You are on page 1of 44

Where can I mail my doubts

 You can ask your doubts regarding concepts of GA at the mail


ID ga.ultimate@adda247.com
CONCEPTS & EXAMPLES
BUDGET HIGHLIGHTS
(2020-21)
BUDGET HIGHLIGHTS 2020-21

 Presenting the first Union Budget of the third decade of the 21 st century, Finance
Minister Smt. Nirmala Sitharaman, today unveiled a series of far-reaching reforms,
aimed at energizing the Indian economy through a combination of short-term, medium-
term, and long-term measures.

के न्‍द्रीय बजट 2020-21 के मुख्य बिंदु


 
 के न्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्‍त वर्ष 2020-21 का के न्‍द्रीय बजट पेश किया। 21वीं सदी
के तीसरे दशक के इस बजट में वित्‍त मंत्री ने दीर्घकालिक प्रभाव वाले कई सुधारों की घोषणा की, जिनका उद्देश्‍य लघु अवधि, मध्‍यम अवधि
और दीर्घ अवधि के उपायों के जरिये भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को ऊर्जावान बनाना हैं।
The Union Budget has been structured on the overall theme of “Ease of Living.” 
के न्‍द्रीय बजट 2020-21 की ओवरऑल थीम “Ease of Living” है।  

Agriculture, Irrigation  and Rural Development

 PM-KUSUM to provide 20 lakh farmers for setting up stand-alone solar pumps.


 Kisan Rail” and “Krishi Udaan” for a seamless national cold supply chain for perishables

कृ षि, सिंचाई और ग्रामीण विकास

 20 लाख किसानों को स्टैंड अलोन सौर पम्प स्थापित करने के लिए पीएम – कु सुम योजना
 एक निर्बाध राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन के लिए ''किसान रेल और “कृ षि उडान ”
All eligible beneficiaries of PM-KISAN will be covered under the KCC scheme.

 Foot and Mouth disease, brucellosis in cattle and also peste des petits ruminants (PPR)
in sheep and goat to be eliminated by 2025.

 Blue Economy, raising of fish production to 200 lakh tonnes is proposed by 2022-23.

PM-KISAN के सभी पात्र लाभार्थियों को KCC योजना के अंतर्गत लाया जाएगा.

 सरकार वर्ष 2025 तक मवेशियों के खुर और मुंह में होने वाली बीमारी ब्रूसिलोसिस तथा भेड़ और बकरियों में होने वाली पेस्ते देस पेटिस
रुमिनेंट (पीपीआर) नामक बीमारी को खत्म करेगी।

 नीली अर्थव्यवस्था में वर्ष 2022-23 तक मत्स्य उत्पादन बढ़ाकर 200 लाख टन करने का प्रस्ताव है।
 Youth to be involved in fishery extension through 3477 Sagar Matras and 500 Fish
Farmer Producer Organisations. Fishery exports hoped to be raised to Rs 1 lakh crore
by 2024-25

 Deen Dayal Antyodaya Yojana- for alleviation of poverty, half a crore household are
mobilized with 58 lakh SHGs and it will be further expanded.

 सरकार युवाओं 3477 सागर मित्रों तथा 500 मत्स्यपालक उत्पादक संगठनों के माध्यम से मछली पालन का विस्तार करेगी। उम्मीद है कि
2024-25 तक मछली का निर्यात बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये तक हो जाएगा।

 दीन दयाल अन्तोदय योजना – गरीबी उन्मूलन के लिए 50 लाख परिवारों को 58 लाख स्वसहायता समूहों के साथ जोड़ा गया है और
इसका आगे भी विस्तार किया जाएगा।
Wellness, Water and Sanitation
आरोग्यता, जल और स्वच्छता
 
 Rs 6400 crores for Prime Minister Jan ArogyaYojana (PMJAY).

 under PM Jan Arogya Yojana (PMJAY), there are more than 20,000 empanelled hospitals
more in Tier-2 and Tier-3 cities for poorer people.

