Covid Awareness

You might also like

You are on page 1of 7

2 गज की दूरी रखना जरूर, गाँव से कोरोना रहेगा दूर

कोविड-19 टीकाकरण और कोरोना के सक्र


ं मण को रोकने का उपाय
COVID- 19 का टीका सरु क्षित है, यह हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरा है
 वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने की झमता को विकसित करता है!
टीकाकरण सुविधा
पात्रता फोटो आईडी पंजीकरण
कोविड-19 का टीका 18 वर्ष से (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , फोन पर
अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि) टीकाकरण के न्द्र पर स्वयं जाकर
लिए। टीकाकरण का दिन एवं स्थान
स्वयं चुन सकते हैं
पूरी सुरक्षा पायें टीकाकरण के बाद भी करें
टिके के बाद इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या सूजन, बेचैनी, हल्का बुखार आम है! यह संके त है कि टीका
अपना काम कर रही है

कोविशील्ड दूसरी डोज 6 से 8 सप्ताह के भीतर एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के भीतर
लें । हमेशा मास्क का दूसरों से दो गज की दूरी
हाथों की सफाई
प्रयोग

अगर आपमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, तो कृपया प्रदेश हेपलाइन नम्बर 104 (टोल फ्री) और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर1075 (टोल फ्री) पर कॉल करें
नाक और मुंह पर मास्क लगा रहे, गांव कोरोना से बचा रहे
नोवल कोरोना वायरस रोग (COVID- 19)
कोरोना के लक्षण
रोकथाम

श्वांस लेने में स्वाद और गंध का


बुखार दो मीटर की दूरी हाथ न मिलाएं साबुन से हाथ नाक और मुँह ढंकें डॉक्टर से संपर्क स्वस्थ आहार
तकलीफ़ खोना टीका लगवाएं
बनाये रखें धोएं करें लें

वायरस कै से फैलता है

छाती में दर्द होना बात करने में कठिनाई


सरदर्द
डायरिया हाथ मिलाने/ खांसने व् छिकने से हवा के जन समूह
गले में खरास लाल आंख संक्रमित वस्तुओं से जरिए
शरीर में दर्द संपर्क से

अगर आपमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, तो कृपया प्रदेश हेपलाइन नम्बर 104 (टोल फ्री) और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर1075 (टोल फ्री) पर कॉल करें
मास्क पहनेंगे, पहनाएगं े, जिम्मेदारी निभाएगं े
टे स्ट कराने या टे स्ट का रिजल्ट आने का इतं जार न करें - कोविड 19 का कोई भी लक्षण महसस
ू होने पर खुद को तुरंत दूसरे लोगों
से अलग कर लें।
हल्के प्रभाव वाले कोविड- 19 सक्र
ं मण से घर पर ही कै से निपटें स्थितियां जिनमे आपातकालीन चिकित्सा
1. 2. 4. 5. देखभाल की जरूरत पड़ती है
3
.
के वल डॉक्टर बताये 4 से 6 घंटें में पानी से भीगे हुए तौलिया या
गए दवाएं ही खाएं पैरासीटामोल खाएं शरीर में पानी की कमी न अपने को घर के बाकी
रुमाल अपने सिर पर रखें
होने दें लोगों से दूर रखें
1. ऑक्सीजन का स्तर 94% से नीचे हो
6. 7. 2. चेहरा, होंठ नीला नजर आ रहा है
8. 9. 10. 3. अगर 101F(38C) से अधिक का बुखार लगातार तीन
दिनों तक बना रहता है
4.बोलने में परेशानी हो रही हो
हाथ को साबुन से बार बार शरीर के तापमान की जाँच ऑक्सीजन लेवल की जाँच वेंटिलेशन के लिए कमरे की
नाक और मुँह को हमेशा ढके 5.जागे रहने या खड़े होने में दिक्कत हो रही हो
धोते रहें करते रहें करते रहें खिड़कियां खुली रखें
रखें

अगर आपमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं, तो कृपया प्रदेश हेपलाइन नम्बर 104 (टोल फ्री) और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर1075 (टोल फ्री) पर कॉल करें
नाक और मुंह पर मास्क लगा रहे
गांव कोरोना से बचा रहे
नाक और मुंह पर मास्क लगा रहे
गांव कोरोना से बचा रहे
कोविड-19 टीकाकरण और कोरोना के संक्रमण को रोकने का उपाय
क्या करें
COVID- 19 का टीका सुरक्षित है, यह हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरा है
यदि आप में बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसे
 वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने की झमता को विकसित करता है! लक्षण दिखाई देते हैं तो चिकित्सा सहायता लें!

पात्रता फोटो आईडी पंजीकरण


सामाजिक दूरी बनाये रखें
कोविड-19 का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पैन कार्ड, फोन पर
वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए। मनरेगा जॉब कार्ड आदि) टीकाकरण के न्द्र पर स्वयं जाकर सोशल मीडिया पर उपलब्ध कोविड -19 से सम्बन्धित किसी भी
सूचना की विश्वसनीयता पहले जांच लें, अगर सही हो तभी
पूरी सुरक्षा पायें किसी दूसरे को फॉरवर्ड करें
टीकाकरण सुविधा
टिके के बाद इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या सूजन, बेचैनी, हल्का बुखार आम है! यह संके त है
कि टीका अपना काम कर रही है जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

टीकाकरण का दिन एवं स्थान कोविशील्ड दूसरी डोज 6 से 8 सप्ताह के भीतर एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28
क्या न करें
स्वयं चुन सकते हैं दिन के भीतर लें ।

डर,घबराहट और अफ़वाह न फै लाएं!


टीकाकरण के बाद भी करें
आंख, नाक और मुंह को छु ने से बचें

जिनका उपचार चल रहा है उन्हें कोविड-19 के संदिग्ध के रुप


हमेशा मास्क का प्रयोग दूसरों से दो गज की दूरी हाथों की सफाई
न देखें बल्कि उन्हें कोविड-19 को हराने वाले के रूप में देखें
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर1075 प्रदेश हेपलाइन नम्बर104
(टोल फ्री) (टोल फ्री)

You might also like