्छाओों क पूरा करने के वलए दूसर ों से उधार ले
लेते हैं । दूसर ों से पैसे उधार लेकर पाई गई सुववधाएों
कभी सुख नही ों दे ती। कई बार ल ग अपना वलया हुई
कजाफ चुका नही ों पाते और अपने साथ-साथ अपने पररवार
क भी परे शानी में डाल दे ते हैं । ज मनुष्य हमेशा कजफ से
बचा रहता है , वह बहुत सुखी ह ता है ।
3. अपने दे श में रहना
कई कारण ों से ल ग अपना दे श छ डकर वकसी
और दे श में रहने लगते हैं । ऐसा करने का
कारण चाहे ज भी ह , लेवकन अपने दे श में रहने
का ज सुख है , वह कही ों और नही ों वमल सकता।
ज मनुष्य अपना पूरा जीवन अपने ल ग और
अपने दे श में वबताता है , वह बहुत सुखी ह ता है ।
4. अच्छे ल ग ों की सोंगवत ह ना
ज मनुष्य अच्छे और ववद्वान ल ग ों से द स्ती रखता
है , उनके साथ अपना समय वबताता है , वह बहुत ही
सुखी माना जाता है । बुरे ल ग ों की सोंगवत का
पररणाम भी बुरा ही ह ता है । ज मनुष्य दुष्ट और
वहों सक ल ग ों के साथ मेल-वमलाप रखता है , उसे
आगे चलकर कई परे शावनय ों का सामना करना
पडता है । इसवलए, वजसकी द स्ती अच्छे ल ग ों के
साथ ह ती है , वह बहुत सुखी ह ता है ।
5. जीवन यापन के वलए वकसी पर वनभफर न ह ना
ज मनुष्य अपना और अपने पररवार का जीवन
यापन करने के वलए खुद धन कमाने के कावबल
ह ता है , वह बहुत ही सुखी माना जाता है । कई ल ग
अपना जीवन चलाने के वलए दूसर ों पर वनभफर रहते
हैं , ऐसे ल ग ों का न त स्वावभमान ह ता है , न ही
दूसर ों की नजर में सम्मान। इसवलए, ज खुद मेहनत
करके अपना जीवन चलाता ह , उसे सबसे सुखी
माना जाता है ।
6. वनडर ह कर जीना
वजसकी अपने से ज्यादा ताकतवर इों सान से दुश्मनी
ह ती है , वह पूरा समय उसी दुश्मन के बारे में स चता
रहता है । ताकतवर दुश्मन उसे और उसके पररवार क
वकसी भी तरह की नुकसान पहुों चा सकता है । वकसी बात
या मनुष्य के डर में जीने वाला मनुष्य कभी अपने जीवन
का पूरा आनोंद नही ों ले पाता।
इसवलए, ज व्यल्कि वबना वकसी भय के अपना जीवन
जीता है , वह सबसे सुखी माना जाता है ।

You might also like