 “TB Harega Desh Jeetega” campaign to end Tuberculosis by 2025.

 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लिए 6,400 करोड़ रुपये आवंटन.

 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत 20,000 से अधिक पैनलबद्ध अस्पताल. इस योजना के अंतर्गत स्तर-2 और
स्तर-3 शहरों में गरीबों के लिए अधिक अस्पताल होंगे.

 2025 तक तपेदिक (टी.बी) को समाप्त करने के लिए “टीबी हारेगा, देश जितेगा” शुरु किया गया है।
 expansion of Jan Aushadhi Kendra Scheme to all districts offering 2000 medicines and
300 surgicals by 2024

 ODF Plus in order to sustain ODF behaviour and the total allocation for Swachh Bharat
Mission is Rs.12,300 crore in 2020-21.

 Rs 3.60 lakh crore approved for Jal Jeevan Mission and Rs 11,500 crore in 2020-21.

 बजट में 2024 तक सभी जिलों में 2,000 औषधियों तथा 300 सर्जिकल की पेशकश करते हुए जन औषधि के न्द्र योजना का विस्तार
करने का प्रस्ताव किया गया है।

 खुले में शौच मुक्त भारत के लिए प्रतिबद्धता और स्वच्छ भारत मिशन के लिए 2020-21 में कु ल 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया
गया है।

 जल जीवन मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है और वर्ष 2020-21 के दौरान इस योजना के लिए 11,500
करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।
Education and Skills
शिक्षा एवं कौशल

 
 Rs 3000 crores for skill development.
 New Education Policy will be announced soon.
 Degree level full-fledged online education programme to be started.

 कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित


 नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्‍द ही की जाएगी।
 डिग्री स्‍तर का पूर्णकालिक ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
 Under its “Study in India” programme, an Ind-SAT is proposed to be held in Asian and
African countries.

 National Police University and a National Forensic Science University are being
proposed in the domain of policing science

 ‘भारत में अध्‍ययन’ (“Study in India”) कार्यक्रम के तहत इंड-सैट (Ind-SAT) को एशियाई एवं अफ्रीकी देशों में शुरू करने का
प्रस्‍ताव है।

 पुलिस संबंधी विज्ञान, फॉरेंसिक विज्ञान, साइबर-फॉरेंसिक, इत्‍यादि के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय पुलिस विश्‍वविद्यालय और राष्‍ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान
विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना करने का प्रस्‍ताव।
Economic Development
आर्थिक विकास
 
Industry, Commerce and Investment
 
 An Investment Clearance Cell will be set up to provide “end to end” facilitation.
 It is proposed to develop five new smart cities in collaboration with States in PPP
mode.
 scheme to encourage manufacture of mobile phones, electronic equipment and semi-
conductor packaging is also proposed.

उद्योग, वाणिज्‍य एवं निवेश

 An Investment Clearance Cell will be set up to provide “end to end” facilitation.


 सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) व्‍यवस्‍था के तहत राज्‍यों के साथ सहयोग से 5 नवीन ‘स्‍मार्ट सिटी’ विकसित करने का प्रस्‍ताव किया
गया है।
 मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण एवं सेमी-कं डक्‍टर पैके जिंग के निर्माण को प्रोत्‍साहित करने के लिए भी एक योजना का प्रस्‍ताव किया गया
है।
 A National Technical Textiles Mission would be set up with a four-year implementation
period from 2020-21 to 2023-24

 NIRVIK is being launched to support mainly small exporters

 2020-21 से 2023-24 तक 1480 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्‍यय के साथ 4 वर्षों की कार्यान्‍वयन अवधि वाला एक राष्‍ट्रीय
तकनीकी वस्‍त्र मिशन शुरू किया जाएगा

 मुख्‍यत: छोटे निर्यातकों को आवश्‍यक सहयोग के लिए NIRVIK शुरू की जाएगा.


Infrastructure
अवसंरचना

 National Infrastructure Pipeline was launched on 31st December 2019 of Rs 103 lakh
crore.

