You are on page 1of 9

16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया

कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है. सिया सोशल


मीडिया पर पॉपुलर सेलिब्रिटी थीं

Was it stress that forced


Siya Kakkar to commit suicide?
एक और सुसाइड,  
• अभिनेता सश ू की आत्महत्या को अभी 15 दिन भी नही ं बीते
ु ांत सिंह राजपत
कि एक और सेलिब्रिटी सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली।
• 16 वर्षीय टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने बीती रात दिल्ली में अपने घर में
फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्‍यों उठाया इतना कठोर कदम?
• सिया ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही बोहेमिया के
गाने 'शराबी तेरी ओर' डांस वीडियो अपलोड किया था।
वह रोज की तरह सामान्य दिख रही थी ं।
• पर रात आखिरी बार उनकी अपने मैनेजर से बात हुई
थी जो बेहत सामान्य थी।
• मैनेजर अर्जुन का कहना है कि बातचीत से ऐसा नही ं
लगा कि वह परेशान है।
• रात करीब 12:00 बजे वह उसने अपने कमरे में फंदा
लगाकर आत्महत्या कर ली।
हर पहल ू को खंगाल रही हैं पलि
ु स
• ऐसे में किसी को समझ नही ं आ रहा कि सिया ने ऐसा क्यों किया।
• पलि
ु स दुश्मनी, लेन-देन समेत कई एंगल को जोड़कर जांच कर
रही है।
• पलिु स सिया के दोस्तों, रिश्तेदारों और कॉलेज के सहपाठियों से
भी पछू ताछ कर रही है।
• पारिवारिक सत ू र् ों का कहना है कि सिया को कुछ लोग धमकियां
दे रहे थे।
• इससे कभी-कभी वो परेशान भी हो जाती थी ं।
• हालांकि यह स्पष्ट रूप से नही ं कहा जा सकता कि सिया के मौत
की वजह यही है।
दिल्‍ली की रहने वाली थी ं सिया कक्‍कड़

• सिया पर्वी
ू दिल्ली के 13 ब्लॉक गीता कॉलोनी में
अपने परिवार के साथ रहती थी ं।
• उनके परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन
हैं। 
• सिया ने कुछ घंटे पहले ही अपनी डांस वीडियो पोस्ट
की थी, जिसमें वो पंजाबी गाने पर डांस करती दिख
रही हैं।
सोशल मीडिया पर शोक
• सिया के सस ु ाइड कर लेने के बाद से उनके
पर् शंसकों के बीच हड़कंप मचा है और सोशल
मीडिया पर पर् शंसक शोक व्यक्त कर रहे हैं।
• वही ं उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है और
परिवार किसी से बात करने के लिए तैयार नही ं है।
• पिता इंदर कक्कड़ ने किसी से भी बात करने से
साफ इनकार कर दिया है।
• बहन और भाई का कहना है कि सभी लोग उसकी
आत्मा की शांति के लिए दुआ करें।
अपनी अदाओं से लोगों
का दिल जीतने वाली
सिया कक्कड़ जल्द ही
FUTURE PLAN
ू क वीडियो में
म्यजि
डेब्य ू करने वाली थी

11वी ं कक्षा की छातर् ा सिया कक्कड़ की


ू क वीडियो को मीत बर् दर्स की म्यजि
म्यजि ू क
कंपनी 'एमबी म्यजिू क' द्वारा बनाया जाने वाला
था
न उठाएं आत्महत्या जैसा कदम
अगर आप डिप्रेशन में हैं तो प्लीज यह रास्ता न चुनें। 
कठिनाई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, समस्या कितनी भी विकट रूप में सामने आए, लेकिन आत्महत्या
जैसा कदम नहीं उठाना चाहिए। कठिनाई को चुनौती के रूप में लें और परेशानियों का डट कर सामना
करें। बच्चों और किशोरों को चाहिए कि वे अपने माता-पिता से कोई भी बात नहीं छिपाएं। जब कोई दिक्कत
हो तो यह मानकर चलें कि आपके माता-पिता इस दुनिया के सबसे अच्छे और सच्चे दोस्त हो सकते हैं।
कोई परेशानी हो-कै सी भी दिक्कत हो माता-पिता से खुलकर बात करें।
आत्महत्या किसी भी समस्या का निदान नहीं होता है।
देखने में आ रहा है कि कई लोग अपनी जान ले रहे है. यह बेहद दुखद है. हम
उम्मीद करते हैं कि इस तरह का कदम उठाने से पहले लोग किसी की मदद हासिल
करें. इससे भी अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि खुदकु शी करने वाले शख्स के
परिवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है, जो एक ऐसा बोझ है कि किसी भी
परिवार को न उठाना पड़े तो अच्छा है

You might also like