 This will include development of 2500 Km access control highways, 9000 Km of


economic corridors, 2000 Km of coastal and land port roads and 2000 Km of strategic
highways Delhi-Mumbai Expressway and two other packages to be completed by 2023.

 31 दिसम्‍बर, 2019 को 103 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली राष्‍ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन का शुभारंभ किया गया।

 राजमार्गों के त्‍वरित विकास में 2500 किलोमीटर लम्‍बे एक्‍सेस कं ट्रोल राजमार्गों, 9000 किलोमीटर लम्‍बे आर्थिक कॉरिडोर, 2000
किलोमीटर लम्‍बे तटीय एवं भूमि बंदरगाह सड़कों और 2000 किलोमीटर लम्‍बे रणनीतिक राजमार्गों का विकास शामिल होगा। दिल्‍ली-मुंबई
एक्‍सप्रेसवे और दो अन्‍य पैके जों को वर्ष 2023 तक पूरा किया जाएगा।
 Chennai-Bengaluru Expressway also be started. It is proposed to monetise at least 12
lots of highway bundles of over 6000 Km before 2024.

 Indian Railways aims to achieve electrification of 27000 Km of tracks.

 चेन्‍नई-बेंगलुरू एक्‍सप्रेसवे भी शुरू किया जाएगा वर्ष 2024 से पहले 6000 किलोमीटर से भी अधिक लम्‍बे राजमार्गों के संयोजन के कम से
कम 12 लॉट का मुद्रीकरण करने का प्रस्‍ताव है।

 भारतीय रेलवे ने 27000 किलोमीटर लम्‍बी पटरियों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्‍य रखा है।
 it has commissioned 550 wi-fi facilities in as many stations

 100 more airports would be developed by 2024 to support Udaan scheme.

 Expansion of the national gas grid from the present 16,200 km to 27,000 km proposed.

 सरकार के सत्‍तारूढ़ होने के 100 दिनों के अंदर ही 550 wi-fi सुविधाओं को इतने ही स्‍टेशनों पर शुरू किया जा चुका है।

 ‘उड़ान’ योजना में आवश्‍यक सहयोग देने के लिए वर्ष 2024 तक 100 और हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा।

 राष्‍ट्रीय गैस ग्रिड के दायरे को मौजूदा 16,200 किलोमीटर से बढ़ाकर 27,000 किलोमीटर करने का प्रस्‍ताव है।
New Economy
नई अर्थव्‍यवस्‍था
 
 Fibre to the Home (FTTH) connections through Bharatnet will link 100,000 gram
 It is proposed to provide Rs 6000 crore to Bharatnet programme in 2020-21.
 It is proposed to provide an outlay of Rs 8000 crore over a period five years for the
National Mission on Quantum Technologies and Applications.

 इस वर्ष ‘भारतनेट’ के जरिए ‘फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्‍शन’ 1,00,000 ग्राम पंचायतों को आपस में कनेक्‍ट करेंगे।
 वित्‍त वर्ष 2020-21 में भारतनेट कार्यक्रम को 6000 करोड़ रुपये मुहैया कराने का प्रस्‍ताव है।
 क्‍वांटम प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग (Quantum Technologies and Applications) के लिए राष्‍ट्रीय मिशन को 5 वर्षों की
अवधि के दौरान 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का प्रस्‍ताव किया गया है।
Caring society
जिम्मेदार समाज

Women and Child, Social Welfare


 
 Rs 28,600 crore proposed for programs that are specific to women.

 Rs 85000 crore would be allocated towards the welfare of Scheduled Castes and Other
Backward classes for 2020-21.

 
महिला एवं बाल, समाज कल्याण

 महिला विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए 28,600 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।

 वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्गों के कल्याण के लिए 85,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव।
 welfare of Scheduled tribes, Rs 53,700 crore is proposed for 2020-21.

 an enhanced allocation of Rs 9,500 for the concerns of senior citizens and Divyang.

 वर्ष 2020-21 के दौरान, अनुसूचित जनजाति के विकास कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए 53,700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।

 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए 2020-21 के लिए 9500 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है।
Culture and Tourism
संस्कृ ति एवं पर्यटन
 
 5 archaeological sites to be developed as iconic sites with on-site Museums - Rakhigarhi
(Haryana), Hastinapur (Uttar Pradesh) Shivsagar (Assam), Dholavira (Gujarat) and
Adichanallur (Tamil Nadu).

 an Indian Institute of Heritage and Conservation under Ministry of Culture proposed


with the status of a deemed University.

 पांच धरोहर स्थलों – राखीगढ़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धौलावीरा (गुजरात) और अदिचनल्लूर
(तमिलनाडु ) को स्थानिक संग्रहालयों सहित प्रतिमान स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा।

 संस्कृ ति मंत्रालय के तहत एक भारतीय विरासत एवं संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी, जो एक मान्य विश्वविद्यालय होगा।
 Re-curation of the Indian Museum in Kolkata. Museum on Numismatics and Trade to
be located in the historic Old Mint building Kolkata.

 Support for setting up of a Tribal Museum in Ranchi (Jharkhand).

 Maritime museum to be set up at Lothal- the Harrapan age maritime site near
Ahmedabad, by Ministry of Shipping.

 कोलकाता में भारतीय संग्रहालय का पुनरोद्धार किया जाएगा। ऐतिहासिक पुराने टकसाल भवन कोलकाता में मुद्रा विषय और व्यापार पर एक
संग्रहालय भी स्थित होगा।

 रांची (झारखण्ड) में जनजातीय संग्रहालय स्थापित करने में मदद दी जाएगी।

 अहमदाबाद के निकट लोथल में पोत परिवहन मंत्रालय द्वारा एक पोत संग्रहालय स्थापित किया जाएगा, जो हड़प्पा युग का एक नौवहन स्थल
है।
Governance
शासन
 
 setting up of a National Recruitment Agency (NRA) as an independent, professional,
specialist organisation for conduct of a computer-based online Common Eligibility Test
for recruitment to Non-Gazetted posts

 Deliberation to strengthen the Contract Act is also on.

 अराजपत्रित पदों की भर्ती हेतु एक कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्य पात्रता परीक्षा के संचालन के लिए एक स्वतंत्र, पेशेवर, विशेषज्ञ
संगठन के रूप में एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) की स्थापना की घोषणा की।

 प्रत्येक जिले, विशेषकर महत्वाकांक्षी जिलों एक परीक्षा के न्द्र भी स्थापित किया जाएगा।
Financial Sector
वित्तीय क्षेत्र
 
 Government of India has infused about Rs 3,50,000 crore by way of capital into Public
Sector Banks for regulatory and growth purposes.

 The Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) has been permitted
to increase Deposit Insurance Coverage for a depositor, which is now Rs one lakh to Rs
five lakh per depositor.

 भारत सरकार ने विनियामक तथा विकास के उद्देश्य से सरकारी क्षेत्र के बैंकों को पूंजी के माध्यम से लगभग 3,50,000 करोड़ रुपये प्रदान
किये हैं।

 जमा बीमा और क्रे डिट गारंटी निगम (DIGC) को जमाकर्ता के लिए जमा राशि बीमा का दायरा मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर प्रति
जमाकर्ता 5 लाख रुपये किए जाने की अनुमति दे दी है।
 The limit of (SARFAESI) Act 2002 is proposed to be reduced from Rs. 500 crore to asset
size of Rs 100 crore or loan size from existing Rs 1 crore to Rs 50 lakh.

 proposed to sell the balance holding of Government of India IDBI Bank to private, retail
and institutional investors through the stock exchange

 A scheme of Rs 1000 crore will be anchored by EXIM Bank together with SIDBI.

 वित्तीय आस्तियों का प्रतिभूतिकरण एवं पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति हेतु प्रवर्तन (SARFAESI) अधिनियम, 2002 के तहत ऋण वसूली हेतु
पात्र होने के लिए एनबीएफसी हेतु सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 100 करोड़ रुपए का आस्ति सीमा किए जाने अथवा मौजूदा 1
करोड़ रुपये से घटाकर ऋण सीमा 50 लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव किया।

 आईडीबीआई बैंक की शेष पूंजी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से निजी, खुदरा और संस्थागत निवेशकों को बेचे जाने का प्रस्ताव किया।

 सरकार ने 10 बैंकों का विलय करके चार बैंकों के गठन को मंजूरी दी है।


Disinvestment 
विनिवेश
 
 The government now proposes to sell a part of its holding in LIC by way of Initial Public
Offer (IPO).

 सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए LIC में अपनी कु छ हिस्‍सेदारी बेचने का प्रस्‍ताव दिया है।
Fiscal Management
राजकोषीय प्रबंधन
 
 The Revised Estimates of Expenditure for the Financial Year 2019-20 are at a level of Rs
26.99 lakh Crore and the receipts are estimated at Rs.19.32 lakh crore.

 Government has estimated nominal growth of GDP for year 2020-21, on the basis of
trends available, at 10%. Accordingly, receipts for the year 2020-21 are estimated at Rs.
22.46 lakh cr and expenditure been kept at Rs 30.42 lakh cr.

 वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए व्‍यय के संशोधित अनुमान 26.99 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर है और प्राप्तियां 19.32 लाख करोड़
रुपये अनुमानित हैं।

 वर्ष 2020-21 के लिए प्राप्तियां 22.46 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है और विभिन्‍न योजनाओं और जीवन की गुणवत्‍ता में  सुधार की
आवश्‍यकता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्यान में रखते हुए व्‍यय के स्‍तर को 30.42 लाख करोड़ रुपये रखा गया है।
Personal Income Tax and Simplification of Taxation 
व्‍यक्तिगत आयकर और कराधान का सरलीकरण
 
 In the new tax regime, substantial tax benefit will accrue to a taxpayer depending upon
exemptions and deductions claimed by him.
 The new personal income tax rates will entail estimated revenue foregone of Rs. 40,000 crore
per year.
 She has removed around 70 of them in the new simplified regime. She said that the remaining
exemptions and deductions

 व्‍यक्तिगत करदाताओं को पर्याप्‍त राहत देने और आयकर कानूनों को सरल बनाने के लिए एक नई और सरलीकृ त व्‍यक्तिगत आयकर व्‍यवस्‍था बनाने का
प्रस्‍ताव।
 नई व्‍यक्तिगत आयकर दरों के लिए प्रति वर्ष 40,000 करोड़ रुपये का अनुमानित परित्‍यक्‍त राजस्‍व आवश्‍यकता होगा।
 नई सरलीकृ त व्‍यवस्‍था में इनमें से लगभग 70 को हटा दिया है। कर प्रणाली को और सरल बनाने तथा कर दर को कम करने के विचार से आने वाले वर्षों में
बकाया छू टों और कटौतियों की समीक्षा करके इन्‍हें युक्तिसंगत बनाया जाएगा ।
Dividend Distribution Tax
लाभांश वितरण कर
 
 Companies are required to pay Dividend Distribution Tax (DDT) on the dividend paid to its
shareholders at the rate of 15% plus applicable surcharge and cess

 The dividend shall be taxed only in the hands of the recipients at their applicable rate.

 he removal of DDT will lead to estimated annual revenue foregone of Rs. 25,000 crore.

 वर्तमान में कं पनियों को अपने शेयरधारकों को प्रदत्‍त लाभांश पर लागू अधिभार और उप कर सहित 15 प्रतिशत से अधिक लाभांश वितरण कर
(डीडीटी) देना पड़ता है और यह कर कं पनी द्वारा अपने लाभों पर दिये जाने वाले कर के अतिरिक्‍त होता है।

 लाभांश कर के वल प्राप्‍तकर्ताओं के हाथों में उनकी लागू दर पर ही लगाया जायेगा।

 DDT को हटाये जाने से 25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित वार्षिक परित्‍यक्‍त (फोरगोन) राजस्‍व को बढ़ावा मिलेगा।
Concessional Tax Rate for Electricity Generation Companies 
विद्युत उत्‍पादक कं पनियों के लिए रियायती कर दर 
 
 It has been proposed to extend the concessional corporate tax rate of 15% to new
domestic companies engaged in the generation of electricity.

 विद्युत क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए उन्‍होंने 15 प्रतिशत की रियायती कॉरपोरेट कर दर विद्युत उत्‍पादन में लगी नई घरेलू
कं पनियों को देने का प्रस्‍ताव किया गया है।
Tax Concession for Foreign Investments
विदेशी निवेशों के लिए कर रियायत
 
 To incentivize investment by Sovereign Wealth Fund of foreign governments, the
Finance Minister has proposed to grant 100% tax exemption to their interest, dividend
and capital gains income in respect of the investment made in infrastructure and other
notified sectors before 31st March, 2024 and with a minimum lock-in period of 3 years.

 विदेशी सरकारों की सॉवरेन धन कोष द्वारा निवेश को प्रोत्‍साहित करने के लिए वित्‍तमंत्री ने 31 मार्च, 2024 से पहले और 3 वर्ष की
न्‍यूनतम लॉक-इन अवधि के लिए बुनियादी ढांचा और अन्‍य अधिसूचित क्षेत्रों में किए गए विनिवेश के संबंध में ब्‍याज, लाभांश और पूंजीगत
लाभों को शत-प्रतिशत कर छू ट देने का प्रस्‍ताव किया है।
Start-ups
स्‍टार्टअप
 
 An eligible Start-up having turnover upto 25 crore is allowed deduction of 100% on
its profits for three consecutive assessment years out of seven years now the limit
proposed to increase this limit to Rs. 100 crore

 25 करोड़ रुपये तक के कु ल कारोबार करने वाले पात्र स्‍टार्टअप को 7 वर्षों में से लगातार 3 निर्धारण वर्षों के लिए अपने लाभ की
100 प्रतिशत कटौती की अनुमति दी है, बशर्ते कु ल कारोबार 25 करोड़ से अधिक न हो।
Concessional Tax Rate for Cooperatives
सहकारी संस्‍थाओं के लिए रियायती कर दर
 
 Cooperative societies are currently taxed at a rate of 30% with surcharge and cess. an
option to cooperative societies to be taxed at 22% plus 10% surcharge and 4% cess
with no exemptions/deductions.

 सहकारी संस्‍थाओं पर वर्तमान में अधिभार और उपकर के साथ 30 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है। इन संस्‍थाओं पर छू ट/कटौती के
बिना 10 प्रतिशत अधिभार और चार प्रतिशत उपकर के साथ 22 प्रतिशत कर भुगतान का विकल्‍प प्रदान करने का प्रस्‍ताव किया है।
Affordable Housing
सस्‍ते मकान 
 
 
 The Finance Minister had announced an additional deduction of upto one lakh, fifty
thousand rupees for interest paid on loans taken for purchase of an affordable house.

 पिछले बजट में वित्‍तमंत्री ने सभी के लिए सस्‍ते मकान की खरीदारी में लिये गये ऋण के भुगतान के ब्‍याज में एक लाख 50 हजार रुपये तक
कि अतिरिक्‍त कटौती की घोषणा की थी।
Faceless Appeals
 
 It is proposed to amend the Income Tax Act so as to enable Faceless appeal on
the lines of Faceless assessment.

 आकलन प्रक्रिया में अधिक कार्य दक्षता, पारदर्शिता और उत्‍तरदायित्‍व सुनिश्चित करने के लिए नई फे सलेस आकलन योजना
पहले ही शुरू की जा चुकी है।
‘Vivad se Vishwas’ scheme
'विवाद से विश्‍वास' योजना
 
 Under the proposed ‘Vivad se Vishwas’ scheme, a taxpayer would be required to pay
only the amount of the disputed taxes and will get complete waiver of interest and
penalty, provided he pays by 31st March, 2020.

 प्रस्‍तावित योजना के तहत करदाता को के वल विवादित करों की राशि का दान करने की आवश्‍यकता होगी और उसे ब्‍याज तथा दंड से पूरी
तरह छू ट मिलेगी। बशर्तें वह देय कर-राशि का भुगतान 31 मार्च, 2020 से पहले कर देता हो।
Indirect Tax 
अप्रत्‍यक्ष कर
 
 A simplified GST return shall be implemented from the 1st April, 2020.
 t will make return filing simple with features like SMS based filing for nil return,
return pre-filling, improved input tax credit flow and overall simplification.
 Dynamic QR-code is proposed for consumer invoices. GST parameters will be
captured when payment for purchases is made through the QR-code.

 01 अप्रैल, 2020 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की आसान प्रक्रिया लागू कर दी जाएगी। इसकी विशेषताओं में शून्‍य विवरणी
के लिए एसएमएस विवरणी पूर्व फाइलिंग, उन्‍नत इनपुट कर क्रे डिट प्रवाह और समग्र सरलीकरण शामिल हैं।
 उपभोक्‍ता इनवॉयस के लिए इसमें डॉयनमिक क्‍यूआर कोड का प्रस्‍ताव किया गया है।
 खरीदारी के समय क्‍यूआर कोड के माध्‍यम से भुगतान करते समय जीएसटी मानकों का विवरण तत्‍काल हासिल कर लिया जाएगा।
Customs/सीमा शुल्‍क

 
• Imports under Free Trade Agreements are on the rise.
• Labour intensive sectors in MSME are critical for employment generation.
• Cheap and low-quality imports are an impediment to their growth.
• Rate of Duty for footwear is being raised from 25% to 35%
• for “parts of footwear” from 15% to 20%.

• विश्‍व बैंक के कारोबारी सुगमता सूचकांक में भारत 146वें स्‍थान से 68वें स्‍थान पर आ गया है।
• मुक्‍त व्‍यापार समझौते (एफटीए) के तहत देश का आयात बढ़ रहा है।
• श्रम आधारित सूक्ष्म‍ , लघु और मझौले उद्यम का क्षेत्र रोजगार सृजन के लिए महत्‍वपूर्ण है।
• सस्‍ते और निम्‍न गुणवत्‍ता वाले आयात इस क्षेत्र के विकास में बाधक है।
• फु टवियर पर आयात सीमा शुल्‍क 25% से 35% कर दिया गया है
• Rate of Duty for specified Furniture goods is being raised from 20% to 25%.
• It is proposed to impose a nominal health cess of 5% on imports of specified
medical equipment.
• Basic customs duty on imports of newsprint and light-weight coated paper is
being reduced from 10% to 5%.
• An increase is proposed in National Calamity Contingent Duty (NCCD) on
Cigarettes and Tobacco products. NCCD on Bidis remains unchanged.

• पार्ट्स ऑफ़ फु टवियर पर आयात सीमा शुल्‍क 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है
• फर्नीचरों जैसी वस्‍तुओं के आयात सीमा शुल्‍क बढ़ाकर 20% से 25% किया जा रहा है।
• अखबारी कागज और हल्के वजन वाले कोटेड कागज के आयात पर मूल सीमा शुल्क 10% से घटाकर 5% किया जा रहा है।
• सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (NCCD) में वृद्धि प्रस्तावित है। बीडी पर NCCD अपरिवर्तित
है।
IMPORTANT STATISTICS OF BUDGET/बजट के महत्वपूर्ण तथ्य
1. RUPEE COMES FROM AND GOES TO
2. TREND OF DEFICIT-
3. RESOURCES TRANSFERRED TO STATE/UTs
Simplified New Income Tax Regime

You might also like